जानिए यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया में पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

1 minute read
यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया

कनाडा में दुनिया की सबसे यूनिवर्सिटीज हैं। ये यूनिवर्सिटीज QS, टाइम्स आदि की रैंकिंग्स में दुनिया की यूनिवर्सिटीज को टक्कर देती हैं। ऐसी ही कनाडा में एक यूनिवर्सिटी है, यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया। यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया की स्थापना वर्ष 1908 में हुई थी। यह कनाडा के सबसे पुराने और लोकप्रिय विश्वविद्यालयों में से एक है। विश्वविद्यालय का मुख्यालय वैंकूवर, ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में स्थित है। यूनिवर्सिटी के पास वार्षिक शोध बजट के रूप में CAD $600 मिलियन (3,600 करोड़) है। विश्वविद्यालय का आकर्षण बिंदु यह है कि विश्वविद्यालय में प्रत्येक छात्र के लिए सैन्य प्रशिक्षण अनिवार्य है। यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट ने इस विश्वविद्यालय को दुनिया में 29वें स्थान पर और कनाडा में दूसरे नंबर पर स्थान दिया है,यह संस्थान इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, जियोग्राफी और फॉरेस्ट्री के क्षेत्र में कुछ एडवांस प्रोग्राम प्रदान करता है, जो हर कदम पर यथास्थिति को चुनौती देता है। आइये इस ब्लॉग में विस्तार से यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के बारे में जानें।

यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया
स्थापना 1908, वैंकूवर, ब्रिटिश कोलंबिया
ग्लोबल क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024#34
अंतरराष्ट्रीय छात्र दर28%
कोर्सेस की सँख्या700+
स्वीकृति दर 52.4%
नोबेल पुरस्कार विजेताओं की संख्या8
स्कॉलरशिप्स-Narotam Sekhsaria’s Scholarships
-Hani Zeini Scholarship
-Harvey Fellowship
-Inlaks Scholarships (University Courses)

यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया क्यों चुनें?

यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया अपने 16 फैकल्टी, 18 स्कूलों और 2 कॉलेजों के माध्यम से छात्रों को उन्नत शैक्षिक अनुभव प्रदान करने के लिए समुदाय, उद्योग, सरकार और विश्वविद्यालय के भागीदारों के साथ मिलकर काम करता है। ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय बैचलर और मास्टर स्तर पर 350+ कोर्सेज प्रदान करता है। यह संस्थान इंजीनियरिंग, मेडिसिन, मैनेजमेंट, जियोग्राफी और फॉरेस्ट्री के क्षेत्र में कुछ अद्वितीय कोर्सेज भी प्रदान करता है, जो हर कदम पर कुछ नया सिखाता है। 

इसके सौडर स्कूल ऑफ बिजनेस और वैंकूवर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की तुलना कुछ आइवी लीग यूनिवर्सिटीज से होने से यह और अधिक प्रसिद्ध हो जाता है। यह पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स का अनुसरण करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए अकादमिक स्कॉलरशिप भी प्रदान करता है तथा यहाँ से प्लेसमेंट की दर भी अधिक हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया 2023-24 रैंकिंग

ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय
Source – Pinterest

नीचे 2023-24 रैंकिंग्स इस प्रकार हैं:

शंघाई यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023#44
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024#34
US न्यूज & वर्ल्ड रिपोर्ट ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023#7

स्वीकृति दर

यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त करता है। अकादमिक ईयर 2023 में इस यूनिवर्सिटी की स्वीकृति दर अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 52.4 % है, जिससे विश्वविद्यालय में प्रवेश करना आसान हो गया है, तथा मास्टर्स कोर्स के लिए स्वीकृति दर 18% है।

महत्वपूर्ण तिथियां

यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया ताज़ा अपडेट के बारे में नीचे बताया गया है-

