Agriculture me Diploma Kaise Kare: जानिए एग्रीकल्चर में डिप्लोमा करने का सम्पूर्ण प्रोसेस

2 minute read
Agriculture me Diploma Kaise Kare

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा एक ऐसा प्रोग्राम है, जो छात्रों को एग्रीकल्चर के विभिन्न एस्पेक्ट्स में स्पेशल नॉलेज और स्किल्स प्रदान करता है। यह प्रैक्टिकल ट्रैनिंग पर ध्यान केंद्रित करता है और छात्रों को एग्रीकल्चर फील्ड में काम करने के लिए आवश्यक स्किल्स से लैस करता है। इस ब्लॉग में agriculture me diploma kaise kare इस बारे में जानकारी दी गई है यदि आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।

कोर्स का नामएग्रीकल्चर में डिप्लोमा
कोर्स का लेवलडिप्लोमा
अवधि2 से 3 वर्ष
योग्यतामान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 
एग्जामिनेशन टाइप सेमेस्टर सिस्टम
एडमिशन प्रक्रिया एंट्रेंस एग्जाम 
कोर्स की औसत सालाना फीस INR 2-10 लाख
विदेशी एंट्रेंस एग्जाम SATACT
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफोर्निया अमेरिकावेजनिंगेन यूनिवर्सिटी एंड रिसर्च कॉर्नेल यूनिवर्सिटी अमेरिका
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज -भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), नई दिल्ली,-तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय (TNAU), कोयम्बटूर-पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू), लुधियाना
जॉब प्रोफाइल्स फार्म मैनेजर, एग्रीकल्चरल कंसल्टेंट, एग्रोनॉमिस्ट, एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट, प्लांट ब्रीडर, एग्रीकल्चरल इंजीनियर, एग्रीकल्चरल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव
टॉप रिक्रूटर्सBayer CropScience, Syngenta, BASF, Cortiva Agriscience, John Deere, Mahindra & Mahindra, Monsanto (now part of Bayer)
This Blog Includes:
  1. एग्रीकल्चर में डिप्लोमा के बारे में
    1. एग्रीकल्चर में डिप्लोमा क्या है?
    2. एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स क्यों करें?
    3. एग्रीकल्चर में डिप्लोमा करने के लिए आवश्यक स्किल्स कौनसी हैं?
  2. एग्रीकल्चर में डिप्लोमा का सिलेबस
  3. एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज
    1. एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज के नाम
    2. एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
  4. एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए एडमिशन प्रक्रिया
    1. एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए योग्यता की आवश्यकता
    2. एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है? 
    3. भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 
    4. एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
    5. एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं कौनसी हैं?
    6. विदेशी प्रवेश परीक्षाएं
    7. भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 
    8. लैंग्वेज रिक्वायरमेंट
  5. एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स करने के बाद करियर स्कोप
    1. टॉप रिक्रूटर्स
    2. एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स की जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी पैकेज
  6. FAQs

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा के बारे में

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा एक एजुकेशनल प्रोग्राम है, जिसका उद्देश्य छात्रों को एग्रीकल्चर के विभिन्न एस्पेक्ट्स में प्रैक्टिकल स्किल्स और नॉलेज प्रदान करना है। यह मॉडर्न एग्रीकल्चर की एडवांस्ड चैलेंजेस और डिमांड्स को प्रयोग करते हुए, एग्रीकल्चर क्षेत्र में काम करने के लिए व्यक्तियों को आवश्यक स्पेशलाइजेशन प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा क्या है?

