Environment And Ecology Syllabus For UPSC: यूपीएससी के लिए एनवायरोमेंट और इकोलाॅजी का सिलेबस और तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

1 minute read
Environment And Ecology Syllabus For UPSC In Hindi

आईएएस अफसर बनने के लिए यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करना जरूरी है। यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करने के लिए हर सब्जेक्ट की समझ और तैयारी आवश्यक है। यूपीएससी के लिए एनवायरोमेेंट और इकोलाॅजी भी महत्वपूर्ण सब्जेक्ट्स हैं और सफलता पाने के लिए इनकी बेहतर तैयारी भी होनी चाहिए। इस ब्लाॅग में Environment And Ecology Syllabus For UPSC In Hindi विस्तार से बताया गया है और इसकी तैयारी के लिए बुक्स, परीक्षा पैटर्न, सब्जेक्ट वेटेज आदि जानकारी भी दी गई है। 

IAS एग्जाम कंडक्टिंग बॉडीयूपीएससी
एग्जाम मोडऑफलाइन
साल में कितनी बार एग्जाम होता हैसाल में एक बार एग्जाम होता है।
IAS एग्जाम के लिए आयुसीमा21 से 32 साल (वर्ग के अनुसार अलग-अलग निर्धारित)
IAS एग्जाम के लिए योग्यताकिसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन।
IAS एग्जाम पैटर्नप्रीलिम्स (MCQs), मेन्स (डिस्क्रिप्टिव पेपर), इंटरव्यू
IAS एग्जाम- प्रीलिम्स 202416 जून, 2024
IAS एग्जाम- मेन्स 202420 सितंबर 2024 से।
ऑफिशियल वेबसाइटupsc.gov.in

यहा भी पढ़ें- UPSC एस्पिरेंट्स के लिए एनवायरनमेंट एंड इकोलॉजी पर इम्पोर्टेन्ट नोट्स

UPSC में एनवायरोमेंट और इकोलाॅजी सब्जेक्ट की वेटेज क्या है?

Environment And Ecology Syllabus For UPSC In Hindi जानने से पहले हमें यूपीएससी के एग्जाम में एनवायरोमेंट और इकोलाॅजी की वेटेज जाननी होगी, जो कि इस प्रकार हैः

  • UPSC प्रीलिम्स में 15 से 30 क्वैश्चन एनवायरोमेंट और इकोलाॅजी से पूछे जाते हैं।
  • एनवायरोमेंट सब्जेक्ट का महत्व यह है कि यह जीएस पेपर 1 का लगभग 25 से 30 प्रतिशत शामिल है। 
  • यूपीएससी मेंस में इस पार्ट से 2 से 3 क्वैश्चन आ सकते हैं। 
  • IAS इंटरव्यू में भी एनवायरोमेंट और इकोलाॅजी से जुड़े क्वैश्चन पूछे जाते हैं।
  • यूपीएससी के लिए एनवायरोमेंट की स्टडी शुरू करने लिए बीते वर्षों के क्वैश्चन पेपर देखने होंगे और एनालिसिस करना होगा।

यह भी पढ़ें- यूपीएससी की तैयारी कैसे करें?

UPSC में एनवायरोमेंट और इकोलाॅजी का सिलेबस क्या है?

यूपीएससी मेंस सिलेबस के प्रीलिम्स और GS पेपर-3 में एनवायरोमेंट को शामिल किया गया है और हर साल लगभग 25 क्वेश्चन तक UPSC प्रीलिम्स में शामिल किए जाते हैं। Environment And Ecology Syllabus For UPSC In Hindi को समझने के लिए करंट अफेयर्स और भारत और वर्ल्ड की टाॅप इंस्टिट्यूट्स की रिपोर्ट्स पर ध्यान रखना होता है। यूपीएससी की तैयारी के लिए एनवायरोमेंट और इकोलाॅजी सिलेबस डिटेल में बताया गया है।

