Harvard University में Admission लेने के लिए योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया

1 minute read
Harvard University में Admission

MBA जितना पहले लोकप्रिय था उससे ज्यादा आज भी उतना ही लोकप्रिय है। MBA चाहे कहीं से हो आप MBA करने से अपने लिए नौकरियों के कई द्वार खोल लेते हैं। बात यदि अमेरिका में पढ़ने की आती है तो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी सबसे बेहतरीन विकल्प है। वहीँ अगर आप हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने की सोच रहे हैं तो यह यूनिवर्सिटी अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को एडवांस स्टडीज़ के बेहतरीन विकल्प पेश करती है। बताते हैं आपको कि कैसे किया जाए Harvard University में Admission।

यह भी पढ़ें: GMAT स्कॉलरशिप

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में कोर्सेज 

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में प्रदान किए जाने वाले कोर्स की सूची नीचे दी गई है:

अंडर ग्रेजुएट कोर्स 

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स 

  • Business Administration (MBA)
  • Business Administration (MSc)
  • Counseling (MEd Program)
  • Development Economics (MA)
  • Disability Management (MA)
  • Education (MEd)
  • Engineering (MASc)
  • English (MA)
  • First Nations Studies (MA)
  • Gender Studies (MA)
  • Health Sciences (MSc)
  • History (MA)
  • Integrated Wood Design (MEng)
  • Interdisciplinary Studies (MA) (MSc)
  • International Studies (MA)
  • Mathematical, Computer, Physical & Molecular Sciences (MSc)
  • Natural Resources & Environmental Studies (MA)
  • Environmental Studies
  • Natural Resources & Environmental Studies (MNRES)
  • Natural Resources & Environmental Studies (MSc)
  • Nursing (MScN) (MScN: FNP)
  • Political Science (MA)
  • Psychology (MSc)
  • Social Work (MSW)

पीएचडी कोर्स 

  • Health Sciences (PhD)
  • Natural Resources & Environmental Studies (PhD)
  • Psychology (PhD)

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

स्कूल और कॉलेज

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अंतरगर्त आने वाले स्कूलों और कॉलेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड आर्किटेक्चर
  • कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग और अलाइड हेल्थ साइंस
  • फार्मेसी कॉलेज
  • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज
  • हावर्ड यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ डेंटिस्ट्री
  • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ बिजनेस
  • हावर्ड यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशंस
  • हावर्ड यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिसिन
  • हावर्ड यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ
  • मिडिल स्कूल ऑफ़ मैथ एंड साइंस
  • ग्रेजुएट स्कूल
  • स्कूल ऑफ़ सोशल वर्क

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के लिए योग्यता

Harvard University में Admission लेने के लिए कोर्स के अनुसार योग्यता नीचे दी गई है: 

  • बैचलर डिग्री प्रोग्राम के लिए छात्रों को 12th में कम से कम किसी भी स्ट्रीम से 50%-60% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • अगर आप मास्टर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको चार वर्ष की बैचलर डिग्री को उत्तीर्ण करना जरूरी है।
  • अगर आप पीएचडी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको संबंधित कोर्सेज में मास्टर डिग्री को उत्तीर्ण करना जरूरी है।
  • एक अच्छा IELTS/ TOEFL स्कोर अंग्रेज़ी भाषा में कुशलता के रूप में होना आवश्यक है। 
    • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में कुछ मास्टर डिग्री में एडमिशन लेने के लिए आपके पास एक अच्छा GMAT/GRE स्कोर होना चाहिए।

आप Leverage Live की मदद से IELTSTOEFLGMAT/GRESATACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें।

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में आवेदन प्रक्रिया

Harvard University में Admission लेने लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है-

  • आप AI Course Finder की सहायता से अपने कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कीजिए और एक्सपर्ट्स से सलाह लीजिए। इसके बाद एक्सपर्ट्स हमारे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से विश्वविद्यालय में आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे जहां आप स्वयं अपनी आवेदन प्रक्रिया की स्थिति भी देख सकते हैं।
  • इसके लिए आपको यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे।
  • यूजर आईडी से साइन इन करें और कोर्स चुनें जिसे आप चुनना चाहते हैं। 
  • अगली स्टेप में अपनी शैक्षणिक जानकारी भरें।  
  • शैक्षणिक योग्यता के साथ IELTS, TOEFL, प्रवेश परीक्षा स्कोर, SOPLOR की जानकारी भरें। 
  • पिछले सालों की नौकरी की जानकारी भरें। 
  • रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
  • अंत में आवेदन पत्र जमा करें।

हम आपकी आकर्षक SOP और LOR बनाने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

आवश्यक दस्तावेज़

Harvard University में Admission लेने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज होने आवश्यक हैं-

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*