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा दो से तीन वर्षीय प्रोग्राम है, जो एग्रीकल्चर के फ़ील्ड में लोगों को आवश्यक ज्ञान उपलब्ध करवाता है। प्रोग्राम आमतौर पर हैंड ऑन ट्रेनिंग और प्रैक्टिकल स्किल्स डेवलपमेंट पर केंद्रित होता है। छात्र विभिन्न एग्रीकल्चर प्रैक्टिसेज में एक्सपीरियंस प्राप्त करने के लिए फील्डवर्क, लेबोरेट्री एक्सपेरिमेंट्स और फार्म विजिट्स में संलग्न होते हैं। वे क्रॉप प्रोडक्शन टेक्नीक्स के बारे में सीखते हैं, जिसमें प्लांटिंग, इरिगेशन और हार्वेस्टिंग, सॉइल मैनेजमेंट, सॉइल फर्टिलिटी, सॉइल कंजर्वेशन मैनेजमेंट भी शामिल है। एनिमल हसबेंडरी प्रोग्राम में शामिल एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू है, जहाँ छात्र लाइवस्टॉक मैनेजमेंट, ब्रीडिंग, न्यूट्रीशन और हेल्थकेयर के बारे में सीखते हैं।

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स क्यों करें?

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स क्यों करें इसके कुछ मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं-

  • एग्रीकल्चर में एक डिप्लोमा प्रोग्राम प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर ध्यान केंद्रित करता है, छात्रों को विभिन्न एग्रीकल्चर प्रैक्टिसेज में प्रैक्टिकल स्किल्स और एक्सपीरियंस प्रदान करता है। एग्रीकल्चर फील्ड में करियर बनाने की चाह रखने वालों के लिए यह प्रैक्टिकल नॉलेज वैल्युएबल है।
  • एग्रीकल्चर में डिप्लोमा के बैचलर्स के पास फार्मिंग, एग्रीबिज़नेस, रिसर्च इंस्टिट्यूट्स, गवर्नमेंट एजेंसीज और नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशंस में करियर के व्यापक अवसर हैं। वे एग्रीकल्चर मैनेजर्स, एग्रीकल्चर कंसल्टेंट्स, क्रॉप इंस्पेक्टर, फील्ड ऑफिसर्स या लाइवस्टोक सुपरवाइजर के रूप में काम कर सकते हैं।
  • एग्रीकल्चर इंडस्ट्री फूड प्रोडक्शन के लिए महत्वपूर्ण है और पॉपुलेशन ग्रोथ के कारण बढ़ती डिमांड्स का सामना करने की उम्मीद है। एग्रीकल्चर में डिप्लोमा करने से इंडस्ट्री में योगदान करने और भविष्य के इन चैलेंजेस का सामना करने के अवसर खुलते हैं।
  • डिप्लोमा प्रोग्राम व्यक्तियों को अपने स्वयं के एग्रीकल्चर बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक नॉलेज और स्किल्स से लैस करता है।  यह एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट में इनसाइट्स प्रदान करता है, जिससे ग्रेजुएट्स को एग्रीकल्चर फील्ड में बिजनेस करने मैं सहायता मिलती है।
  • टिकाऊ प्रथाओं पर बढ़ते ध्यान के साथ, ऐसे प्रोफेशनल्स की मांग है जो एनवायरमेंट फ्रेंडली और रिसोर्स-एफिशिएंट एग्रीकल्चर मेथड्स को समझते हैं।  
  • डिप्लोमा प्रोग्राम्स में अक्सर प्रैक्टिकल इंटर्नशिप या फील्ड विजिट शामिल होते हैं, जो छात्रों को एग्रीकल्चर इंडस्ट्री के लिए मूल्यवान एक्सपोजर प्रदान करते हैं।  यह एक्सपोजर व्यक्तियों को उद्योग की गहरी समझ डेवलप करने और वास्तविक दुनिया का अनुभव प्राप्त करने में मदद करता है

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा करने के लिए आवश्यक स्किल्स कौनसी हैं?

