Today School Assembly News Headlines in Hindi (11 March 2025): स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। समाचार सुर्खियां महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (11 March) जानेंगे।
असेंबली के लिए आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (11 March)
स्कूल असेंबली के लिए आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (11 March) इस प्रकार हैं;-
- हर साल 11 मार्च को दुनियाभर में वर्ल्ड प्लंबिंग डे (World Plumbing Day 2025) मनाया जाता है।
- इज़राइल ने, हमास पर दवाब डालने के लिए, गजा क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पर रोक लगाई।
- लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मदन मोहन सती की पुस्तक ‘पर्वत शिरोमणि भगत सिंह कोश्यारी’ का विमोचन किया।
- केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में रेलवे संशोधन विधेयकः 2024 पेश किया।
- रिपोर्ट्स के अनुसार वित्त वर्ष 2026 में भारतीय फार्मा बाजार में सालाना आधार पर 8-9 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है।
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की सहयोगी कंपनी NSE क्लियरिंग लिमिटेड को क्रिसिल ने लगातार 17वें वर्ष दी उच्चतम क्रेडिट रेटिंग।
- केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नई दिल्ली में ग्रिडकॉन 2025 का उद्घाटन किया।
टाॅप-5 स्कूल असेंबली समाचार (5 News Headlines for School Assembly in Hindi)
स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं;-
- रूस ने दो ब्रिटिश राजनयिकों को जासूसी का आरोप लगाते हुए दो सप्ताह के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया।
- न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन (Christopher Luxon) 16-20 मार्च तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे।
- श्रीलंका में 2025 की शुरुआत में श्रमिकों के धन प्रेषण में 16.3% की वृद्धि हुई।
- कंबोडिया के सिएम रीप क्षेत्र में तीसरा भारत-कंबोडिया विदेश कार्यालय विचार-विमर्श आयोजित किया गया।
- केंद्र सरकार ने चालू वित्त-वर्ष में 51 हजार 462 करोड़ रुपए अतिरिक्त-व्यय के लिए संसद से अनुमति मांँगी।
इंग्लिश में आज की समाचार सुर्खियां- School Assembly News Headlines: 11 March 2025
टाॅप-10 स्कूल असेंबली समाचार (10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly इस प्रकार हैं;-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11-12 मार्च को मॉरीशस का दौरा करेंगे और मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी हुआ।
- NTA की ओर से JEE मेंस सेशन 2 एग्जाम डेट की घोषणा हुई। JEE मेंस दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 2 3 4 7 8 एवं 9 मार्च 2025 को किया जाएगा।
- UPSC ने जनवरी 2025 के लिए भर्ती परिणाम जारी किए।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स सेंटर का शिलान्यास किया।
- इस साल होली के अवसर पर 1450 ट्रेनें चलाने की अधिसूचना जारी।
- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की ओर से सीजीपीएससी असिस्टेंट डायरेक्टर इंडस्ट्री पदों पर 10 मार्च से आवेदन शुरू हुए।
- डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन की ओर से MTS/ एग्जीक्यूटिव जूनियर मैनेजर समेत अन्य पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट 22 मार्च तक बढ़ी।
- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के वर्ष 2024-25 के लिए मुख्य कृषि फसलों (खरीफ एवं रबी) के उत्पादन के दूसरे अग्रिम अनुमान जारी किए गए।
- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तमिलनाडु राज्य से पीएम श्री प्रोग्राम लागू करने की अपील की।
यह भी पढ़ें – डेली करेंट अफेयर्स 2025
आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए आज का सुविचार इस प्रकार है;-
चरित्र दो चीज़ो से बनता है – आप की विचारधारा से और आप के अपना समय बिताने के ढंग से. -हावर्ड विलियम्स
संबंधित ब्लाॅग्स
- स्कूल असेंबली के लिए 10 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 9 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 8 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 7 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 6 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 5 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 4 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 3 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 2 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 1 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (11 March) का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स (News for School Assembly in Hindi) के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।