जानिए BA Sanskrit कैसे और कहाँ से करें?

1 minute read
BA Sanskrit

संस्कृत भाषा को विश्व की सबसे प्राचीनतम भाषाओं में से एक माना जाता है। अधिकांश हिंदू धर्म ग्रंथ संस्कृत भाषा में ही लिखे गए हैं। संस्कृत भाषा से कई भाषाएं उत्पन्न हुई जैसे- हिंदी,बांग्ला,मराठी,पंजाबी आदि। संस्कृत भाषा को देव भाषा माना जाता है। ऐसे में संस्कृत की पढ़ाई हमें इस भाषा से जोड़ती है। देश के कई कॉलेजेस BA Sanskrit ऑफर करते हैं। BA Sanskrit 3 वर्ष का ग्रेजुएशन कोर्स होता है। आइए, BA Sanskrit के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कोर्ससंस्कृत में कला स्नातक (बीए संस्कृत)
फुल फॉर्मबैचलर ऑफ आर्ट्स इन संस्कृत
समयांतराल3 वर्ष
पात्रताकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 +2
प्रवेश प्रक्रियामेरिट के आधार पर
औसत वार्षिक शुल्कINR 15,000 से 50,000 रु
औसत वार्षिक वेतनINR 1,50,000 से 2,50,000
नौकरीस्कूल टीचर, लैंग्वेज ट्रांसलेटर, लिंग्विस्ट आदि।
टॉप कॉलेजमिरांडा हाउस, लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन, हिन्दू कॉलेज, हंस राज कॉलेज।
कोर्सेज MA Sanskrit, LLB, MBA, b.ed, MPhil आदि।

यह भी पढ़ें: जाने विश्व की सबसे प्राचीन भाषा के बारे में

बीए संस्कृत क्या है?

बीए संस्कृत, संस्कृत में 3 साल की अवधि का बैचलर डिग्री कोर्स है। इस कोर्स में भगवद-गीता और महाभारत के कुछ वर्गों के साथ संस्कृत गद्य, कविता, व्याकरण शामिल हैं। यह कोर्स छात्रों को विभिन्न संस्कृत ग्रंथों और साहित्य का समालोचनात्मक विश्लेषण करना भी सिखाता है। इस कोर्स के माध्यम से, उम्मीदवार न केवल संस्कृत में विभिन्न साहित्यिक कार्यों के बारे में जानेंगे, बल्कि वे हमारी भारतीय संस्कृति और परंपराओं के बारे में भी बहुत कुछ सीखेंगे। बीए संस्कृत कोर्स के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में 10 + 2 पूरा करना होगा। उम्मीदवारों को अनिवार्य विषय के रूप में स्कूल स्तर पर संस्कृत का अध्ययन और उत्तीर्ण होना चाहिए।

आपको बीए संस्कृत का अध्ययन क्यों करना चाहिए?

बीए संस्कृत का अध्ययन क्यों करें इससे जुड़े हुए कुछ पॉइंट्स नीचे दिए गए हैं:

  • संस्कृत प्राचीन भारतीय ग्रंथों और साहित्य की भाषा है। इसलिए यदि आप किसी प्राचीन ग्रंथ को पढ़ना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले संस्कृत को जानना होगा।
  • प्राचीन भारत में प्रचलित परंपरा और जीवन शैली के बारे में जानने के लिए बीए संस्कृत सबसे अच्छा कोर्स है।
  • बीए संस्कृत पूरा करने के बाद, आप भारतीय पौराणिक कथाओं का विश्लेषण करने में सक्षम होंगे। इसलिए, आप एक पौराणिक पुस्तक और ब्लॉग लेखक के रूप में काम कर सकते हैं।
  • संस्कृत भी सबसे वैज्ञानिक भाषाओं में से एक है। अतः यह आशा की जाती है कि भविष्य में संस्कृत भाषा में अनेक रिसर्च कार्य होंगे।
  • संस्कृत स्कूलों में पढ़ाया जाने वाला एक सामान्य भाषा का विषय है, इसलिए संस्कृत शिक्षकों की भारी मांग है। आपके पास हमेशा एक आसान नौकरी विकल्प होगा।
  • संस्कृत अनुवादक, जो प्राचीन ग्रंथों का अन्य भाषाओं, मुख्य रूप से हिंदी और अंग्रेजी में अनुवाद कर सकते हैं, को अक्सर प्रकाशकों द्वारा काम पर रखा जाता है। इस भूमिका के लिए संस्कृत में स्नातक वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है।

