Naturopathy Course Details in Hindi : जानिए नैचुरोपैथी कोर्स क्या है, इसे कैसे करें, अवधि, यूनिवर्सिटीज, करियर स्कोप

2 minute read
Naturopathy Course Details in Hindi

प्रकृति से प्यार है और प्राकृतिक औषधियों के माध्यम से लोगों का इलाज करना चाहते हैं तो नैचुरोपैथी कोर्स अच्छा विकल्प है। बीते कुछ सालों से नैचुरोपैथी का स्कोप काफी बढ़ गया है। सरकार भी नैचुरोपैथी ट्रीटमेंट को आगे बढ़ा रही है। लगभग हर जिले में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने के निर्देश दिए हैं। इस ब्लाॅग Naturopathy Course Details in Hindi में हम नैचुरोपैथी कोर्स के बारे में विस्तृत जानेंगे।

कोर्सनैचुरोपैथी
कोर्स लेवलडिप्लोमा या डिग्री
कोर्स अवधि2 से 3 साल
योग्यता12वीं पास या ग्रेजुएशन
प्रवेश प्रक्रियाएंट्रेंस एग्जाम या मेरिट के आधार पर
फीसINR 20,000 से 50,000 सालाना
प्रमुख संस्थानबीएचयू, बनारस, अखिल भारतीय चिकित्सक परिसद, दिल्ली, भारती विद्यापीठ, महाराष्ट्र, स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान, कर्नाटक आदि।
टाॅप जाॅब प्रोफाइल्सयोगा थेरेपिस्ट, ट्रेनर, पोषण एक्सपर्ट आदि। 

Naturopathy Course क्या है?

नेचुरीपैथी कोर्स का मतलब है कि औषधियों के माध्यम से उपचार करना। इस कोर्स में प्राकृतिक चिकित्सा की स्टडी शामिल है। आयुर्वेदिक या होम्योपैथिक चिकित्सा में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट यह कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स में प्राकृतिक चिकित्सा और योग के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रैक्टिकल सेशन भी शामिल हैं। बीते कुछ सालों से इस कोर्स की लोकप्रियता काफी बढ़ गई और लोगों को योग और प्राकृतिक चिकित्सा के फायदे बताए जा रहे हैं।

Naturopathy Course क्यों करें?

Naturopathy Course Details in Hindi जब हम जानना चाहते हैं तो उसमें यह भी शामिल होता है कि इस कोर्स को क्यों करें? इसका उत्तर आपको नीचे दिए पॉइंट्स में मिलेगा :

  • करियर का अच्छा अवसर- नैचुरोपैथी कोर्स पूरा करने के बाद एंटरप्रेन्योरशिप, कंपाउंड थेरेपी, नेचुरल मेडिसिन सेंटर्स, आयुर्वेदिक मेडिसिन आदि में जाॅब्स पा सकते हैं।
  • चिकित्सा में रिसर्च और स्टडी का अवसर- भारत उन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है, जिनमें प्राकृतिक औषधियों से जुड़े रिसर्च करना और प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में सीखना शामिल है।
  • अच्छी सैलरी- नैचुरोपैथी कोर्स कंप्लीट करने के बाद आपको सरकारी और प्राइवेट जाॅब्स में अच्छी सैलरी ऑफर की जाती है।
  • एंटरप्रेन्योरशिप के लिए विकल्प- नैचुरोपैथी कोर्स पूरा करने के बाद कैंडिडेट अपनी डिग्री और स्किल का उपयोग कर अपना क्लीनिक या आश्रम शुरू कर सकते हैं। 

नेचुरोपैथी कोर्स कितने साल का होता है?

