Today School Assembly News Headlines in Hindi (22 March): स्कूल असेंबली के लिए 22 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi 22 March 2025

Latest News in Hindi 22 March 2025: स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। छात्रों को सुबह रोजाना देश-दुनिया, स्वास्थ्य, शिक्षण, खेल, बिजनेस और टेक्नोलाॅजी आदि की खबरों के बारे में जरूर जानना चाहिए। इसलिए इस लेख में स्कूल असेंबली के लिए 22 मार्च की समाचार सुर्खियां- Today School Assembly News Headlines in Hindi (22 March) बताई जा रही हैं। 

आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (22 March)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (22 March) इस प्रकार हैंः-

  • भारत ने कोयला उत्पादन का 1 अरब टन का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया। 
  • भारत ने यूक्रेन-रूस संघर्ष के स्थायी समाधान के लिए दोनों पक्षों के बीच संवाद और कूटनीति का समर्थन किया। 
  • प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत 3.53 लाख से अधिक घरों के निर्माण के प्रस्तावों को मंजूरी मिली। 
  • SEBI ने व्हिसलब्लोअर्स की शिकायतों के आधार पर शेयर बाजारों में राइट्स इश्यू के माध्यम से जुटाए गए फंड्स के दुरुपयोग के लिए कई कंपनियों पर कार्रवाई की। 
  • केंद्र सरकार ने स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत 791.25 करोड़ रुपए की 34 परियोजनाओं को मंजूरी दी। 
  • दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में एक दिवसीय ‘पर्पल फेस्ट’ का आयोजन किया।

5 News Headlines for School Assembly in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं;-

  1. आज विश्व जल दिवस (World Water Day 2025) है। यह दिन मीठे पानी के महत्व और जल संसाधनों के उचित प्रबंधन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
  2. एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन 26 मार्च को कश्मीर घाटी में पर्यटन सीजन की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए जनता के लिए खुलेगा।
  3. BIS जल्द ही वार्षिक मानकीकरण कार्यक्रम (APS) 2025-26 लॉन्च करेगा। इस कार्यक्रम के तहत नए मानक तैयार किए जाएंगे और पुराने मानकों को अपडेट किया जाएगा। 
  4. भारत और मंगोलिया दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों ने नई दिल्ली में द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा की। 
  5. कर्नाटक विधानसभा ने सरकारी खरीद से संबंधित कर्नाटक पारदर्शिता संशोधन विधेयक पारित किया। 

10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly

स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly इस प्रकार हैं;-

  1. भारत शनिवार 22 मार्च को दुनिया के सबसे बड़े पर्यावरण आंदोलन, अर्थ ऑवर में शामिल होगा। 
  2. जल शक्ति मंत्रालय जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विश्व जल दिवस पर ‘जल शक्ति अभियान: कैच द रेन – 2025’ शुरू करेगा। 
  3. बिहार दिवस का भव्य उत्सव 22 मार्च को शाम 5 बजे से नई दिल्ली स्थित दिल्ली हाट, आईएनए में शुरू होगा।
  4. विश्व प्रसिद्ध मुक्‍केबाज जॉर्ज फोरमैन का निधन हो गया है। वे 76 वर्ष के थे।
  5. मौसम विभाग ने देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्र में 23 मार्च तक गरज के साथ वर्षा होने, बिजली चमकने और तेज़ हवाएँ चलने का अनुमान जताया। 
  6. भारत ने 2030 में गुजरात के अहमदाबाद में शताब्दी राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन की आधिकारिक तौर पर दावेदारी पेश की। 
  7. थोक मूल्‍य सूंचकांक पर आधारित श्रीलंका की मुद्रास्फीति दर में फरवरी 2025 में मामूली वृद्धि दर्ज की गई और यह 3.9% नकारात्‍मक रही।
  8. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन के लिए व्यापक स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए।
  9. चौथी भारत-यूरोपीय संघ समुद्री सुरक्षा वार्ता नई दिल्ली में संपन्न हुई। 
  10. लोकसभा ने केंद्रीय बजट में वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्‍न मंत्रालयों की अनुदान मांगें पारित की। 

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly International News Headlines in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां School Assembly International News Headlines in Hindi इस प्रकार हैं:-

  • अमरीका ने अर्जेंटीना की पूर्व राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया। 
  • तुर्किये में इस्तांबुल के मेयर और राष्ट्रपति रिसेप तैय्यप एर्दोआन के मुखर विरोधी की गिरफ्तारी के विरोध में कई शहरों में प्रदर्शन जारी।
  • ब्रिटेन के Heathrow Airport से उड़ानें फिर शुरू हुई। 
  • अमरीका के गृह विभाग के अनुसार क्यूबा, ​​हैती, निकारागुआ और वेनेजुएला के लाखों लोगों की कानूनी सुरक्षा समाप्त की जाएगी।
  • Boeing कंपनी अमरीकी वायु सेना के लिए अगली पीढी के लड़ाकू विमान एफ-47 बनाएगी। 
  • मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूडान की सेना ने खरतूम स्थित राष्‍ट्रपति भवन पर दोबारा कब्‍जा कर लिया है।

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (Today’s Sports News in Hindi) इस प्रकार हैंः- 

  • इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट का 18वां संस्करण 22 मार्च से शुरू हो रहा है। आज शाम 7:30 बजे KKR का मुकाबला RCB से होगा। 
  • Swiss Open Badminton 2025 में महिला डबल्‍स के सेमीफाइनल में 22 मार्च को त्रिशा जोली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी का सामना चीन की शेंग शू लियू और तेन निंग की जोड़ी से होगा। 
  • Sepak Takraw World Cup 2025 में भारतीय पुरुष और महिला टीमो ने क्वाड स्पर्धा में जीता कांस्य पदक। 
  • स्क्वॉश में, भारत की अनाहत सिंह ने महिला वर्ग में और के वीर चोटरानी ने पुरूष वर्ग में SRFI इंडियन टूर PSA चैलेंजर खिताब जीता। 

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का सुविचार इस प्रकार है;-

संबंधित ब्लाॅग्स

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (22 March) का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स (News for School Assembly in Hindi) के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*