POK की फुल फॉर्म ‘पाक अधिकृत कश्मीर’ (Pakistan Occupied Kashmir) है। बता दें कि पाक अधिकृत कश्मीर, का मतलब है कश्मीर का वह हिस्सा जिस पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्ज़ा किया हुआ है। पीओके (POK Full Form in Hindi) के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
POK Full Form in Hindi | ‘पाक अधिकृत कश्मीर’ (Pakistan Occupied Kashmir) |
पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के बारे में
- ‘पाक अधिकृत कश्मीर’ यानी POK ऐतिहासिक रूप से जम्मू-कश्मीर की तत्कालीन रियासत का एक अभिन्न हिस्सा था।
- वहीं POK, आजादी के बाद भारत का हिस्सा बना क्योंकि कश्मीर के ‘राजा हरि सिंह’ और तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बीच “इंस्ट्रूमेंट ऑफ एक्सेस” (Instrument of Accession) पर समझौता हुआ था।
- किंतु वर्ष 1947 में पाकिस्तानी सेना द्वारा इस क्षेत्र पर कबायली आक्रमण के बाद POK का यह क्षेत्र गैर-क़ानूनी तरीके से पाकिस्तान के कब्जे में आ गया।
- बता दें कि इन्हीं हथियाए गए जिलों को “पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर” (POK) कहा जाता है जिन्हें पाकिस्तान, “आजाद कश्मीर” कहता है।
- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के दक्षिणी हिस्से में 8 जिले हैं जिनके नाम नीलम, मीरपुर, भीमबार, कोटली, मुजफ्फराबाद, बाग, रावलकोट और सुधनोटी है।
संबंधित लेख
आशा है कि आपको POK Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।