समाजशास्त्र में करियर कैसे बनाएँ?

2 minute read
समाजशास्त्र में करियर

समाजशास्त्र एक विज्ञान है जिसमें सामाजिक जीवन का अध्ययन किया जाता है। इसमें सामाजिक व्यवहार और सामाजिक कार्यों का भी अध्ययन किया जाता है।  सामाजिक व्यवहार का तात्पर्य ऐसे व्यवहार से है जो अन्य लोगों के व्यवहार से उनकी प्रत्याशित अनुक्रिया को समझते हुए किया जाता है। 

समाजशास्त्र में करियर की भी बहुत अच्छी संभावनाएं मौजूद हैं। समाजशास्त्र में बीए या एमए करने के बाद आप सोशल वर्कर बन सकते हैं। आप किसी एनजीओ के साथ जुड़कर अपनी जीविका भी कमा सकते हैं और समाज सेवा भी कर सकते हैं। इसके अलावा हर कंपनी अपने सामाजिक कार्यों के लिए सोशल वर्कर्स को हायर करती है। इस तरह से सोशियोलॉजी में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप मल्टीनेशल कंपनियों में  भी काम कर सकते हैं।  इस ब्लॉग में समाजशास्त्र में करियर बनाने से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी जा रही हैं। सम्पूर्ण जानकारी के लिए पूरा ब्लॉग अंत तक पढ़ें। 

न्यूनतम योग्यताकिसी भी स्ट्रीम से बाहरवीं
संबन्धित स्ट्रीम आर्ट्स 
टॉप जॉब प्रोफाइल्स सोशियोलॉजिस्ट, प्रोफेसर, कम्युनिटी ऑर्गनाइज़र, कंसल्टेंट 
औसत सैलरी 3 लाख से 4 लाख के बीच 
टॉप जॉब सेक्टर पब्लिक रिलेशन, लेबर यूनियन, मीडिया, एजुकेशन 
This Blog Includes:
  1. समाजशास्त्र क्या है?
  2. समाजशास्त्र को क्यों चुनें?
  3. समाजशास्त्र में करियर बनाने के लिए ज़रूरी स्किल्स 
  4. समाजशास्त्र से जुड़े टॉप कोर्सेज़ 
  5. सोशियोलॉजी का कोर्स कराने वाली दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज
  6. सोशियोलॉजी का कोर्स कराने वाली भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज  
  7. सोशियोलॉजी में करियर बनाने के लिए ज़रूरी योग्यता 
  8. सोशियोलॉजी डिप्लोमा के लिए विदेश के लिए आवेदन प्रक्रिया
  9. विदेश में सोशियोलॉजी कोर्स करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ 
  10. भारत में सोशियोलॉजी का कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज 
  11. सोशियोलॉजी में करियर बनाने के लिए प्रवेश परीक्षाएं
  12. सोशियोलॉजी में विदेश में पढ़ने के लिए प्रवेश परीक्षाएं
  13. सोशियोलॉजी के लिए बेस्ट बुक्स 
  14. सोशियोलॉजी में करियर स्कोप 
  15. सोशियोलॉजी फील्ड से जुड़े टॉप रिक्रूटर्स 
  16. सोशियोलॉजी जॉब प्रोफ़ाइल एवं सैलरी 
  17. FAQs

समाजशास्त्र क्या है?

समाजशास्त्र वह आधुनिक विज्ञान है जिसमें सामाजिक रिश्तों का क्रमबद्ध, सामूहिक एवं व्यवस्थित अध्ययन किया जाता है। दूसरे शब्दों में कहें तो समाजशास्त्र को मानव सम्बन्धों के वैज्ञानिक अध्ययन के ज्ञान के ढांचे के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। वास्तव में समाजशास्त्र मानव सम्बन्धों के स्वरूपों का विज्ञान है। 

समाजशास्त्र को क्यों चुनें?

आपको निम्नलिखित कारणों से समाजशास्त्र को एक विषय के रूप में करियर के लिए चुनना चाहिए : 

  • यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसे समाज और सामाजिक समस्याओं एवं मानव व्यवहार का अध्ययन करना अच्छा लगता है तो आपको समाजशास्त्र को करियर के रूप में चुन लेना चाहिए। 
  • इसमें आप प्राइवेट और सरकारी दोनो सेक्टर में नौकरी कर सकते हैं। 
  • रिसर्च और टीचिंग सेक्टर में भी जॉब के बहुत मौके हैं। 
  • आप किसी एनजीओ या  सामाजिक संस्थाओं के साथ भी सोशल वर्कर के रूप में भी काम कर सकते हैं।

