SDRF Full Form in Hindi : “एसडीआरएफ” का फुल फॉर्म स्टेट डिजास्टर रिस्पांस (State Disaster Response Fund) है। जिसे हिंदी में राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष कहते हैं। एसडीआरएफ आपदाओं के जवाब में अनुदान के लिए भारतीय राज्य सरकार के पास उपलब्ध है। एसडीआरएफ के अंतर्गत आने वाली कुछ आपदाओं में सूखा, भूकंप, आग, बाढ़, सुनामी, ओलावृष्टि, बादल फटना, कीटों का हमला, ठंढ, भूस्खलन और शीत लहरें शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं SDRF Full Form in Hindi के बारे में।
SDRF Full Form in Hindi
SDRF Full Form in Hindi | स्टेट डिजास्टर रिस्पांस (State Disaster Response Fund) |
केंद्र सरकार 13वें फाइनेंस कमीशन की रिकमेन्डेशन के अनुरूप एसडीआरएफ के लिए अमाउंट तय करती है। केंद्र सरकार एसडीआरएफ का पेमेंट राज्य सरकार को दो इंस्टॉलमेंट्स में करती है। यानि जून और दिसंबर में राज्य सरकार उल्लिखित आपदाओं का जवाब देने के लिए वेल्थ का उपयोग कर सकती है।
केंद्र सरकार राज्य सरकार को एसडीआरएफ का फाइनेंसिंग करती है। सरकार जनरल कैटेगरी के राज्यों को 75%, स्पेशल केटेगरी वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को 90% योगदान देती है।
राज्य सरकार प्रतिवर्ष दो इंस्टॉलमेंट्स में राशि वितरित करती है। इसके अतिरिक्त रेमैनिंग अमाउंट का योगदान राज्य सरकार करती है। राज्य सरकार अमाउंट के कुल ट्रांसफर के लिए बजट के एक्सपेंडिचर साइड पर उपयुक्त बजट प्रावधान करेगी। राज्य सरकार राज्य में आपदाओं से निपटने के लिए एसडीआरएफ का भुगतान कर सकती है। भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) प्रतिवर्ष SDRF का ऑडिट करता है।
एसडीआरएफ इन आपदाओं को करते है कवर
एसडीआरएफ निम्नलिखित आपदाओं को कवर करता है:
- भूकंप
- पानी की बाढ़
- चक्रवात
- बादल फटना
- सूखा
- हिमस्खलन
- कीट का आक्रमण
- ठंढ
- भूस्खलन
- शीत लहर
- मूसलधार बारिश
SDRF के अन्य फुल फॉर्म
एसडीआरएफ के अन्य फुल फॉर्म नीचे दिए गए हैं जो आमतौर पर उपयोग किए जाते हैं:
- स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फाॅर्स (State Disaster Response Force)
- सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो फोरम (सॉफ्टवेयर) (Software Defined Radio Forum (Softwares)
- सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन (रीजनल ऑर्गेनाइजेशन) Sustainable Development Research (Regional Organizations)
- सैन डिएगो रेनैस्संस फेरे (कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स) (San Diego Renaissance Faire (Conferences & Events)
- सोमाली डेवलपमेंट एंड रिट्रेक्शन फैसिलिटी (रीजनल ऑर्गेनाइजेशन) (Somali Development And Reconstruction Facility (Regional Organizations)
- सोशल डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन (रीजनल ऑर्गेनाइजेशन) (Social Development And Research Foundation (Regional Organizations)
- स्टेट डिजास्टर रिलीफ फाॅर्स (डिपार्टमेंट्स एंड एजेंसिज) State Disaster Relief Force (Departments & Agencies)
- सैंपल एंड डाटा रिलेशनशिप फॉर्मेट (सॉफ़्टवेयर) (Sample and Data Relationship Format (Software)
- सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन (सॉफ्टवेयर) Software Development Research Foundation (Software)
संबंधित आर्टिकल
उम्मीद है, SDRF Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।