सर्जन कैसे बनें?

2 minute read

डॉक्टरों को अक्सर भगवान के बराबर माना जाता है। डॉक्टरों के पास अपने उपचार और प्रयासों के माध्यम से एक बीमार व्यक्ति को एक स्वस्थ व्यक्ति में बदलने की क्षमता होती है। एक डॉक्टर दुनिया के सबसे आदर और सम्मान वाले व्यवसायों में से एक है। डॉक्टर कई प्रकार के होते हैं उन्हीं में से एक है सर्जन जोकि किसी भी व्यक्ति की सफलतापूर्वक सर्जरी के लिए जिम्मेदार होते हैं। इस ब्लॉग में सर्जन कैसे बनें इस बारे में बताया गया है। 

पद का नामसर्जन
योग्यता10+2 (फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी)
एंट्रेंस एग्जाम NEET, AIIMS
विदेशी एंट्रेंस एग्जामACT, SAT 
करियर विकल्प गवर्नमेंट हॉस्पिटल, हेल्थ केयर सेंटर्स, मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल
रिलेटेड इंडस्ट्रीहेल्थ केयर 

सर्जन कौन होते हैं?

सामान्य शब्दों में कहें तो एक डॉक्टर जो सर्जरी में विशेषज्ञता रखता है उसे सर्जन के रूप में जाना जाता है। सर्जन आम लोगों की बीमारियों, चोटों या डिफोर्मिटी से पीड़ित रोगियों पर ऑपरेशन करते हैं। या तो आप एक सामान्य सर्जन बनने के लिए ट्रेनिंग कर सकते हैं या आर्थोपेडिक, न्यूरोलॉजिकल, प्लास्टिक सर्जरी और कार्डियोवैस्कुलर जैसी किसी स्पेशलाइजेशन का चयन कर सकते हैं। सर्जन को ऑपरेशन के समय पूरी टीम असिस्ट करती है पूरी टीम तैयारी और मॉनिटरिंग का ध्यान रखती है ताकि सर्जन ऑपरेशन के समय फोकस कर सके। मेडिकल के क्षेत्र में बहुत अधिक ज्ञान होने के अलावा भी कुछ स्किल्स है जो सर्जन के पास होनी चाहिए जैसे कि लंबा फोकस, अपने काम में निपुणता और स्टैमिना क्योंकि कई बार सर्जरी के कुछ प्रोसेजर्स में घंटो का समय भी लग जाता है। 

सर्जन क्यों बनें?

एक सर्जन का कार्य एक ही समय में कठिन, चुनौतीपूर्ण तो होता ही है लेकिन यह साथ में संतुष्टिदायक भी है। एक सर्जन के रूप में करियर फायदेमंद है। सर्जन क्यों बनें यह जानने के लिए नीचे कुछ मुख्य कारण दिए गए हैं:

  • सैलरी: सर्जन का काम बहुत ही स्ट्रेसफुल होता है लेकिन इस क्षेत्र में सभी प्रोफेशनल्स को बहुत अच्छी सैलरी दी जाती है।
  • फ्लेक्सिबिलिटी: सभी सर्जंस के पास एक सामान्य सर्जन के रूप में या अपनी पसंद के अनुसार स्पेशलाइजेशन के किसी भी क्षेत्र में फ्लेक्सिबिलिटी  के साथ काम करने का विकल्प होता है। वे किसी भी उम्र के लोगों का इलाज या अपनी पसंद के अनुसार काम करने के लिए फैसले ले सकते हैं। 
  • जॉब सेटिसफैक्शन: एक सर्जन का काम जॉब सेटिसफैक्शन से पूर्ण होता है क्योंकि एक सर्जन को लोगों की जान बचाकर उनके जीवन में बदलाव लाने का मौका मिलता है। 

सर्जंस के प्रकार

नीचे सर्जंस के प्रकारों के बारे में जानकारी दी गई है जोकि निम्न है:

  • जनरल सर्जन
  • कोलोन एंड रेक्टल सर्जन
  • न्यूरोसर्जन
  • क्रिटिकल केयर सर्जन
  • ऑब्सटेट्रिशियन एंड गाइनेकोलॉजिस्ट
  • ऑप्थलमोलॉजिस्ट
  • ऑर्थोपेडिक सर्जन
  • ओटोलारिनगोलोजिस्ट
  • पीडियाट्रिक सर्जन
  • प्लास्टिक सर्जन
  • सर्जिकल ऑनकोलॉजिस्ट
  • थोरेसिक सर्जन
  • यूरोलॉजिस्ट
  • वैस्कुलर सर्जन

स्किल्स

एक प्रोफेशनल सर्जन बनने के लिए आवश्यक स्किल्स नीचे दी गई है:

  • एक सर्जन का आंख और हाथ से कोर्डिनेशन अच्छा होना चाहिए
  • इमोशनल इंटेलिजेंस
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • अटेंशन टू डिटेल्स
  • डिसीजन मेकिंग स्किल्स
  • प्रोफेशनलिज्म
  • लीडरशिप स्किल्स
  • सीखते रहने के एबिलिटी 

सर्जन कैसे बनें?

