Today’s National News Headlines for School Assembly (6 May) – स्कूल असेंबली के लिए 6 मई की मुख्य राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today's National News Headlines in Hindi for School Assembly (6 May 2024)

स्कूल असेंबली एक ऐसी जगह है जहां सभी छात्र और शिक्षक कक्षाओं में जाने से पहले एक साथ इकट्ठा होते हैं। सभा में हमें दैनिक महत्वपूर्ण घोषणा, प्रार्थना, प्रतिज्ञा और कुछ अन्य जानकारियों के बारे में पता चलता है। इनके अलावा समाचार सुर्खियों की एंकरिंग भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि यह हम सभी को दुनिया से अपडेट रखती है। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today’s National News Headlines in Hindi for School Assembly (6 May) जानेंगे जिन्हें पढ़कर आप देश में विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

स्कूल असेंबली के लिए 6 मई की मुख्य राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां

Today’s National News Headlines in Hindi for School Assembly (6 May) इस प्रकार हैंः

  • सीआईएससीई- बोर्ड के मुख्य कार्यकारी जोसेफ इमैनुएल ने कहा कि 6 मई को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित करेगा। 
  • झारखंड के मंत्री के सहयोगी के घर पर छापेमारी में भारी मात्रा में नकदी मिली।
  • एमबीबीएस छात्र नीट में प्रॉक्सी उम्मीदवार के तौर पर पेश हुआ, 5 अन्य के साथ हिरासत में लिया गया।
  • मणिपुर के कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि के बाद स्कूल, कॉलेज 2 दिन के लिए बंद।
  • बॉलीवुड अभिनेत्री ‘करीना कपूर’ को UNICEF India का राष्ट्रीय राजदूत नियुक्त किया गया है। 
  • दुर्लभ संगीत वाद्ययंत्र ‘किन्नेरा’ बजाने के लिए लोकप्रिय 73 वर्षीय कलाकार को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था और तत्कालीन बीआरएस सरकार ने उन्हें INR 1 करोड़ का सम्मान दिया था, जिसे उन्होंने विभिन्न पारिवारिक जरूरतों पर खर्च कर दिया। 
  • नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने रेसलर ‘बजरंग पूनिया’ को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है।
  • पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के प्रेसिडेंट और सीओओ ‘भावेश गुप्ता’ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 
  • ‘सानिया कादरी’ को जम्मू कश्मीर के लिए ग्रेपलिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • यू.एस.ए.टी.एफ. फेस्टिवल में पुरूषों की हाई जंप प्रतियोगिता में भारत के ‘तेजस्विनी शंकर’ ने पहला स्‍थान हासिल किया है। 

यह भी पढ़ें – CISCE Result 2024 : आज जारी होंगे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट

स्कूल असेंबली के लिए अन्य राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां 

Today’s National News Headlines in Hindi for School Assembly (6 May) इस प्रकार हैंः

  • भारत निर्वाचन आयोग के आमंत्रण पर, 23 देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों से ‘75 अंतर्राष्ट्रीय आगंतुक’ दुनिया के सबसे बड़े चुनावों को देखने आए हैं। 
  • चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, ऑनलाइन हार्वर्ड प्रोग्राम शुरू करने वाला भारत का पहला विश्वविद्यालय बना है।   
  • ‘सलीमा टेटे’ भारतीय महिला हॉकी टीम की नई कप्तान बनी है।
  • CAG ‘गिरीश चंद्र मुर्मू’ और नेपाल के महालेखा परीक्षक ने ऑडिटिंग सहयोग के लिए MoU पर साइन किए है।
  • वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘सुबोध कुमार’ को आयुष मंत्रालय का निदेशक नियुक्त किया गया है। 

संबंधित ब्लाॅग्स

स्कूल असेंबली के लिए 1 मई की मुख्य राष्ट्रीय समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 2 मई की मुख्य राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 3 मई की मुख्य राष्ट्रीय समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 4 मई की मुख्य राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां

आशा है कि आपको Today’s National News Headlines in Hindi for School Assembly (6 May) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*