Canada me MCA Kaise Kare: जानें इस कोर्स को करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

2 minute read
Canada me MCA Kaise Kare

आज टेक्नोलॉजी हर किसी के जीवन एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी है। आने वाले भविष्य में टेक्नोलॉजी और सूचना क्षेत्र में किसी भंडार से भरे अवसरों से कम नहीं होगा। रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उपस्थिति किसी भी मनुष्य जीवन में रूटीन का एक हिस्सा होगा और कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के बिना कोई भी कार्य या कदम सम्भव नहीं होगा। इतना जानकर आप अनुमान लगा सकते हो कि इस क्षेत्र में अपना कल आसान बनाने के कितने अवसर हैं। यह सब चीज़ें MCA कोर्स में पढ़ाई जाती हैं। कनाडा MCA के मामले में दुनिया के टॉप देशों में शामिल है। अगर आप Canada me MCA kaise kare जानना चाहते हैं तो हम आपको इस ब्लॉग में संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं।

कोर्स का नामMaster of Computer Applications (MCA)
कोर्स अवधि2 वर्ष
टॉप यूनिवर्सिटीज-टोरंटो यूनिवर्सिटी
मैकगिल यूनिवर्सिटी
ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी
मॉन्ट्रियल यूनिवर्सिटी
छात्रवृत्तियां-NSERC Postgraduate Scholarships
-University of Waterloo Graduate Scholarship
-AACE Canada Scholarships – British Columbia Institute of Technology
-Entrance Scholarship

MCA कनाडा में क्यों करें? 

दशकों से कनाडा ने दुनिया भर के अंतर्राष्ट्रीय छात्रों का स्वागत किया है। नीचे कनाडा में MCA करने के फायदे इस प्रकार हैं:

  • कनाडा में MCA कोर्स की शिक्षा की गुणवत्ता के लिए दुनिया भर में मान्यता प्राप्त है। 
  • कनाडा में MCA पढ़ते हुए आपको इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स के मार्गदर्शन में अध्ययन करने का अवसर मिलेगा, जो आपको वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करता है, चाहे आप किसी भी Industry में काम करना चाहें।
  • कनाडा में MCA कोर्स कर रहे छात्रों के लिए वहां की सरकार, यह सुनिश्चित करती है कि प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय छात्र उनके देश में सुरक्षित रहे। कनाडा एक ऐसा देश है जहां अधिकांश छात्र दूसरे देशों से आते हैं, यही वजह है कि लोग सभी समुदायों के लिए स्वागत कर रहे हैं।
  • कनाडा में MCA करने के लिए छात्रों को NSERC Postgraduate Scholarships, University of Waterloo Graduate Scholarship आदि छात्रवृत्तियां मिलती हैं।

कनाडा में MCA करने के लिए एडमिशन डेट्स

कनाडा में MCA करने के लिए एडमिशन डेट्स नीचे दी गई हैं-

यूनिवर्सिटीएडमिशन डेडलाइन
टोरंटो यूनिवर्सिटी6 मार्च 2024
मैकगिल यूनिवर्सिटी15 मार्च 2024
मैकमास्टर यूनिवर्सिटी31 मार्च 2024
अल्बर्टा यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
सस्केचेवान यूनिवर्सिटी31 मार्च 2024
विक्टोरिया यूनिवर्सिटी30 अप्रैल 2024
क्यूबेक यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
कोन्कोर्डिया यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
विंडसर यूनिवर्सिटी1 सितंबर 2024
कार्लटन यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024

कनाडा में MCA करने के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

किसी भी देश की यूनिवर्सिटीज उनकी शिक्षा गुणवत्ता से जानी जाती है औऱ उस गुणवत्ता को बनाने एव बनाए रखने के लिए उसे देश के शिक्षा व्यवस्था पर निर्भर करता हैं। इस कड़ी में कनाडा में MCA करने के लिए सही विकल्प मे से एक हैं। नीचे कनाडा में MCA के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम मौजूद हैं-

यूनिवर्सिटीजक्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2024सालाना ट्यूशन फीस (CAD)
टोरंटो यूनिवर्सिटी2118,000-20,000
मैकगिल यूनिवर्सिटी3016,000-18,000
ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी=3410,000-12,000
मॉन्ट्रियल यूनिवर्सिटी=14112,000-14,000
अल्बर्टा यूनिवर्सिटी11124,000-26,000
मैकमास्टर यूनिवर्सिटी=18922,000-24,000
वाटरलू यूनिवर्सिटी11222,000-24,000
वेस्टर्न यूनिवर्सिटी11417,000-19,000
कैलगरी यूनिवर्सिटी18215,000-17,000
किंग्स्टन क्वींस यूनिवर्सिटी20915,000-17,000
ओटावा यूनिवर्सिटी=20325,000-27,000