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा करने के लिए आवश्यक स्किल्स नीचे दी गई है-

  • क्रॉप मैनेजमेंट
  • सॉइल साइंस
  • एनिमल हसबेंड्री
  • फॉर्म मशीनरी ऑपरेशन
  • एग्रिकल्चर इकोनॉमिक्स
  • एग्रिकल्चर मार्केटिंग
  • रिसर्च एंड डेटा एनालिसिस
  • प्रोब्लम सॉल्विंग
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • सस्टेनेबल एग्रीकल्चर प्रैक्टिसेज

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा का सिलेबस

Agriculture me Diploma Kaise Kare जानने के साथ-साथ डिप्लोमा का सिलेबस जानना आवश्यक है, जो इस प्रकार है:

  • क्रॉप प्रोडक्शन एंड मैनेजमेंट
  • सॉइल साइंस एंड सॉइल फर्टिलिटी
  • प्लांट पैथोलॉजी एंड पेस्ट मैनेजमेंट
  • हॉर्टिकल्चर एंड फ्लोरीकल्चर
  • एग्रिकल्चर इंजीनियरिंग एंड फार्म मशीनरी
  •  एनिमल हसबेंड्री एंड लाइवस्टॉक मैनेजमेंट
  • एग्रिकल्चर इकोनॉमिक्स एंड फार्म मैनेजमेंट
  • एग्रीबिजनेस एंड एग्रीकल्चरल मार्केटिंग
  • एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एंड रूरल डेवलपमेंट
  • एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी एंड जेनेटिक इंजीनियरिंग
  • एग्रीकल्चरल माइक्रोबायोलॉजी एंड बायोकेमिस्ट्री
  • एग्रीकल्चरल स्टेटिस्टिक्स एंड रिसर्च मेथड्स
  • एग्रीकल्चरल पॉलिसी एंड लॉज़
  • एग्रोफोरेस्ट्री एंड वाटरशेड मैनेजमेंट 
  • एग्रीकल्चरल इकोलॉजी एंड सस्टेनेबल एग्रीकल्चर
  • फूड सांइस एंड टेक्नोलॉजी
  • एग्रीकल्चरल मेटियोरोलॉजी एंड क्लाइमेट चेंज ऑर्गेनिक्स फार्मिंग इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट
  • डेयरी टेक्नोलॉजी एंड पोल्ट्री साइंस
  • एग्रीकल्चरल एंटरप्रेन्योरशिप एंड रूरल इनोवेशंस

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी चुनते समय, प्रोग्राम की रेलीवेंसी, कैरिकलम की क्वालिटी, रिप्यूरेशन और रैंकिंग जैसे फैक्टर्स पर विचार करें। कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी चुनते समय, विभिन्न कारकों पर विचार करना महत्वपूर्ण है। जिस प्रोग्राम या सिलेबस में आप रुचि रखते हैं, उसकी प्रासंगिकता और गुणवत्ता का मूल्यांकन करके प्रारंभ करें। ऐसे विश्वविद्यालयों की तलाश करें, जिनकी आपके चुने हुए क्षेत्र में मजबूत प्रतिष्ठा है, क्योंकि यह आपके एकेडमिक एक्सपीरियंस और भविष्य की कैरियर की संभावनाओं को बढ़ा सकता है।कोर्स संरचना, उपलब्ध संसाधनों, संकाय विशेषज्ञता और व्यावहारिक अवसरों जैसे इंटर्नशिप या अनुसंधान परियोजनाओं पर विचार करें।

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज के नाम

Agriculture me Diploma Kaise Kare जानने के साथ-साथ यह भी जानिए कि यह डिप्लोमा कोर्स दुनिया की कौन-कौन सी यूनिवर्सिटीज होती हैं, जो इस प्रकार है:

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर (आईएआरआई), नई दिल्ली
  • तमिलनाडु एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (TNAU), कोयम्बटूर
  • पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू), लुधियाना
  • आचार्य एन.जी. रंगा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (एएनजीआरएयू), हैदराबाद
  • एग्रीकल्चर साइंस यूनिवर्सिटी (यूएएस), बैंगलोर
  • जी.बी. पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, पंतनगर
  • चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (CCSHAU), हिसार
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू), वाराणसी
  • उड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (OUAT), भुवनेश्वर
  • महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ (एमपीकेवी), राहुरी

