Latest News in Hindi 18 March 2025: स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। छात्रों को सुबह रोजाना देश-दुनिया, स्वास्थ्य, शिक्षण, खेल, बिजनेस और टेक्नोलाॅजी आदि की खबरों के बारे में जरूर जानना चाहिए। इसलिए इस लेख में स्कूल असेंबली के लिए 18 मार्च की समाचार सुर्खियां- Today School Assembly News Headlines in Hindi (18 March) बताई जा रही हैं।
This Blog Includes:
- आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (18 March)
- 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly
- 5 News Headlines for School Assembly in Hindi
- स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly National News Headlines in Hindi)
- स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly International News Headlines in Hindi)
- स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
- आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (18 March)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (18 March) इस प्रकार हैंः-
- भारत और न्यूजीलैंड ने रक्षा, शिक्षा, खेल, बागवानी और वानिकी क्षेत्रों में 5 समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) से जुड़े।
- राज्यसभा में विनियोग विधेयकः 2025 को विचार और पारित करने के लिए पेश किया गया।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में अमरीका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ बैठक की।
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) ने नई दिल्ली में अपना 38वां स्थापना दिवस मनाया।
- पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देवेंद्र प्रधान का नई दिल्ली में निधन हुआ। वह 84 वर्ष के थे।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय नौसेना सामग्री प्रबंधन सेवा और भारतीय नौसेना आयुध सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ बातचीत की।
10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly
स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly इस प्रकार हैं;-
- भारत में प्रतिवर्ष 18 मार्च को आयुध निर्माण दिवस (Ordnance Factories’ Day) मनाया जाता है।
- एमपी के विशेष पुलिस महानिदेशक (रेल) मनीष शंकर शर्मा का निधन हुआ, वे 58 वर्ष के थे।
- कूनो राष्ट्रीय उद्यान के खजूरी पर्यटन क्षेत्र में चीता गामिनी और उसके 4 शावकों को छोड़ा गया।
- देश के सभी बैंक करदाताओं की सुविधा के लिए 31 मार्च 2025 को सार्वजनिक अवकाश के बावजूद लेन-देन के लिए खुले रहेंगे।
- हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 58 हजार पांच सौ 14 करोड़ रूपए का आम बजट पेश किया।
- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ रुपए का बजट पेश किया।
- पीएम मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के साथ गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में मत्था टेका।
- प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) के तहत अब तक 90.60 लाख मकान झुग्गीवासियों को दिए गए।
- दूरसंचार विभाग (DOT) ने 5जी इनोवेशन हैकाथॉन 2025 की घोषणा की।
- केंद्रीकृत पोर्टल के माध्यम से इस वर्ष फरवरी में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा कुल 50,088 लोक शिकायतों का निवारण हुआ।
यह भी पढ़ें – School Assembly News Headlines: 18 March 2025
5 News Headlines for School Assembly in Hindi
स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं;-
- केंद्र सरकार ने चंद्रयान-5 मिशन को दी मंजूरी।
- ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने कैंसर से बचाव से जुड़ी एक नई प्रक्रिया खोजी, जो टेलोमेयर नामक संरचनाओं पर केंद्रित है।
- RBI ने बैंकों को अलग से निर्देश जारी करते हुए 31 मार्च को सामान्य कार्य समय तक काउंटर पर लेन-देन के लिए शाखाएं खुली रखने को कहा।
- CJI संजीव खन्ना ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जॉय माल्या बागची को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई।
- मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार 18 मार्च को ओडिशा के उत्तरी आंतरिक भागों में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने का अनुमान व्यक्त किया।
स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly National News Headlines in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां School Assembly International News Headlines in Hindi इस प्रकार हैं:-
- रूस का प्रतिनिधिमंडल नई दिल्ली में 19 से 21 मार्च तक होने वाले Smart Cities India expo 2025 में भाग लेगा।
- नेपाल की प्रतिनिधि सभा ने सुशासन और लोक सेवा वितरण, 2081 ‘को बढ़ावा देने से संबंधित संशोधन करने के लिए’ विधेयक बहुमत से पारित किया।
- तेलंगाना में मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने विधानसभा परिसर में ‘राजीव युवा विकासम योजना’ (Rajiv Yuva Vikasam Scheme) का शुभारंभ किया।
- महाराष्ट्र साइबर सेल ने स्टैंड-अप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना को दूसरा समन जारी किया।
- महाराष्ट्र के ग्रामीण स्थानीय निकायों को 15वें वित्त आयोग से 620 करोड़ रुपये से अधिक अनुदान प्राप्त हुआ।
- राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ ने 28वें दीक्षांत समारोह और शिष्योपनयनीय संस्कार का आयोजन किया।
- सीएससी अकादमी ने देशभर के इच्छुक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण ऑनलाइन उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु हिमाचल प्रदेश के शूलिनी विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी की।
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly International News Headlines in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां School Assembly International News Headlines in Hindi इस प्रकार हैं:-
- NASA के अनुसार अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर मंगलवार 18 मार्च को पृथ्वी पर वापस लौट आएंगे।
- अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार 18 मार्च को यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के मुद्दे पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत करेंगे।
- कांगो सरकार 18 मार्च को अंगोला में रवांडा समर्थित M23 विद्रोही गुट के साथ शांति वार्ता में शामिल होगी।
- लेबनान और सीरिया ने सीमा पर दो दिनों से चल रही झड़पों को रोकने के लिए संघर्ष विराम के समझौते पर मुहर लगाई।
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (Today’s Sports News in Hindi) इस प्रकार हैंः-
- लियोनेल मेसी उरुग्वे और ब्राजील के खिलाफ अर्जेंटीना के आगामी फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे।
- अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में मुक्केबाजी को फिर से शामिल करने की मंजूरी दी।
- कबड्डी विश्व कप 2025 में, 18 मार्च को इंग्लैंड में वॉल्वरहैम्प्टन के मैदान में भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमें उतरेंगी।
यह भी पढ़ें – 18 मार्च का इतिहास
आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए आज का सुविचार इस प्रकार है;-
सत्य से बड़ा तो ईश्वर भी नहीं होता है। – महात्मा गांधी
संबंधित ब्लाॅग्स
- स्कूल असेंबली के लिए 17 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 16 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 15 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 14 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 13 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 12 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 11 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 10 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 9 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 8 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 7 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 6 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 5 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 4 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 3 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 2 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 1 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (18 March) का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स (News for School Assembly in Hindi) के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।