बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि डाटा एंट्री क्या होता है? डाटा एंट्री जॉब कैसे पा सकते हैं? मोबाइल से हम लोग डाटा एंट्री कैसे कर सकते हैं? तथा मोबाइल से डाटा एंट्री करने पर उसकी जॉब सैलेरी कितनी होती है? तो इस आर्टिकल में इन्हीं बिंदुओं के बारे में बताया गया है और आपको डाटा एंट्री करने के लिए कुछ चीजों का ज्ञान होना भी बहुत जरूरी है वह भी आपको बताएंगे। आज अधिकतर लोगों के पास मोबाइल फोन है और उनमें से भी 90% के पास स्मार्टफोन है और सभी लोग यह चाहते हैं कि वह अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन पैसा कमाएं। इस आर्टिकल में हम मोबाइल फोन से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीके के बारे में जानेंगे। तो चलिए जानते हैं Data Entry Kaise Karte Hain के बारे में।
This Blog Includes:
- Data Entry Kya Hota Hai
- डाटा एंट्री कितने प्रकार के होते हैं?
- डाटा क्या है?
- डाटा एंट्री नौकरी कैसे पाएं?
- मोबाइल से डाटा एंट्री नौकरी कैसे करें?
- डाटा एंट्री कैसे करें?
- सैलरी
- डाटा एंट्री जॉब से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
- डाटा एंट्री कैसे सीखे
- दुनिया के टॉप विश्वविद्यालय
- टॉप भारतीय यूनिवर्सिटी
- आवेदन प्रक्रिया
- आवश्यक दस्तावेज
- बेस्ट डाटा एंट्री जॉब
- FAQ
Data Entry Kya Hota Hai
दोस्तों किसी भी काम को करने से पहले हमें यह जानना बहुत जरूरी होता है कि आखिर वह है क्या? इसीलिए अब हम Data Entry Kaise Karte Hain बारे में जानेंगे।
- दोस्तों डाटा एंट्री एक बहुत ही आसान काम है यह काम खासकर स्टूडेंट्स और हाउसवाइफ जैसे लोगों के लिए जो कि पार्ट टाइम काम करके कुछ पैसा कमाना चाहते हैं।
- दोस्तों डाटा एंट्री जॉब में आपको किसी कंपनी, अस्पताल, सरकारी कार्यालयों जैसे विभाग में काम करने का मौका मिलता है। इसमें आपको इन विभागों की डाटा एंट्री करनी होती है।
- डाटा एंट्री जॉब में आपको बस दिए गए जानकारी को डाटा के तौर में स्टोर करना होता है।
- डाटा एंट्री के काम को आप एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, नोट पैड जैसे सॉफ्टवेयर में काम करना होता है। डाटा एंट्री जॉब में आपको बहुत सारे प्रकार के डाटा मिलेंगे जिसको आपको उस कंपनी के वेबसाइट या उस विभाग की वेबसाइट में डाटा एंट्री करनी होती है।
- ऐसी बहुत सारी प्राइवेट कंपनियां हैं जोकि आपको डाटा एंट्री की नौकरी प्रदान कराती है। इसमें आपको उस कंपनी के एम्प्लोयी की फुल डिटेल्स की जानकारी को डाटा के तौर पर स्टोर करना होता है।
- इसमें आपको कंपनी या विभाग द्वारा डाटा उपलब्ध कराई जाती है आपको बस इस डाटा को देखते हुए कंपनी की वेबसाइट में एंट्री करना होता है।
- डाटा एंट्री जॉब के लिए ज्यादा शैक्षणिक योगिता की जरूरत भी नहीं पड़ती है आपको बस कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
- अगर आपने 10वीं तक पढ़ाई की है तो भी आप डाटा एंट्री की जॉब को पा सकते हैं।
जरूर पढ़ें : स्किल डेवलपमेंट के ये कोर्स, सफलता की राह करेंगे आसान
डाटा एंट्री कितने प्रकार के होते हैं?
