मेडिकल सोशल वर्कर क्या है और यह कैसे बनें?

2 minute read
मेडिकल सोशल वर्कर क्या है

सोशल वर्क एक ऐसा प्रोफेशन है, जिसमें प्रोफेशनल्स दूसरे लोगों और समुदायों को उनके जीवन में रोज आने वाली चुनौतियों के माध्यम से काम करने और उनसे लड़ने में मदद करते हैं।

एक व्यक्ति जो एक अस्पताल में काम करता है और रोगियों और उनके परिवारों को परामर्श देने और यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है कि डिस्चार्ज किए गए रोगियों को उचित परामर्श मिलेगा। मेडिकल सोशल वर्कर आमतौर पर एक अस्पताल, आउट पेशेंट क्लिनिक, सामुदायिक स्वास्थ्य एजेंसी आदि में काम करते हैं और वह रोगियों और उनके परिवारों के साथ काम करते हैं, जिन्हें साइकोलाजिकल हेल्प की जरूरत होती है। इस ब्लाॅग मेडिकल सोशल वर्क क्या है और मेडिकल सोशल वर्कर के कार्य में हम मेडिकल सोशल वर्कर के बारे में विस्तृत जानेंगे।

जाॅब प्रोफाइलमेडिकल सोशल वर्कर
कोर्स लेवलग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन
कोर्स अवधि3-4 साल
योग्यता12वीं, ग्रेजुएशन
प्रवेश प्रक्रियामेरिट और एंट्रेस एग्जाम के आधार
कोर्सेजBSc Sociology, Bsc in social work,  Msc in Sociology, Msc in social work आदि।
प्रमुख संस्थानटाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, एम्स दिल्ली, हिंदू काॅलेज, एनआईएफटी आदि।
This Blog Includes:
  1. मेडिकल सोशल वर्कर कौन होते हैं?
  2. मेडिकल सोशल वर्कर क्यों बनें?
  3. मेडिकल सोशल वर्कर के कार्य क्या हैं?
  4. मेडिकल सोशल वर्कर बनने के लिए आवश्यक स्किल्स क्या होनी चाहिए?
  5. मेडिकल सोशल वर्कर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड जानिए
  6. मेडिकल सोशल वर्कर बनने के लिए आवश्यक कोर्सेज की लिस्ट
  7. मेडिकल सोशल वर्कर बनने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज कौनसी हैं?
  8. मेडिकल सोशल वर्कर बनने के लिए भारत के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट
  9. मेडिकल सोशल वर्कर बनने के लिए योग्यता की आवश्यकता
  10. मेडिकल सोशल वर्कर के कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया
  11. मेडिकल सोशल वर्कर बनने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
  12. सोशल मेडिकल वर्कर बनने के लिए प्रवेश परीक्षाएं कौनसी देनी होती हैं?
  13. मेडिकल सोशल वर्कर बनने के लिए स्टडी मटीरियल
  14. मेडिकल सोशल वर्कर के लिए करियर स्कोप 
  15. मेडिकल सोशल वर्कर की सैलरी
  16. FAQs

मेडिकल सोशल वर्कर कौन होते हैं?

मेडिकल सोशल वर्क एक ऐसा प्रोफेशन है, जिसमें प्रोफेशनल्स दूसरे लोगों और समुदायों को उनके जीवन में रोज आने वाली चुनौतियों के माध्यम से काम करने और उनसे लड़ने में मदद करते हैं। मेडिकल सोशल वर्कर के कार्य में लोगों को जरूरत के हिसाब से काउंसलिंग देना और परामर्श देना शामिल है।

मेडिकल सोशल वर्कर पेशेंट्स और परिवारों के सोशल वर्क, पर्यावरण और समर्थन की जरूरतों का आकलन करते हैं और हस्तक्षेप करते हैं। इसमें रोगियों और परिवारों को आवश्यक संसाधनों से जोड़ना, सहायक परामर्श देना या रोगियों को अपने सामाजिक समर्थन के नेटवर्क को और मजबूत करने में मदद करते हैं।

मेडिकल सोशल वर्कर क्यों बनें?