कोर्स का नामआवेदन की समय सीमा
MS Computer Scienceएप्लिकेशन डेडलाइन: 15 दिसंबर 2023
MS Data Scienceएप्लिकेशन डेडलाइन: 12 जनवरी 2024
MBAएप्लिकेशन डेडलाइन: 9 जनवरी 2024
Master of Digital Mediaएप्लिकेशन डेडलाइन: 8 जनवरी 2024
MS Business Administration – Financeएप्लिकेशन डेडलाइन: 31 दिसंबर 2023
BS Computer Science-विंटर इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (15 जनवरी 2024)
-समर इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (15 जनवरी 2024)

टॉप कोर्सेज और ट्यूशन फ़ीस

टॉप कोर्सेस और ट्यूशन फ़ीस की जानकारी नीचे दी गई है-

कोर्सप्रथम वर्ष की ट्यूशन फ़ीस
Master of Science [M.Sc] (Computer Science)₹5.3-6.1 लाख
Master of Engineering [M.Eng] (Mechanical Engineering)₹12.4-13.2 लाख
Master of Business Administration [M.B.A]₹54.3-60 लाख
Master of Engineering [M.Eng] (Civil Engineering)₹12.5-13 लाख
Master of Science [M.Sc] (Business Analytics)₹36.3-37 लाख
Bachelor of Science [B.Sc] (Computer Science)₹25.5-26.5 लाख
Bachelor of Science [B.Sc] (Data Science)₹25.5-26 लाख
Master of Law [L.L.M]₹5.5-6.5 लाख
Master of Architecture [M.Arch]₹27.5-28.5 लाख

कनाडा में रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

खर्चेलागत (CAD)
फ्लाइट के खर्चे1,666-3,332/ प्रति फ्लाइट
स्टडी परमिट फीस150
वर्क परमिट फीस155 
IELTS टेस्ट फीस245
एकोमोडेशन5,000–10,000/सालाना
यात्रा लागत80–110/प्रति माह
स्वास्थ्य बीमा300-800
फूड300-400/प्रति माह
मनोरंजन750/प्रतिमाह

अपनी लाइफ स्टाइल के अनुसार विभिन्न देशों में रहने की लागत का विस्तृत वर्णन जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

एडमिशन के लिए योग्यता

यहाँ ग्रेजुएशन छात्र बिज़नेस, मीडिया, फाइन आर्ट्स, लैंग्वेज साइंस, लॉ, पोलिटिकल, हिस्ट्री आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित कई कोर्सेस में से चुन सकते हैं। अपने स्किल्स और रुचियों के आधार पर आप सही कोर्सेज चुन सकते हैं-

  • बारहवीं पूरी करने के बाद प्राप्त हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट में आपके 85% से अधिक हो।
  • न्यूनतम CAEL में आपका स्कोर 70 हो।
  • न्यूनतम IELTS में आवश्यकता 6.5 है।
  • न्यूनतम TOEFL में आवश्यकता स्कोर 90 है।
  • न्यूनतम PTE की आवश्यकता 65 स्कोर है।

आप Leverage Live की मदद से IELTS/TOEFL/GMAT/ GRE/SAT/ACT जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। बिना किसी देरी के फ्री डेमो के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें।

आवेदन प्रक्रिया 

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • उम्मीदवार विश्वविद्यालय में कई कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं, हालांकि, प्रत्येक कार्यक्रम के लिए आवेदन पत्र और कार्यक्रम शुल्क अलग-अलग होंगे।
  • उम्मीदवारों को सामान्य आवश्यकताओं, डिग्री-विशिष्ट और भाषा कौशल को पूरा करना होगा।
  • एक ऑनलाइन आवेदन पूरा करें और अनिवार्य दस्तावेज जमा करें जिसमें प्रतिलेख, संदर्भ पत्र, अन्य शामिल हैं।
  • अंग्रेजी दक्षता और GRE या समकक्ष जैसे आवश्यक परीक्षा स्कोर प्रदान करें।
  • यदि आवश्यक हो तो लॉन और क्रिमिनल रिकॉर्ड की जांच का विवरण जमा करें।

