12th के बाद UK में Padhai ka Kharch: जानिए यहां रहने और पढ़ने के खर्चों के बारे में

2 minute read
12th के बाद UK में Padhai ka Kharch

विदेश में पढ़ाई करने के लिए हमेशा से भारतीय छात्रों के बीच यूके लोकप्रिय केंद्र रहा है। यूके में दुनिया के कुछ सबसे पुराने इंस्टिट्यूशन हैं और यूके दुनिया के टॉप स्टडी अब्रॉड डेस्टिनेशन में से एक है। यह देश पढ़ाई के मामले में दुनिया में सबसे एडवांस कोर्सेज ऑफर करता है। इसकी एक बड़ी वजह यहां की 150 से भी ज्यादा यूनिवर्सिटीज़ और उनमें ऑफर किए जाने वाले 50,000 से भी अधिक कोर्सेज। यदि आप यूके में पढ़ाई करने की सोच रहे हैं, तो यह ब्लॉग आपको 12th के बाद UK में padhai ka kharch कितना आएगा से जुड़ी हर जानकारी देगा।

यह भी पढ़ें : यूके में ड्यूल डिग्री कैसे पाएं?

यूके में ही क्यों पढ़ें?

यूके दुनिया में अपनी यूनिवर्सिटीज़ की वर्ल्डवाइड रेपुटेशन के लिए जाना जाता है। 12th के बाद UK में padhai ka kharch किसी अन्य देश के मुक़ाबले कम होता है। नीचे यूके में पढ़ाई क्यों करें और उसके फायदों के बारे में बताया जा रहा है, जो इस प्रकार हैं:

  • एक्सीलेंट एजुकेशन: यूके की यूनिवर्सिटीज़ का क्वालिटी एजुकेशन और एक्सीलेंट एजुकेशन पर जोर होता है। जिससे प्रैक्टिकल नॉलेज और एक्सपीरियंस में ग्रोथ होती है।
  • यूके में स्टूडेंट्स के द्वारा चुने गए कोर्स में उनको क्रिएटिव एबिलिटी के साथ क्रिटिकल थिंकिंग और एनालिटिकल स्किल्स भी सिखाई जाती हैं।
  • यूके में पढ़ाई करने वाले इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को नेशनल हेल्थ सर्विसेज के जरिए फ्री में ट्रीटमेंट की सुविधा दी जाती हैं। स्टूडेंट्स को इसके लिए स्मॉल इंटरनेशनल हेल्थ सरचार्ज (IHS) देना होता है।
  • स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ-साथ अपने डेली लाइफ के खर्चों को मैनेज करने के लिए, स्टूडेंट्स अकादमिक टर्म के दौरान सप्ताह में 20 घंटे तक पार्ट टाइम काम कर सकते हैं। आप अपने सेमेस्टर ब्रेक के दौरान फुल टाइम 40 घंटे तक काम कर सकते हैं। इससे स्टूडेंट्स को अपने पढ़ाई के क्षेत्र में इंडस्ट्रीज का अनुभव हासिल करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : यूके में जॉइंट होनोर्स डिग्री कैसे पाएं?

यूके में पढ़ाई करने के फायदे क्या होते हैं?

निम्नलिखित आपको UK me padhai ke liye best courses में उसके फायदे के बारे में बताया गया है-

  • बेहतर शिक्षा के लिए माहौल
  • बहुसंस्कृति समिति
  • बेहतर इनकम
  • सस्ती और मूल्यवान शिक्षा 
  • पढ़ाई के साथ साथ वर्क परमिट की छूट 
  • करियर के असीम अवसर

यूके में पढ़ाई के लिए बेस्ट कोर्सेज के नाम

विदेश में पढ़ाई की रूचि रखने वाले छात्रों के लिए किसी भी यूनिवर्सिटी के कोर्स को तय करना एक कॉम्प्लेक्स कार्य हो सकता है। आप एक पर्टिकुलर विषय को कितना पसंद करते हैं इसके आधार पर करियर चुनने के बजाय करियर की संभावनाओं को सबसे आगे रख कर चयन किया जाता है। यहां नीचे कुछ टॉप कोर्सेज हैं जो न केवल यूके में पढ़ाई के लिए उत्तीर्ण माने जाते हैं बल्कि विश्व रैंक में भी शीर्ष पर हैं-