सर्जन कैसे बनें इसके लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है। जिससे आपको अपनी प्लानिंग कर सकते हैं:

  • स्टेप 1. स्कूलिंग कंप्लीट करें: आपको सबसे पहले फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स जैसे विषयों से 12वीं कक्षा को 50% अंको के साथ उत्तीर्ण करना होगा। 
  • स्टेप 2. एंट्रेंस एग्जाम्स की तैयारी करें: अपनी स्कूलिंग के बाद आप किसी अच्छे संस्थान में एडमिशन प्राप्त करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम्स की तैयारी कर सकते हैं। जैसे की इंडिया में NEET या फिर विदेश के लिए SAT, ACT आदि। 
  • स्टेप 3. बैचलर डिग्री प्राप्त करें: किसी संस्थान में एडमिशन लेने के बाद में आप अपनी बैचलर डिग्री पूर्ण करें। बैचलर डिग्री के पूर्ण होने के बाद आप इस क्षेत्र में आगे की प्लानिंग कर सकते हैं। 
  • स्टेप 4. ट्रेनिंग तथा एक्सपीरियंस प्राप्त करें: आप किसी किसी हॉस्पिटल में या फिर किसी सर्जन के पास इस कार्य के लिए एक्सपीरियंस प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि एक सर्जन के लिए सबसे आवश्यक कार्य यह है कि उसके पास प्रैक्टिकल नॉलेज होनी चाहिए।  
  • स्टेप 5. मास्टर्स डिग्री प्राप्त करें: बैचलर डिग्री के पूर्ण होने के बाद में आप अपने जॉब प्रोफाइल और सैलरी पैकेज में बढ़ोतरी के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर्स  डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। 

टॉप कोर्सेज

सर्जन कैसे बनें इसके लिए आपको टॉप कोर्सेज के बारे में पता होना चाहिए जोकि नीचे दिए गए हैं:

बैचलर डिग्री कोर्सेज

मास्टर डिग्री कोर्सेज

पीएचडी कोर्सेज

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ 

सर्जन बनने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के नाम नीचे दिए गए हैं जिनमें से आप अपने लिए किसी कोर्स का चयन कर सकते हैं:

यूनिवर्सिटीज़सालाना ट्यूशन फीस
सिडनी विश्वविद्यालयAUD 80,925 (INR 43.70 लाख)
मेलबर्न विश्वविद्यालयAUD 74,074 (INR 40 लाख)
बर्मिंघम विश्वविद्यालयGBP 31,862 (INR 32.50 लाख)
लीड्स विश्वविद्यालयGBP 30,196 (INR 30.80 लाख)
हार्वर्ड विश्वविद्यालयUSD 79,733 (INR 59.80 लाख)
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालयUSD 82,133 (INR 61.60 लाख)
अल्बर्टा विश्वविद्यालयCAD 38,166 (INR 22.90 लाख)
मैकगिल विश्वविद्यालयCAD 36,000 ​(INR 21.60 लाख)
मोनाश विश्वविद्यालयAUD 61,722 (INR 33.33 लाख)
ईस्ट लंदन विश्वविद्यालयGBP 18,333 (INR 18.70 लाख)

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज़ 

सर्जन बनने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के नाम नीचे दिए गए हैं जहां से आप अपने लिए किसी कोर्स का चयन कर सकते हैं:

महाविद्यालय स्थान 
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली 
पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च  चंडीगढ़
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर वेल्लोर
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस बैंगलोर
संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ
अमृता विश्व विद्यापीठमकोयंबटूर
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वाराणसी
जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च  पुदुचेरी
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटीलखनऊ
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपालीमणिपाल

योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से सर्जन बनने के लिए किसी कोर्स को करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेजbके लिए एलिजिबल हो सकते हैं। विदेश की कुछ यूनिवर्सिटीज़ में मास्टर्स के लिए GRE और GMAT स्कोर की अवश्यकता होती है।
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में बैचलर डिग्री कोर्स कर लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया विदेशी यूनिवर्सिटी के लिए

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी:

