PPC Full Form in Hindi: जानें पीपीसी की फुल फॉर्म क्या है?

1 minute read
PPC Full Form in Hindi

PPC की फुल फॉर्म पे पर क्लिक होती है। पीपीसी का हिंदी अर्थ प्रति क्लिक पर भुगतान होता है। पीपीसी के बारे में अधिक जानने के लिए इस लेख को विस्तार से पढ़ें। 

PPC Full Form in Hindi

PPC Full Form in Hindi  कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम  (Content Management System) 

PPC  क्या है?   

पीपीसी का मतलब पे-पर-क्लिक है, जो एक ऑनलाइन विज्ञापन मॉडल है जिसका उपयोग वेबसाइटों पर ट्रैफ़िक लाने के लिए किया जाता है। यह एक ऐसी विधि है जहां विज्ञापनदाता हर बार अपने किसी विज्ञापन पर क्लिक करने पर शुल्क का भुगतान करते हैं। विज्ञापन का यह रूप आमतौर पर सर्च  इंजन, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म और ऑनलाइन डिस्प्ले विज्ञापन नेटवर्क से जुड़ा होता है। पीपीसी विज्ञापन में, विज्ञापनदाता अपने लक्षित दर्शकों के लिए प्रासंगिक कीवर्ड का प्रयोग हैं, और जब कोई उपयोगकर्ता उन कीवर्ड की खोज करता है, तो उनका विज्ञापन शीर्ष पर या खोज परिणामों के साथ दिखाई देता है। पीपीसी का प्रमुख लाभ यह है कि विज्ञापनदाता केवल तभी भुगतान करते हैं जब उनके विज्ञापन पर क्लिक किया जाता है, इससे यह संभावित ग्राहकों तक पहुंचने का एक लागत प्रभावी तरीका बन जाता है।

PPC देशों के हिसाब से बदलता रहता है

PPC देशों के हिसाब से बदलता रहता है। यह देशों की मुद्रा पर निर्भर करता है। जैसे रूपए का मूल्य अमेरिकी डॉलर से कम है। इस कारण से भारत में पीपीसी का मूल्य अमेरिका से कम होगा। 

EWS फुल फॉर्मRBC फुल फॉर्म
IAS फुल फॉर्मSSC फुल फॉर्म
MRI फुल फॉर्मESIC फुल फॉर्म
AIIMS फुल फॉर्मBCCI फुल फॉर्म
HTML फुल फॉर्मSSC CGL फुल फॉर्म
DSSSB फुल फॉर्मNRGTS फुल फॉर्म
NCAP फुल फॉर्मCBSE फुल फॉर्म
KVS फुल फॉर्मNoida फुल फॉर्म
SSC GD फुल फॉर्मPTE फुल फॉर्म
PGT फुल फॉर्मT20 फुल फॉर्म
PVR फुल फॉर्मAM PM फुल फॉर्म
PVTG  फुल फॉर्मRPSC फुल फॉर्म
Phd फुल फॉर्मTGIF फुल फॉर्म
HTTP फुल फॉर्मPPC फुल फॉर्म
APL फुल फॉर्मNTPC फुल फॉर्म
AICTE फुल फॉर्मSBI फुल फॉर्म
IELTS फुल फॉर्मPCB फुल फॉर्म 
GIS फुल फॉर्म ASI फुल फॉर्म 

उम्मीद है, PPC  Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*