23 मार्च शहीद दिवस पर शायरी पढ़कर मातृभूमि के बलिदानी वीरों को करें नमन!

1 minute read
23 मार्च शहीद दिवस पर शायरी

भारत एक ऐसा राष्ट्र है जिसने एक लम्बे गुलामी कालखंड के बाद वर्ष 1947 में स्वतंत्रता पाई, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस आज़ादी के लिए अनगिनत बलिदानियों ने अपना बलिदान दिया तब जाकर भारत आज़ाद हुआ। भारत में क्रांति की अलख जगाने का श्रेय कई ऐसे महान क्रांतिकारियों को जाता है, जिन्होंने कम उम्र में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान किया। विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थियों को 23 मार्च शहीद दिवस का इतिहास जरूर जान लेना चाहिए। 23 मार्च शहीद दिवस पर शायरी पढ़कर आप उन क्रांतिकारियों के बलिदान के बारे में जान पाएंगे, जिन्होंने 23 मार्च के दिन देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया था।

23 मार्च शहीद दिवस का इतिहास

23 मार्च शहीद दिवस पर शायरी पढ़कर आप उन वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं, जिन्होंने भारत की आज़ादी के लिए हँसते-हँसते फांसी का फंदा चूमा था। 23 मार्च शहीद दिवस का इतिहास युवाओं को आज़ादी का सही अर्थ समझाएगा और युवाओं को राष्ट्रहित के लिए प्रयासरत रहने में मददगार साबित होगा।

23 मार्च भारत के इतिहास में एक ऐसा काला दिन है, जिस दिन भारत माता के तीन सपूतों शहीद “भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु” ने देश के लिए फांसी के फंदे को चूमकर अपना बलिदान दिया था। 23 मार्च 1931, भारत के महान क्रांतिकारियों “भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु” को फांसी दी गई थी। भारत की आज़ादी की लड़ाई में तीनों क्रांतिकारियों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, तभी से लेकर हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें : Women Empowerment Quotes in Hindi

23 मार्च शहीद दिवस पर शायरी

शहीद दिवस पर शायरी पढ़कर भारतीय युवाओं को आज़ादी के लिए हुए संघर्षों के बारे में अवगत कराती हैं। 23 मार्च शहीद दिवस पर शायरी कुछ इस प्रकार हैं;

“आज़ादी के लिए अतीत में जो असंख्य बलिदान हुए हैं  
उन्हीं बलिदानों ने युवाओं को प्रेरित किया है हमेशा…”

 -मयंक विश्नोई

23 मार्च शहीद दिवस पर शायरी

“सलाम करती है दुनिया शहीदों के उस जज़्बे को
जिसकी बदौलत भारत ने आज़ादी की दास्ताँ लिखी…”

 -मयंक विश्नोई

“क्या खूब थे वो दीवाने बात है ये उनके ईमान की
जिन मतवालों ने तन कर बात कही थी हिन्दुस्तान की…”

 -मयंक विश्नोई

“शहीदों को भुला देने वाली कौम ना रहती आज़ाद कभी 
अपनी जड़ों से मुँह मोड़ने वाली कौम ना रहती आबाद कहीं…”

 -मयंक विश्नोई

“आओ मिलकर करें उन शहीदों का सम्मान 
जिनके लिए देश था, उनकी पहली पहचान…”

 -मयंक विश्नोई

“दौर आ चुका है अतीत से अपने जुड़ने का 
शहीदों के देखे सपनों को आज पूरा करने का…”

-मयंक विश्नोई

“जो राष्ट्र भुला देता है शहीदों को अपने
 उस राष्ट्र के अधूरे रह जाते हैं सारे सपने…”

-मयंक विश्नोई

23 मार्च शहीद दिवस पर शायरी

“शहीदों ने देश की खातिर अपना बलिदान दिया 
सवाल खुद से कीजिए कि आपने उन्हें कितना सम्मान दिया…”

-मयंक विश्नोई

“शहीदों के देखे हर सपने को साकार करेंगे हम
 देश को विकासशील बनाए बिना, ना पल भर को आराम करेंगे हम…”

-मयंक विश्नोई

“शहीदों के मुख पर ना पल भर को कोई हताशा थी
 भारत होगा आज़ाद अपना ऐसी उनकी अंतिम आशा थी…”