UPSC प्रीलिम्स के लिए एनवायरोमेंट और इकोलाॅजी सिलेबस

Environment And Ecology Syllabus For UPSC In Hindi इस प्रकार हैः

एनवायरोमेंट और इकोलाॅजी (टाॅपिक्स)सिलेबस
बेसिक अंडरस्टैंडिंग्सकैटेगरीज, कंपोनेंट्स, एंड फीचर्स ऑफ एनवायरोमेंट प्राॅपर्टीज, कंपोनेंट्स ऑफ इकोसिस्टम, लेवल ऑफ ऑर्गानिज्म, एबाइटिक फैक्टर्स, बायोटिक फैक्टर्स।
बायोजियोकेमिकल साइकिल्सगैसियस साइकिल, न्यूट्रिएंट साइकिल, सेडिमेंट्री साइकिल।
टाइप्स ऑफ इकोसिस्टम्सटेरेस्ट्रियल इकोसिस्टम, एक्वाटिक इकोसिस्टम, चेंज्स इन इकोसिस्टम, इकोसिस्टम कंजर्वेशन।
प्रदूषण (पाॅल्यूशन)वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, रेडियोधर्मी प्रदूषण, तापीय प्रदूषण, प्लास्टिक प्रदूषण।
लैंड डिग्रडेशनकाॅजेज एंड इंपैक्ट ऑफ लैंड डिग्रडेशन, मरुस्थलीकरण, सतत भूमि प्रबंधन, मृदा अपरदन, मृदा संरक्षण, अत्यधिक सिंचाई के कारण समस्याएं।
बेस्ट मैनेजमेंटसाॅलिड बेस्ट मैनेजमेंट, ई-बेस्ट मैनेजमेंट, बायोमेटडिकल बेस्ट, हाजारडियस बेस्ट।
एनवायरोमेंटल इपैक्ट असेसमेंटEIA, EIA साइकिल और प्रोसिजर की आवश्यकता।
बायोडायवरसिटी (बेसिक अंडरस्टैंडिंग्स)लेवल्स ऑफ बायोडायवरसिटी, मेजरमेंट ऑफ बायोडायवरसिटी, इंपैक्ट ऑफ बायोडायवरसिटी, लाॅस ऑफ बायोडायवरिटी एंड इट्स काॅजेज
बायोडायवरसिटी कंजर्वेशनसंरक्षण रणनीतियां, संरक्षण उपकरण, आईयूसीएन, आईयूसीएन लाल सूची, पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र (ESAs), इन-सीटू तरीके, एक्स-सीटू तरीके।
इंडियन बायोडायवरसिटीभारतीय जैव-भौगोलिक वर्गीकरण, जीव विविधता, वनस्पति विविधता, भारतीय वन्यजीव।
भारत की संकटग्रस्त प्रजातियांIUCN रेड डाटा बुक श्रेणियां, भारत की गंभीर रूप से लुप्तप्राय प्रजातियां।
बायोडायवरसिटी से संबंधित अन्य विषयजैव विविधता सम्मेलन और प्रोटोकॉल, जैव विविधता कानून, नीतियां और कार्यक्रम, भारत में जैव विविधता संरक्षण प्रयास।
क्लाइमेट चेंज (बेसिक अंडरस्टैंडिंग्स)ग्लोबल वार्मिंग और ग्लोबल वार्मिंग क्षमता, ग्रीन हाउस गैसें और ग्रीनहाउस प्रभाव, महासागर अम्लीकरण, ओज़ोन रिक्तीकरण।
इंडिया एंड क्लाइमेंट चेंजभारत में जलवायु परिवर्तन, शमन रणनीतियां।
क्लाइमेट चेंज ऑर्गनाइजेशनपार्टियों का सम्मेलन, UNFCCC और इसका तंत्र, क्योटो प्रोटोकॉल (दूसरी प्रतिबद्धता), जलवायु परिवर्तन से संबंधित अंतर – सरकारी पैनल, IPCC रिपोर्ट, महत्वपूर्ण अधिनियम और नीतियां, विभिन्न पर्यावरण संस्थान और उनके उपाय, पर्यावरण संगठन, अंतर्राष्ट्रीय संगठन और सम्मेलन, पर्यावरण के मुद्दे और स्वास्थ्य प्रभाव।

UPSC मेंस के लिए एनवायरोमेंट और इकोलाॅजी सिलेबस

Environment And Ecology Syllabus For UPSC In Hindi इस प्रकार हैः

  • टेक्नोलाॅजी
  • इकोनाॅमिक डेवलपमेंट
  • सेक्योरिटी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट
  • बायोडायवरसिटी
  • एनवायरोमेंट
  • प्रजातियां (स्पेशियस)
  • अंतरराष्ट्रीय  पहल
  • राष्ट्रीय पहल
  • बायोडायवरसिटी
  • क्लाइमेट चेंज
  • इंस्टिट्यूट्स
  • अधिनियम/कानून/एनवायरोमेंट से जुड़ी पाॅलिसीज।

