क्या आप जानते हैं, कि 31 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है? अगर नहीं, तो यह लेख आपके लिए है, क्योंकि आज हम 31 मई को मनाये जाने वाले दिवस पर चर्चा करेंगे। बता दें कि तारीखों से जुड़े सामान्य ज्ञान से परिचित रहना बहुत जरूरी है क्योंकि कई कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं में इससे संबंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। ऐसे में आईये जानते हैं कि 31 मई को कौन सा दिवस मनाते हैं?
31 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
दुनियाभर में हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है तम्बाकू के इस्तेमाल से होने वाले स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरुकता फैलाना। तंबाकू के सेवन से दुनियाभर में हर साल लगभग 80 लाख से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो जाती है। 2030 तक यह आंकड़ा बढ़कर 8 मिलियन से अधिक होने की उम्मीद है। ऐसे में लोगों को तम्बाकू के सेवन से होने वाले नुक्सान के प्रति जागरूक करने के लिए विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा 1987 में इस दिन को मनाये जाने का फैसला लिया गया। इस विशेष अवसर पर दुनियाभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें जागरूकता अभियान, सेमिनार, रैलियां आदि शामिल है।
वर्ल्ड नो टोबैको डे का इतिहास क्या है?
आपको बता दें कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस एक वार्षिक जागरूकता दिवस है जिसकी स्थापना 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य देशों द्वारा की गई थी। इस दिवस को पहली बार 7 अप्रैल 1988 को मनाया गया। इसके बाद 31 मई 1988 को WHO42.19 प्रस्ताव पारित होने के बाद इस दिन को हर साल 31 मई को मनाया जाने लगा। तब से हर साल इसे 31 मई को ही मनाया जाता है।
वर्ल्ड नो टोबैको डे 2024 की थीम क्या है?
विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर साल एक विशेष थीम के अनुसार मनाया जाता है। इस साल 2024 के लिए थीम ‘प्रोटेक्टिंग चिल्ड्रन फ्रॉम टोबैको इंडस्ट्री इंटरफेरेंस’ रखी गई है। इससे पहले साल 2023 में इस दिवस की थीम ‘वी नीड फूड, नॉट टोबैको’ रखी गई है।
वर्ल्ड नो टोबैको डे का महत्व क्या है?
वर्ल्ड नो टोबैको डे के महत्व निम्नलिखित है :
- यह दिवस लोगों को तंबाकू के सेवन को कम करने और उससे होने वाले गंभीर स्वास्थ्य खतरों के बारे में जागरूक करने का अवसर प्रदान करता है।
- यह दिवस तंबाकू मुक्त दुनिया बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है।
- इसके साथ ही यह दिवस तम्बाकू मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है।
संबंधित आर्टिकल
आशा करते हैं कि आपको इस ब्लाॅग में 31 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है, के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।