बिज़नेस

बिज़नेस के ज्यादातर छात्र MBA करने की इच्छा होती है। वहीं इस कोर्स को करने से टीमवर्क के तरीके और विभिन्न देशों की नेतृत्व की उम्मीदें को समझने की क्षमता मिलती है। इससे व्यक्ति की व्यावसायिक कौशल को बढ़ावा मिलने में मदद होती है जिससे उसमें नेतृत्व कौशल विकसित होती हैं। छात्र इस कोर्स को UK के किसी भी शहर में कर सकते हैं।

इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी

इंजीनियरिंग एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे आप इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से लेकर कोर सिविल विषय तक की पढ़ाई करते हैं। इस साइंस के साथ आप कम्प्यूटेशनल सिस्टम की थ्योरी और डिज़ाइन में विशेषज्ञ हो सकते हैं। यह एक ऐसा क्षेत्र जो आज हमारी आधुनिक दुनिया पर हावी है। यह एक गणितीयऔर रचनात्मक विषय हैं, जिसमें छात्र सलाहकार, प्रबंधक, प्रोग्रामर, विश्लेषक, डेवलपर जैसी भूमिकाओं के साथ साथ दुनिया के हर एक क्षेत्र में लोहा मनवा रहे हैं।

मेडिसिन

मेडिसिन मनुष्यों में बीमारी को रोकने, डायग्नोज करने, कम करने या ठीक करने का व्यापार विज्ञान है। इसमें शरीर शरीर रचना विज्ञान, शरीर विज्ञान, फार्मेसी और पोषण जैसे क्षेत्र शामिल हैं जो सभी अपने आप में एक्सपर्ट्स हो सकते हैं। मेडिसिन में शल्य चिकित्सा, दंत चिकित्सा, आणविक चिकित्सा, पशु चिकित्सा सर्जरी, नर्सिंग, मनोचिकित्सा, बायोमेडिसिन, फार्मेसी और चिकित्सा जैव प्रौद्योगिकी की पढ़ाई कर एक बेहतर जीवन का निर्माण किया जा सकता है। 

लॉ

रिसर्च, तार्किक और विश्लेषणात्मक सोच जैसी स्किल्स विकसित करने वाले छात्रों के लिए कानून एक बहुत ही बेहतर क्षेत्र माना जाता है। कानून के छात्रों के पास LLM, LPC और BPTC जैसे स्पष्ट पोस्टग्रेजुएट के कई विकल्प हैं। लॉ डिग्री धारक बैरिस्टर, चार्टर्ड कानूनी कार्यकारी या सॉलिसिटर या कोर्ट रूम में अन्य करियर के रूप में काम करते हैं। लॉ में यहां के सर्वाधिक लोकप्रिय कोर्सेज में Bachelor of law, criminology and law, master of law, civil law, International Human Rights Law और क्रिमिनल जस्टिस शामिल हैं। 

साइकोलॉजी

साइकोलोजिस्ट यह निर्धारित करने का प्रयास करते हैं कि लोग एक विशेष तरीके से क्यों व्यवहार करते है। आमतौर पर मनोविज्ञान मानव मन की पढ़ाई होती है जिसकी पढ़ाई करने के बाद व्यावसायिक निश्चितता की कमी के बावजूद साइकोलॉजी एक लोकप्रिय क्षेत्र बना हुआ है। कई ग्रेजुएट्स मनोवैज्ञानिक, चिकित्सक और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अन्य लोगों के साथ काम करते हैं। कई अन्य लोग शिक्षा, रिसर्च आदि के क्षेत्र में भी करियर निर्माण करते हैं।

मार्केटिंग

लगातार बदलते व्यापार मॉड्यूल से निपटने के लिए मार्केटिंग कई तरह के अनोखे और चुनौतीपूर्ण मुद्दों की पेशकश करती है। एक बिज़नेस को जीवित रहने और बढ़ने के लिए प्रोडक्ट्स को बेचना अनिवार्य है और यह मार्केटिंग टीम है जो ग्राहकों की जरूरतों पर रिसर्च और संतुष्टि करके ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका तय करती है। आपकी डिग्री के दौरान योजना, मूल्य निर्धारण, प्रवृत्तियों का विश्लेषण, विज्ञापन और प्रमोशन सभी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