मेडिकल सोशल वर्कर क्या है जानने के साथ-साथ यह भी जानिए कि इस प्रोफेशन को क्यों चुनें, जो इस प्रकार है:

  • अगर आप अपने जीवन में ऐसा करियर बनाना चाहते हैं, जो अच्छे भविष्य के साथ ही आपको सामाजिक सेवा करने का मौका देता है तो आप मेडिकल सोशल वर्कर के रूप में अपनी चमक बिखेर सकते हैं, क्योंकि मेडिकल सोशल वर्कर बनकर आप दूसरे लोगों और उनकी मदद करने वालों के लिए काम करते हैं।
  • मेडिकल सोशल वर्कर की भूमिका में हाॅस्पिटल्स और अन्य क्लीनिक या सीएचसी पर पेशेंट और उनसे जुड़े लोगों की काउंसलिंग करना और हर पेशेंट को सोशल सपोर्ट मिले चाहे यह सपोर्ट उसके घरवालों से हो या किसी अन्य से आदि कार्य भी शामिल हैं।

मेडिकल सोशल वर्कर के कार्य क्या हैं?

एक व्यक्ति हाॅस्पिटल को हर बीमारी का इलाज समझता है। पेशेंट एवं उनके रिश्तेदार अस्पताल में कार्यरत कर्मियों से अपने प्रति अच्छे व्यवहार की उम्मीद रखते हैं। पेशेंट की देखभाल के लिए हाॅस्पिटल के डाॅक्टर, कर्मचारी आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इनमें से मेडिकल सोशल वर्कर के कार्य क्या हैं, हम नीचे प्वाइंट्स में जानेंगे-

  • भर्ती होने पर नए पेशेंट का आंकलन करना
  • पेशेंट और उनकी फैमली को इंश्योरेंस प्लान्स और ट्रीटमेंट गाइडेंस देना
  • हाॅस्पिटल और हेल्थ डिपार्टमेंट्स की पाॅलिसीज के बारे में बताना और मेंटेन करना
  • मेंटल और इमोशनल हेल्थ का इवैल्यूएशन करना
  • पेशेंट की डिस्चार्ज प्लानिंग
  • सामाजिक, पारिवारिक और वित्तीय परिस्थितियों का आंकलन करना
  • पेशेंट और उनकी फैमली को परामर्श या मनोचिकित्सा प्रदान करना
  • पेशेंट का रिकाॅर्ड बनाए रखना
  • पेशेंट और उनकी फैमली को मेडिकल के संसाधनों से जोड़ना
  • स्वास्थ्य टीम के हितधारकों के सहयोग से पेशेंट की देखभाल का समन्वय करना
  • इमोशनल सपोर्ट या परामर्श प्रदान करना
  • पेशेंट की देखभाल की योजना का विकास और कार्यान्वयन
  • उपचार और दवा के खर्चे को कवर करने के लिए एजेंसियों या बीमा कंपनियों के साथ काम करना
  • आउट पेशेंट उपचार की व्यवस्था करना
  • पेशेंट की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने में मदद के लिए कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित करना
  • स्वास्थ्य देखभाल नीति विकसित करना और रोगियों के अधिकारों की वकालत करना
  • कम्युनिटी आधारित कार्यक्रमों में कार्य करना।

मेडिकल सोशल वर्कर बनने के लिए आवश्यक स्किल्स क्या होनी चाहिए?

मेडिकल सोशल वर्कर बनने और सोशल मेडिकल वर्कर के कार्य करने से पहले कौन सी स्किल्स आवश्यक हैं, नीचे प्वाइंट्स में दी गई हैं-

  • कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान
  • मरीजों की काउंसलिंग में विषेज्ञता
  • रिटेन और कम्युनिकेशन स्किल
  • मरीजों के रिकार्ड्स मेंटेन करना
  • किसी शिफ्ट में काम करने की क्षमता 
  • मरीज को समझने की क्षमता
  • टेक्नोलाॅजी फ्रैंडली
  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • टीम वर्किंग
  • किसी भी एनवायरोमेंट में काम करने की एबिलिटी
  • डाक्टर्स के निर्देशों का पालन करना

मेडिकल सोशल वर्कर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड जानिए

मेडिकल सोशल वर्कर बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे बताई गई है-