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए एडमिशन प्रक्रिया

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए एडमिशन प्रक्रिया के सभी चरणों की जानकारी होना आवश्यक है। किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आपको उसकी योग्यता, प्रवेश परीक्षा, आवेदन प्रक्रिया और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से होकर गुजरना पड़ता है।

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए योग्यता की आवश्यकता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं-

  • दसवीं कक्षा में पास होना आवश्यक है। 
  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है? 

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं कौनसी हैं?

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • BCECE
  • TNAU Diploma
  • ICAR AIEEA
  • Maharashtra Agriculture Diploma Admission Test

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स करने के बाद करियर स्कोप

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आपके पास बहुत से करियर स्कोप उपलब्ध होते हैं नीचे कुछ प्रमुख विकल्प दिए गए हैं-

  • फार्म मैनेजर: फसल की खेती, लाइवस्टॉक मैनेजमेंट, कृषि योजना और कृषि श्रमिकों की देखरेख सहित कृषि कार्यों का प्रबंधन करें।
  • एग्रिकल्चर ऑफिसर: सरकारी कृषि विभागों में कार्य करना, टेक्निकल हेल्प प्रदान करना, एडवाइस देना और एग्रिकल्चर पॉलिसीज और कार्यक्रमों को लागू करना।
  • एग्रीकल्चर एडवाइजर: क्रॉप मैनेजमेंट, सॉइल हेल्थ, पेस्ट कंट्रोल और समग्र एग्रीकल्चर मैनेजमेंट पर किसानों और एग्रीकल्चर बिज़नेसेज को एक्सपर्ट्स एडवाइस प्रदान करें।
  • क्रॉप इंस्पेक्टर: एग्रीकल्चर रूल्स का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए इंस्पेक्शन करें, फसल की क्वालिटी का आकलन करें और सुधार के लिए सिफारिशें प्रदान करें।
  • सेल्स और मार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव: ये एग्रीबिजनेस कंपनीज़ के लिए काम करते हैं, एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देते हैं, सेल्स पर बातचीत करते हैं और ग्राहकों को टेक्निकल हेल्प प्रदान करते हैं।
  • एग्रीकल्चर रिसर्च एसिस्टेंस: एग्रीकल्चर रिसर्च प्रोजेक्ट्स में हेल्प करना, डेटा कलेक्ट करना और उसका एनालिसिस करना और लेबोरेटरीज या फील्ड ट्रायल्स में रिसर्च गतिविधियों का समर्थन करना।
  • एक्सटेंशन ऑफिसर: ये एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज में काम करते हैं, नई टेक्नीक्स इस और बेस्ट प्रैक्टिसेज पर किसानों को ट्रेनिंग, एजुकेशन और इनफॉर्मेशन का प्रसार करते हैं।
  • सीड टेक्नोलॉजिस्ट: क्वालिटी सुनिश्चित करने और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स को पूरा करने के लिए एग्रीकल्चर सीड के प्रोडक्शन, ट्रेनिंग और डिस्ट्रीब्यूशन में संलग्न हैं।
  • एग्री बिजनेस मैनेजर: एग्रीकल्चर इनपुट सप्लाई कंपनीज़, फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज, या एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑर्गनाइजेशंस में ऑपरेशंस का मैनेजमेंट करें।
  • एंटरप्रेन्योरशिप: अपना खुद का एग्रीकल्चर बिजनेस शुरू करें, जैसे कि ऑर्गेनिक फार्मिंग, ग्रीनहाउस प्रोडक्शन, या स्पेशलाइज्ड क्रॉप कल्टीवेशन, और एक सफल बिज़नेस डेवलप करें।