नेचुरोपैथी कोर्स में डिप्लोमा 1 से 2 साल तक रहता है। यूजी कोर्स 3 से 4 साल का होता है और पीजी कोर्स 1 से 2 साल तक चलता है। Naturopathy Course Details in Hindi में अवधि भी शामिल है इसलिए इस कोर्स की अवधि नीचे तालिका में बताई गई है :

कोर्स लेवलअवधि
डिप्लोमा2 साल
ग्रेजुएशन3 या 5 साल
पोस्टग्रेजुएशन2 साल
पीएचडी2 से 3 साल

Naturopathy Course की लिस्ट

Naturopathy Course की लिस्ट इस प्रकार है-

  • Bachelor in Naturopathy and Yoga Science
  • N.D in Naturopathic Medicine
  • Post Graduate Diploma in Naturopathy
  • MSc Yoga and Naturopathy
  • Diploma in Naturopathy
  • Certificate Course in Naturopathy
  • Post Graduate Diploma in Yoga and Naturopathy
  • BA in Yoga & Naturopathy

ऑनलाइन नेचुरोपैथी कोर्सेज लिस्ट

  • Fully Accredited Certificate in Natural Medicine & Herbalism by Udemy
  • Herbalism: How to Create Tinctures, Salves, and Poultices by Udemy
  • Doctor of Naturopathic Medicine Advanced Diploma by Udemy
  • Using Food as Medicine by Udemy
  • How to Clear Depression Using Traditional Chinese Medicine by Udemy
  • Natural Herbal Medicine for Uterine Fibroids, Menopause by Udemy
  • PhD in Naturopathy & Yogic Sciences.

Naturopathy Course के लिए भारत के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज

Naturopathy Course Details in Hindi में भारत के टॉप कॉलेज भी शामिल होते हैं। नेचुरोपैथी कोर्स के लिए भारत के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज के बारे में नीचे बताया गया है :

  • बीएचयू, बनारस
  • डॉ. एनटीआर स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, आंध्र प्रदेश
  • सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, कानपुर
  • स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान, कर्नाटक
  • सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ
  • गुजरात आयुर्वेद यूनिवर्सिटी
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान 
  • आयुष हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, उत्तराखंड
  • डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज आदि।

Naturopathy Course के लिए विदेश के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज

Naturopathy Course Details in Hindi में विदेश की यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं। इस कोर्स के लिए विदेश के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज के बारे में नीचे बताया गया है-

Naturopathy Course करने के लिए योग्यता

नेचुरोपैथी कोर्स के लिए जरूरी योग्यता नीचे बताई गई है-

  • कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (BiPC विषय) के साथ 12वीं की पढ़ाई पूरी करनी होगी।
  • मास्टर डिग्री पूरी होने के बाद प्रथम श्रेणी के साथ बैचलर्स डिग्री होना आवाश्यक है। साथ ही कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।
  • PhD कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास सम्बंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी आवश्यक है। PhD कोर्स में एडमिशन लेने के आपको NET एग्जाम क्लियर करना होगा।
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज बैचलर्स के लिए SAT और मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
  • भारत में कई कॉलेजों को इस कोर्स के लिए NEET स्कोर की भी आवश्यकता होती है ।
  • उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने चाहिए, खासकर जीव विज्ञान में।
  • यदि आप विदेश इस कोर्स को करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको SOP, LOR के साथ IELTS / TOEFL आदि के स्कोर प्रदान करना होगा। 
  • वहीं कुछ यूनिवर्सिटी NEET और MCAT के स्कोर के आधार पर भी प्रवेश प्रदान करते है। 
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की जरूरत होती है।

Naturopathy Course करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

नेचुरोपैथी कोर्स के लिए विदेशी यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार हैः

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के बाद वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई यूनिवर्सिटीज की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे- IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

भारतीय यूनिवर्सिटीज या काॅलेजों में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

ऑनलाइन कोर्स के लिए आवदेन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • अपनी चुने हुए इंस्टिट्यूट या काॅलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • काॅलेज या इंस्टिट्यूट की वेबसाइट पर साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • एडमिशन के लिए इंतजार करें और बाद में लिस्ट जारी होने के बाद अपना कोर्स शुरू करें।

Naturopathy Course करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Naturopathy Course Details in Hindi के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में नीचे बताया गया है-

Naturopathy Course करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं

कुछ काॅलेज और यूनिवर्सिटीज मेरिट के आधार पर और कुछ एंट्रेस एग्जाम के आधार पर एडमिशन देते हैं। नैचुरोपैथी कोर्स करने के लिए नीचे कुछ एंट्रेस एग्जाम के बारे में बताया गया है-