आप Leverage Finance की मदद से विदेश में पढ़ाई करने के लिए अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के अनुसार एजुकेशन लोन भी पा सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज 

आवेदक को नीचे दिए गए दस्तावेज को ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए जमा करना होंगे-

  • मान्य पासपोर्ट
  • ग्रेडेड लिखित पेपर 
  • प्रतिलेख 
  • अंग्रेजी दक्षता स्कोर
  • स्कूल रिपोर्ट
  • स्कूल परामर्शदाता पत्र 
  • 2 शिक्षक अनुशंसाएं 
  • मिड ईयर स्कूल रिपोर्ट 
  • स्टेटमेंट ऑफ पर्पस
  • हाई स्कूल जीपीए
  • अंडरग्रेजुएट कोर्स में आवदेन फीस सीएडी 118.5 (INR 7,110) है।
  • पोस्टग्रेजुएट कोर्स में आवदेन फीस सीएडी 168.25 (INR 10,095) है।
  • कुछ प्रोग्राम्स के लिए कुछ अतिरिक्त आवश्यकताओं की आवश्यकता होती है जैसे इंटरव्यू, लेटर ऑफ इंटेंट आदि।

यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप्स

इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • International Major Entrance Scholarship
  • Outstanding International Student Award
  • Karen McKellin International Leader of Tomorrow Award
  • Donald A. Wehrung International Student Award
  • Vantage One Excellence Award

प्लेसमेंट्स

यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया में प्लेसमेंट्स इस प्रकार हैं:

डिग्रीऔसत सालाना सैलरी (CAD)
एग्जीक्यूटिव MBA1.66-2.50 लाख
डॉक्टरेट1.65-2 लाख
मास्टर्स इन फाइनेंस1.16-1.20 लाख
MBA83,333-91,666
मास्टर्स इन साइंस83,333-91,666

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के कुछ उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम इस प्रकार हैं:

उल्लेखनीय पूर्व छात्रप्रोफेशन
जस्टिन ट्रूडोकनाडाई राष्ट्रपति
इवैंजलिन लिलीकनाडाई अभिनेत्री
तेनज़िन ग्यात्सोमौजूदा दलाई लामा
जस्टिन चैटविनकनाडाई अभिनेता
ग्रेस पार्ककनाडाई अभिनेत्री
हन्ना सिमोनकनाडाई अभिनेत्री
एडी पेंगअभिनेता
अल्बर्ट बंडुराकनाडाई साइकोलोजिस्ट
विलियम गिब्सनकनाडाई लेखक
तोस्का मस्कोदक्षिण अफ्रीकी फ़िल्मकार

FAQs

क्या यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया में प्रवेश करना कठिन है?

52.4% की स्वीकृति दर के साथ, यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया अपनी स्वीकृति के साथ काफी सख्त है, केवल उन छात्रों को स्वीकार करना चुनता है जिन्होंने शैक्षणिक क्षमताओं और बौद्धिक सहनशक्ति का प्रदर्शन किया है।

क्या यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया एक आइवी लीग है?

नहीं, यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया आइवी लीग कॉलेज नहीं है।

यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया स्वीकृति दर क्या है?

बैचलर कोर्स के लिए स्वीकृति दर 52.4% है जबकि मास्टर्स कोर्स के लिए 18% है।

यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया की विश्वव्यापी रैंकिंग क्या है?

यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया कनाडा के टॉप पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटीज में से एक है।  QS ग्लोबल वर्ल्ड रैंकिंग 2022 में इसे 46 वां स्थान मिला।

हमें उम्मीद है कि इस ब्लॉग ने आपको यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया की स्वीकृति दर सहित विश्वविद्यालय के बारे में सभी जानकारी दी है। लेकिन यदि आपके पास इस यूनिवर्सिटी से संबंधित कोई अन्य प्रश्न हैं, तो आज ही 1800572000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। हम एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*