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं 

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • NEET 
  • NEET PG
  • PGIMER
  • PGMAT
  • AIIMS
  • WB-JEE
  • UP-CPMY

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

आवश्यक पुस्तकें

सर्जन बनने के लिए आवश्यक पुस्तकें नीचे दी गई है:

आवश्यक पुस्तकें लेखक का नामयहां से खरीदें
बैले एंड लव्स एसेंशियल क्लिनिकल एनाटोमीलुम्ले जे यहां से खरीदें
मणिपाल मैनुअल ऑफ सर्जरीशेनॉय के आर यहां से खरीदें
बैले एंड लव्स शॉर्ट प्रैक्टिस ऑफ़ सर्जरीविलियम्स एनएस यहां से खरीदें
एसआरबी मैनुअल ऑफ सर्जरीएम श्रीराम भट यहां से खरीदें
ए हैंडबुक ऑफ सर्जरीडॉक्टर मानसी शर्मा यहां से खरीदें
कंसाइज टेक्स्टबुक ऑफ सर्जरीआरिफ नसीमयहां से खरीदें

करियर स्कोप

एक प्रोफेशनल सर्जन के लिए निम्न प्रकार के करियर स्कोप हो सकते हैं जैसे कि जनरल सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, ईएनटी सर्जरी, यूरो सर्जरी, कार्डियक सर्जरी, ट्रॉमा और ऑर्थोपेडिक सर्जरी, यूरोलॉजी और अन्य जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अवसरों और संभावनाओं के बहुत सारे अवसर खोलते हैं। इसके साथ आप अपना हॉस्पिटल भी ओपन कर सकते हैं। एक सर्जन के काम करने के लिए टॉप जॉब एरिया निम्न प्रकार से है:

  • नर्सिंग होम
  • हॉस्पिटल 
  • डे केयर सेंटर
  • स्कूल
  • कॉलेज
  • विश्वविद्यालय
  • डिफेंस एरिया (आर्मी)
  • सरकारी हॉस्पिटल

टॉप रिक्रूटिंग कंपनीज़/हॉस्पिटल

  • Fortis Bangalore
  • Fortis Escorts Heart Institute
  • Apollo Hospitals Group
  • Narayana Health
  • Jaypee Hospital, Noida
  • Max Healthcare and Super-Speciality Hospitals
  • Sri Ramakrishna Multi-speciality Hospital 

सैलरी पैकेज

Glassdoor.in के अनुसार इंडिया में एक सर्जन का एवरेज सैलरी पैकेज INR 10 से 20 लाख तक का है। जगह और अनुभव के अनुसार यह अलग भी हो सकता है। एक अनुभवी सर्जन होने पर यह सैलरी पैकेज और अधिक भी हो सकता है। अलग अलग देशों में सर्जन के सैलरी निम्न प्रकार से है:

देशसैलरी पैकेज 
इंडियाINR 10 से 20 लाख
अमेरिका$1,50,000 से 2,00,000 (लगभग INR 1.2 से 1.8 करोड़ )
यूके£40,000 से 50,000 (लगभग INR 45 से 60 लाख)
ऑस्ट्रेलियाAUD 1,00,000 से 1,50,000 (लगभग INR 55 से 80 लाख)
दुबईAED 3,70,000 से 4,20,000 (लगभग INR 80 से 90 लाख)

FAQs

सर्जन कैसे बनें तथा इसके लिए बेस्ट देश कौन कौन से हैं?

सर्जन बनने के लिए आपको 12वीं कक्षा में बायोलॉजी के स्ट्रीम से अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण होना होगा। सर्जन बनने के लिए बेस्ट देश निम्न है:
इंडिया
अमेरिका
ऑस्ट्रेलिया
कनाडा
यूके
स्विट्जरलैंड

सर्जन बनने के लिए कितने वर्षों का समय लगता है?

सर्जरी करना बहुत ही जिम्मेदारी का कार्य होता है। एक प्रोफेशनल सर्जन बनने के लिए आपको कम से कम मास्टर्स डिग्री के साथ में कुछ वर्षों का अनुभव होना चाहिए जिसमें आपको 6 से 7 वर्षों का समय लग सकता है।     

भारत में सर्जन की सैलरी कितनी है?

Glassdoor.in के अनुसार इंडिया में एक सर्जन का एवरेज सैलरी पैकेज INR 10 से 20 लाख तक का है। जगह और अनुभव के अनुसार यह अलग भी हो सकता है। एक अनुभवी सर्जन होने पर यह सैलरी पैकेज और अधिक भी हो सकता है।

उम्मीद है, सर्जन कैसे बनें इस संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आज आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*