महाराष्ट्र में रिसर्च एजुकेशन को दुरुस्त करने के लिए गठित की गई टास्कफोर्स

1 minute read
Maharashtra me research education ke liye banai gai taskforce

महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग ने राज्य के विश्वविद्यालयों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। यहां सभी विषयों में गुणवत्तापूर्ण रिसर्च निगरानी, ​​मार्गदर्शन, पब्लिसिटी और क्षमता निर्माण के लिए एक टॉप बॉडी के रूप में महाराष्ट्र स्टेट सोर्स रिसर्च और इनोवेशन वर्कफोर्स की स्थापना की है। इस टास्क फोर्स का एक लक्ष्य पायलट आधार पर एक छात्रों के लिए एक इनोवेशन हब स्थापित करना होगा।

महाराष्ट्र में ऐसी टास्क फोर्स स्थापित करने की सिफारिश एक कंसल्टेंसी फर्म से आई थी, जिसे उच्च शिक्षा के इंटरनेशनलाइज़ेशन की दिशा में पहल के लिए विभाग द्वारा नियुक्त किया गया था।

डायरेक्टर, रिसर्च, इनोवेशन, इन्क्यूबेशन और लिंकेज बोर्ड, COEP टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, पुणे, टास्कफोर्स के कोर्डिनेटर एनबी ढोके होंगे।

ये होंगे प्रमुख कार्य

इस टास्कफोर्स का प्रमुख कार्य पब्लिक यूनिवर्सिटीज में रिसर्च और इनोवेशन की स्थिति पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करना, प्राथमिकता वाले रिसर्च क्षेत्रों का डेटर्मिनेशन करना, रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर नज़र रखने के लिए एक सिस्टम बनाना शामिल होगा। वहीं इस लक्ष्य में रिसर्च प्रोजेक्ट्स का मार्गदर्शन करना, रिसर्च के लिए धन के अवसरों की पहचान करना होगा।

इतनी होगी कार्य अवधि

वहीं आगे इस लक्ष्य में बेस्ट प्रैक्टिसेज को बढ़ावा देना और उन्हें साझा करना, अन्य बातों के अलावा ट्रेनिंग, टीम डेवलपमेंट पर ध्यान केंद्रित करना। वर्कफोर्स का कार्यकाल एक वर्ष की अवधि के लिए होगा।

कितनी हैं महाराष्ट्र में पब्लिक और डीम्ड यूनिवर्सिटीज?

महाराष्ट्र में, एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी (महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय), 23 स्टेट यूनिवर्सिटीज और 21 डीम्ड यूनिवर्सिटीज हैं। मुंबई यूनिवर्सिटी का मुख्य भवन, वर्ष 1856 में स्थापित, महाराष्ट्र की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है। पुणे यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 1948 में की गई थी।

महाराष्ट्र की टॉप 5 पब्लिक यूनिवर्सिटीज

  • डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी
  • डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी
  • गोंडवाना यूनिवर्सिटी
  • महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ
  • कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत यूनिवर्सिटी

महाराष्ट्र की टॉप 5 डीम्ड यूनिवर्सिटीज

  • भारती विद्यापीठ
  • केंद्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान
  • चिन्मय विश्वविद्यापीठ
  • डी. वाई. पाटिल एजुकेशन सोसायटी
  • दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*