IISER Exam Date 2024: 13 मई तक करें रजिस्ट्रेशन, जून की इस डेट को है एग्जाम

1 minute read
IISER Exam Date 2024

IISER Exam Date 2024 की घोषणा कर दी गई है। यह एग्जाम 9 जून को आयोजित किया जाएगा। वहीं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 मई तक खुली है। इच्छुक छात्र ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करके अप्लाई कर सकते हैं। एडमिट कार्ड भी 1 जून को जारी कर दिया जाएगा। IISER की फुलफॉर्म इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च है। 

IISER के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल को शुरु हो गए थे। यह एग्जाम BS और MS के लिए आयोजित किया जाता है। इस एग्जाम से जुड़ी एप्लिकेशन फीस, एग्जाम पैटर्न, एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें, इसकी जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 का रिजल्ट कैसे देखें?

IISER Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट एग्जाम से संबंधित सम्पूर्ण ब्यौरा दिया गया है, जो इस प्रकार है:

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
IISER ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू1 अप्रैल 2024
IISER ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशज समाप्त13 अप्रैल 2024
एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए डेट्स16 मई 2024 से 17 मई 2024
एडमिट कार्ड रिलीज़ डेट01 जून 2024
IISER Exam Date 20249 जून 2024
स्टूडेंट रिस्पांस फॉर्म की डेटजून 2024 के दूसरे सप्ताह में
आंसर की डिस्प्ले डेटजून 2024 के तीसरे सप्ताह में
ऑब्जेक्शन फाइल करने की डेटजून 2024 के चौथे सप्ताह में
ऑब्जेक्शन फाइल करने की लास्ट डेटजून 2024 के चौथे सप्ताह में
आंसर की रिलीज़ डेटजुलाई 2024 के पहले सप्ताह में
रिजल्ट घोषणाजुलाई 2024 के पहले सप्ताह में
दस्तावेज़ अपलोड करने और IISER प्राथमिकताओं को फ़्रीज़ करने के लिए पोर्टल शुरूजुलाई 2024 के दूसरे सप्ताह में

IISER एग्जाम के लिए फीस

IISER एग्जाम की फीस केटेगरी के अनुसार नीचे दी गई हैं-

केटेगरीफीस (INR)
General, EWS, और OBC-NCL2,000
दिव्यांग, कश्मीरी माइग्रेंट्स, SC/ST1,000
विदेशी नागरिक100 (USD)

*एप्लिकेशन फीस नॉन रिफंडेबल है

IISER के लिए एग्जाम पैटर्न

IISER के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

सब्जेक्ट्सक्वेश्चन नंबरमार्क्स
फिजिक्स1560
केमिस्ट्री1560
बायोलॉजी1560
मैथ्स1560
टोटल60240

IISER एग्जाम के लिए कैसे डाउनलोड करें?

IISER एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: कैंडिडेट्स IISER की ऑफिशियल वेबसाइट- https://iiseradmission.in/ विजिट करें।
  • स्टेप 2: एक बार जब कैंडिडेट्स IISER की ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर हों, तो ऑफिशियल को ‘IISER Admit Card’ टैब ढूंढने की आवश्यकता है।
  • स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करें और कैंडिडेट्स को वेबसाइट पर एक नए पेज पर निर्देशित किया जाएगा।
  • स्टेप 4: आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें जैसे लॉगिन आईडी और पासवर्ड।
  • स्टेप 5: कैंडिडेट का एडमिट कार्ड अब स्क्रीन पर दिखेगा। IISER एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड पर विवरण ध्यान से जांचें।
  • स्टेप 6: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसके कम से कम दो प्रिंट आउट निकाल लें। एक को बैकअप के रूप में रखा जा सकता है क्योंकि भविष्य के उद्देश्यों के लिए इसकी आवश्यकता होगी।

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 April) : स्कूल असेंबली के लिए 13 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

उम्मीद है कि IISER Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*