Source- Online Course

Naturopathy Course के लिए बेस्ट बुक्स

Naturopathy Course Details in Hindi के लिए बेस्ट बुक्स नीचे तालिका में दी गई हैं, जो आपके लिए नैचुरोपैथी से जुड़े टाॅपिक्स समझने में आसान करेंगी-

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
The Healing Power of Essential Oils: Soothe Inflammation, Boost Mood, Prevent Autoimmunity, and Feel Great in Every WayEric Zielinski DC यहां से खरीदें
Clinical Naturopathy: An evidence-based guide to practiceJerome Sarrisयहां से खरीदें
Homemade Antibiotics: TOP 30 Effective Natural Remedies And Best Organic Recipes For Healing Without Pills:Betty McBride यहां से खरीदें
Natural Remedies, Medical Plants, Naturopathy, Black Seed OilSven Brockmer यहां से खऱीदें
NaturopathyStewart Mitchellयहां से खरीदें

Naturopathy Course के बाद करियर स्कोप

सरकार प्राकतिक चिकित्सा पर इसलिए जोर दे रही है, इसलिए नैचुरोपैथी के कोर्सेज करने के बाद सरकारी और प्राइवेट जाॅब्स आसानी से मिल जाती हैं। नीचे कुछ टाॅप रिक्रूटर्स की लिस्ट दी गई है-

  • प्राइवेट हॉस्पिटल
  • हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर 
  • योग इंस्टीट्यूट
  • रिसर्च कंपनियों में
  • क्लीनिक में
  • वृद्ध आश्रम 
  • मेडिटेशन सेंटर्स में
  • योगा सेंटर्स में 

Naturopathy Course के बाद जाॅब प्रोफाइल्स और सैलरी

नैचुरोपैथी का इस्तेमाल प्राचीन समय से ही किया जा रहा है। नेचुरीपैथी के कोर्सेज करने के बाद किसी भी कैंडिडेट को शुरुआत में INR 20,000 से 40,000 प्रतिमाह तक की जाॅब आसानी से मिल जाती है। पे-स्केल के अनुसार फीजिशियन, डाॅक्टर या नैचुरोपैथिक को शुरुआत में औसतन सालाना सैलरी INR 4,80,000 तक मिल जाती है। नीचे कुछ टाॅप जाॅब प्रोफाइल्स के बारे में बताया गया है-

  • योगा ट्रेनर
  • पैरा-क्लिनिकल एक्सपर्ट
  • नैचुरोपैथी डाॅक्टर
  • आयुष प्रैक्टिशनर 
  • आयुष मित्र
  • न्यूट्रिशियन एक्सपर्ट
  • आयुष प्रोफेसर आदि।

FAQs

क्या नैचुरोपैथी के लिए नीट जरूरी है?

उत्तर- कुछ काॅलेज या यूनिवर्सिटी में नैचुरोपैथी के कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट का स्कोर अनिवार्य होता है।

नैचुरोपैथी कोर्सेज के लिए योग्यता क्या है?

उत्तर- नैचुरोपैथी कोर्सेज के लिए योग्यता 12वीं पास या ग्रेजुएशन है।

क्या नैचुरोपैथी एक अच्छा कोर्स है?

उत्तर- नैचुरोपैथी भारत में सर्वाधिक लोकप्रिय कोर्सेज में से एक है। यह कोर्स योग प्रैक्टिस और वैकल्पिक चिकित्सा से परिचित कराता है। इस कोर्स के बाद सरकारी और प्राइवेट जाॅब्स की अपार संभावनाएं हैं। 

नैचुरोपैथी के कोर्स के बाद कहां जाॅब मिल सकती हैं?

उत्तर- नैचुरोपैथी के कोर्स के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, योग इंस्टीट्यूट और रिसर्च कंपनियों में अच्छी जाॅब्स मिल सकती हैं।

हम आशा करते हैं कि आप Naturopathy Course Details in Hindi ब्लाॅग द्वारा आपको नैचुरोपैथी कोर्स से जुड़ी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप नैचुरोपैथी की स्टडी विदेश से करना चाहते हैं तो आप आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से सलाह ले सकते हैं, वे आपको एक उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करने के लिए हमें 1800572000 पर कॉल करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*