कनाडा में उच्च शिक्षा कैसे प्राप्त करें?

2 minute read
Canada me uchch shiksha

स्टडी अब्रॉड के लिए कनाडा में हर साल भारत से लाखों छात्र पढ़ने जाते हैं। यूएसए और यूके की तुलना में कनाडा पढ़ाई के लिए बेहतर देश बन गया है। इसके बारे में आज हम अपने इस ब्लॉग में चर्चा करेंगे। साथ ही उन पॉइंट्स के बारे में भी बात करेंगे जिसमें कनाडा से पढ़ाई करने के क्या क्या फायदे स्टूड़ेट्स को मिल सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि Canada me uchch shiksha क्यों जरूरी है।

कोर्सेज-अंडरग्रेजुएट
-पोस्टग्रेजुएट
-पीएचडी
टॉप यूनिवर्सिटीजटोरंटो विश्वविद्यालय
ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय
अल्बर्टा विश्वविद्यालय
मैकगिल विश्वविद्यालय
मैकमास्टर विश्वविद्यालय
छात्रवृत्तियांVanier Canada Graduate Scholarships 
University of Waterloo International Master’s and Doctoral Awards
Ontario Graduate Scholarship
University of Manitoba Graduate Fellowship

क्यों लें कनाडा में उच्च शिक्षा?

कनाडा में दुनिया भर के स्टूडेट्स हर साल पढ़ाई करने या फिर कोर्स करने जाते हैं। Canada me uchch shiksha क्यों लें इसके लिए हमने नीचे दिए गए कुछ पाइंट्स के जरिए बताया है-

सुरक्षा

किसी भी देश में पढ़ाई के लिए गए स्टूडेट्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी उस देश पर होती है। इसके लिए कई सारे देशों ने इंटरनेशनल स्टूड़ेट्स के हित में कई सारे सुरक्षा नियम भी बनाए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी कई देशों में पढ़ने गए छात्रों के साथ कुछ असामाजिक घटनाओं की ख़बरें सामने आती है। ऐसे में कनाडा छात्रों की सुरक्षा को लेकर काफी ज्यादा सचेत रहता है। इसके लिए कनाडा की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए हेल्प नबंर से लेकर सुरक्षा ऐप तक बनाया है जिससे उनके साथ किसी भी तरह की अनहोनी ना हो।

छात्रवृत्तियां

कनाडा में दूसरा सबसे बड़ा कारण छात्रों का पढ़ाई करना यहाँ अन्य देशो की तुलना में अधिक ट्यूशन फीस का ना होना भी है। इसके अलावा यहाँ की यूनिवर्सिटीज यहाँ पढ़ने आने वाले स्टूड़ेट्स को स्कॉरशिप भी प्रदान करती है जिससे स्टूड़ेट्स की सारी फीस मांफ हो जाती है। कनाडा की यूनिवर्सिटीज से प्राप्त की डिग्री यूएसए, ऑस्ट्रेलिया और कई यूरोपीय देशों में मान्य है।

पढ़ते हुए कमाने का मौका

ऐसा अक्सर देखा गया है कि विदेश में पढ़ाई कर रहे छात्रों के पास फीस के अलावा अपने खुद के खर्च के पैसे नहीं होते हैं। कभी कभी अपनी महीने की फीस के लायक भी पैसे नहीं होते हैं। ऐसे में कई कनाडा की यूनिवर्सिटीज स्टूड़ेट्स की इस परेशानी को समझती है और इसके लिए वे कई प्रकार की ऑन कैंपस और ऑफ कैंपस की नौकरियों का ऑफर भी करती है। कनाडा में ऐसे कई सारे कॉलेज है जो इंटर्नशिप कार्यक्रम प्रदान करते हैं, उन्हें कंपनियों में पेड इंटर्न के रूप में काम करने और व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त करने का मौका देते है।

आसान इमीग्रेशन प्रक्रिया

छात्रों को वर्क परमिट वीजा के साथ स्टडी वीजा भी दिया जाता है। ग्रेजुएशन के बाद छात्र यहां दो साल तक काम कर सकते हैं और एक साल पूरा होने के बाद छात्र कनाडा के स्थायी निवासी बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। नागरिकता और आप्रवासन कनाडा ने छात्र वीजा प्राप्त करना और उच्च शिक्षा के लिए कनाडा में रहने के दौरान उसकी मदद करना आसान बना दिया है। पढ़ाई के दौरान, छात्र अपने जीवन यापन की जरूरतों को पूरा करने के लिए सप्ताह में 20 घंटे तक काम कर सकते हैं। विश्वविद्यालयों के अंदर भी कई पार्ट टाइम अवसर उपलब्ध हैं जो छात्रों के लिए बहुत काम के हैं।