आर्ट्स

आर्ट्स शब्द का तात्पर्य केवल फाइन आर्ट्स से नहीं है बल्कि अध्ययन क्षेत्रों की एक विस्तृत श्रृंखला से है। इसका मतलब यह है कि आर्ट्स में डिग्री के साथ आपके पास अपना कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी के अनगिनत अवसर हैं। अंतरराष्ट्रीय संदर्भ में यूके में कुछ बेहतरीन आर्ट्स यूनिवर्सिटीज हैं जो हर साल कई अंतरराष्ट्रीय छात्रों को आकर्षित करते हैं। लेकिन कुछ ब्रिटिश आर्ट्स यूनिवर्सिटीज अपनी शिक्षा की क्वालिटी के संबंध में निश्चित रूप से अपनी खुद की एक पहचान हैं। यूके से आर्ट्स की पढ़ाई के लिए आप ललित कला पेंटिंग, ग्राफिक डिजाइन, फैशन डिजाइन, हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म जैसे कोर्सेज की पढ़ाई कर बेहतर करियर का निर्माण कर सकते हैं।

यूके में पढ़ने के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

UK में पढ़ाई करने के लिए नीचे टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट दी गई है-

  1. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
  2. सेंट एंड्रयूज यूनिवर्सिटी
  3. बाथ यूनिवर्सिटी
  4. वारविक यूनिवर्सिटी
  5. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन
  6. नॉटिंघम यूनिवर्सिटी
  7. क्रिएटिव आर्ट्स यूनिवर्सिटी
  8. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स
  9. लीड्स यूनिवर्सिटी
  10. स्ट्रेथक्लाइड यूनिवर्सिटी

यूके में रहने का खर्च कितना आता है?

यूके जाने से पहले वहां कितना खर्च आएगा यह जानना आवश्यक है। नीचे यूके में रहने के लिए कितना खर्च आएगा उसकी जानकारी कुछ इस प्रकार हैं:

स्तर मासिक लागत (GBP)
रहने की लागत 773 (INR 80,000) 
भोजन 96 (INR 10,000) 
लोकल ट्रांसपोर्ट 70 (INR 7,250) 
बुक्स एंड प्रिंटिंग 77 (INR 8,050) 
इंटरनेट एंड मोबाइल फ़ोन 48 (INR 5,000) 
सोशल एक्टिविटीज 193 (INR 20,000) 
एयर टिकट कॉस्ट 236 (INR 24,641) 

यूके में पढ़ाई का खर्च कितना होता है?

चलिए जानते हैं 12th के बाद UK में padhai ka kharch किस कोर्स के कितना आएगा उसकी जानकारी नीचे दी गई है। 

कोर्स  सालाना औसत फीस (GBP)
Undergraduate Bachelor Program 7,000-20,000 (INR 7-20 लाख) 
Postgraduate Master’s Program 10,000-25,000 (INR 10-25 लाख) 
Doctoral Program15,000-30,000 (INR 15-35 लाख) 

यूके में अंडरग्रेजुएट कोर्स फीस कितनी है?

नीचे यूके में 12th के बाद अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए अलग अलग कोर्सेज की फीस इस प्रकार है। 

कोर्स  सालाना औसत फीस (GBP)
Engineering15,616-21,472 (INR 16-25 लाख)
Arts9,760-14,640 (INR 10-15 लाख)
Medicine Courses29,280-39,040 (INR 30-40 लाख)
Nursing Courses14,640-17,568 (INR 15-20 लाख)
Dentistry29,280-34,160 (INR 30-35 लाख)
Law14,640-17,568 (INR 15-18 लाख)
Diploma Courses9,760-14,640 (INR 10-15 लाख)

यूके में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स फीस कितनी है?