-मयंक विश्नोई

ट्रेंडिंग इवेंट से संबंधित आर्टिकल्स

World Day of the Sick in Hindi1 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
2 फरवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?Data Privacy Day in Hindi
Safer Internet Day in Hindi3 फरवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है
World Day of Social Justice in Hindiसरोजिनी नायडू का स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान

इंकलाब जिंदाबाद शायरी

23 मार्च शहीद दिवस पर शायरी के माध्यम से आप इंकलाब जिंदाबाद शायरी भी पढ़ सकते हैं, जो आपको शहीदों की याद दिलाएंगी। इंकलाब जिंदाबाद शायरी कुछ इस प्रकार हैं;

“शहीद दिवस पर समाज को समान अधिकार मिले 
आज़ादी के लिए लड़ने वाले हर सेनानी को सत्कार मिले…”

-मयंक विश्नोई

“शहीदों की शौर्य गाथाएं हम सब मिलकर गाएंगे 
शहीदों के देखे सपनों को हम मिलकर अपनाएंगे…”

-मयंक विश्नोई

“शहीदों के लाए इंकलाब ने क्रूरता का अंधकार मिटाया था
 शहीदों के जज्बे ने देश के युवाओं को ज़िंदगी जीना सिखाया था…”

-मयंक विश्नोई

“हमारी मातृभूमि भारत की जग में सदा ही जय-जयकार हो 
शहीदों को नमन करके, हम सभी के श्रम का अब विस्तार हो…”

-मयंक विश्नोई

“दुनिया में फक़्त वो ही देश इंकलाब की भाषा अपनाता है 
जो जुल्म और सितम के खिलाफ हक़ की आवाज़ उठाता है…”

-मयंक विश्नोई

“हर कोई बन जाएगा सुखदेव, राजगुरु और भगत 
अपने देश में आएगा जब परिवर्तन का वक़्त…”

-मयंक विश्नोई

“शहीदों के हर सपनों को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है
 इस महान काम में देखें आपकी अपनी कितनी हिस्सेदारी है…”

-मयंक विश्नोई

“देश की आज़ादी के आधार में वो बलिदानी क्रांतिकारी हैं
 जिन्होंने अपना सब कुछ त्यागा, वो सम्मान के अधिकारी हैं…”

-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : Motivational Quotes in Hindi for Success

शहीद दिवस पर पंक्तियां

23 मार्च शहीद दिवस पर शायरी के माध्यम से आप शहीद दिवस पर पंक्तियां भी पढ़ सकते हैं, जो आपको शहीदों की याद दिलाएंगी। शहीद दिवस पर पंक्तियां कुछ इस प्रकार हैं;

“शहीदों के पथ पर चलकर हम सफल हो जाएंगे 
भारत के तिरंगों को हम आज़ाद हवाओं में लहराएंगे…”

-मयंक विश्नोई

“शहीदों के बलिदान को हम कभी नहीं भूलेंगे
 परिश्रम के बल पर हम सपनों की ऊंचाईयों को छू लेंगे…”

-मयंक विश्नोई

“शहीदों के साहस ने अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंका था
 भारत अपना आज़ाद हो, ऐसा सबने मिलकर सपना देखा था…”

-मयंक विश्नोई

“शहीद दिवस पर आओ मिलकर नमन करें उन शहीदों को 
जिनकी गाथाएं सुनकर सिर सम्मान से झुक जाता है सभी का…”

-मयंक विश्नोई

“शहीद दिवस आज़ादी के संघर्षों की गाथाएं गाता हैं 
भारत के युवाओं की चेतना को यही दिन दोहराता हैं…”

-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : महिला सशक्तिकरण: एक नए समाज की शुरुआत

शायरी से संबंधित अन्य आर्टिकल

Fathers Day Shayari in HindiDiwali Shayari in Hindi
Ambedkar Shayari in HindiNew Year Motivational Shayari in Hindi
Happy New Year Shayari in HindiLohri Shayari in Hindi
Indian Army Day Shayari in HindiRepublic Day 2024 Shayari in Hindi

आशा है कि इस ब्लॉग में 23 मार्च शहीद दिवस पर शायरी पढ़ने का अवसर मिला होगा। शहीद दिवस पर शायरी पढ़कर आप शहीदों के बलिदान को नमन कर सकते हैं। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*