कनाडा के लिए इंटेक्स

कनाडा में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मुख्य रूप से तीन इंटेक्स सीज़न्स होते हैं। जिनको वसंत, सर्दी, पतझड़ में अलग अलग बांटा गया है। सर्दी सेशन जनवरी में शुरु होता है, पतझड़ सेशन सिंतबर में और वसंत सेशन मई में शुरु होता है। इन तीनों ही इंटेक्स सीज़न्स में आप कनाडा की किसी भी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कनाडा में उच्च शिक्षा का खर्च

कनाडा में पढ़ाई का खर्च अन्य देशों जैसे यूके यूएसए, ऑस्ट्रेलिया की तुलना में काफी कम देखने को मिलता है। कनाडा में इसके अलावा रहने का खर्च भी अन्य देशों की तुलना में कम ही रहता है। वहीँ अगर स्टूड़ेट्स का खर्च उसके पसंद किए गए कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी के ऊपर निर्भर करता है कि उसका खर्च कितना रहेगा। इसके बावजूद हम एक टेबल के जरिए आपको बताएंगे कि लगभग कितना खर्च कनाडा में पढ़ाई का आ सकता है-

अंडरग्रेजुएट कोर्सेजसीएडी 13,016-33,333 (INR 7.81–20 लाख)
पोस्टग्रेजुएट कोर्सेजसीएडी 17,033-25,050 (INR 10.22–15.03 लाख)
डॉक्टोरल कोर्सेजसीएडी 16,666-25,000 (INR 10–15 लाख)

कनाडा में कोर्सेज के प्रकार

कनाडा में अगर कोई छात्र उच्च शिक्षा के लिए जाता है तो उसको यहाँ के तीन स्तर पर शिक्षा को चुनना होगा। यानी कनाडा में प्राथमिक, भाषा स्कूलों, व्यावसायिक अध्ययन और कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में बांटे गए शिक्षा को चुनना होगा। वही इसके अलावा कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज को बैचलर्स, मास्टर्स और डॉक्टोरल डिग्रीज में बांटा गया है। जिसमें बैचलर्स डिग्री 3 से 4 साल के बीच रखी है जबकि मास्टर्स डिग्री को 1-2 साल की समय पर बांटा गया है।

कनाडा में उच्च शिक्षा डॉक्टरेट लेवल के कोर्स के समान होती है। यहाँ की ऐजुकेशन सिस्टम यहाँ पढ़ने वाले स्टूड़ेट्स को बेहतरीन शिक्षा के साथ उद्योग एक्सपोजर और तकनीकी कौशल भी प्रदान करती है। नीचे दी गई लिस्ट के द्वारा आप यहाँ के सबसे ज्यादा Popular Courses के बारे में जान सकते हैं-

वोकेशनल कोर्सेज

Canada me uchch shiksha छात्र वोकेशनल कोर्सेज करके भी पा सकते हैं, जिनके नाम नीचे मौजूद हैं-

कोर्सेजअवधिट्यूशन फीस (सीएडी)
Liberal Arts2 साल17,024 (INR 10.21 लाख)
General Arts and Science1 साल16,083 (INR 9.64 लाख)
Pre- Health Sciences1 साल13,852 (INR 8.31 लाख)
Radio and Television2 साल37,464 (INR 22.47 लाख)
Business Management1 साल7,924 (INR 4.75 लाख)
Legal Studies1 साल23,541 (INR 14.14 लाख)
3D Modeling, Art and Animation18 महीने47,912 (INR 28.77 लाख)
Architectural and Structural CADD and Graphics Technician40 सप्ताह9,678 (INR 5.80 लाख)

अंडरग्रेजुएट कोर्सेज

नीचे अंडरग्रेजुएट कोर्सेज की लिस्ट इस प्रकार है:

पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज

Canada me uchch shiksha पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज करके प्राप्त की जा सकती है, यह इस प्रकार हैं:

आप AI Course Finder की मदद से भी अपनी रुचि के अनुसार कोर्सेज का चयन कर सकते हैं।

कनाडा में 12वीं के बाद उच्च शिक्षा

कनाडा से 12वीं साइंस के बाद उच्च शिक्षा करना के बेहतर ऑप्शन हो सकता है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि कनाडा से 12वीं के बाद साइंस के स्टूड़ेट्स के लिए कई कोर्स में योग्यताएं अलग-अलग दी गई हैं। इसके अलावा यहाँ की बेहतरीन ऐजुकेशन सिस्टम के साथ पढ़ाई का खर्च कम होना दूसरा बड़ा कारण है। कनाडा से 12वीं साइंस के बाद उच्च शिक्षा के लिए 12वीं में कम से कम 70% अंक लाने जरूरी है। इसके अलावा IELTS और TOFEL अंक, SAT/ACT अंक ज़रूरी हैं।

कनाडा में 1 वर्षीय मास्टर्स प्रोग्राम

कनाडा से 1 वर्षीय मास्टर्स प्रोग्राम करने के लिए आप यहाँ से मास्टर ऑफ आर्ट्स, मास्टर ऑफ साइंस, मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स, मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन आदि में डिग्री ले सकते हैं। इसके अलावा कनाडा में 1 साल के कोर्स पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है। ताकि यहाँ पढ़ने आए छात्र कम समय में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकें। वैसे मास्टर के कोर्स सितंबर में शुरु होते है। जिसमें एक रिसर्च प्रोजेक्ट भी दिया जाता है जिसको कोर्स खत्म होने के अंतिम वर्ष में जमा करना होता है।

टॉप यूनिवर्सिटीज

Canada me uchch shiksha प्राप्त करने के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:

यूनिवर्सिटीजसालाना ट्यूशन फीस (सीएडी)
विक्टोरिया विश्वविद्यालय23,133(INR 13.88 लाख)
साइमन फ्रेजर विश्वविद्यालय27,783 (INR 16.67 लाख)
डलहौजी विश्वविद्यालय19,933 (INR 11.96 लाख)
ओटावा विश्वविद्यालय22,950 (INR 13.77 लाख)
क्वीन्स यूनिवर्सिटी20,916 (INR 12.55 लाख)
वेस्टर्न विश्वविद्यालय31,533 (INR 18.92 लाख)
वाटरलू विश्वविद्यालय36,100 (INR 21.66 लाख)
कैलगरी विश्वविद्यालय18,100 (INR 10.86 लाख)
टोरंटो विश्वविद्यालय58,300 (INR 34.98 लाख)
ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय46,833 (INR 28.13 लाख)
मैकगिल विश्वविद्यालय17,400 (INR 10.44 लाख)
मैकमास्टर विश्वविद्यालय30,933 (INR 18.56 लाख)
मॉन्ट्रियल विश्वविद्यालय24,816 (INR 14.89 लाख)
अल्बर्टा विश्वविद्यालय24,916 (INR 14.95 लाख)

क्या आप UK में पढ़ाई करना चाहते है? तो Leverage Edu लाया है Mega UniConnect, दुनिया का पहला और सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर जहाँ आपको मिल सकता है स्टडी अब्रॉड रेप्रेज़ेंटेटिव्स से बात करने का मौका। 

आवेदन प्रक्रिया

कनाडा में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के आवेदन के लिए सभी इंटेक एक तरह के ही होते हैं। नीचे हमने आपको स्टेप के साथ बताएंगे कि क्या प्रक्रिया होती है-

  • जिस विश्वविद्यालय से आप एमबीए करना चाहते हैं, उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • पाठ्यक्रम और पात्रता आवश्यकताओं की जाँच करें।
  • संबंधित विश्वविद्यालय के आवेदन पत्र पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले, आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल पते का उपयोग करके एक खाता बनाना होगा।
  • आपको अपने पंजीकृत संपर्क नंबर पर लॉगिन विवरण और सत्यापन के साथ एक ईमेल या एसएमएस प्राप्त होगा।
  • प्रदान किए गए लॉगिन विवरण का उपयोग करें और अपना व्यक्तिगत विवरण (नाम, लिंग, जन्म तिथि) दर्ज करें।
  • अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • पाठ्यक्रम का चयन करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन शुल्क प्रत्येक विश्वविद्यालय के लिए अलग है और इसका भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
  • अपना आवेदन पत्र जमा करें, आप अपने आवेदन पत्र को अपने खाते के माध्यम से भी ट्रैक कर सकते हैं।
  • जिन छात्रों का चयन किया गया है, उन्हें कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा आभासी साक्षात्कार में भाग लेने की आवश्यकता होगी।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें।