समाजशास्त्र में करियर बनाने के लिए ज़रूरी स्किल्स 

समाजशास्त्र में करियर बनाने के लिए आपके पास निम्नलिखित स्किल्स होनी ज़रूरी हैं : 

  • दुनिया को बेहतर तरीके से समझने की क्षमता 
  • सामाजिक रिश्तों की समझ 
  • लोगों को समझने की क्षमता 
  • कम्युनिकेशन स्किल्स 
  • किताबें पढ़ने का शौक 

समाजशास्त्र से जुड़े टॉप कोर्सेज़ 

समाजशास्त्र से जुड़े टॉप कोर्सेस इस प्रकार हैं : 

  • B.A. in Sociology 
  • MA in Sociology 
  • M.phil in Sociology 
  • Ph.D in Sociology 

सोशियोलॉजी का कोर्स कराने वाली दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज

सोशियोलॉजी का कोर्स कराने वाली दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं : 

सोशियोलॉजी का कोर्स कराने वाली भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज  

सोशियोलॉजी का कोर्स कराने वाली भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज इस प्रकार हैं : 

  • बीएचयू 
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी 
  • मद्रास यूनिवर्सिटी 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान 
  • हिन्दू कॉलेज, दिल्ली 

सोशियोलॉजी में करियर बनाने के लिए ज़रूरी योग्यता 

सोशियोलॉजी में करियर बनाने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी आवश्यक है : 

  • सोशियोलॉजी में ग्रेजुएशन करने के लिए किसी भी स्ट्रीम से बाहरवीं होना ज़रूरी है। 
  • सोशियोलॉजी से एमए करने के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना ज़रूरी है।  
  • सोशियोलॉजी में पीएचडी करने के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है। 
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज बैचलर्स के लिए SAT और मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं। जिसमे IELTS स्कोर 7 या उससे अधिक और TOEFL स्कोर 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की जरूरत होती है।

सोशियोलॉजी डिप्लोमा के लिए विदेश के लिए आवेदन प्रक्रिया

विदेश से साइकोलॉजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस इस प्रकार है:-

  • आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी को सिलेक्ट करना है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के सिलेक्ट करने के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में कम्पीट रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और डाक्यूमेंट्स एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।  
  • उसके बाद विदेश में जाने के लिए अपने ऑफर लेटर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन फीस का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए अप्लाई करें।

भारतीय विश्वविद्यालयों में सोशियोलॉजी कोर्स करने के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस  

भारत के विश्वविद्यालयों में सोशियोलॉजी कोर्स  में प्रवेश के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप स्टडी करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, कैटेगिरी आदि के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

विदेश में सोशियोलॉजी कोर्स करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ 

  • आपकी 10वीं या 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ
  • स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • डोमिसाइल सर्टिफकेट/रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
  • टेम्पररी सर्टिफिकेट
  • करेक्टर सर्टिफिकेट 
  • वीज़ा 
  • IELTS और TOEFL जैसी परीक्षाओं का स्कोरकार्ड 
  • आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट 
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर 
  • प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
  • SOP 
  • निबंध (यदि आवश्यक हो)
  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
  • अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
  • एक पासपोर्ट और छात्र वीजा 
  • बैंक स्टेटमेंट्स 

भारत में सोशियोलॉजी का कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज 

भारत में मेन्टलिज़्म कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • आपकी 10वीं या 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ
  • स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • डोमिसाइल सर्टिफकेट/रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
  • टेम्पररी सर्टिफिकेट
  • करेक्टर सर्टिफिकेट 
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति सर्टिफिकेट
  • विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट  

सोशियोलॉजी में करियर बनाने के लिए प्रवेश परीक्षाएं

सोशियोलॉजी में भारत में पढ़ने के लिए आपको निम्नलिखित प्रवेश परीक्षाएं देनी होंगी:

  • भारत की प्रमुख यूनिवर्सिटी और संस्थान में सोशियोलॉजी कोर्स के लिए एड्मिशन के लिए UGC/NET का एंट्रेंस एग्ज़ाम देना कम्पलसरी होता है। 
  • कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटी और संस्थान भी स्वयं भी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करती हैं जैसे : एएमयू एंट्रेंस एग्जाम, दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम आदि।   

सोशियोलॉजी में विदेश में पढ़ने के लिए प्रवेश परीक्षाएं

सोशियोलॉजी में विदेश में पढ़ने के लिए आपको निम्नलिखित प्रवेश परीक्षाएं देनी होंगी:

सोशियोलॉजी के लिए बेस्ट बुक्स 

यहाँ सोशियोलॉजी से जुड़ी कुछ बेस्ट बुक्स दी जा रही हैं : 

