स्किल डेवलपमेंट के ये कोर्स, सफलता की राह करेंगे आसान

1 minute read
स्किल डेवलपमेंट कोर्स

इस लगातार आगे बढ़ती दुनिया में आपको एक भी अनोखा स्किल दूसरों से बेहतर बना सकता है। यही वजह है कि अब तमाम स्किल डेवलपमेंट कोर्स चलन में हैं। आप स्टूडेंट हों या कहीं जॉब करते हों, आजकल हर कंपनी और संस्थान कुछ खास स्किल्स वाले लोगों को हायर करती है। स्किल डेवलपमेंट कोर्स कर लेने के बाद आप अपनी फील्ड और इंडस्ट्री की जरूरत के हिसाब से खुद को ढाल सकते हैं। स्किल डेवलपमेंट कोर्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें।

This Blog Includes:
  1. स्किल डेवलपमेंट क्या है?
  2. कौशल विकास ऑनलाइन कोर्स
  3. स्किल डेवलपमेंट के लोकप्रिय कोर्स
  4. ऑनलाइन स्किल डेवलपमेंट
  5. इंटरनेशनल फ्री ऑनलाइन स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज (हिंदी मीडियम)
  6. भारत में टॉप स्किल डेवलपमेंट कोर्स
    1. ISRO की ओर से ट्रेनिंग वर्कशॉप
    2. AIIMS, नई दिल्ली वर्कशॉप सीरीज
    3. ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स
    4. फोटो/वीडियो एडिटिंग
    5. डिजिटल मार्केटिंग
    6. बिजनेस एंड मैनेजमेंट
    7. एकेडमिक एंड बिजनेस राइटिंग
    8. प्रोग्रामिंग
    9. NAFARI ट्रेनिंग प्रोग्रामिंग
    10. क्रिएटिव आर्ट्स एंड डिजाइन्स
    11. अप्लाइड एंड प्योर साइंस
    12. एग्रीकल्चर और वेटरनरी मेडिसिन
    13. सोशल स्टडीज़ और मीडिया
  7. भारत में मौजूद स्किल डेवलपमेंट कोर्स के लिए टॉप इंस्टीट्यूट
  8. विदेशों में मौजूद स्किल डेवलपमेंट कोर्स
  9. स्कोप
  10. कौशल विकास योजना सिलाई सेंटर
  11. FAQs

स्किल डेवलपमेंट क्या है?

स्किल डेवलपमेंट कोर्स की बात हो उससे पहले समझ लें कि स्किल डेवलपमेंट होती क्या है। जो भी काम हम करते हैं उसमें बेहतर होना ही स्किल डेवलपमेंट है। खाना पकाना, पढ़ना, लिखना, खेलना और कोई भी दूसरा काम या हुनर, उसे पूरे मन से, मेहनत से, प्रॉपर ट्रेनिंग और पढ़ाई से अपने हुनर को और बेहतर बनाना, ये ही है स्किल डेवलपमेंट।

स्किल डेवलपमेंट के दो सबसे जरूरी हिस्से हैं: 

  •  व्यक्ति के स्किल और नॉलेज गैप्स को पहचानना।
  •  इन स्किल पर काम करना और उन्हें निखारना। ये बहुत जरूरी है क्योंकि आपके फ्यूचर प्लान आपके स्किल की बदौलत ही पूरे होते हैं।

स्किल डेवलपमेंट दो तरह का होता है:

  • हार्ड स्किल- ऐसे स्किल जो किसी खास काम को करने में मदद करते हैं। जैसे किसी खास विषय का जानकार होना, कोई खास योग्यता और ट्रेनिंग। इसके साथ किसी खास भाषा का ज्ञान, ग्राफिक डिजाइनिंग, स्क्रिप्टिंग आदि।
  • सॉफ्ट स्किल- आपकी पर्सनालिटी से जुड़ी खासियत जैसे कॉलेबोरेशन, मैनेजमेंट, प्रोब्लम सोलविंग, स्ट्रेस मैनेजमेंट, चुनौतियों को स्वीकारने की कला आदि।

