बैचलर इन इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन

1 minute read

बैचलर इन इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन सबसे अच्छा कोर्स हो सकता है। यदि कोई कम्युनिकेशन क्षेत्र में कैस्केड करना चाहता है। इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन में बैचलर के पास बाजार के अपार अवसर उपलब्ध हैं। जो इसे संचार उद्योग में सबसे अधिक मांग वाले कोर्सेज में से एक बनाता है। इसलिए, यदि आप बैचलर इन इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन की शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसी में डिग्री प्राप्त करना  आपकी फर्स्ट चॉइस हो सकता है। इस ब्लॉग में आप इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन के बारे में जानेंगे। 

कोर्स का नामबैचलर इन इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन 
कोर्स का लेवलअंडर ग्रेजुएट 
एलिजिबिलिटी10+2 मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंक
अवधि3 वर्ष
एडमिशन प्रक्रिया मेरिट बेस्ड+ जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 
एवरेज ट्यूशन फीस लगभग INR 45 हज़ार प्रति वर्ष 
एवरेज सैलरी पैकेज लगभग INR 15-20 लाख प्रति वर्ष 
This Blog Includes:
  1. इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन क्या होता है?
  2. इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन को क्यों चुनें?
  3. इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड 
    1. स्टेप 1: अपना बेसिक कंप्लीट करें 
    2. स्टेप 2: इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन कोर्स में एनरोल करें 
    3. स्टेप 3: इंडस्ट्री में प्रोफेशनल लोगों के साथ नेटवर्क स्थापित करें 
    4. स्टेप 4: इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन के क्षेत्र में अपनी पहली जॉब या इंटर्नशिप प्राप्त करें 
  4. स्किल्स
  5. सिलेबस 
    1. यूनिट 1 – इंट्रोडक्शन टू एडवर्टिजमेंट
    2. यूनिट 2 – एडवर्टिस्मेंट मीडिया
    3. यूनिट 3- डिज़ाइन एंड एग्जिक्यूशन ऑफ एडवर्टिजमेंट
    4. यूनिट 4 – इंट्रोडक्शन टू सेल्स प्रमोशन
    5. यूनिट 5 – सेल्स प्रमोशन कैंपेन
  6. टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़
  7. टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़
  8. योग्यता
  9. आवेदन प्रक्रिया विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए
  10. भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 
  11. आवश्यक दस्तावेज़
  12. प्रवेश परीक्षा 
    1. विदेशी प्रवेश परीक्षाएं
    2. भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 
    3. लैंग्वेज रिक्वायरमेंट
  13. आवश्यक पुस्तकें 
  14. करियर स्कोप
  15. जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज 
  16. FAQs

इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन क्या होता है?

जैसा कि नाम से पता चलता है इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन को एक समग्र इंटीग्रेटेड अप्रोच के रूप में देखा जा सकता है। जो किसी संगठन के बिजनेस से संबंधित उद्देश्यों और रखरखाव की जरूरतों के लिए एक बड़े संदर्भ में इंटीग्रेटेड रणनीति पर विचार करता है। इसे इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन के सभी तत्वों को इंटीग्रेट करने वाले विषय के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। जैसे कि जनसंपर्क, ऑडियंस एनालिटिक्स, सोशल मीडिया, बिजनेस डेवलपमेंट मेथड्स और एडवरटाइजिंग आदि। इस क्षेत्र में प्रोफेशनल किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के लिए  कस्टमर को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए ऑर्गेनाइजेशन्स के लिए काम करते हैं। वे एक  ऑर्गेनाइजेशन की छवि को अच्छा बनाने  और अन्य लोगों के साथ उस बिजनेस संबंधों को अच्छा करने का भी प्रयास करते हैं।

इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन को क्यों चुनें?

इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन को चुनने के कुछ मुख्य कारण निम्न हैं:

  • इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन न केवल बिजनेस मार्केटिंग के लिए बल्कि ग्राहकों के साथ सीधे संपर्क के लिए भी महत्वपूर्ण कौशल सिखाता है।
  • इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन को लागू करने वाले ऑर्गेनाइजेशन व टारगेट ऑडियंस के बीच अपने ब्रांड को सफलतापूर्वक बढ़ावा देने के साथ-साथ उनके बीच विश्वास विकसित करने में सक्षम होते हैं।
  • इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन में बैचलर डिग्री रखने वाले प्रोफेशनल्स लगभग सभी मार्केटिंग और कम्युनिकेशन उद्योगों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसमें नौकरी के क्षेत्रों में मार्केटिंग कम्युनिकेशन, सोशल मीडिया मार्केटिंग, पत्रकारिता, बाजार रिसर्च और कंसल्टिंग, नॉन प्रॉफिट, सरकारी संचार, पब्लिक रिलेशन, एंटरटेनमेंट और अन्य संबंधित क्षेत्र शामिल होते हैं।

इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड 

इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है:

स्टेप 1: अपना बेसिक कंप्लीट करें 

आप इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन में करियर शुरू करने से पहले इसके बारे में सभी आवश्यक बातों को जान लें। इसके लिए आपको बुनियादी सिद्धांतों, उपकरणों और बेस्ट प्रैक्टिस से गुजरना होगा। ऐसा करने के लिए आप इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन का कोई ऑनलाइन कोर्स ले सकते हैं जिसकी अवधि 3 से 4 महीने की हो। 

स्टेप 2: इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन कोर्स में एनरोल करें 

इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन में करियर शुरू करने की यात्रा में आपका अगला कदम यह हो सकता है कि आप किसी बैचलर डिग्री कोर्स में आवेदन करें। इसके लिए आपके पास कई सारी देशी तथा विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के विकल्प उपलब्ध हैं। 

स्टेप 3: इंडस्ट्री में प्रोफेशनल लोगों के साथ नेटवर्क स्थापित करें 

जब आपके पास इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन में आवश्यक स्किल्स सेट और स्पेशलाइजेशन आ जाए। तो आपका अगला कार्य इस क्षेत्र में कदम जमाना है। जॉब मार्केट में सर्वश्रेष्ठ अवसर पाने के लिए आप अपने साथी छात्रों, बिज़नेस में प्रोफेशनल लोगों और मेंटर्स के साथ में जुड़कर एक नेटवर्क का हिस्सा बन सकते हैं।  

स्टेप 4: इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन के क्षेत्र में अपनी पहली जॉब या इंटर्नशिप प्राप्त करें 

आप शुरुआत में एक प्रतिष्ठित फर्म में मार्केटिंग के कुछ पदों पर कार्य कर सकते हैं। एक फुल टाइम जॉब प्राप्त करने से आप इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन में प्रोफेशनल हो जाएंगे। कार्य करते हुए आप अपने पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाने के अवसरों का लाभ उठा सकते हैं। 

स्किल्स

इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन के क्षेत्र में कार्य करते समय आपके पास नीचे दी गई स्किल्स होना आवश्यक है:

  • क्रिएटिव थिंकिंग
  • एनालिटिकल माइंडसेट
  • टेक फ्लूएंसी
  • टीम के साथ मिलकर कार्य करना
  • लाइफ-लॉन्ग लर्नर
  • स्टोरीटेलर
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • मार्केटिंग स्किल्स
  • बेहतर मैनेजमेंट

सिलेबस 

इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन का सिलेबस निम्न प्रकार से है:

यूनिट 1 – इंट्रोडक्शन टू एडवर्टिजमेंट

  • कांसेप्ट एंड डेफिनिशन ऑफ एडवर्टिजमेंट
  • सोशल, इकोनॉमिक एंड लीगल इंप्लीकेशन ऑफ एडवर्टिजमेंट
  • सेटिंग एडवर्टिजमेंट ऑब्जेटिव्स
  • एड एजेंसीज
  • सिलेक्शन एंड रिमूनरेशन
  • एडवर्टिजमेंट कैंपेन

