Facts About Saturn in Hindi : जानिए शनि ग्रह से जुड़े अनोखे तथ्य 

1 minute read
Facts About Saturn in Hindi : जानिए शनि ग्रह से जुड़े अनोखे तथ्य 

सौर मंडल में कुल आठ ग्रह शामिल हैं जिसमें से शनि ग्रह हमारे सौर मंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है साथ ही बृहस्पति की तरह, शनि भी अधिकतर हाइड्रोजन और हीलियम का एक गोला है, जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे और इससे जुड़े सवाल स्टूडेंट्स से प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछ लिए जाते है। इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम Facts About Saturn in Hindi के बारे में जानेंगे। 

Facts About Saturn in Hindi

जानिए शनि ग्रह से जुड़े अनोखे तथ्य : 

  1. शनि ग्रह अधिकतर हाइड्रोजन और हीलियम से बनी है।
  2. शनि ग्रह का नाम कृषि और धन के रोमन देवता के नाम पर रखा गया है, जो बृहस्पति के पिता भी थे।
  3. शनि का वातावरण जीवन के लिए अनुकूल नहीं है।
  4. 36,183.7 मील (58,232 किलोमीटर) की त्रिज्या के साथ, शनि पृथ्वी से 9 गुना अधिक चौड़ा है।
  5. सौर मंडल में शनि दूसरा सबसे छोटे दिन वाला ग्रह है, जिसमें पहला सबसे छोटे दिन वाला ग्रह बृहस्पति है। 
  6. शनि पर एक दिन में केवल 10.7 घंटे होते हैं। 
  7. शनि सूर्य के चारों ओर एक पूरा चक्कर लगभग 29.4 पृथ्वी वर्ष (10,756 पृथ्वी दिन) में करता है।
  8. 8 जून, 2023 तक, शनि के ऑर्बिट में 146 चंद्रमा थे। 
  9. माना जाता है कि शनि ग्रह का छल्ला (सैटर्न रिंग) टूटे हुए चंद्रमाओं के टुकड़े, धूल और चट्टान जैसी अन्य सामग्रियों से बने होता हैं।
  10. लगभग 4 अरब वर्ष पहले, शनि बाहरी सौर मंडल में अपनी वर्तमान स्थिति में आ गया, जहाँ यह सूर्य से छठा ग्रह है। 
  11. जुपिटर की तरह, शनि भी अधिकतर हाइड्रोजन और हीलियम से बना है। शनि के केंद्र में लोहे और निकल जैसी धातुओं का घना कोर है जो चट्टानी सामग्री और तीव्र दबाव और गर्मी से ठोस हुए अन्य कंपाउंड्स से घिरा हुआ है।
  12. शनि हमारे सौर मंडल का एकमात्र ग्रह है, जिसकी एवरेज डेंसिटी (औसत घनत्व) पानी से भी कम है। 
  13. शनि की कोई वास्तविक सतह नहीं है। 
  14. शनि बादलों से ढका हुआ है जो धुंधली धारियों और तूफान के रूप में दिखाई देते हैं।        
  15. शनि का चुंबकीय क्षेत्र बृहस्पति से छोटा है लेकिन फिर भी यह पृथ्वी से 578 गुना अधिक शक्तिशाली है। 
  16. शनि सूर्य से छठा ग्रह है। इसका मतलब है कि बृहस्पति और यूरेनस शनि के पड़ोसी ग्रह हैं।
  17. चार रोबोटिक अंतरिक्ष यान शनि का दौरा कर चुके हैं, जिनमें पायनियर 11, कैसिनी और वोयाजर 1 और 2 शामिल हैं।                                   

 सम्बंधित ब्लॉग 

Mobile Facts in HindiRepublic Day Amazing Facts in Hindi
Facts About Human Body in HindiPsychology Facts in Hindi About Study
Amazing Facts in Hindi About WorldBehaviour Psychology Facts in Hindi
Facts About India in HindiUttarakhand Facts in Hindi
Amazing Facts in Hindi About NatureFacts About Sun in Hindi
Ram Mandir Facts in HindiFacts About Japan in Hindi
Ramayan Facts in HindiIndia GK Facts in Hindi
Facts About Dinosaurs in Hindi Dead Sea Facts in Hindi
Interesting Facts About Peacock in HindiFacts About Jupiter in Hindi

उम्मीद है की आपको Facts About Saturn in Hindi का हमारा ये ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य फैक्ट्स से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*