UPSC एनवायरोमेंट और इकोलाॅजी सिलेबस इन हिंदी PDF 

यूपीएससी एनवायरोमेंट और इकोलाॅजी के सिलेबस की पीडीएफ आप इस लिंक के द्वारा डायरेक्ट देख सकते हैं। यदि आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं: 

  • कैंडिडेट्स को सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाना होगा।
  • अब “UPSC Syllabus PDF” पर क्लिक करना होगा।
  • विंडो ओपन होते ही यूपीएससी का सिलेबस आपके सामने आएगा।
  • अब आप सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC में एनवायरोमेंट और इकोलाॅजी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

Environment And Ecology Syllabus For UPSC In Hindi की तैयारी और उससे जुड़े टाॅपिक्स को समझने के लिए कुछ बुक्स यहां दी गई हैं-

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
Environment and Ecology Matcha Ashokयहां से खऱीदें
Environment And Ecology PaperbackVaishali Anand यहां से खऱीदें
Paristhitiki Evam Paryavaran, HindiShiv Kumar Ojha यहां से खऱीदें
Forest Genetic ResourcesShaanker R . Uma यहां से खऱीदें
Environment and Ecology (Paryavaran evam Paristhitiki) Mahesh Kumar Barnwalयहां से खऱीदें
Efforts Towards Green India – Environment & EcologyArihant Experts यहां से खऱीदें

UPSC के लिए योग्यता क्या है?

UPSC के एग्जाम के लिए निम्न योग्यताएं होनी चाहिए-

  • कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त काॅलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट्स जो बैचलर डिग्री के अंतिम वर्ष में हैं, वे प्रीलिम्स एग्ज़ाम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए बैचलर डिग्री पास करने का प्रूफ देना चाहिए।
  • मेनस एग्ज़ाम के लिए आवेदन के साथ डिग्री अटैच करनी होगी।
  • जनरल और EWS के पास 6 अटेम्प्ट्स होते हैं, OBC के पास 9, SC/ST के पास आयु सीमा तक
  • IAS परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है, वहीं अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है।

FAQs 

यूपीएससी के लिए पारिस्थितिकी क्या है?

पारिस्थितिकी जीवित जीवों और उनके फिजिकल एनवायरोमेंट के बीच रिलेशंस की स्टडी है।

UPSC प्रीलिम्स में कितने पेपर होते हैं?

यूपीएससी प्री में 2 पेपर होते हैं।

यूपीएससी के लिए पर्यावरण को कैसे कवर करें?

यूपीएससी के लिए पर्यावरण को कवर करने के लिए बीते वर्षों के क्वैश्चन पेपर देखने चाहिए और उनका एनालिसिस करना चाहिए। स्टडी के लिए बुक्स और करंट अफेयर्स मैगजीन, न्यूजपेपर आदि की मदद ले सकते हैं।

यूपीएससी प्रीलिम्स में पर्यावरण कितना महत्वपूर्ण है?

यूपीएससी के एग्जाम में एनवायरोमेंट और इकोलाॅजी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रीलिम्स और मेंस में इससे जुड़े काफी क्वैश्चंस पूछे जाते हैं।

संबंधित आर्टिकल

यूपीएससी के लिए इंटरनेशनल रिलेशंस का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का सिलेबस
यूपीएससी के लिए जियोग्राफी का संपूर्ण सिलेबसUPSC के लिए भारतीय राजनीति का सिलेबस
एंथ्रोपोलाॅजी सिलेबस इन हिंदीUPSC CSAT मैथ का सिलेबस
फिलाॅस्फी सिलेबस इन हिंदीUPSC मैथ सिलेबस इन हिंदी 
जानिए UPSC CSAT का पूरा सिलेबसUPSC जीएस पेपर 4 सिलेबस इन हिंदी

उम्मीद है कि इस Environment And Ecology Syllabus For UPSC In Hindi ब्लाॅग में आपको यूपीएससी में एनवायरोमेंट और इकोलाॅजी के सिलेबस की पूरी जानकारी मिल गई होगी, जिससे आपको UPSC परीक्षा क्लियर करने में मदद मिलेगी। ऐसे ही UPSC से जुड़े ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*