ऑस्ट्रेलिया में टॉप कॉलेज की लिस्ट

1 minute read
ऑस्ट्रेलिया में टॉप कॉलेज

Dese.gov.au की एक रिपोर्ट के अनुसार जनवरी-मई 2022 ऑस्ट्रेलिया में 4,69,248 अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ते हैं। विद्यार्थी जो अब्रॉड में पढ़ने का मन बना रहे हैं उनके लिए ऑस्ट्रेलिया सबसे अच्छी डेस्टिनेशंस में से एक है। विश्व की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में ऑस्ट्रेलिया की 8 यूनिवर्सिटीज शामिल है। ऑस्ट्रेलिया विदेशी छात्रों के पढ़ने के लिए अध्ययन विकल्पों की एक डाइवर्स रेंज ऑफर करता है। आपके पास ऑस्ट्रेलिया के 1,100 संस्थानों में से चुनने के लिए 22,000 से भी अधिक कोर्सेज का विकल्प उपलब्ध है। आज के इस ब्लॉग में हम ऑस्ट्रेलिया में टॉप कॉलेज के संदर्भ में चर्चा करने जा रहे हैं।

विश्व की टॉप 100 में ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटीज8
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या97,000
ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटीज के लिए प्रवेश परीक्षा SAT, ACT, GRE और GMAT आदि 
ऑस्ट्रेलियन वीज़ा प्रोसेसिंग का समय40 दिन
प्रमुख ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटीजऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी
द यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी
द यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न 
ऑस्ट्रेलियन स्टूडेंट वीज़ा का नामसबक्लास 500

ऑस्ट्रेलिया में क्यों पढ़ें?

जब ऑस्ट्रेलिया में अध्ययन करने की बात करते हैं तो हम ये कह सकते हैं की अंतरराष्ट्रीय छात्रों के पास कई तरह के विकल्प होते हैं। ऑस्ट्रेलिया में शिक्षा की गुणवत्ता बहुत ही अच्छी है। पढ़ने के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्सेज तथा अध्ययन के बाद काम के अवसर इस देश को भारतीय छात्रों के लिए सबसे अधिक डिजायरेबल बनाते हैं। ऑस्ट्रेलिया में टॉप कॉलेज रिसर्च, आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज, एजुकेशन और साइंस के क्षेत्रों में उत्कृष्ट है। ऑस्ट्रेलिया को अपनी पढ़ाई के लिए चुनने के कुछ मुख्य बिंदु इस प्रकार हो सकते हैं-

  • अधिकार भारतीय विद्यार्थियों के लिए अध्ययन की डेस्टिनेशन: ऑस्ट्रेलिया भारतीय विद्यार्थियों। के साथ विश्व के कई देशों के छात्रों की स्टडी डेस्टिनेशन है।
  • ग्लोबली एक्रेडिटेड क्वालिफिकेशन: विश्व में शायद ही ऐसा कोई देश है जो आपकी ऑस्ट्रेलिया से प्राप्त की हुई डिग्री को मान्यता देने से इन्कार करेगा। 
  • विदेशी छात्रों के लिए अधिकार: ऑस्ट्रेलिया में लाखों विदेशी छात्र पढ़ते हैं। ऑस्ट्रेलिया में विदेशी छात्रों की इस संख्या को बनाते रखने तथा उनके किसी भी प्रकार के भेदभाव को रोकने के लिए छात्रों को कई सारे अधिकार दिए गए हैं। 
  • लिंग्विस्टिक डायवर्सिटी: ऑस्ट्रेलियंस 200 से भी अधिक भाषाओं का प्रयोग करते हैं।  जिनमें से 50 भाषाएं एक्टिवली बोली जाती है। यह कहा जा सकता है की ऑस्ट्रेलिया लंग्विस्टिक डायवर्सिटी वाला देश है। 
  • सरकार की तरफ से मॉनेटरी एड: पढ़ाई में लोगों की सहायता करने तथा स्थानीय छात्रों के साथ विदेशी छात्रों की मदद के लिए ऑस्ट्रेलिया में सरकार की तरफ से मॉनेटरी एड भी उपलब्ध की जाती है। 
  • रोजगार की अच्छी संभावनाएं: ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने के बाद आप यहां जॉन भी प्राप्त कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया एक ग्रोइंग इकोनॉमी है और आपके लिए यहां जॉन पाना बहुत आसान हो होगा। 
  • पूरे विश्व में मानी जाने वाली डिग्री: ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटीज से प्राप्त होने वाली डिग्री को पूरे विश्व में मान्यता प्राप्त है। आप ऑस्ट्रेलिया की डिग्री के आधार पर विश्व में कहीं भी जॉब प्राप्त कर सकते हैं।  
  • बेहतर क्लाइमेट कंडीशन: ऑस्ट्रेलिया के क्लाइमेट कंडीशन बहुत स्टेबल है। आप यहां रहने के दौरान घर जैसा ही फील करेंगे। 
  • आउटडोर लाइफस्टाइल: ऑस्ट्रेलिया में रहने के दौरान आप इंडोर के साथ आउटडोर लाइफस्टाइल का भी आनंद ले सकते हैं। 