बीए संस्कृत सिलेबस

Ba Sanskrit का पूरा सिलेबस नीचे दिया गया है।

सेमेस्टर 1

  • शास्त्रीय संस्कृत साहित्य (कविता)
  • संस्कृत साहित्य का गंभीर सर्वेक्षण

सेमेस्टर 2

  • शास्त्रीय संस्कृत साहित्य (गद्य)
  • गीता में स्व-प्रबंधन

सेमेस्टर 3

  • शास्त्रीय संस्कृत साहित्य (नाटक)
  • कविता और साहित्य आलोचना
  • भारतीय सामाजिक संस्था और राजनीति

सेमेस्टर 4

  • इंडियन एपिग्राफी, पालियोग्राफी, कालक्रम
  • आधुनिक संस्कृत साहित्य
  • संस्कृत और विश्व साहित्य

सेमेस्टर 5

  • वैदिक साहित्य
  • संस्कृत व्याकरण

सेमेस्टर 6

  • भारतीय भाषाविज्ञान और महामारी विज्ञान
  • संस्कृत रचना और संचार
  • अन्य विषय
  • मूल संस्कृत
  • राष्ट्रवाद और भारतीय साहित्य
  • भारतीय संस्कृति और सामाजिक मुद्दे
  • आयुर्वेद के मूल सिद्धांत
  • संस्कृत और अन्य आधुनिक भारतीय भाषाएँ
  • भारतीय दर्शन के मूल सिद्धांत
  • भारतीय सौंदर्यशास्त्र
  • इंडियन एपिग्राफी एंड पेलियोग्राफी (Paleography)
  • प्राचीन भारतीय राजनीति
  • भारतीय सामाजिक व्यवस्था
  • संस्कृत के लिए कंप्यूटर अनुप्रयोग
  • भारतीय वास्तुकला प्रणाली
  • अभिनय और स्क्रिप्ट लेखन
  • ब्राह्मी लिपियों में कौशल पढ़ना
  • मशीनी अनुवाद: उपकरण और तकनीक
  • भारतीय लिपियों का विकास

नोट: सेमेस्टर III, IV, V और VI में वैकल्पिक विषय शामिल है। ये ऐच्छिक विषय BA Sanskrit कोर्स में ही शामिल किए गए हैं। आइए देखें ऐच्छिक विषय कौन कौन से हैं-

विदेश में शीर्ष संस्कृत कॉलेज

विदेशों में संस्कृत में पाठ्यक्रम चलाने वाले कॉलेजों की संख्या बहुत अधिक नहीं है। लेकिन हमने विदेशों में शीर्ष संस्कृत कॉलेजों और उनके द्वारा संस्कृत में पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रमों का उल्लेख किया है।

यूनिवर्सिटी स्थान कोर्स
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंडनBA Sanskrit Hons
महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनेजमेंट अमेरीकापोस्ट ग्रैड कोर्स
नरोपा विश्वविद्यालयअमेरीकापोस्ट ग्रैड कोर्स
सिडनी यूनिवर्सिटीऑस्ट्रेलियाअंडरग्रेजुएट

बीए संस्कृत के टॉप कॉलेज

देश में BA Sanskrit के टॉप कॉलेजेस की सूची नीचे इस प्रकार है।

कॉलेज का नामऔसत सालाना फीस
मिरांडा हाउस कॉलेज INR 14,160
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन INR 15,870
हिन्दू कॉलेज INR 17,560
हंसराज कॉलेज INR 20,945
श्री वेंकटेस्वर कॉलेज INR 12,405
गार्गी कॉलेज INR 12,295
फेर्गुसन कॉलेज INR 9,245
रामजस कॉलेज INR 40,485
अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दू यूनिवर्सिटी, भोपाल INR 10,100