दोस्तों जैसे-जैसे कंपनियां और इंडस्ट्री बढ़ रही है डाटा एंट्री जॉब की मांगी बहुत तेजी से बढ़ रही है। हर साल लगभग लाखों लोग डाटा एंट्री के काम को करते हैं और अच्छा पैसा कमा लेते हैं। इसलिए यह जानना बहुत जरूरी है कि Data Entry Kaise Karte Hain और यह कितने प्रकार की होती है।
डाटा एंट्री जॉब कई तरह के होते हैं जो इस तरह है :
- ऑनलाइन फॉर्म भरना
- ऑनलाइन सर्वे जॉब
- कैप्चा एंट्री जॉब
- कॉपी और पेस्ट जॉब
- कैप्शनिंग
- फ़ॉर्मेटिंग और एडिटिंग जॉब
- इमेज से टेक्स्ट डेटा एंट्री
- ऑडियो टू टेक्स्ट
- मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट
- ऑनलाइन डेटा कैप्चरिंग जॉब
- ईमेल प्रोसेसिंग
- डेटाबेस अपडेट कर रहा है
- कैटलॉग डेटा एंट्री ऑपरेटर
- पेरोल डाटा एंट्री ऑपरेटर
- वेब आधारित में डेटा दर्ज करना
- कंटेंट राइटिंग
दोस्तों आपको इतने सारे डाटा एंट्री के जॉब मिल सकते है इसमें आपको कुछ करना नहीं होता है सारी की सारी जानकारी आपको आपके क्लाइंट द्वारा दी जाती है आपको बस वह सारी जानकारी एमएस वर्ड एमएस एक्सेल नोटपैड पीडीएफ के फॉर्म में तैयार करना होता है।
जरूर पढ़ें: Commerce Students के लिए 15 Highest Salary Jobs
डाटा क्या है?
कम्प्यूटर की भाषा में हर उस एंट्री को डाटा कहा जाता है जिसे हम इनपुट डिवाइस जैसे किबोर्ड, माउस आदि की सहायता से कम्प्यूटर में दर्ज करतें है। यानी यदि हम किबोर्ड की सहायता से कुछ टाइप करतें है तो हमारे द्वारा टाइप किये गये शब्द डाटा कहलाते हैं। इसी तरह कोई वीडियो या इमेज अपलोड करतें है तो कम्प्यूटर के लिए वह भी डाटा ही होता है।
तो आप को पता चल गया है की डाटा क्या है? ये तो जाहिर सी बात है की आप डाटा एंट्री तो समझ ही गये होंगे। अगर साफ़-साफ़ शब्दों में कहें तो किसी भी डाटा को कम्प्यूटर में फीड करना ही डाटा एंट्री कहलाता है. आपको समझाने के लिए उदहारण के तौर पर जैसे की बेंक में ग्राहक के नाम और पते को कम्प्यूटर में फीड करना।
ऑनलाइन डाटा एंट्री वर्क के लिए आपके पास में ये कुछ स्किल होनी भी जरूरी होती है।
- अंग्रेजी भाषा की बेसिक नॉलेज
- कंप्यूटर बेसिक नॉलेज
- अच्छी अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड
- इंटरनेट का ज्ञान
- आपकी रुचि और विश्वास
जरूर पढ़ें : Computer Course in Hindi
डाटा एंट्री नौकरी कैसे पाएं?
Data Entry Kaise Karte Hain दोस्तों अब मैं आपको ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब कैसे पाए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा।
- डाटा एंट्री जॉब आपको बहुत आसानी से मिल जाएगी बस आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा।
- आज के समय में ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब आपको बहुत ही आसानी से बहुत सारी वेबसाइट में मिल जाएंगे।
- डाटा एंट्री जॉब को पाने के लिए आपको बस इन वेबसाइट में जाकर सबसे पहले अपना एक अच्छा प्रोफाइल बनाना होता है।
- आप अपने प्रोफाइल में उन सारी स्किल के बारे में बताइएगा जो कि आपके अंदर है और जिससे कि आप डाटा एंट्री के जॉब को बहुत अच्छे से कर सकते हैं जैसे कि टाइपिंग स्पीड, कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज, डाटा प्रोसेसिंग, एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल यह सारी जानकारी आपके प्रोफाइल को बहुत ही आकर्षित बनाती है जिससे कि आपके सिलेक्शन के चांस बढ़ जाते हैं।
- प्रोफाइल बनाने के बाद आपको उस वेबसाइट में डाटा एंट्री के जॉब के लिए अप्लाई करना होता है।
- डाटा एंट्री का काम आपको बहुत आसानी से मिल जाएगा पर आपको यह जरूर ध्यान में रखना होगा कि आप किसी गलत वेबसाइट में या गलत क्लाइंट के लिए काम ना करें
- इस काम में बहुत से ऐसे वेबसाइट है जहां पर आपसे डाटा एंट्री का काम तो करा लिया जाता है पर आपको पैसे नहीं दिए जाते हैं। इसीलिए किसी भी वेबसाइट में डाटा एंट्री की जॉब अप्लाई करने से पहले अच्छी तरह से जांच कर ले।
- अगर आपने किसी भी वेबसाइट में डाटा एंट्री की जॉब के लिए अप्लाई किया है तो सबसे पहले आप उस वेबसाइट को https://www.bbb.org/ में चेक कर सकते हैं अगर वह वेबसाइट इस सर्च इंजन में है तो ही आप उस पर काम कर सकते हैं।
मोबाइल से डाटा एंट्री नौकरी कैसे करें?