यूनिट 2 – एडवर्टिस्मेंट मीडिया

  • मीडिया प्लान 
  • टाइप एंड चॉइस क्राइटेरिया 
  • रीच एंड प्रिक्वेंसी ऑफ एडवर्टिजमेंट 
  • कॉस्ट ऑफ एडवर्टिजमेंट
  • रिलेटेड तो सेल्स
  • मीडिया स्ट्रेटजी एंड शेड्यूलिंग

यूनिट 3- डिज़ाइन एंड एग्जिक्यूशन ऑफ एडवर्टिजमेंट

  • मैसेज डेवलपमेंट
  • डिफरेंट टाइप्स ऑफ एडवर्टिजमेंट
  • लेआउट
  • डिजाइन अपील
  • कॉपी स्ट्रक्चर
  • एडवर्टिजमेंट प्रोडक्शन
  • प्रिंट
  • रेडियो
  • टीवी एंड वेब एडवर्टिजमेंट
  • मीडिया रिसर्च
  • कांसेप्ट टेस्टिंग
  • मीजरिंग द इंपैक्ट ऑफ एडवर्टिजमेंट

यूनिट 4 – इंट्रोडक्शन टू सेल्स प्रमोशन

  • स्कोप एंड रोल ऑफ सेल प्रमोशन
  • डेफिनिशन
  • ऑब्जेक्टिव ऑफ सेल्स प्रमोशन
  • सेल्स प्रमोशन टेक्नीक्स
  • ट्रेड ओरिएंटेड कंज्यूमर ओरिएंटेड

यूनिट 5 – सेल्स प्रमोशन कैंपेन

  • सेल्स प्रमोशन
  • रिक्वायरमेंट आइडेंटिफिकेशन
  • डिजाइन ऑफ़ सेल्स प्रमोशन कैंपेन
  • इन्वॉल्वमेंट ऑफ सेल्समेन एंड डीलर्स
  • आउटसोर्सिंग सेल्स प्रमोशन नेशनल एंड इंटरनेशनल प्रमोशन स्ट्रेटजीज
  • इंटीग्रेटेड प्रमोशन
  • कोऑर्डिनेशन विद द वैरियस प्रमोशन टेक्नीक्स
  • ऑनलाइन सेल्स प्रमोशन

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़

इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन में बैचलर डिग्री प्राप्त टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ तथा उनके कुछ प्रमुख कोर्सेज के नाम नीचे दिए गए हैं:

यूनिवर्सिटी का नामलोकेशनकोर्स का नाम
यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टरयूके Marketing Communications BA Honours
आर्डेन यूनिवर्सिटीजर्मनीBA (Hons) Business Management (Marketing)
लंदन मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी यूके Advertising, Marketing Communications and Public Relations – BA (Hons)
यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिनअमेरिकाMarketing: Integrated Marketing Communications – BBA
नेशनल यूनिवर्सिटी अमेरिकाIntegrated Marketing Communications – BA
यूनिवर्सिटी ऑफ निकोसियासाइप्रसBusiness Administration: Marketing Communications 
साउईस्ट मिसौरी स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिकाMarketing: Integrated Marketing Communications – BSBA

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़

इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन में बैचलर डिग्री प्राप्त करने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ के नाम नीचे दिए गए हैं:

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट बैंगलोर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट कोलकाता
  • प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च इंदौर
  • जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जमशेदपुर
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर
  • विनोद गुप्ता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट खड़गपुर
  • डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज चेन्नई

योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन में बैचलर डिग्री कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से  बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेजके लिए एलिजिबल हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ में मास्टर्स के लिए GRE और GMAT स्कोर की अवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षा 