Mega UniConnect, दुनिया का पहला और सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी फेयर जहाँ आपको मिल सकता है स्टडी अब्रॉड रेप्रेज़ेंटेटिव्स से बात करने का मौका। 

कनाडा में रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

कनाडा में रहने की लागतलागत (CAD)
फ्लाइट के खर्चे1,400-3,200/ प्रति फ्लाइट
स्टडी परमिट फीस150-160
वर्क परमिट फीस155-160
IELTS टेस्ट फीस300-350
एकोमोडेशन3,000–10,000/सालाना
यात्रा लागत60–110/प्रति माह
स्वास्थ्य बीमा600-900
फूड200-600/प्रति माह
मनोरंजन300-700/प्रति माह

अपने चुनाव के अनुसार रहने का खर्च जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

कनाडा में MCA करने के लिए योग्यता

विश्व प्रसिद्ध देश के विश्वविद्यालयों में से कनाडा एक है। Canada me MCA Course kaise kare जानने के साथ-साथ योग्यता जानना ज़रूरी है, जो नीचे दी है है-

  1. आपके पास BCA (Bachelor of Computer Application) की डिग्री में एवरेज या अच्छे मार्क्स होना अनिवार्य हैं, जो कि 60%-75% के बीच होने चाहिए। 
  2. अंग्रेजी भाषा में सक्षम होने का प्रमाण IELTS, TOEFL, CAEL, या PTE के अंक द्वारा किसी भी छात्र को साबित करना होता है। 
  3. छात्रों को प्रवेश लेने के लिए कोर्स और यूनिवर्सिटी के आधार पर GRE या GMAT जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने की आवश्यकता है।
  4. अन्य प्रासंगिक दस्तावेज जैसे सीवी, SOP, LOR  और शैक्षणिक प्रतिलेखन प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवश्यक हैं।
  5. ट्यूशन फीस को कवर करने और रहने के लिए पर्याप्त वित्तीय धन का प्रमाण।
  6. कनाडा में अधिकांश विश्वविद्यालयों के लिए आवेदक के पास 15 साल की शिक्षा की आवश्यकता होती है। 

क्या आप IELTS/TOEFL/GMAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

कनाडा में MCA करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

यदि आप जानना चाहते हैं कि Canada me MCA kaise Kare उसके लिए नीचे आवेदन प्रक्रिया दी गई है-

  1. आपको सबसे पहले उन विश्वविद्यालयों का चयन करें जिनमें आप आवेदन करना चाहते हैं और MCA कोर्स के लिए प्रवेश पात्रता की जांच करें। इसके लिए आप हमारे Leverage Edu विशेषज्ञों की मदद लें सकते है।
  2. आवश्यकताओं का आकलन करने के बाद, विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र को भरें।
  3. सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें और उचित एवं सही जानकारी दें। 
  4. फॉर्म जमा करने के लिए, सभी आवेदकों को कोर्स के लिए आवेदन शुल्क भरना होगा। ज्यादातर मामलों में आवेदन शुल्क नॉन रिफंडेबल होता है।
  5. आवेदक के आवेदन स्टेटस को अपडेट करने के लिए विश्वविद्यालयों को 2-3 सप्ताह का समय लगता है। उम्मीदवारों को अपना ऑफर लेटर प्राप्त करने के बाद छात्र वीजा के लिए आवेदन करना होगा।

Leverage Edu छात्रों के लिए स्टडी वीज़ा दिलाने की प्रक्रिया में मदद करता है। वीज़ा सम्बंधित जानकारी के लिए 1800 572 000 पर कॉल करें।

कनाडा में MCA करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

 नीचे आवश्यक दस्तावेज़ों की लिस्ट दी गई है-

कनाडा में MCA करने के लिए छात्रवृत्तियां

Canada me MCA Kaise Kare के सवाल में छात्रवृत्तियों का सवाल भी आता है। छात्रवृत्तियां छात्रों की आर्थिक सहायता करने के लिए यूनिवर्सिटीज प्रदान करती हैं। छात्रवृत्तियों के नाम इस प्रकार हैं:

छात्रवृत्तियांराशि (CAD)
NSERC Postgraduate Scholarships21,000/सालाना
University of Waterloo Graduate Scholarship1,000/टर्म
AACE Canada Scholarships – British Columbia Institute of Technology2,000-3,000
Entrance Scholarship4,000
David R. Cheriton Graduate Scholarships10,000-20,000
Alberta Graduate Excellence Scholarship12,000
EduCanada Study in Canada Scholarships10,200
The Vueville Future Technology Scholarship1,000

कनाडा में MCA करने के बाद करियर स्कोप 

कनाडा में MCA करने के बाद इस इंडस्ट्री में नौकरी के कई अवसर हैं। सॉफ्टवेयर विकास, सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, प्रबंधन सूचना प्रणाली जैसे विभिन्न क्षेत्र हैं। जिसमें आप अपना कौशल और विकास का योगदान के कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। नीचे कुछ जॉब रोल्स दिए गए हैं-

  1. सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  2. सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर
  3. कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट 
  4. हार्डवेयर इंजीनियर
  5. वेब डिज़ाइनर
  6. वेब डेवलपर
  7. क्लाउड इंजीनियर
  8. टेक्निकल राइटर
  9. डाटाबेस इंजीनियर
  10. डाटा साइंटिस्ट
  11. एथिकल हैकर
  12. असिस्टेंट प्रोफेसर

टॉप कंपनियां

Canada me MCA kaise kare जानने के बाद नीचे टॉप कंपनियों के नाम दिए गए हैं-

  1. Google
  2. Flipkart
  3. Accenture
  4. Cognizant
  5. HCL
  6. Capgemini
  7. Ericsson
  8. Tata Consultancy Services
  9. Wipro
  10. Infotech
  11. IBM
  12. PWC

कनाडा में MCA की पढ़ाई के साथ पार्ट-टाइम नौकरियां 

किसी भी देश में पढ़ाई के साथ साथ अपने ख़र्चे निकालने के लिए आपके लिए एक अच्छा विकल्प होता है पर इसके लिए आपको वंहा की सरकार से आपको वर्क परमिट की अनुमानित लेना आवश्यक होता है। आप कनाडा में एक फुल टाइम अंतरराष्ट्रीय छात्र के रूप में, आप विश्वविद्यालय के सेमेस्टर के दौरान प्रति सप्ताह 20 घंटे तक कैंपस में या बाहर काम कर सकते हैं और वर्क परमिट की आवश्यकता के बिना सर्दी या गर्मी की छुट्टियों जैसे ब्रेक के दौरान आप अपनी पढ़ाई से जुड़े क्षेत्र में फुल टाइम काम कर सकते हैं। कनाडा में पार्ट टाइम जॉब करते हुए छात्र CAD 17-18/घंटे के हिसाब से कमा सकते हैं।

कनाडा में MCA करने के बाद सैलरी 

कनाडा में MCA पढ़ाई पूरी होने के बाद आपको वहां काम करने का सवर्ण अवसर मिल जाता है। आप कनाडा में एक बार नौकरी लगने के बाद CAD 55,000-58,000 तक प्रति वर्ष कमा सकते हैं। जैसे जैसे इस क्षेत्र में आपका अनुभव और कौशल का विकास होता है आपकी सैलरी में उतनी ही बढ़ोतरी होने की संभावना बनी रहती है।

FAQs

क्या कनाडा में MCA करने के बाद वहां काम कर सकते हैं? 

किसी भी देश में पढ़ाई कर उसी देश में काम करने के लिए आपको सरकार से वर्क परमिट प्राप्त करना होता है। जो आपको आधिकारिक रूप काम करने की इजाजत देती है।

MCA कितने वर्ष का कोर्स है? 

MCA 2 वर्ष का कोर्स होता है।

MCA कोर्स में स्कोप क्या है? 

जिस तरह से टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है और हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन रहा हैं। निकट भविष्य में MCA एक ऐसा कोर्स होगा। जिसकी मांग ऊंचाइयों जो छू रही होगी। MCA उनके लिए एक अच्छा विकल्प है जो अपना करियर टेक्नोलॉजी की दुनिया में बनाना चाहते हैं।

MCA के लिए योग्यता क्या है? 

MCA करने के लिए आपके पास BCA यानी Bachelor of Computer Application की एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से की हों। 10+2 (साइंस,कॉमर्स या आर्ट्स) उत्तीण करना ज़रूरी है। आपके पास एक BCA की डिग्री होना अनिवार्य है। 

उम्मीद है, Canada me MCA kaise kare इस ब्लॉग से आपको पता चला होगा। यदि आप भी कनाडा में MCA करना चाहते हैं तो आज ही हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करने के लिए 1800 572 000 पर कॉल करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*