दोस्तों अभी सभी के पास लैपटॉप नहीं है पर सभी के पास स्मार्टफोन जरूर है। जिनके पास स्मार्टफोन है और वह डाटा एंट्री की जॉब को करना चाहते हैं तो उनके मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि मोबाइल पर Data Entry Kaise Karte Hain करें। अब मैं आपको इस सवाल का जवाब बहुत ही विस्तार से दूंगा।
- दोस्तों जैसा कि हमने जाना कि डाटा एंट्री की जॉब आपको बहुत सारे वेबसाइट में मिल जाएगी।
- अभी इन सभी वेबसाइट में अपनी अपनी मोबाइल एप्लीकेशन बना ली है आप इन मोबाइल एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं और डाटा एंट्री की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- इससे आपको काम पाना बहुत आसान हो जाता है तथा काम करना और अपने क्लाइंट से पेमेंट लेना भी बहुत ही आसान हो जाता है।
दोस्तों मोबाइल में डाटा एंट्री जॉब करने के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर आते हैं जिसके जरिए आप अपने मोबाइल में आराम से डाटा एंट्री के काम को कर सकते हैं जैसे कि
- WPS
- google docs
- MS Excel
- Microsoft Word
इन सारे सॉफ्टवेयर में आपको डाटा एंट्री करने के सारे टूल दिए जाते हैं जिसकी मदद से आप डाटा एंट्री जॉब को बहुत ही आसानी से मोबाइल पर कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें: सबसे ज़्यादा तनख्वाह वाली सरकारी नौकरियाँ
डाटा एंट्री कैसे करें?
डाटा एंट्री करने के लिए आपको क्लाइंट द्वारा डाटा दिया जाता है उसी डाटा को आपको डिजिटल फॉर्म में भरना होता है जैसे कि आपको क्लाइंट द्वारा दिए गए डाटा को एमएस वर्ड, एक्सेल, पीडीएफ में लिखना होता है कोई भी कंपनी अपनी डेटाबेस को अपडेट कराने के लिए डाटा एंट्री का कार्य कराती है वह अपने डाटा एंट्री ऑपरेटर को अपनी कंपनी की डाटा को देती है और उस ऑपरेटर को इसी डाटा को कंप्यूटर या मोबाइल के माध्यम से उसके डेटाबेस में लिखना होता है आप डाटा एंट्री कार्य के लिए एमएस वर्ड, एक्सेल, गूगल शीट, गूगल डॉक, पीडीएफ और भी कई सारी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आपका डाटा एंट्री का कार्य स्कैनिंग वाला है तब आप अन्य सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके बहुत सारी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपनी क्लाइंट के डेटाबेस में डाल सकते हैं।
- डाटा एंट्री कार्य में आपको स्पेलिंग चेक और भी कई सारी डाटा को चेक करना ही होता है विभिन्न विभिन्न प्रकार के डाटा एंट्री कार्य होते हैं।
- आपको इन सभी डाटा एंट्री कार्यों के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होता है।
- डाटा एंट्री के कार्य को करने के लिए आपके अंदर थोड़ी सी टेक्नोलॉजी की जानकारी होनी चाहिए ताकि आप इसकी सहायता से अपनी डाटा एंट्री के कार्य को बहुत आसानी से कर सकें।
जरूर पढ़ें: 135+ Common Interview Questions in Hindi
सैलरी
दोस्तों डाटा एंट्री जॉब की सैलरी फिक्स नहीं होती है आपको काम के आधार पर ही सैलरी दी जाती है।
- आप औसतनपार्ट टाइम डाटा एंट्री जॉब से महीने के ₹20000 से ₹30000 आराम से कमा सकते हैं।
- अगर आपने इसे फुल टाइम के तौर पर कर रहे हैं तो आप डाटा एंट्री जॉब से लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।
- डाटा एंट्री जॉब की सैलरी क्लाइंट के ऊपर भी डिपेंड करती है।
डाटा एंट्री जॉब से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
- अब में आपको कुछ जरूरी बात बताऊंगा जो आपको ध्यान रखनी होंगी डाटा एंट्री जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले।