कनाडा में उच्च शिक्षा के लिए दस्तावेज

कनाडा से उच्च शिक्षा के लिए आप अपना आवेदन फॉम जमा कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले इन जरूरी दस्तावेजों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है-

आप Leverage Finance की मदद से विदेश में पढ़ाई करने के लिए अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के अनुसार एजुकेशन लोन भी पा सकते हैं।

रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत नीचे दी गई है:

खर्चों के प्रकारलागत (सीएडी)
एकोमोडेशन5,000-10,000 (INR 3-6 लाख)/सालाना
यातायात80-110 (INR 4,800-6,600)/महीना
स्वास्थ्य बीमा300-500 (INR 18,000-30,000)/महीना
फूड300-500 (INR 18,000-30,000)/महीना
मनोरंजन750 (INR 45,000)/महीना

कनाडा में उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्तियां

कनाडा यहाँ पढ़ने आने वाले मेधावी स्टूड़ेट्स को अलग-अलग यूनिवर्सिटीज के हिसाब से छात्रवृत्ति प्रदान करती हैं। नीचे दी गई छात्रवृत्तियों से आप यहाँ कि बेस्ट छात्रवृत्ति का पता लगा सकते हैं-

छात्रवृत्तियांराशि (सीएडी)
Vanier Canada Graduate Scholarships50,000 (INR 30 लाख)
University of Waterloo International Master’s and Doctoral Awards2,570/टर्म (INR 1.65 लाख)
Ontario Graduate Scholarship5,000/सेशन (INR 3 लाख)
University of Manitoba Graduate Fellowship14,000/सालाना (INR 8.40 लाख)
University of Calgary Graduate Awards and Scholarships10,000 (INR 6 लाख)
Ontario Trillium Scholarship40,000/छात्र (INR 24 लाख)
UBC Graduate Global Leadership Fellowships18,200/सालाना (10.92 लाख)
Trudeau Foundation Scholarships40,000/सालाना (INR 24 लाख)

कनाडा से पढ़ने के लिए वीजा

कनाडा से हायर ऐजुकेशन लेने के लिए स्टूड़ेट्स को पहले परमिट का आवेदन करना होता है। यह वीज़ा के तौर पर काम करता है और इसे कनाडा सरकार की वेबसाइट या आपके देश में कनाडा के दूतावासों या सलाहकारों के माध्यम से लागू किया जा सकता है। पढ़ाई के लिए मिलने वाला परमिट आपको अपने कोर्स की समय के साथ 90 दिनों के लिए देश में रहने की अनुमति देगा। इन 90 दिनों के भीतर, आपको या तो विस्तार के लिए आवेदन करना होगा या देश छोड़ने की योजना बनानी होगी।

Leverage Edu छात्रों के लिए स्टडी वीज़ा दिलाने की प्रक्रिया में मदद करता है। वीज़ा सम्बंधित जानकारी के लिए 1800 572 000 पर कॉल करें।

FAQs

क्या कनाडा उच्च अध्ययन के लिए अच्छा है?

educanada.ca के अनुसार कनाडा लगातार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ देशों में से एक के रूप में रैंक करता है- और वर्तमान में जीवन की गुणवत्ता के लिए # 1 सर्वश्रेष्ठ देश है। कनाडा में पढ़ाई करने पर छात्र दुनिया के कुछ शीर्ष शिक्षकों और शिक्षाविदों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त शिक्षा प्राप्त करेंगे।

कनाडा में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की ज़रूरत होती है?

1. आधिकारिक अकादमिक ट्रांसक्रिप्ट्स
2. पासपोर्ट की स्कैन की गई कॉपी
3. सीवी/रिज्यूमे
4. सिफारिशी पत्र (LOR)

कनाडा में पढ़ने के लिए बेस्ट शहर कौन से हैं?

कनाडा में पढ़ने के लिए बेस्ट शहरों के नाम इस प्रकार हैं: 
1. टोरंटो
2. मॉन्ट्रियल
3. ओटावा
4. क्यूबेक

उम्मीद है कि आपको हमारा यहाँ ब्लॉग Canada me uchch shiksha अच्छा लगा होगा। अगर आप भी कनाडा में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करने के लिए 1800 572 000 पर कॉल करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*