Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 March 2025): स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। समाचार सुर्खियां महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 March) जानेंगे।
असेंबली के लिए आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (10 March)
स्कूल असेंबली के लिए आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (10 March) इस प्रकार हैं;-
- प्रतिवर्ष 10 मार्च को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का स्थापना दिवस मनाया जाता है।
- न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन 16-20 मार्च तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे।
- भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेटों से हराकर तीसरी बार ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी अपने नाम की है।
- भारत-किर्गिस्तान संयुक्त विशेष बल अभ्यास का 12वां संस्करण खंजर-XII आज से किर्गिस्तान में शुरू होगा।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 मार्च से हरियाणा और पंजाब के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी।
- भारत और EU आज ब्रुसेल्स में प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते के लिए 10वें दौर की वार्ता शुरू करेंगे।
- मध्य प्रदेश के माधव राष्ट्रीय उद्यान में 10 मार्च को मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्य के 9वें टाइगर रिजर्व का उद्घाटन करेंगे।
- केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी आज UN में महिलाओं की स्थिति पर आयोग में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी।
- वानुअतु के पीएम ने नागरिकता आयोग को IPL के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को जारी किया गया वानुअतु पासपोर्ट रद्द करने का निर्देश दिया।
- वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (Waves) का पहला एडिशन 1 मई से 4 मई के बीच मुंबई में आयोजित होगा।
टाॅप-5 स्कूल असेंबली समाचार (5 News Headlines for School Assembly in Hindi)
स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं;-
- पीएम नरेंद्र मोदी 11 मार्च को मॉरीशस की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे।
- संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा।
- पूर्व सेंट्रल बैंकर मार्क कार्नी (Mark Carney) कनाडा के अगले प्रधानमंत्री होंगे।
- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10 मार्च को मणिपुर का बजट पेश करेंगी।
- श्रीलंका के अविसावेल्ला में शिरडी साईं बाबा मंदिर का हुआ उद्घाटन। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्त उमड़े।
यह भी पढ़ें – डेली करेंट अफेयर्स 2025
टाॅप-10 स्कूल असेंबली समाचार (10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly इस प्रकार हैं;-
- इज़राइल 10 मार्च को कतर की राजधानी दोहा में एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा, ताकि गजा में युद्ध विराम और हमास द्वारा बंधक बनाए गए इस्राइली बंधकों की रिहाई सुनिश्चित हो सके।
- NEET MDS रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट आज, 19 अप्रैल को आयोजित होगी परीक्षा।
- CUET PG परीक्षा 2025, 13 से 19 मार्च तक आयोजित की जाएगी।
- RRB की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती CBT 2 एग्जाम के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी हुई।
- इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में 10 मार्च को पंजाब एफसी का मुकाबला मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।
- महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में, मुंबई इंडियंस का मुकाबला 10 मार्च को गुजरात जायंट्स से होगा। यह मैच आज शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
- विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स 2025 में भारत की ओर से 145 खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। यह आयोजन 11 से 13 मार्च तक चलेगा, जिसमें 19 देशों से आए 105 खिलाड़ी भाग लेंगे।
- जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुलमर्ग में Khelo India Winter Games 2025 के दूसरे चरण का उद्घाटन किया।
- बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने TRE के तीसरे चरण के अंतर्गत नियुक्त 51 हजार से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
- भारतीय कॉरपोरेट कार्य संस्थान ने प्रमाणित ईएसजी प्रोफेशनल- इम्पैक्ट लीडर प्रोग्राम (बैच-IV) का शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें – NEET UG 2025: आवेदन फॉर्म में संशोधन का आखिरी मौका, 11 मार्च तक करें जरूरी सुधार
आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए आज का सुविचार इस प्रकार है;-
“सफल मनुष्य वही है जो सभी के हितों का ध्यान रखता है।”
संबंधित ब्लाॅग्स
- स्कूल असेंबली के लिए 9 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 8 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 7 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 6 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 5 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 4 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 3 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 2 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 1 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 March) का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स (News for School Assembly in Hindi) के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।