क्या आप जानते हैं, कि 15 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है? अगर नहीं, तो यह लेख आपके लिए है, क्योंकि आज हम 15 मई को मनाये जाने वाले दिवस पर चर्चा करेंगे। बता दें कि तारीखों से जुड़े सामान्य ज्ञान से परिचित रहना बहुत जरूरी है क्योंकि कई कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं में इससे संबंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। ऐसे में आईये जानते हैं कि 15 मई को कौन सा दिवस मनाते हैं?
15 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
परिवार, हर किसी के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह वो पवित्र बंधन है जो हमें प्यार, स्नेह सुरक्षा प्रदान करता है। परिवार की इसी अमूल्य भूमिका को सम्मान देने के लिए हर साल 15 मई को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत इसलिए की गयी ताकि हर एक व्यक्ति परिवार के महत्व को समझे और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें। इस दिवस को मनाने की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गयी थी।
क्या है अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस का इतिहास?
वर्ष 1989 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में परिवार के महत्व पर चर्चा की गई और लोगों को परिवार की अहमियत को समझाने के लिए एक दिन समर्पित किए जाने पर विचार किया गया। इसके बाद वर्ष 15 मई 1994 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व परिवार दिवस के रूप में मनाए जाने का फैसला लिया गया। इसके बाद से हर साल 15 मई को यह दिवस दुनियाभर में मनाया जाने लगा। यह दिवस हर साल एक निर्धारित थीम के साथ मनाया जाता है। ऐसे में आपको बता दें कि विश्व परिवार दिवस 2024 की थीम है – “परिवार और जलवायु परिवर्तन”
अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस का महत्व
अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस का महत्व निम्नलिखित है :
- इस विशेष मौके पर लोगों को परिवार की भूमिका के बारे में बताया जाता है, जिससे एक बेहतर समाज का निर्माण होता है।
- यह दिवस हम लोगों को परिवार के अहमियत को समझने और पारिवारिक रिश्तों को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
- यह दिवस लोगों को आपसी मतभेदों को भुलाकर प्रेम से रहने के लिए प्रेरित करता है।
संबंधित आर्टिकल
आशा करते हैं कि आपको इस ब्लाॅग में 15 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है, के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।