कौशल विकास ऑनलाइन कोर्स

मेड इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन भारत में अनगिनत ऑनलाइन स्किल डेवलपमेंट कोर्स ऑफर करता है। आप कई सारे फ्री ऑनलाइन कोर्स, मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स से अपनी स्किल डेवेलप कर सकते हैं। नीचे कुछ फ्री स्किल डेवलपमेंट कोर्स प्रदान करने वाले टॉप लर्निंग प्लेटफॉर्म के नाम दिए गए हैं-

  • National Skill Development Course
  • MOOCs
  • Coursera
  • Allison
  • Skill share
  • e-skill India NSDC

स्किल डेवलपमेंट के लोकप्रिय कोर्स

स्किल डेवलपमेंट के लोकप्रिय कोर्स के नाम इस प्रकार हैं:

ऑनलाइन स्किल डेवलपमेंट

इंफोनिक्स ई-लर्न के स्किल डेवलपमेंट सॉफ्टवेयर के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • MS ऑफिस
  • टैली
  • कोरलड्रा
  • HTML
  • टेक टिप्स
  • CSS
  • फोटोशॉप
  • विंडोज़ 10
  • लोगो डिज़ाइन
  • वीडियो एडिटिंग
  • वेब डिज़ाइनिंग
  • ग्राफ़िक डिजाइनिंग
  • फोटोग्राफी
  • कंप्यूटर बेसिक
  • मोबाइल रिपेयरिंग
  • MOOCs फ्री ऑनलाइन स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज (हिंदी मीडियम)

इंटरनेशनल फ्री ऑनलाइन स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज (हिंदी मीडियम)

इंटरनेशनल फ्री ऑनलाइन स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज (हिंदी मीडियम) के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • How Things Work – Coursera, वर्जिनिया यूनिवर्सिटी
  • Lesson: Telephone Language – Coursera, जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  • Strategic Management – Edx, IIM, बैंगलोर
  • Planning and Design of Sanitation Systems and Technologies – Coursera
  • Corporate Finance – Edx
  • Accounting for Decision Making – Edx, IIM, बैंगलोर
  • People Management – Edx, IIM, बैंगलोर
  • Organizational Design: Creating Competitive Advantage – Edx, IIM, बैंगलोर
  • Strategy and the Sustainable Enterprise – Edx, IIM, बैंगलोर

भारत में टॉप स्किल डेवलपमेंट कोर्स

भारत में टॉप स्किल डेवलपमेंट कोर्स की लिस्ट नीचे दी गई हैं-

  • ISRO sponsored training workshop
  • AIIMS, New Delhi Workshop Series
  • Graphic designing course
  • Photo/video editing
  • Public speaking
  • Academic and business writing
  • Programming
  • NAFARI TRAINING PROGRAM
  • Creative arts and designs
  • Business and Management

ISRO की ओर से ट्रेनिंग वर्कशॉप

Skill India in Hindi के तहत द इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) साइंस और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए जरूरी स्किल डेवलपमेंट कोर्स ऑफर करता है। स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज में एस्ट्रोनॉमी, एस्ट्रोफिजिक्स, मैथमेटिकल मॉडलिंग, RS सिस्टम्स, GPS टेक्नोलॉजी, डिजिटल सिस्टम्स और रिमोट सेन्सिंग जैसे ढेरों नाम हैं। अगर आप भी अपने टेक्निकल और साइंटिफिक स्किल्स को बेहतर करना चाहते हैं तो ISRO आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है।

AIIMS, नई दिल्ली वर्कशॉप सीरीज

मेडिकल फील्ड में नाम कमाने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बना ये कोर्स उनको कुछ और अलग से स्किल्स विकसित करने का मौका देता है। AIIMS कई दूसरे मेडिकल संस्थानों के साथ मिलकर कई सारे स्किल डेवकौशल विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म 2020 लपमेंट कोर्स ऑफर करता है। हर साल कई सारे ऐसे कोर्स ऑफर किए जाते हैं, जिनमें आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं। कई वर्कशॉप भी होती हैं जैसे फेशियल प्लास्टिक और रिनोप्लास्टी, प्रेक्टिकल पीडिएट्रिक ऑनकोलॉजी और मैकेनिकल वेंटीलेशन।

ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स

आज के टेक्नोलॉजी के समय में इस काम की जरूरत लगातार बढ़ रही है। तो अगर आप क्रिएटिविटी की इस नई दुनिया का हिस्सा बनना चाहते हैं तो ग्राफिक डिजाइनिंग में स्किल डेवलपमेंट कोर्स अपने लिए चुन लीजिए। कई सारे इंस्टीट्यूट और वेबसाइट जैसे पर्ल एकेडमी, सिराक्यूज यूनिवर्सिटी, Udemy और Coursera कई सारी ऑनलाइन क्लास ऑफर करते हैं। जिनमें आप पार्ट टाइम सीख सकते हैं।

फोटो/वीडियो एडिटिंग

आज के समय में हर तरह के वीडियो पॉपुलर हो रहे हैं। वीडियो एडिटिंग स्किल हर उस इंडस्ट्री में काम आते हैं जो वीडियो कंटेंट से जुड़ी हुई है। फिर चाहे वो फिल्म इंडस्ट्री हो या सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे इंस्टाग्राम या यूट्यूब, सभी को विजुअल कंटेंट एडिट करने की जरूरत पड़ती है। तो आप फोटो/वीडियो एडिटिंग में स्किल डेवलपमेंट कोर्स कर सकते हैं और आप देखिएगा कैसे आपको ढेर सारे मौके मिलेंगे।

डिजिटल मार्केटिंग

हम सब जानते हैं कि कैसे इंटरनेट पूरी दुनिया पर कब्जा करता जा रहा है। मार्केटिंग के क्षेत्र में भी यही हाल है। अब मार्केटिंग पूरी तरह से डिजिटल होती जा रही है। तो अगर आप भी डिजिटल वर्ल्ड का हिस्सा बनना चाहते हैं तो स्किल डेवलपमेंट कोर्स आपको फायदा जरूर देगा। Skill India in Hindi डिजिटल मार्केटिंग कई टॉपिक कवर करती है जैसे सर्च इंजन ऑप्टिमाईजेशन (SEO), कंटेंट ऑटोमेशन, कंटेंट मार्केटिंग आदि। ये सभी आपके रोजगार में आपकी मदद करेंगे।

बिजनेस एंड मैनेजमेंट

हर तरह के प्रोफेशनल टॉपिक जैसे एचआर, मार्केटिंग, फाइनेंस और एकाउंटिंग को ध्यान में रखते हुए इस स्किल डेवलपमेंट कोर्स को बनाया गया है। इस कोर्स को आपके मैनेजमेंट और लीडरशिप स्किल डेवलप करने के लिए बनाया गया है, इसमें शामिल किए गए विषय हैं-

  • बिजनेस स्टडीज
  • क्वालिटी मैनेजमेंट
  • रिटेल
  • ई-कॉमर्स
  • एकाउंटिंग
  • फाइनेंस
  • मार्केटिंग
  • पब्लिक स्पीकिंग

अगर आपको अक्सर मीटिंग वगेरह में कई सारे लोगों के बीच बोलना होता है और आपको इसमें हिचक होती है तो ये स्किल डेवलपमेंट कोर्स आपके लिए बहुत जरूरी है। इस कोर्स से आप इस काम के लिए जरूरी कई सारी तकनीक और स्किल सीख पाएंगे और पब्लिक स्पीकर भी बन पाएंगे। आप समझ पाएंगे कि कैसे स्पीच तैयार की जाए, कैसे बहस करना सही रहेगा और कैसे प्रेज़ेनटेशन बनाई जाए कि वो दूसरों को फायदा दे सके।

एकेडमिक एंड बिजनेस राइटिंग

राइटिंग एक ऐसा स्किल है जो कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। इसलिए आप ये वाला स्किल डेवलपमेंट कोर्स करेंगे तो कहीं ना कहीं इसका फायदा जरूर होगा। ये बात भी सही है कि लिख तो कोई भी सकता है लेकिन इस काम को अच्छे से करने में ये कोर्स आपकी मदद करेगा।

