Flashback of Bangladesh and Afghanistan: जानें कितनी बार हुए इन दोनों के मैच, किसका रहा है दबदबा?

1 minute read
Flashback of Bangladesh and Afghanistan

आज यानि 7 अक्टूबर 2023 को बांग्लादेश और अफगानिस्तान का वर्ल्ड कप मुकाबला है। बांग्लादेश ने अपने वर्ल्ड कप मुकाबलों में कई बड़ी टीमों को टक्कर दी है। कई मैचों में तो बांग्लादेश ने हैरान भी किया है। वहीं अफगानिस्तान ने भी 2019 के वर्ल्ड कप में गज़ब का प्रदर्शन कर क्रिकेट पंडितों को सक्ते में डाल दिया था। क्या आपको पता है कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान अब तक कितनी बार एक दूसरे से टकराएं हैं? चलिए इस ब्लॉग में Flashback of Bangladesh and Afghanistan से आपको परिचित करवाते हैं।

कितनी बार खेले हैं बांग्लादेश और अफगानिस्तान वर्ल्ड कप के मैच?

बांग्लादेश और अफगानिस्तान वर्ल्ड कप में अब एक 2 बारी खेले हैं। अब तक बांग्लादेश ने यह सभी मैच जीते हैं। आज इनका यह तीसरा मैच होगा। टेबल के माध्यम से आपको स्टैट्स बताते हैं, जो इस प्रकार हैं:

वर्षविजेतारनर-अपविक्ट्री मैच
2015बांग्लादेशअफगानिस्तान105 रन
2019बांग्लादेशअफगानिस्तान62 रन

वर्ल्ड कप में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़

खिलाड़ीमैचरन
मुश्फिकुर रहीम (बंगलदेश)2154 रन
शाकिब अल हसन मुशफिकुर रहीम2114

वर्ल्ड कप में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़

खिलाड़ीमैचविकेट
शाकिब अल हसन27
मशरफे बिन मुर्तज़ा23
मुजीब उर रहमान1 3

इस बारी किसका है पलड़ा भारी?

इस बारी देखा जाए तो बांग्लादेश का ही पलड़ा भारी है। बांग्लादेश अपने प्रदर्शन में लगातार इजाफा कर रही है। इनके पास स्किल्ड बल्लेबाज़, गेंदबाज़, फील्डर्स और ऑल राउंडर्स हैं। बांग्लादेश के पास शाकिब अल हसन जैसे ऑल राउंडर हैं जो मैच का रुख पलटना जानते हैं। बांग्लादेश के पास बल्लेबाज़ी में गहराई है जो उन्हें किसी भी टीम के आगे एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सहायता करती है। गेंदबाज़ी की बात की जाए तो बांग्लादेश यहां भी अफगानिस्तान से बेहतर दिखता है।

FAQs

बांग्लादेश और अफगानिस्तान अब तक कितने बारी खेल चुके हैं वर्ल्ड कप मैच?

बांग्लादेश और अफगानिस्तान अब तक 2 बारी खेल चुके हैं। आज इनका तीसरा इस टूर्नामेंट में मैच है।

बांग्लादेश और अफगानिस्तान का पहला वर्ल्ड कप मुकाबला किस वर्ष हुआ था?

बांग्लादेश और अफगानिस्तान का पहला विश्व कप मैच वर्ष 2015 में हुआ था।

बांग्लादेश और अफगानिस्तान का दूसरा विश्व कप मैच कब हुआ था?

बांग्लादेश और अफगानिस्तान का दूसरा विश्व कप मैच वर्ष 2019 में हुआ था।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको Flashback of Bangladesh and Afghanistan के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य वर्ल्ड कप से जुड़े अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*