- टाइपिंग की प्रैक्टिस करते रहिए। कोशिश कीजिये कि आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी हो हिंदी और इंग्लिश दोनो में।
- कोशिश कीजिये कि आपकी टाइपिंग में गलतियां न हो।
- अप्लाई करते हुए रिज्यूमे में अपनी टाइपिंग स्पीड के बारे में जरूर लिखिए। इससे उनको आपकी टाइपिंग स्पीड के बारे में पता चलेगा कि आप कितने अच्छे हो।
- आपको अपने आत्मविश्वास को भी बढ़ाना होगा।
- क्योंकि अगर इंटरव्यू में आप मे आत्मविश्वास नहीं होगा तो आपका पहला इम्प्रैशन अच्छा नहीं होगा। इसलिए कोशिश कीजिये बिना डरे बात करने की।
टाइपिंग स्पीड
भाषा के अलावा एक और बात पर ध्यान देना भी जरूरी होता है वो है आपके हाथों के टाइप करने की स्पीड। अगर आपको लगता है की आपके हाथों की टाइप करनें की स्पीड ठीक है तो आपकों एक बार टाइपिंग के नियमों को जरुर पढ़ना चाहिये। आजकल मोबाइल टेबलेट आदि में किबोर्ड होने के कारण हर कोई भी आसानी से टाइप कर लेता है परन्तु मोबाईल में टाइप करने और कम्प्यूटर में टाइप करनें में बहुत फर्क होता है।
कम्प्यूटर ज्ञान
जाहिर सी बात है की आपको डाटा एंट्री करने के लिए कम्प्यूटर पर ही काम करना होगा और अगर आप कम्प्यूटर पर काम करेंगे तो आपको उसकी अच्छी समझ होनी चाहिए। डाटा एंट्री करते वक्त आपको कई सारे Shortcut को ध्यान में रखना होता है जिससे की आपको काम करने में आसानी हो जाएगी।
डाटा एंट्री कैसे सीखे
वैसे तो डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कोई विशेष कोर्स करने की जरूरत नही है। अगर ऊपर बताई गई शर्तो को आप सही ढंग से पूरा करतें हो तो आप डाटा एंट्री ऑपरेटर बन सकतें है। इसके आप ITI द्वारा संचालित स्टेनोग्राफर या डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स कर सकतें है. इससे आपके इस क्षेत्र में जॉब लगने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं।
ध्यान रखे अगर आप डाटा एंट्री ऑपरेटर बनना चाहे और आप इससे संबधित कोई भी कोर्स कर लेते है तब भी अपनी पढाई को बीच में ना छोड़े, कम से कम ग्रेजुएशन तो पुरा करें। ग्रेजुएशन करने के कई फायदे होते है क्योंकि आजकल अधिकतर भर्ती एवं सरकारी भर्तियो के लिए ग्रेजुएशन अनिवार्य कर दिया गया है।
- CERTIFICATE IN MODERN OFFICE MANAGEMENT AND SECRETARIAL PRACTICE
- CERTIFICATE IN OFFICE ASSISTANT CUM COMPUTER OPERATOR
- CERTIFICATE IN DATA ENTRY OPERATOR
- ITI DATA ENTRY AND OFFICE AUTOMATION COURSE
- DIPLOMA IN OFFICE MANAGEMENT AND SECRETARIAL PRACTICE
- TYPING COURSE
- INTERNET TECHNOLOGY COURSE
जरूर पढ़ें : ये है सोशल मीडिया की बेस्ट जॉब्स
दुनिया के टॉप विश्वविद्यालय
दुनिया भर में करोड़ों प्रसिद्ध विश्वविद्यालय बीडाटा एंट्री से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों को पेश करते हैं। नीचे दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची दी गई है ।
- डर्बी विश्वविद्यालय
- केंटो विश्वविद्यालय
- मिडलसेक्स विश्वविद्यालय
- हडर्सफ़ील्ड विश्वविद्यालय
- ऑकलैंड विश्वविद्यालय
- हर्टफोर्डशायर विश्वविद्यालय
- बेडफोर्डशायर विश्वविद्याल
- मोनाश विश्वविद्यालय
- पश्चिमी सिडनी विश्वविद्यालय
- शिकागो में इलिनोइस विश्वविद्यालय- शोरलाइट
- दक्षिण ऑस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय
- प्रौद्योगिकी के वाइकाटो संस्थान
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटी
नीचे उन शीर्ष भारतीय संस्थानों की सूची दी गई है जो अपने छात्रों को डाटा एंट्री से संबंधित कोर्सेज प्रदान करते हैं:
संस्थान | शहर |
सेंट जेवियर्स कॉलेज | मुंबई |
एएसएम कॉलेज ऑफ साइंस | पुणे |
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी | जालंधर |
भारतीय अकादमी डिग्री कॉलेज | बैंगलोर |
एमिटी यूनिवर्सिटीमुंबई | मुम्बई |
देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज | देहरादून |
अरिहंत संस्थान समूह | पुणे |
आरआईएमटी विश्वविद्यालय | पंजाब |
गार्डन सिटी विश्वविद्यालय | बैंगलोर |
जय हिंद कॉलेज | मुंबई |
आवेदन प्रक्रिया
विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे ।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज
कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–
- आधिकारिक शैक्षणिक टेप
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
- बैंक विवरण
बेस्ट डाटा एंट्री जॉब
वैसे तो आप इंटरनेट पर सर्च करोगे तो आपकों 1000 डाटा एंट्री जॉब मिल जाएगी लेंकिन उनमें से सबसे अच्छा और आसान और भरोसेमंद है ये आपको शायद पता नही होगा तो मैं आपके साथ में शेयर करता हूँ। इस पर काम करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है और जान सकते हैं कि Data Entry Kaise Karte Hain।
1. कैप्चा एंट्री जॉब :– यह आज के समय में बहुत ही लोकप्रिय हो रही है क्योंकि यह बहुत ही आसान है। बस इसके लिए आपको कैप्चा प्रोवाइड वेबसाइट पर अकाउंट बनाना है और कैप्चा सोल्व करनें है। आपको 1000 सॉल्व करने के 1$ 5$ तक मिल सकतें है। अगर आपकी टाइपिंग स्पीड फास्ट है तो आप एक घंटे में आसानी से 1000 कैप्चा सोल्व कर सकतें है।
2. बेसिक टाइपिंग जॉब :– यह स्पेशल डाटा एंट्री के लिए है यहाँ खासकर वर्ड एक्सेल स्प्रेडशीट और वर्ड डॉक्युमेंट में टाइपिंग करनी होती है। इसके लिए स्पेशल टाइपिंग स्पीड की और योग्यता की जरूरत नहीं होती है। अगर आप 30 वर्ड भी स्पीड से भी टाइप कर सकतें तो भी आप अपनी टाइपिंग स्किल को भी इम्प्रूव भी कर सकतें है और इससे अच्छे पैसे कमा सकते है।
3.सर्वे फॉर्म भरें : – ऐसी कई कम्पनीयां है जो की अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए ऑनलाइन सर्वे करवाती है जिसमें एक फॉर्म में आपको उत्पाद से संबंधित कुछ आसान से मार्केटिंग के सवाल पूछे जाते है जिसका आपको सही जवाब देना होता है। सर्वे फॉर्म फील करने के कम्पनी आपको पैसे देती है। भारत में अभी सर्वे फॉर्म का ज्यादा चलन नही है इसलिए आप इसको एक बार इग्नोर कर सकते है।
3.कॉपी पेस्ट :– कॉपी पेस्ट वर्क में आपको कुछ वर्ड एक्सेल से संबंधित सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी । आपको इसके जैसे के जैसे फाइल या डॉक्यूमेंट बनाने पड़ते है। मटेरियल को समझने के लिए आपको इंग्लिश की थोड़ी बहुत समझ होनी चाहिए जिससे आप किसी सब्जेक्ट और चीजों को आसानी से समझ सकें।
4. मेडिकल कोडिंग :– मेडिकल कोडिंग के अंतर्गत आपको विभीन्न प्रकार के कोड को एंटर करके आपको वर्ड डॉक्युमेंट में सेव करना होता है। सभी प्रोडक्ट अलग-अलग प्रकार के होते है उन सभी के कोड अलग-अलग होते है तो आपको ये काम सावधानी पूर्वक करना होगा।
5.पेरोल डाटा एंट्री ऑपरेटर:– यह कई अलग कंपनीयों की सूची बनाता है जिसमें कर्मचारी का सारा बायोडाटा डालना पड़ता है जैसे की कर्मचारी के सेलरी और उसका पता आदि ऐड करना होता है। दुनिया में कई एसी कंपनी है जो की इस तरह का काम करवाती है ।
