सेनेका कॉलेज टोरंटो में पढ़ाई कैसे करें?

1 minute read
सेनेका कॉलेज

सेनेका कॉलेज टोरंटो में स्थित है। आर्ट्स और टेक्नोलॉजी की पढ़ाई के साथ इस कॉलेज की स्थापना 1967 में हुई। सेनेका कॉलेज महान छात्र अनुभव बनाने में विश्वास करता है। यह कक्षा के अंदर और बाहर सीखने का अनुभव प्रदान करता है। सेनेका कॉलेज से पढ़ाई करके अपने कैरियर को ऊंचाइयों तक ले जाना छात्रों के लिए एक आकर्षक बात हो सकता है। आज इस ब्लॉग के जरिए हम आपको सेनेका कॉलेज से जुड़ी कुछ बातें बताएंगे- 

कॉलेज का नामसेनेका कॉलेज
कॉलेज का प्रकारपब्लिक
स्थापित होने का साल1967
लोकेशनओंटारियो
कैंपस के अंक10
स्वीकृति दर80% से 85%
प्रोग्राम के मोडफुल टाइम, पार्ट टाइम
स्वीकृत परीक्षाIELTS, TOEFL, PTE 

सेनेका कॉलेज क्यों चुनें?

इस कॉलेज को चुनने के क्या कारण हो सकते हैं वह नीचे बताए गए हैं-

  • सेनेका कॉलेज अपने छात्रों के लिए विभिन्न कोर्सेज प्रदान करता है। हेल्थ केयर टेक्नोलॉजी, बिजनेस क्रिएटिविटी आर्ट्स एंड साइंस जैसे विषयों में 14 से अधिक बैचलर डिग्री और 30 से अधिक ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट कोर्स प्रदान करता है। 
  • छात्र कनाडा में पढ़ाई के लिए रहने की व्यवस्था में ऑन-कैंपस और ऑफ-कैंपस आवास दोनों चुन सकते हैं। परिसर में रहने की औसत लागत CAD 800-1,000 प्रति माह है। 
  • छात्रों को सस्ती शिक्षा प्रदान करने के लिए कॉलेज मेरिट के आधार पर प्रतिवर्ष CAD 630 – 1260 का Seneca Renewable Entrance Scholarship प्रदान करता है, जो सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए फॉल सेमेस्टर में डिप्लोमा या ग्रेजुएशन प्रमाणपत्र कार्यक्रम में प्रवेश करने के लिए उपलब्ध है। 
  • सेनेका कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों की औसत आय CAD 60 -65 हजार होती है, जिसमें आईटी और सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल का उच्चतम औसत वेतन CAD 70 – 75 हजार होता है।

सेनेका कॉलेज की रैंकिंग

इस कॉलेज की रैंकिंग नीचे दी गई है:

  • वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में सेनेका कॉलेज को 1572 वें स्थान पर रखा गया है।
  • कॉन्टिनेंटल रैंकिंग 2024 में सेनेका कॉलेज को 820वें स्थान पर रखा गया है।
  • कंट्री रैंकिंग 2024 में सेनेका कॉलेज को 185वें स्थान पर रखा गया है।

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

स्वीकृति दर

सेनेका कॉलेज अपने छात्रों को 80%- 85% की स्वीकृति दर प्रदान करता है। इस स्वीकृति दर के साथ छात्रों के आवेदन के स्वीकृत होने का मौका अधिक है। यह स्वीकृति दर छात्रों में प्रतिस्पर्धा को कम करती है। आवेदन करने वाले छात्र अपने उचित योग्यता और दस्तावेज के साथ आवेदन करके अपने लिए स्थान सुनिश्चित कर सकते हैं।