नीचे आपको टेबल के साथ यूके में पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम की फीस के बारे में बताया जा रहा है। 

कोर्स  सालाना औसत फीस (GBP)
Engineering13,664-19,520 (INR 14-20 लाख)
Arts9,760-14,640 (INR 10-15 लाख)
Doctoral Degree13,664-17,568 (INR 14-20 लाख)
MBA9,760-39,040 (INR 10-40 लाख) 
Management Courses8,784-34,160 (INR 10-40 लाख)
Medicine Courses24,400-34,160 (INR 25-35 लाख) 
Dentistry19,520-29,280 (INR 20-30 लाख)
Law12,688-34,160 (INR 13-35 लाख)

वीज़ा लागत  

किसी भी इंडियन स्टूडेंट या इंटरनेशनल स्टूडेंट को यूके में अध्ययन करने के लिए टियर 4 वीज़ा की जरूरत होती है। वीज़ा को प्राप्त करने से पहले स्टूडेंट्स को अकादमिक वर्ष के लिए ट्यूशन फीस या तो पूरी तरह से पे करनी चाहिए, या फाइनेंशियल प्रूफ दिखाना होता है कि स्टूडेंट्स के पास पहले वर्ष की ट्यूशन फीस को कवर करने के लिए पर्याप्त धन है। वहीं स्टूडेंट्स के पास यूके में कम से कम 9 महीने तक रुकने के लिए प्रयाप्त धन हैं। 

Student Visa-GOV.UK के अनुसार अगर स्टूडेंट्स 9 महीने या उससे अधिक लंदन से बाहर किसी शहर में रहते हैं तो आप GBP 1, 023 (90,000 रुपये) प्रति माह का भुगतान करना होता हैं। यदि आप 9 महीने तक लंदन में रहते हैं तो प्रति माह GBP 1,334 (1,20,000 रुपये) का भुगतान करना होता हैं।

टैक्स और इन्स्योरेन्स कॉस्ट  

इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए यूके में डेली लाइफ कॉस्ट को मैनेज करने के लिए पार्ट टाइम जॉब करना सबसे अच्छा तरीका है। यूके में पढ़ने वाले सभी इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को सप्ताह में 20 घंटे काम करने का मौका दिया जाता है। छुट्टियों के दौरान स्टूडेंट्स फुल टाइम काम कर सकते हैं।

हालाँकि, यदि स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई पूरी करने के दौरान यूके में ही नौकरी करते हैं, तो स्टूडेंट्स को नेशनल इन्स्योरेन्स और टैक्स का भुगतान करना होता हैं।

टैक्स कॉस्ट  

  • नेशनल इन्स्योरेन्स: यदि स्टूडेंट्स एक सप्ताह में GBP 166 (INR 17,287) से अधिक कमाते हैं तो स्टूडेंट्स को नेशनल इन्स्योरेन्स का भुगतान का करना होता हैं जो GBP 157 (INR 16,458) है।
  • इनकम टैक्स: यदि स्टूडेंट्स एक सप्ताह में GBP 1,042 (INR 1.03 लाख) से अधिक कमाते हैं तो स्टूडेंट्स इस टैक्स का भुगतान करने के लिए योग्य हैं।

इन्स्योरेन्स 

यूके में आपको एक छात्र के रूप में इन्स्योरेन्स कराने की आवश्यकता है जिसके लिए आपको लगभग GBP 15 से GBP 25 (1,400 रुपये – 2,300 रुपये) का मंथली प्रीमियम देना होगा। 

यूके में मिलने वाली स्कॉलरशिप्स के नाम जानिए  

स्कॉलरशिप किसी भी छात्र के लिए उनके सपनों को पाने के लिए एक सहारा बनती हैं। 12th के बाद UK में padhai ka kharch कम करने और फाइनेंशियल ऐड पाने के लिए मददगार साबित होती हैं। नीचे स्कॉलरशिप की लिस्ट इस प्रकार हैं:

स्कॉलरशिप राशि
British Chevening Scholarships for International ScholarshipsGBP 18,000 (INR 18.79 लाख)
Erasmus Mundus Joint Masters Degree Scholarshipसभी खर्चों को कवर करता है
A.S Hornby Educational Trust Scholarshipसभी खर्चों को कवर करता है
Felix ScholarshipsGBP 78,840 (INR 82.31 लाख)
Rhodes ScholarshipGBP 59,490 (INR 62,11 लाख)
Commonwealth Scholarship and Fellowship Planसभी खर्चों को कवर करता है
Charles Wallace India Trust Scholarships (CWIT)सभी खर्चों को कवर करता है
Dr. Manmohan Singh Scholarshipsसभी खर्चों को कवर करता है
Inlaks ScholarshipsUSD 100,000 (INR 75 लाख)
Scotland Saltire ScholarshipsGBP 8,000 (INR 8.35 लाख)
Coventry Academic Performance Scholarshipसभी खर्चों को कवर करता है
Edinburgh Doctoral College Scholarshipसभी खर्चों को कवर करता है
University of West London International Ambassador Scholarshipsसभी खर्चों को कवर करता है
UAL Vice-Chancellor’s Postgraduate International Scholarshipsसभी खर्चों को कवर करता है

यह भी पढ़ें: लेटर ऑफ़ एक्सप्लनेशन क्या होता है?

लागत को मैनेज करने के लिए टिप्स  

इंडियन इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए यूके में रहने एवं खर्च को कम करने के लिए नीचे कुछ उपाय दिए गए हैं।

  • सबसे पहले अपने सभी खर्चों के लिए एक बजट तैयार करें। जब आपके लोन का पैसा या फंडिंग/स्कॉलरशिप की राशि क्रेडिट हो जाती है, तो इसे एक बार में खर्च न करें। 
  • अपने खाली समय में पार्ट टाइम जॉब करें।
  • यात्रा के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें। वे सस्ते हैं और आपको दूर-दराज के स्थानों से भी जोड़ेंगे।
  • टू व्हीलर या साइकिल जैसे व्हीकल रेंट पर लेना खरीदने से ज्यादा फायदेमंद होगा है।
  • कोई भी कपड़े खरीदते समय, सुनिश्चित करें कि आप NUS कार्ड का उपयोग कर रहे हैं और छात्र छूट की जाँच करें।

FAQs

यूके की टॉप यूनिवर्सिटीज़ कौन कौन सी हैं?

नीचे यूके की टॉप रैंक यूनिवर्सिटीज़ की सूची दी गई है, जो इस प्रकार हैं:
1. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
2. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
3. लंदन इंपीरियल कॉलेज
4. एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी
5. शेफ़ील्ड यूनिवर्सिटी
6. मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी
7. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस
8. वारविक यूनिवर्सिटी
9. ग्लासगो यूनिवर्सिटी
10. ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी

यूके में एडमिशन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है?

यूके के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की सूची इस प्रकार है:
1. आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट  
2. स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
3.IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर 
4. प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
5. SOP 
6. निबंध (यदि आवश्यक हो)
7. पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
8. अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
9. एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा  
10. बैंक विवरण

क्या 10वीं या 12वीं के बाद यूके में डिप्लोमा कर सकते हैं?

जी हाँ, आप यूके में अपना डिप्लोमा, ग्रेजुएशन या 10वीं और 12वीं के बाद भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको योग्यता में अपनी अंग्रेजी भाषा में सक्षम होने का प्रमाण देना होगा जो कि IELTS/TOEFL/PTE स्कोर तय करता है।

यूके में कौन कौन से कोर्स पॉपुलर और डिमांडिंग हैं?

यूके में सबसे प्रतिष्ठित और डिमांडिंग कोर्सेज निम्न हैं –
1. Business
2. Marketing
3. Computer Science
4. Law
5. Mathematics
6. Engineering
7. Medicine and Dentistry
8. Architecture
9. Education

यह भी पढ़ें: यूके में डिजिटल एडवरटाइजिंग कोर्स

हमें उम्मीद हैं कि आपको 12th के बाद UK में padhai ka kharch और उससे जुड़ी जानकारी मिल गई होगी। अगर आप यूके में पढ़ाई करना चाहते है, तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Eduके विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको उचित मार्गदर्शन प्रदान करने में मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*