आपके सवाल: विदेश में पढ़ाई करने के लिए कौन- कौनसी छात्रवृत्ति मिल सकती है?

2 minute read
आपके सवाल

जब भी विदेश में पढ़ाई करने की बात आती है तो सबसे पहले खर्चे की याद आती है कि विदेश में जाकर पढ़ाई करने में तो बहुत खर्चा होगा। तो आपको बता दें कि विदेश में पढ़ाई करने के लिए बहुत सी स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से आप बहुत ही कम खर्च में अपनी पढ़ाई विदेश में कर सकते हैं। यहाँ मैं आपको अलग-अलग देशों के अनुसार स्कॉलरशिप बता रहीं हूँ जिनमें कुछ फुल फंडेड हैं और कुछ आधी।

कनाडा में छात्रवृत्तियां

कनाडा में छात्रवृत्तियों की लिस्ट नीचे दी गई है-

यूके में छात्रवृत्तियां

यूके में छात्रवृत्तियों की लिस्ट नीचे दी गई है-

यूएसए में छात्रवृत्तियां

यूएसए में छात्रवृत्तियों की लिस्ट नीचे दी गई है-

ऑस्ट्रेलिया में छात्रवृत्तियां

ऑस्ट्रेलिया में छात्रवृत्तियों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • Australia Award Scholarships 
  • ACU Destination Australia International Scholarship
  • Australia Research Training Program (RTP) Scholarship 
  • Sydney Scholars India Equity Scholarship
  • University of Sydney International Research Scholarship (USydIS)
  • Sydney Scholars India Scholarship Program
  • NU Chancellor’s International Scholarship 
  • Law International Excellence Scholarship
  • Master of Architecture Scholarship
  • Transformer Scholarship

न्यूजीलैंड में छात्रवृत्तियां

न्यूजीलैंड में छात्रवृत्तियों की लिस्ट नीचे दी गई है-

Leverage Edu स्कॉलरशिप

Leverage Edu ने हाल ही में विदेश में आगामी शैक्षणिक प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले मेधावी भारतीय छात्रों के लिए ₹7,00,00,000 मूल्य की भारत की सबसे बड़ी विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति शुरू करने की घोषणा की। प्रत्येक पखवाड़े में एक रोलिंग एप्लिकेशन और विजेताओं की घोषणा के साथ, Leverage Edu स्कॉलरशिप का उद्देश्य वित्तीय बोझ को कम करना और जीवन के सभी क्षेत्रों से भारतीयों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच को समान बनाना है। 

ऐसे ही अन्य सवालों के जवाब जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए!

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*