यह भी पढ़ें: कैसे करें MA हिंदी

योग्यता

BA Sanskrit कोर्स के इच्छुक छात्रों के लिए योग्यताएं नीचे दी गई हैं।

  • छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में कक्षा 12 या सम्बंधित विषय से पास होना चाहिए।
  • 12वीं कक्षा की परीक्षा में उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंक के साथ पास होना चाहिए।
  • 10+2 या इंटरमीडिएट एग्ज़ाम में अच्छे अंक प्राप्त करके ही टॉप कॉलेजेस का चयन कर सकते हैं।
  • भारत में BA Sanskrit कोर्स करने के लिए कुछ कॉलेज अपनी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं। जिसके आधार पर छात्रों का चयन किया जाता है। विदेश के कुछ यूनिवर्सिटी के लिए ACT, SAT आदि के स्कोर जरूरी होते हैं।
  • विदेश में ऊपर दी गई रिक्वायरमेंट्स के साथ IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर ज़रूरी होते हैं।
  • साथ ही विदेशी यूनिवर्सिटीों में आवेदन के लिए SOP, LOR और CV/Resume तथा Portfolio की भी ज़रूरत होती है।
  • विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज द्वारा मास्टर डिग्री के लिए 2 से 3 साल का कार्य अनुभव माँगा जाता है।

आवेदन प्रक्रिया विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

यह भी पढ़ें: BA हिंदी

टॉप एंट्रेंस एग्ज़ाम

विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॉलेज के द्वारा BA Sanskrit के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। ये टॉप 5 यूनिवर्सिटी निम्न है-

  • GD Goenka University
  • Chandigarh University, Punjab
  • Lovely Professional University, Punjab
  • Banaras Hindu University
  • Uttarakhand Sanskrit University

यह भी पढ़ें: एमबीए के बाद पीएचडी क्यों करें? कारण और सबसे अच्छा विकल्प

डिस्टेंस लर्निंग मोड से भी बीए संस्कृत का विकल्प

देश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ डिस्टेंस लर्निंग मोड से BA Sanskrit ऑफर करती हैं। नीचे कुछ यूनिवर्सिटीज़ के नाम इस प्रकार हैं।

इंस्टिट्यूट कोर्स अवधि सालाना औसत सैलरी
इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली 3 साल INR 8,100
स्कूल ऑफ़ डिस्टेंस एजुकेशन, कालीकट यूनिवर्सिटी, कालीकट 3 साल INR 10,000
राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान (सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी), न्यू दिल्ली 3 साल INR 500

बीए संस्कृत के बाद जॉब प्रोफाइल और सैलरी

बीए संस्कृत के बाद जॉब प्रोफाइल और सैलरी की लिस्ट नीचे दी गई है।

जॉब प्रोफाइल सालाना औसत सैलरी (INR)
स्कूल टीचर 2,80,000
लैंग्वेज टीचर 2,50,000
ट्रांसलेटर 3,00,000
कंटेंट राइटर 3,20,000
लिटरेरी क्रिटिक 2,80,000
कॉपी एडिटर 2,00,000

यह भी पढ़ें: Bsc Physics सिलेबस इन हिंदी

बीए संस्कृत के बाद कोर्सेज

बीए संस्कृत के बाद टॉप कोर्सेज की सूची नीचे दी गई है:

  • MA (Hons) (Sanskrit)
  • MA (Sanskrit and Lexicography)
  • MA (Sanskrit Literature)
  • MA (Sanskrit)
  • M.Phil (Sanskrit)
  • PHD. (Sanskrit)
  • Diploma in Sanskrit
  • Post Graduate Diploma in Sanskrit (Junior)
  • Post Graduate Diploma in Sanskrit (Senior)

Check out: क्या होती है PhD लोक प्रशासन?

FAQ

क्या संस्कृत में बीए करने के लिए स्कूल में संस्कृत पढ़ना अनिवार्य है?

हालांकि संस्कृत में बीए करने के लिए स्कूल में संस्कृत होना आवश्यक नहीं है, लेकिन कुछ यूनिवर्सिटीज संस्कृत बैकग्राउंड को प्राथमिकता देती हैं।

क्या इग्नू डिस्टेंस लर्निंग मोड में बीए संस्कृत की पेशकश करता है?

हां, इग्नू डिस्टेंस मोड में 3 साल का बीए संस्कृत डिग्री कोर्स ऑफर करता है। कोर्स पूरा करने की अधिकतम अवधि 6 साल है, और पूरे कोर्स के लिए कोर्स की फीस 8,100 रुपये है।

क्या मुझे टॉप बीए संस्कृत कॉलेजों में प्रवेश के लिए किसी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता है?

नहीं, अधिकांश टॉप बीए संस्कृत कॉलेज कोर्स में योग्यता-आधारित प्रवेश प्रदान करते हैं।

आशा है, BA Sanskrit की जानकारी आपको मिल गई होगी यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कांटेक्ट कर आज ही फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

6 comments