ऑस्ट्रेलिया में टॉप कॉलेज

ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटीज़ अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को अपनी ओर आकर्षित करने में विश्व में तीसरा स्थान रखती है। टॉप ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटीज की सूची नीचे दी गई है-

  1. द यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न
  2. मोनाश यूनिवर्सिटी
  3. द यूनिवर्सिटी ऑफ एडेलेड
  4. द यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड
  5. ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी
  6. द यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी
  7. यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया

आइए इन यूनिवर्सिटीज के बारे में विस्तार से समझते हैं-

द यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न

द यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न की स्थापना वर्ष 1853 में हुई थी। यह यूनिवर्सिटी 4 फेकल्टीज और 16 प्यूपिल्स 

के साथ शुरू हुई थी। इस यूनिवर्सिटी ने समय के साथ विश्व की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटीज में अपना स्थान बनाया है। द यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न में प्रतिवर्ष पढ़ने वाले 65,000 छात्रों में से 30,000 अंतरराष्ट्रीय छात्र हैं। 

द यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न में उपलब्ध कोर्सेज

  • अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज
  • ग्रेजुएट कोर्सेज
  • ग्रेजुएट रिसर्च
  • ग्रेजुएट रिसर्च
  • शॉर्ट कोर्सेज और माइक्रो क्रेडेंशियल्स 

द यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न में क्यों पढ़ें?

  • फ्यूचर फोकस्ड यूनिवर्सिटी: यूनिवर्सिटी फ्यूचर पर फोकस करके अपने कोर्सेज तथा डिग्री के बारे में रणनीति बनाती है। 
  • ग्लोबल रीच: यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न कई सारे बिज़नेस प्लेटफार्म के साथ जुड़ी हुई है। 
  • प्रूवन करियर आउटकम्स: यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए छात्र अच्छे पदों पर कार्य करते हैं तथा मेलबर्न यूनिवर्सिटी प्राप्त होने वाली डिग्री का पूरे विश्व में महत्व है। 

मोनाश यूनिवर्सिटी

मोनाश यूनिवर्सिटी की ऑस्ट्रेलिया में रैंकिंग 6वीं है। इस यूनिवर्सिटी के 4 कैंपस है। इसका एक कैंपस मलेशिया में स्थित है। यह यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया की आठ यूनिवर्सिटीज के प्रतिष्ठित समूह का एक हिस्सा है। इस यूनिवर्सिटी के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 से भी अधिक पार्टनर्स हैं जो इसके ग्लोबली प्रेजेंस को साबित करता है। 

मोनाश यूनिवर्सिटी में उपलब्ध कोर्सेज नीचे दिए गए हैं-

  • Art, Design and Architecture
  • Arts, Humanities and Social Sciences
  • Business
  • Engineering
  • Information technology
  • law
  • Medicine, Nursing and Health Sciences
  • Pharmacy and Pharmaceutical Sciences
  •  Science

द यूनिवर्सिटी ऑफ एडेलेड

एडेलेड यूनिवर्सिटी एक पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है जो ऑस्ट्रेलिया के एडेलेड में स्थित है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 1874 में हुई थी। यह ऑस्ट्रेलिया की तीसरी सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है। यूनिवर्सिटी का मुख्य कैंपस एडेलेड सिटी सेंटर में नॉर्थ टेरेस में स्थित है। यूनिवर्सिटी में उपलब्ध कोर्सेज हैं-

  • Accounting & Finance
  • Agriculture, food and wine
  • allied health
  • Animal and Veterinary Sciences
  • architecture
  • arts
  • Biomedical Science and Biotechnology Business
  • Defence, Cyber ​​and Space
  • Dentistry And Oral Health
  • Economics
  • Energy, Mining and Resources
  • Engineering
  • Environment and Sustainability
  • Health and Medical Sciences
  • Humanities and Social Sciences
  • law
  • Mathematical sciences
  • Media
  • Medicine
  • Mental Health and Wellbeing
  • Music
  • Nursing
  •  Psychology
  •  Public health
  •  Teaching and Education
  •  Technology

द यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड

क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ने भी दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों में अपना नाम दर्ज कराया है। यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड स्थानीय तथा अंतरराष्ट्रीय छात्रों की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए हमेशा से तत्पर है। इस यूनिवर्सिटी में 170 से भी अधिक देशों के छात्र पढ़ते हैं। द यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड के कोर्सेज-

  • Agriculture and Animal Sciences
  • Architecture design and urban planning
  • Arts Humanities and Social Sciences
  • Business and economics
  • Communication media and experience design
  •  Computer Science and IT
  •  Engineering
  •  Environment
  •  Health and medicine
  •  Law
  •  Science and Mathematics

ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी

ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी की ऑस्ट्रेलिया में पहली रैंक है। ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया की एक ओर प्रतिष्ठित और रिसर्च इंस्टिट्यूशन है। यह यूनिवर्सिटी स्थानीय तथा अंतरराष्ट्रीय छात्रों को प्रोफेशनल डेवलपमेंट की सर्वश्रेष्ठ अवसर प्रदर करती है। यह यूनिवर्सिटी एक्टन कैनबरा में स्थित है। यह छात्रों की अत्यधिक मूल्यवान और प्रोफेशनल डिग्री प्रदान करती है। एक्टन के अलावा ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के न्यू साउथ वेल्स तथा उत्तरी क्षेत्र में भी कैंपस उपलब्ध है। ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी में उपलब्ध कोर्सेज:

  • Health and Medical Studies
  • Engineering and Computer Science
  • Business and commerce
  • Arts Society and Culture
  • Law and Legal Studies
  • Natural physical and environmental sciences

द यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी

यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी शीर्ष ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटीज में दूसरा प्रमुख नाम है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 1850 में हुई थी। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए सिडनी यूनिवर्सिटी एक उपयुक्त स्थल है। इस यूनिवर्सिटी की वर्ल्ड कॉल टीचिंग और जोरदार कैंपस लाइफ इसे ओर भी अधिक खास बनाती है। यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी इन क्षेत्रों में 400 से भी अधिक कोर्सेज उपलब्ध करती है:

  • Arts and Social Sciences
  • Architecture design and planning
  • Business
  • Education and social work
  • Engineering and Computer Science
  • Law
  • Medicine and health
  • Music
  • Science

यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया

यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया डायनेमिक फैकल्टीज और रिसर्चर्स का एक समूह है। यह यूनिवर्सिटी छात्रों को चुनने के लिए कोर्सेज की विशाल एक विशाल श्रृंखला प्रदान करती है। जिससे की छात्रों को चुनने के लिए सबसे अच्छे विकल्प उपलब्ध हो। यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में 18500 से भी अधिक छात्र है जिसमें से 9000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय छात्र हैं। 

  • एग्रीकल्चरल बाय मेंटल एंड बायोलॉजिकल साइंसेज
  • आर्किटेक्चर डिजाइन एंड प्लैनिंग
  • बिज़नेस एंड कॉमर्स
  • डाटा एंड कंप्यूटर साइंस
  • इंजीनियरिंग
  • हेल्थ एंड बायोमेडिकल साइंसेज
  • ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज
  • लॉ
  • म्यूजिक एंड फाइन आर्ट्स
  • फिजिकल साइंस एंड मैथमेटिक्स
  • साइकोलॉजी

ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटीज की वर्ल्ड में 2022 की रैंकिंग

ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटीज की वर्ल्ड में 2022 की रैंकिंग निम्न प्रकार से है-

यूनिवर्सिटी का नामQS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023US न्यूज़ बेस्ट यूनिवर्सिटीज रैंकिंग 2022 
द यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न#33#25
मोनाश यूनिवर्सिटी#58#40
द यूनिवर्सिटी ऑफ एडेलेड#109#66
द यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड#50#36
ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी#30#56
द यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी#41#28
यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स#45#41
यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया#90#78

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

योग्यता 

ऑस्ट्रेलिया में टॉप कॉलेज से किसी कोर्स को करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं-

  • आवेदक का बारहवीं मे परिणाम 50% से अधिक होना अनिवार्य हैं।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेस के लिए पात्र हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE और GMAT के  स्कोर की अवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे  और पोर्टफोलियो  भी जमा करने होंगे।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

ऑस्ट्रेलिया में टॉप कॉलेज में कैंडिडेट को आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

आवश्यक दस्तावेज़

ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है-

  • सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट और ग्रेड कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पासपोर्ट फोटोकॉपी
  • वीज़ा 
  • अपडेट किया गया रिज्यूमे
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट स्कोर 
  • सिफारिश पत्र या LOR
  • स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस SOP 

छात्र वीजा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षा

ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटीज में प्रवेश लेने के लिए आपको उन यूनिवर्सिटीज की प्रवेश परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, कुछ ऐसी परीक्षाएं भी होती हैं जो अधिकतर सभी यूनिवर्सिटीज में मान्य होती हैं जैसे कि-

  • SAT – स्कोलास्टीक एप्टीट्यूड टेस्ट
  • ACT –  अमेरिकन कॉलेज टेस्टिंग 
  • GRE –  ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन

भाषा परीक्षाएं

FAQs

ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने के बाद आप वहां जॉब प्राप्त कर सकते हैं क्या?

हां, आप ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने के बाद आप वहां जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया की वीज़ा प्रोसेसिंग में कितना समय लगता है?

ऑस्ट्रेलिया के वीजा की प्रोसेसिंग का समय अधिकतम 40 दिन होता है।

उम्मीद है ऑस्ट्रेलिया में टॉप कॉलेज के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी से अपनी बैचलर या मास्टर डिग्री की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*