टॉप रिक्रूटर्स

Agriculture me Diploma Kaise Kare जानने के बाद अब यह भी जानिए कि इसके लिए टॉप रिक्रूटर्स कौन-कौनसे हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • Bayer CropScience
  • Syngenta
  • BASF
  • Corteva Agriscience
  • John Deere
  • Mahindra & Mahindra
  • Monsanto (now part of Bayer)
  • DuPont Pioneer
  • ITC Limited – Agri Business Division
  • Nestlé
  • Godrej Agrovet
  • DCM Shriram
  • National Dairy Development Board (NDDB)
  • Hindustan Unilever Limited (HUL) – Agri Business Division
  • Adani Wilmar Limited
  • Tata Chemicals Limited – Agri Business Division
  • Amul (Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation)
  • Nuziveedu Seeds Limited
  • Jain Irrigation Systems Limited
  • Olam International

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स की जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी पैकेज

Glassdoor.in के अनुसार इंडिया में एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स की जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी पैकेज निम्न प्रकार से है-

जॉब प्रोफाइल्स औसत सालाना सैलरी (INR) 
फार्म मैनेजरINR 4-8 लाख
एग्रीकल्चरल कंसल्टेंटINR 5-10 लाख
एग्रोनॉमिस्टINR 3-7 लाख
एग्रीकल्चरल साइंटिस्टINR 6-12 लाख
प्लांट ब्रीडरINR 5-9 लाख
एग्रीकल्चरल इंजीनियरINR 4-8 लाख
एग्रीकल्चरल सेल्स रिप्रेजेंटेटिवINR 3-6 लाख
एग्रीकल्चरल रिसर्च एसिस्टेंस INR 4-8 लाख
क्रॉप इंस्पेक्टर INR 2-4 लाख
लाइवस्टॉक मैनेजरINR 3-7 लाख

FAQs

एग्रीकल्चर में कौन सा डिप्लोमा सबसे अच्छा है?

एग्रीकल्चर में कुछ प्रमुख डिप्लोमा कोर्सेज के नाम नीचे दिए गए हैं:
1. Agriculture Technology Diploma
2. Diploma in Agricultural Science
3. Diploma Level 3 in Agriculture
4. Diploma in agriculture in Crop Production
5. Diploma in Fishery Management
6. Diploma in Operation of Industrial Plants in the Rural Environment
7. Diploma of Agriculture
8. Diploma of Production Horticulture

क्या मैं डिप्लोमा के बाद खेती कर सकता हूँ?

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा पूरा करने के बाद आपके पास एग्रीकल्चर फील्ड जैसे एग्रीकल्चर नर्सरी, फॉर्म प्रोडक्शन एक्टिविटीज में अपना करियर बनाने और उससे संबंधित इंडस्ट्रीज़ में काम करने का मौका होगा या आप एग्रीकल्चर डिप्लोमा के बाद बीएससी एग्रीकल्चर कर सकते हैं और बीएससी एग्रीकल्चर के बाद आप आगे बढ़ सकते हैं।

Agriculture me Diploma Kaise Kare?

Agriculture me diploma kaise kare इसके लिए आप अपनी दसवीं और बारहवीं कक्षा के बाद किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। 

क्या एग्रीकल्चर का अध्ययन करना कठिन है?

नहीं, बीएससी एग्रीकल्चर कोई कठिन कोर्स नहीं है।

क्या एग्रीकल्चर में डिप्लोमा एक अच्छा कोर्स है?

यह नौकरी उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है, जो कृषि क्षेत्र में गहरी रुचि रखते हैं और उस क्षेत्र में अपने इंजीनियरिंग ज्ञान को लागू करना चाहते हैं।  कृषि इंजीनियरों को INR 5-8 लाख /प्रति वर्ष का औसत वेतन मिलता है।

उम्मीद है आपको  agriculture me diploma kaise kare  के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*