प्रोग्रामिंग

ये बात बताने की जरूरत ही नहीं है कि प्रोग्रामिंग स्किल्स आज की तकनीकी दुनिया में कितनी जरूरी है। आजकल कई संस्थान इससे जुड़े कोर्स ऑफर कर रहे हैं। इसमें JAVA, पायथन, HTML, C++ आदि शामिल हैं। अपने इंटरेस्ट के हिसाब से आप इनमें से कोई स्किल डेवलपमेंट कोर्स चुन सकते हैं।

NAFARI ट्रेनिंग प्रोग्रामिंग

द नेशनल एग्रीकल्चर एंड फूड एनालिसिस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (NAFARI- National agriculture and food analysis and research institute) कई सारे तरह-तरह के स्किल डेवलपमेंट कोर्स ऑफर करता है। इसमें ज़्यादातर कोर्स फूड एनालिसिस और एग्रीकल्चर ( से जुड़े हुए हैं। फूड एनालिटिक्स, फूड माइक्रोबायोलॉजी, केमिकल और खाने/पानी का माइक्रोबायोलॉजी एनालिसिस NAFARI के कुछ बेहतरीन कोर्स हैं।

क्रिएटिव आर्ट्स एंड डिजाइन्स

इस स्किल डेवलपमेंट कोर्स के साथ आप अपनी क्रिएटिव साइड विकसित कर सकते हैं। वीडियो गेम्स की क्रिएटिविटी से लेकर पेंटिंग तक इस कोर्स में कवर की जाती है। कुछ विषय ये रहे-

  • इंडस्ट्रीयल डिजाइन (Industrial Design)
  • नॉन इंडस्ट्रीयल डिजाइन (Non Industrial Design)
  • डांस ( Dance)
  • थियेटर एंड ड्रामा स्टडीज (Theatre and Drama Studies)
  • म्यूजिक (Music)
  • क्राफ्ट्स (Crafts)
  • फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing)

इसके अलावा भी कई सारे स्किल डेवलपमेंट कोर्स मौजूद हैं, आप उन्हें भी जान लीजिए-

अप्लाइड एंड प्योर साइंस

स्किल डेवलपमेंट कोर्स एनवायरमेंट, लाइफ और अपने आस-पास हर चीज को समझने में मदद करते हैं। इस कोर्स से आपको अपनी वैज्ञानिक सोच, एनालिटिकल एप्रोच से लेकर मैथमेटिकल स्पीड तक सबकुछ बेहतर करने में मदद मिलेगी। इसमें कई विषयों के साथ केमेस्ट्री, बायोलॉजी, एस्ट्रोनॉमी, फिजिक्स, मटिरियल साइंस, फिजिकल साइंस और गणित आदि विषय भी शामिल होते हैं।

एग्रीकल्चर और वेटरनरी मेडिसिन

स्किल डेवलपमेंट कोर्स में ज़्यादातर टॉपिक ग्रामीण भारत से जुड़े चुने जाते हैं जैसे लैंड बेस्ड इंडस्ट्री क्रॉप्स, एनिमल वेल्फेयर, क्लाइमेट चेंज आदि। इस कोर्स को कुछ खास विषयों के साथ डिजाइन किया गया है, जैसे हॉर्टीकल्चर, फार्म मैनेजमेंट, प्लांट एंड क्रॉप साइंस, एग्रीकल्चर, वेटेरिनरी मेडिसिन आदि।

सोशल स्टडीज़ और मीडिया

इस स्किल डेवलपमेंट कोर्स में आपको कॉम्यूनिकेशन के बारे में बताया जाता है। इसमे टीवी और फिल्म्स जैसे टॉपिक होतेे हैं। आपको एनथ्रोपोलॉजी और सायकोलॉजी के बारे में भी बताया जाता है। इससे आपकी कॉम्यूनिकेशन स्किल बेहतर हो जाती है। इसमें कुछ और विषय भी जोड़े गए हैं जैसे जर्नलिज्म, सोशल वर्क, पॉलिटिक्स, सोशल मीडिया, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, सोशियोलॉजी और लिंगविस्टिक।