सेनेका कॉलेज के टॉप कोर्सेज

इस कॉलेज के कुछ टॉप कोर्सेज नीचे दिए गए हैं-

कोर्सेज पहले साल का शुल्क (CAD)
Bachelor Data Science and Analytics18,285
Bachelor of Technology [B.Tech] Software Development18,285
Bachelor of Technology [B.Tech] Informatics and Security18,285
Bachelor of Commerce [B.Com] Business Management17,927
Graduate Certificate [Grad.Cert] Database Application Developer19,407
Graduate Certificate [Grad.Cert] International Business Management14,374
Floral Design (FDN) Certificate14,877
Electronics Engineering Technician (EEN) Diploma15,238
Child & Youth Care (CYC) Advanced Diploma15,022

आप हमारे AI course finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

सेनेका कॉलेज में पढ़ने के लिए योग्यता

यह कॉलेज अंडरग्रेजुएशन कोर्स के लिए नीचे दिए गए योग्यता की मांग करता है:

  • इस कॉलेज में एडमिशन के लिए विद्यार्थी ने मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं की पढ़ाई कम से कम 55% से पूरी की हो।
  • कुछ कोर्सेज के लिए ऑडिशन, साक्षात्कार और प्रश्न उत्तर  की आवश्यकता हो सकती है।
  • छात्रों के पास इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, PTE के अंक होने चाहिए। 

सेनेका कॉलेज टोरंटो में पीजी कोर्स के लिए नीचे दिए गए योग्यता की आवश्यकता है:

  • छात्रों के पास बैचलर की डिग्री या 3 साल की डिप्लोमा कोर्स की डिग्री होनी चाहिए।
  • छात्रों के पास इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, PTE के अंक होने चाहिए।

क्या आपको IELTS या TOEFL की तैयारी में दिक्कत आ रही है? तो आज ही Leverage Live पर register करें और अच्छे score प्राप्त करें।

सेनेका कॉलेज में पढ़ने के लिए आवेदन प्रक्रिया

सेनेका कॉलेज में आवेदन करने वाले अंतरराष्ट्रीय उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे बताई गई है:

  • कॉलेज से जुड़े वेबसाइट पर एक खाता बनाएं या अपने फेसबुक, गूगल और ट्विटर खाते का उपयोग करके साइन इन करें। 
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे जा रहे आवश्यक सूचना को भरें और अपनी रूचि के अनुसार अपने कोर्स का चुनाव करें।
  • अपने शैक्षणिक इतिहास, भाषा कि प्रोफिशिएंसी के बारे में विवरण प्रदान करें और संबंधित दस्तावेज अपलोड करें। 
  • सूचना रिलीज फॉर्म को पूरा करें और व्यक्तिगत रिकॉर्ड के लिए अपना आवेदन प्रिंट करें। 
  • प्रश्नावली, निबंध, पोर्टफोलियो, ऑडिशन या परीक्षण जैसे आपकी रुचि के कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से कोई अतिरिक्त गैर-शैक्षणिक आवश्यकताएं प्रदान करें। 
  • आवेदन शुल्क के साथ भरा हुआ फॉर्म जमा करें और कंफर्मेशन मेल की प्रतीक्षा करें।
  • ये प्रक्रिया थोड़ी लंबी व मुश्किल है इसलिए उम्मीदवार सेनेका कॉलेज में आवेदन करने के लिए Leverage Edu के विशेषज्ञों की सहायता ले सकते हैं। वह आपकी आवेदन करने से लेकर वीजा आवेदन तक सहायता करेंगे।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

सेनेका कॉलेज में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • 12वीं की मार्कशीट
  • बैचलर की डिग्री या 3 साल की डिप्लोमा कोर्स की डिग्री 
  • निबंध 
  • IELTS, TOEFL, PTE के अंक 
  • रिज्यूमे
  • लेटर ऑफ रिकमेंडेशन(LOR)
  • स्टेटमेंट ऑफ परपज(SOP)
  • पासपोर्ट की कॉपी 
  • वीजा फॉर्म

