Today School Assembly News Headlines in Hindi (9 March): स्कूल असेंबली के लिए 9 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (9 March)

Latest News in Hindi 9 March 2025: स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। समाचार सुर्खियां महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (9 March) जानेंगे।

आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (9 March)

स्कूल असेंबली के लिए आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (9 March) इस प्रकार हैं;-

  • हर वर्ष 9 मार्च को दुनियाभर मेंविश्व डीजे दिवस(World Dj Day 2025) मनाया जाता है। 
  • दिल्ली सरकार ने गरीब महिलाओं को 2,500 रुपये देने के लिए ‘महिला समृद्धि योजना’ (Mahila Samridhi Yojana) को मंजूरी दी। 
  • राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विवाह पूर्व परामर्श (प्री-मैरिटल काउंसलिंग) केंद्रों की एक नई पहल “तेरे मेरे सपने” की शुरुआत की। 
  • श्रीलंका के कोलंबो में दो दिवसीय ‘स्टडी इन इंडिया’ एक्सपो की शुरुआत हुई है। 
  • पाकिस्तान सरकार ने अफगान नागरिक कार्ड धारकों के लिए स्वेच्छा से देश छोड़ने की समय सीमा इस महीने की 31 तारीख तय की है।

टाॅप-5 स्कूल असेंबली समाचार (5 News Headlines for School Assembly in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं:-

  • मौसम विभाग ने 9 मार्च को पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने का पूर्वानुमान लगाया है।
  • संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा।
  • खादी और ग्राम उद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने हनी मिशन के तहत छह राज्यों में दो हजार 50 से अधिक मधुमक्खी बक्से वितरित किए। 
  • दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सुक येओल को जेल से रिहा कर दिया गया है।
  • फिलीपींस ने चीन के उस दावे को खारिज किया जिसमें पलावन द्वीप को चीन का हिस्‍सा बताया गया। 

टाॅप-10 स्कूल असेंबली समाचार (10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly इस प्रकार हैं-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च से मॉरिशस की दो दिन की यात्रा पर रहेंगे।
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज 9 मार्च को नागपुर के मिहान में विशेष आर्थिक क्षेत्र में पतंजलि मेगा फूड और हर्बल पार्क का उद्घाटन करेंगे।
  • केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने हैदराबाद में स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2.0 का उद्घाटन किया।
  • केंद्र सरकार अगले 5 वर्ष में चिकित्‍सा-शिक्षा में 75 हजार नई सीटें बढ़ाने पर विचार कर रही है। 
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी मूल्यांकन 2025 संबंधी तीसरी अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया। 
  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान का ऑस्ट्रेलिया का आधिकारिक दौरा संपन्न हुआ। 
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 1 हजार 90 चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र सौंपे। 
  • 14वीं नागालैंड विधानसभा का छठा सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “संविधान सभा की महिला सदस्यों का जीवन और योगदान” पुस्तक का औपचारिक रूप से विमोचन किया गया। 
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में जूनागढ़ स्थित ब्रह्मानंद विद्याधाम में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (Today’s Sports News in Hindi) इस प्रकार हैंः-

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला। यह मैच दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। 
  • भारत ने छठी एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। 
  • महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में लखनऊ में यूपी वारियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 12 रनों से हरा दिया है।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का सुविचार इस प्रकार है;-

संबंधित ब्लाॅग्स

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (9 March) का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स (News for School Assembly in Hindi) के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*