भारत में मौजूद स्किल डेवलपमेंट कोर्स के लिए टॉप इंस्टीट्यूट

द मिनिस्ट्री ऑफ स्किल्स डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप ऑफ इंडिया (MSDI) ने पिछले दिनों, नेशनल स्किल डेवलपमेंट स्ट्रेटजी (NPSD) 2009 का उदघाटन किया है। इसका मकसद उम्मीदवारों को स्किल डेवलपमेंट कोर्स सीखाने की कोशिश करना था। साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए प्रोग्राम को लॉंच किया था नाम था स्किल इंडिया (Skill India)। जिसमें कई कोर्स ऑफर किए गए थे जैसे संकल्प, स्टार और उड़ान। इनके बारे में ज्यादा जानने के लिए स्किल इंडिया की वेबसाइट पर क्लिक करें।

विदेशों में मौजूद स्किल डेवलपमेंट कोर्स

नीचे हम आपको कुछ ऐसे विदेशी संस्थानों के बारे में बता रहे हैं, जो स्किल डेवलपमेंट कोर्स (Skill Development Courses) ऑफर करते हैं-

  • सेंटर फॉर स्किल्स डेवलपमेंट, कनाडा
  • स्किल डेवलपमेंट सेंटर, यूएसए
  • इंटरनेशनल ट्रेनिंग सेंटर, इटली
  • इंटरनेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, यूके

स्कोप

मौजूदा समय को देखते हुए स्किल डेवलपमेंट कोर्स का और Skill India in Hindi का होना अच्छी जॉब के नजरिए से बहुत जरूरी है। इंडस्ट्री की भी यही जरूरत है। अब ग्लोबलाइजेशन ऊंचाई पर है तो प्रोफेशनल्स की अपेक्षाएं भी बहुत ऊंची हैं।
कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर
को हासिल करने के लिए हमें इंडस्ट्री स्पेसिफिक स्किल्स ( पर ध्यान देने की जरूरत है।

कौशल विकास योजना सिलाई सेंटर

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सिलाई प्रशिक्षण का लाभ कम पढ़े लिखे युवा (10वीं, 12वीं कक्षा ड्राप आउट) ले सकते हैं। इस योजना के तहत फीस नहीं चुकानी पड़ती, बल्कि बतौर पुरस्कार राशि करीब 8000 रुपये सरकार देती है। इस काम को करने के लिए मुख्य खर्चा सिलाई मशीन पर ही आता है। एक अच्छी सिलाई मशीन 4 से 5 हजार में आ जाएगी। इसके अलावा मशीन के स्टैंड और अन्य तरह के छोटे खर्चे हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो आप 7 से 8 हजार रूपए की लागत में इस काम को शुरू कर सकते हैं।

FAQs

स्किल डेवलपमेंट कोर्स क्या है?

स्किल डेवलपमेंट कोर्स की बात हो उससे पहले समझ लें कि स्किल डेवलपमेंट होती क्या है। जो भी काम हम करते हैं उसमें बेहतर होना ही स्किल डेवलपमेंट है। खाना पकाना, पढ़ना, लिखना, खेलना और कोई भी दूसरा काम या हुनर, उसे पूरे मन से, मेहनत से, प्रॉपर ट्रेनिंग और पढ़ाई से अपने हुनर को और बेहतर बनाना, ये ही है स्किल डेवलपमेंट।

ऑनलाइन स्किल डेवलपमेंट टूल्स कौन कौन से हैं?

ऑनलाइन स्किल डेवलपमेंट टूल्स के नाम इस प्रकार हैं: MS ऑफिस, टैली, कोरलड्रा आदि हैं।

भारत में टॉप स्किल डेवलपमेंट कोर्स के नाम क्या हैं?

भारत में टॉप स्किल डेवलपमेंट कोर्स के नाम इस प्रकार हैं: ISRO sponsored training workshop, AIIMS, New Delhi Workshop Series आदि।

आशा है कि स्किल डेवलपमेंट कोर्स का यह ब्लॉग आपको नॉलेज देगा। अगर आप विदेश में स्किल डेवलपमेंट कोर्स करना चाहते है तो आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

10 comments