आपके सवालः मुझे ईमेल मार्केटिंग क्यों सीखनी चाहिए?

1 minute read
ईमेल मार्केटिंग

हैलो सतेन्द्र,

अगर आप बड़ी कंपनियों में मार्केटिंग और सेल्स में जाॅब्स के अवसर तलाशते हैं या फिर जाॅब कर रहे हैं तो आपके लिए ईमेल मार्केटिंग जरूरी है। आज के समय में इंटरनेट पर लगभग 94 प्रतिशत ईमेल यूजर हैं और 99 प्रतिशत ईमेल यूजर नियमित रूप से अपने ईमेल चेक करते हैं। ईमेल मार्केटिंग सबसे सस्ती मार्केटिंग है और कई बड़े संस्थान और कंपनियां लगभग 60 से 70 प्रतिशत कस्टमर्स  तक रीच के लिए ईमेल मार्केटिंग का उपयोग करते हैं। डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के साथ-साथ आप ईमेल मार्केटिंग सीख जाएंगे। ईमेल मार्केटिंग कोर्स पूरा करने के बाद आप मार्केटिंग एजेंसियों, गवर्नमेंट और प्राइवेट ऑर्गनाइजेशन, आईटी सेक्टर, विज्ञापन एजेंसियों में काम कर सकते हैं।

ईमेल मार्केटिंग के लिए कुछ ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्सज इस प्रकार हैं-

  • Learning Mailchimp
  • The complete Mailchimp Email marketing course
  • Use Mailchimp to Build an E-mail Marketing Campaign
  • The Strategy of Content Marketing
  • Create a Professional Automated Landing Page using Mailchimp
  • Create an Email Autoresponder
  • Certificate Course in Email Marketing

ईमेल मार्केटिंग के कोर्सेज के लिए योग्यता इस प्रकार है-

  • सर्टिफिकेट/डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करना होगा।
  • बैचलर डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी भी स्ट्रीम से आपको 12वीं उत्तीर्ण करनी होगी।  
  • डिजिटल मार्केटिंग, व्यवसाय प्रशासन, ग्राफिक डिजाइन, वेब डिजाइन, डिजिटल संचार आदि में मास्टर कोर्स करना चाहते हैं, तो बैचलर डिग्री का होना आवश्यक है। हालाँकि कुछ यूनिवर्सिटी के द्वारा अनुभव की भी मांग जाती है।
  • एक अच्छा  IELTS/ TOEFL स्कोर अंग्रेज़ी भाषा में होना आवश्यक है।
  • मास्टर डिग्री में एडमिशन लेने के लिए आपके पास एक अच्छा GMAT/GRE स्कोर होना चाहिए।
  • अपडेट किया गया रिज्यूमे (professional resume)
  • सिफारिश पत्र या LOR
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस (Statement of Purpose)

ईमेल मार्केटिंग के कोर्सेज के लिए टाॅप भारतीय काॅलेज और यूनिवर्सिटी इस प्रकार है-

  • एनएमआईएमएस विश्वविद्यालय
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ मार्केटिंग कम्युनिकेशंस इंडिया
  • डिजिटल मार्केटिंग संस्थान
  • एनआईआईटी डिजिटल मार्केटिंग
  • टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज

ईमेल मार्केटिंग के कोर्सेज के लिए टाॅप विदेशी यूनिवर्सिटी इस प्रकार है-

आप इन कोर्सेज की पढ़ाई करने के लिए विदेश भी जा सकते हैं। इन कोर्सेज के लिए विदेश में एडमिशन कौनसी यूनिवर्सिटी में ले या कैसे लें? विदेश में पढ़ाई के लिए कौन से टेस्ट जरूरी हैं? विदेश जाने के लिए वीजा के लिए कैसे अप्लाई करें? इन प्रश्नों के उत्तर के लिए Leverage Edu पर जाएं और सपनों को उड़ान दें। 

विदेश में एडमिशन लेने के लिए आप इस नंबर 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से बात सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*