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

कनाडा में रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

कनाडा में रहने की लागतलागत (CAD)
फ्लाइट के खर्चे1,400-3,200/ प्रति फ्लाइट
स्टडी परमिट फीस150-160
वर्क परमिट फीस155-160
IELTS टेस्ट फीस300-350
एकोमोडेशन3,000–10,000/सालाना
यात्रा लागत60–110/प्रति माह
स्वास्थ्य बीमा600-900
फूड200-600/प्रति माह
मनोरंजन300-700/प्रति माह

विदेश में अपनी पढ़ाई के लिए रहने पर लगने वाले खर्च के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

सेनेका कॉलेज में पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप

सेनेका कॉलेज छात्रों के लिए लाखों डॉलर की छात्रवृत्ति प्रदान करता है। यदि छात्र छात्रवृत्ति के लिए न्यूनतम योग्यता को पूरा करता है तो आवेदन करने के बाद CAD 2,000 तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जा सकती है। सेनेका कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाला कोई भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकता है। कुछ छात्रवृत्ति के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • Narotam Sekhsaria’s Scholarships
  • Erasmus Mundus Joint Masters scholarships
  • Harvey Fellowship
  • Hani Zeini Scholarship

प्लेसमेंट्स 

सेनेका कॉलेज साक्षात्कार की तैयारी, ऑन-साइट साक्षात्कार, करियर की घटनाओं आदि की पेशकश करके छात्रों के करियर के विकास पर ध्यान देता है। कॉलेज हर साल 7,000 नौकरियों को प्रदान करने वाली 16,000 से अधिक कंपनियों के साथ एक जॉब बैंक प्रदर्शित करता है। सेनेका कॉलेज कोर्स से संबंधित सभी पहलुओं को प्रदान करता है जो विद्यार्थियों को उसके अच्छे करियर के लिए तैयार करता है। कॉलेज ने पिछले वर्षों में 70% से अधिक प्लेसमेंट रिकॉर्ड बनाए रखा है। 

जॉब और सैलरी

जॉबऔसत आय (CAD)
सॉफ्टवेयर डेवलपर60-65 हजार
लॉ क्लर्क60-65 हजार
लीगल असिस्टेंट50-55 हजार
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट60-65 हजार
ग्राफिक डिजाइनर45-50 हजार

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

इस कॉलेज से जुड़े कुछ उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम नीचे दिए गए हैं-

उल्लेखनीय पूर्व छात्रप्रोफेशन
विविएन पोयराजनेता
यास्मीन वारसामेसुपर मॉडल
बेवर्ली थॉमसनपत्रकार
मार्क पेनीफिल्म डायरेक्टर 
कैमिला डि ग्यूसेपन्यूज़ एंकर
रोजर पीटरसनन्यूज़ रिपोर्टर
एंजेला जेम्सपूर्व आइस हॉकी प्लेयर
एल्विन कर्लिंगराजनेता
होदन नलयेहसोशल एक्टिविस्ट
लिरिक बेंटेअभिनेता

FAQs

सेनेका कॉलेज टोरंटो का मुख्य परिसर कौन सा है? 

न्यून्हम कैंपस कनाडा के सबसे बड़े परिसरों में से एक है और सेनेका कॉलेज का मुख्य परिसर है। 

सेनेका कॉलेज किस लिए जाना जाता है? 

सेनेका एप्लाइड आर्ट्स और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपने करियर-केंद्रित कोर्स के लिए लोकप्रिय है। 

सेनेका कॉलेज में शिक्षण शुल्क कितनी है? 

सेनेका कॉलेज में एक अंतरराष्ट्रीय छात्र के लिए औसत शिक्षण शुल्क लगभग CAD 13,000-15,000 है। 

हमने आपको इस ब्लॉग के जरिए सेनेका कॉलेज के विषय में विस्तृत जानकारी देने का प्रयत्न किया है। अगर आप भी सेनेका कॉलेज में आवेदन करना चाहते हैं और अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो, आप Leverage Edu के विशेषज्ञों से 1800 572 000 पर संपर्क करके आज ही 30 मिनट का मुफ्त सेशन बुक करें और अपने सेनेका कॉलेज में पढ़ने के सपने को पूरा करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*