बुक्सपब्लिकेशन/लेखक यहां से खरीदें
SociologyAnthony Gidden यहां से खरीदें 
Sociology : Principles of Society with an introduction to social thoughts Rao CN Shankar  यहां से खरीदें 
Essential Sociology Nitin Sangwan यहां से खरीदें 
Sociology Book : The Big ideas Sarah Tomley यहां से खरीदें 
Contemporary Sociology M. Francis Abraham यहां से खरीदें 

सोशियोलॉजी में करियर स्कोप 

समाजशास्त्र का कोर्स करने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं : 

  • एनजीओ : सोशियोलॉजी में डिग्री लेने के बाद आप विभिन्न गैर सरकारी संगठनों में सोशल वर्कर के रूप में कार्य कर सकते हैं। 
  • पत्रकारिता : सोशियोलॉजी में डिग्री लेने के बाद आप पत्रकारिता के क्षेत्र में भी जा सकते हैं। आप सामाजिक विषयों पर किसी अख़बार के लिए रिपोर्टिंग कर सकते हैं। 
  • एडमिनिस्ट्रेशन : सोशियोलॉजी से पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए कई कंपनियां प्रशासनिक जॉब्स भी पर भी भर्तियां निकालती हैं। 
  • कॉर्परेट हाउसेस : कॉर्परेट हाउसेस कंपनी सोशल रेस्पोंसबिलिटी के तहत  भी सोशियोलॉजी के स्टूडेंट्स के लिए वैकेंसी निकालते हैं। 

सोशियोलॉजी फील्ड से जुड़े टॉप रिक्रूटर्स 

सोशियोलॉजी के क्षेत्र से जुड़े टॉप रिक्रूटर्स इस प्रकार हैं : 

  • TATA Trust 
  • Reliance Foundation 
  • Save the children 
  • Prayas 
  • Kailash Satyarthi Foundation 
  • Goonj Foundation 
  • Prayas
  • Aanchal Charitable Trust 

सोशियोलॉजी जॉब प्रोफ़ाइल एवं सैलरी 

सोशियोलॉजी के लिए जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी इस प्रकार हैं : 

जॉब प्रोफाइलअनुमानित सालाना सैलरी
एचआर मैनेजर 6 लाख से 8  लाख
सोशल साइंटस्ट  3 लाख से 6 लाख
पॉलिसी मेकर 3  लाख से 5 लाख
चिल्ड्रेन काउंसलर 3 लाख से 5 लाख
लेक्चरर 5 लाख से 10 लाख
परामर्शदाता4 लाख से 5 लाख
सर्वे रिसर्चर3 लाख से 5 लाख
फैमिली  काउंसलर4 लाख से 5 लाख
सोशल वर्कर3 लाख से 5 लाख
रिहैबिशन काउंसलर3 लाख से 4 लाख

नोट : ये जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न वेबसाइट्स से ली गई है। सैलरी में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है।  

संबंधित ब्लॉग्स

Police Officer Kaise BaneTally Accountant Kaise Bane
Scientist kaise baneVakil Kaise Bane
AI Engineer Kaise BaneInvestment banker kaise bane 
Financial Analyst kaise bane Advocate kaise bane
Sports Coach Kaise BanePhilosopher kaise bane
DM Kaise BaneFlight Attendant kaise bane
Agriculture Scientist Kaise BanePTI Teacher Kaise Bane
Pilot Kaise BaneSports Therapist Kaise Bane

FAQs

समाजशास्त्र क्या है? 

समाजशास्त्र वह आधुनिक विज्ञान है जिसमें सामाजिक रिश्तों का क्रमबद्ध, सामूहिक एवं व्यवस्थित अध्ययन किया जाता है। दूसरे शब्दों में कहें तो समाजशास्त्र को मानव सम्बन्धों के वैज्ञानिक अध्ययन के ज्ञान के ढांचे के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। वास्तव में समाजशास्त्र मानव सम्बन्धों के स्वरूपों का विज्ञान है। 

समाजशास्त्र का जनक कौन है?

समाजशास्त्र के जनक ऑगस्त कॉम्त को माना जाता है।

समाजशास्त्र का पुराना नाम क्या है? 

समाजशास्त्र का पुराना नाम सामाजिक भौतिकी था।

समाजशास्त्र की शुरुआत कब हुई? 

समाजशास्त्र की शुरुआत उन्नीसवीं सदी में हुई थी।

सबसे प्रसिद्ध समाजशास्त्री कौन हैं?

सबसे प्रसिद्ध समाजशास्त्री मैक्स वेबर को माना जाता है।

उम्मीद है कि आपको समाजशास्त्र में करियर कैसे बनाएँ? पर आधारित यह ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य ज्ञानवर्धक और करियर से संबंधित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*