6.कैटलॉग डाटा एंट्री ऑपरेटर :– सूची डाटा एंट्री ऑपरेटर एक एक्सेल स्प्रेडशीट में एक सूची में एक सूची बनाने के लिए होती है। सूची में कई उत्पादों के बारे में आप इसे एक एक्सेल स्प्रेडशीट में उनकी सीरियल नम्बर, उत्पाद में नाम, शेयर में संख्या आदि लिखने को कहा जाता है और यह बहुत ही आसान सा काम है।
7.ईमेल प्रोसेसिंग :– आपको एसी भरोसेमंद साइट सर्च करनी है जो की आपको ईमेल प्रोसेसिंग करवाती है और उसमें आपको अकाउंट बनाना होता है और आपको ईमेल रीड करनी होती है और आपको ईमेल रीड करने के पैसे मिलते है। इसका भी भारत में ज्यादा चलन नही है।
FAQ
जैसे की आप सब जानते हैं की अब गूगल के माध्यम से हम किसी भी चीज के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। डाटा एंट्री की जॉब के लिए आपको गूगल पर जाकर data entry job near by me लिखना होगा और अपनी लोकेशन पर भी क्लिक कर दें। जिन भी संस्थानो द्वारा डाटा एंट्री के लिए वेकेंसी दी होगी आप उन पर संपर्क करके पूछताछ कर सकते हैं।
हर कोर्स की अवधि अलग अलग होती है। लेकिन 3 – 12 महीने में आप डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स पूरा करके डेटा एंट्री ऑपरेटर बन सकते है।
डाटा एंट्री ऑपरेटर का मासिक वेतन कोई निर्धारित वेतन नही है। अगल अलग फील्ड में यह वेतन अलग अलग निर्धारित किया गया है। परन्तु फ्रेशर डाटा एंट्री ऑपरेटर एक महीने में लगभग Rs 10000 /- से Rs 20000 तक प्राप्त कर सकता है।
डाटा एंट्री का यह कोर्स बिगिनर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। जिसमें विद्यार्थी कंप्यूटर की शुरुआती जानकारी के साथ कंप्यूटर ऑपरेट करना सीख सकते है। कोर्स में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट, टैली अकाउंटिंग जैसे महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर की सभी अवयस्क जानकारी दी गई है।
आशा करते हैं कि आपको Data Entry Kaise Karte Hain का ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही अन्य हिंदी ब्लॉग के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।
-
It’s to Good and hellful
-
आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।
-
-
Thank you so much for date entry job
-
धन्यवाद
-
21 comments
thank you
Good information and helpful 👍
Thanks 🙏
It’s very helpful knowledge
It’s helpful 🙂 thanks 🙏
Tnx Sir Apne bhut ache se samjhaya
आपका शुक्रिया
Sir main data entry main bhaut interest hai main data entry Karna Chata hu
Sir data entery kis post pe karte hai
आपका बहुत बहुत आभार, आपको हमारी https://leverageedu.com/ वेबसाइट पर आपके प्रश्न से संबंधित ब्लॉग मिल जाएंगे।
Simple and sweet tailor q🙏
आपका धन्यवाद, ऐसे ही आप https://leverageedu.com/ पर बने रहिये।
Yeh content mujeh acha laga
Bas me kisi professional data entry employee
Ke satha kaam karna chata hu
आप हमारी https://leverageedu.com/ पर जाइये वहां आपके लिए इस सवाल के लिए ब्लॉग मौजूद है।
आपके सवाल से सम्बंधित ब्लॉग आप हमारी वेबसाइट https://leverageedu.com/ पर खोज सकते हैं।
i feel so good.i hope it will help me in data entry work…
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
आपके सवाल से सम्बंधित ब्लॉग आप हमारी वेबसाइट https://leverageedu.com/ पर खोज सकते हैं।
It’s to Good and hellful
आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।
Thank you so much for date entry job
धन्यवाद