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • MCAER CET
  • OUAT ET
  • ICAR AIEEA (PG)
  • CUCET
  • IPU CET 
  • KIITEE BCA
  • LUCSAT BCA
  • BU MAT
  • RUET
  • NMU UG CET
  • GSAT
  • LUCSAT
  • AIMA UGAT

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

आवश्यक पुस्तकें 

इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन में बैचलर डिग्री के अध्ययन के दौरान आप नीचे दी गई पुस्तकों की सहायता ले सकते हैं:

पुस्तक का नामलेखक का नामयहां से खरीदें 
मार्केटिंग मैनेजमेंटफिलिप कॉटलर, केविन लेन केलर, जगदीश एन सेठ, जी शैनेशयहां से खरीदें 
इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन कीर्ति दत्ता यहां से खरीदें
एडवर्टाइजिंग एंड इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशंस कृति शाहयहां से खरीदें
मार्केटिंग मैनेजमेंट कैसे स्टडीफिलिप कॉटलर, केविन लेन केलर, जगदीश एन सेठ, जी शैनेशयहां से खरीदें
इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन: क्रिएटिव स्ट्रेटजी फ्रॉम आईडिया टू इंप्लीमेंटेशनरॉबिन ब्लैकमैनयहां से खरीदें

करियर स्कोप

इन्टीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन में बैचलर डिग्री हासिल करने के बाद कई टॉप इंडस्ट्रीज़ में काम कर सकते हैं। कुछ टॉप इंडस्ट्रीज़ और टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है:

टॉप इंडस्ट्रीज

  • मार्केटिंग 
  • एडवर्टाइजिंग
  •  ब्रांड मैनेजमेंट
  • पब्लिक रिलेशन
  • ब्रांड मैनेजमेंट
  • IT कंपनीज़
  • रिटेल कंपनीज़

टॉप रिक्रूटर्स

  • Deloitte Digital
  • Dentsu
  • Epsilon
  • Ogilvy
  • Bluefocus communication group
  • IBM iX
  • Publicis Worldwide 
  • Mindshare

जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज 

इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन में बैचलर डिग्री0 कोर्स करने के बाद में Glassdoor.in के अनुसार जॉब प्रोफाइल तथा अनुमानित सालाना वेतन निम्न प्रकार से हो सकता है:

जॉब प्रोफाइल एवरेज सैलरी पैकेज 
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ सेल्सलगभग INR 1-1.5 करोड़ 
वाइस प्रेसिडेंट ऑफ बिज़नेस डेवलपमेंटलगभग INR 1-1.3 करोड़
वाइस प्रेसिडेंट ऑफ मार्केटिंगलगभग INR 1-1.2 करोड़
प्रोडक्ट मार्केटिंग डायरेक्टरलगभग INR 1-1.1 करोड़ 
डिमांड जेनरेशन डायरेक्टरलगभग INR 1-1.2 करोड़
एडवर्टाइजिंग सेल्स डायरेक्टरलगभग INR 0.9-1 करोड़ 
ग्लोबल अकाउंट मैनेजर लगभग INR 0.9-1 करोड़
सीनियर प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजरलगभग INR 0.9-1 करोड़ 

FAQs

इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन में बैचलर डिग्री की अवधि कितनी होती है?

इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन में बैचलर डिग्री की अवधि 3 वर्ष है। 

इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन में किस कार्य पर सबसे अधिक फोकस किया जाता है?

मुख्यतः इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन में आप किसी भी कंपनी में मैनेजर या प्रोजेक्ट हेड के पद पर कार्य करते हैं। इसमें आप उस फर्म के बिज़नेस को बढ़ाने के लिए मुख्य भूमिका निभाते हैं। 

इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन की पढ़ाई करने के लिए टॉप देश कौन कौन से हैं?

इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन पढ़ने के लिए टॉप देश हैं:
1. अमेरिका 
2. यूके
3. स्विट्जरलैंड
4. कनाडा
5. ऑस्ट्रेलिया

उम्मीद है आपको बैचलर इन इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से अपनी इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*