  • स्टेप 1- 12वीं पास करें-कैंडिडेट्स को सबसे पहले कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से साइंस सब्जेक्ट्स से 12वीं उत्तीर्ण करना चाहिए।
  • स्टेप 2- एंट्रेस एग्जाम दें- स्टूडेंट्स को संबंधित कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए एंट्रेस एग्जाम भी देने होते हैं। कई काॅलेज और यूनिवर्सिटी में मेरिट के आधार पर प्रवेश मिल जाता है। 
  • स्टेप 3- ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन डिग्री कंप्लीट करें-मेडिकल सोशल वर्कर बनने के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से मेडिकल सोशल वर्क में बैचलर या मास्टर्स डिग्री कंप्लीट करनी चाहिए।
  • स्टेप 4- नेटवर्क बनाएं- डिग्री या कोर्स कंप्लीट होने के बाद हाॅस्पिटल इंडस्ट्री में कॉन्टैक्ट्स और नेटवर्क बनाएं।
  • स्टेप 5- प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस प्राप्त करें- अपनी फील्ड में एक्सपीरियंस प्राप्त करने के लिए इंटर्नशिप या एंट्री लेवल की जॉब की तलाश करें।
  • स्टेप 6- विशेषज्ञता हासिल करें- पेशेंट और उनकी फैमली की काउंसलिंग या उन्हें अन्य सुविधाओं से जोड़ने के लिए विशेषज्ञता हासिल करें। 

मेडिकल सोशल वर्कर बनने के लिए आवश्यक कोर्सेज की लिस्ट

मेडिकल सोशल वर्क क्या है जानने के साथ-साथ यह भी जानना आवश्यक है कि इस प्रोफेशन में जाने के लिए किन कोर्सेज को करना होता है, जो इस प्रकार है:

  • Bsc in Social Work
  • Bsc in Sociology
  • MSW (Masters in Social Work)
  • Msc in Sociology
  • Bachelor of Social Work
  • Graduate Diploma in Social Service Worker
  • Ontario College Diploma in Social Service Worker 
  • Master of Social Work (Qualifying) 
  • Master of Science in Social Work
  • PGCert Advanced Child and Family Social Work
  • Master of Social Work in Studies 
  • Phd. in Social Work.

मेडिकल सोशल वर्कर बनने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज कौनसी हैं?

मेडिकल सोशल वर्कर क्या है जानने के साथ यह भी जानिए कि इस प्रोफेशन से संबंधित कोर्सेज प्रदान करवाने वाली विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज कौनसी हैं, जो इस प्रकार है:

मेडिकल सोशल वर्कर बनने के लिए भारत के टाॅप काॅलेज और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट

मेडिकल सोशल वर्कर क्या है जानने के साथ यह भी जानिए कि इस प्रोफेशन से संबंधित कोर्सेज प्रदान करवाने वाली भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज कौनसी हैं, जो इस प्रकार है:

  • ओस्मानिआ यूनिवर्सिटी
  • अन्नामलई यूनिवर्सिटी
  • महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी 
  • कोटा यूनिवर्सिटी, राजस्थान
  • जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी
  • महात्मा ज्योति राव फूले यूनिवर्सिटी
  • फैकल्टी ऑफ सोशल साइंसेज
  • कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू)
  • इंटीग्रल यूनिवर्सिटी
  • CMR यूनिवर्सिटी
  • पालमुरु यूनिवर्सिटी, तेलंगाना
  • NIMS यूनिवर्सिटी, जयपुर
  • इग्नू दिल्ली, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
  • MSU बड़ौदा 
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • पारूल यूनिवर्सिटी
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • हिंदुस्तान काॅलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस
  • मद्रास क्रिस्टियन काॅलेज
  • मद्रास स्कूल ऑफ सोशल वर्क
  • एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
  • गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू)

मेडिकल सोशल वर्कर बनने के लिए योग्यता की आवश्यकता

किसी भी फील्ड में जाने से पहले आपको उससे जुड़े कोर्सेज करने होते हैं और कोर्स करने के लिए या किसी भी यूनिवर्सिटी या काॅलेज में एडमिशन लेने के लिए निम्न योग्यताएं जरूरी होती हैं-

  • डिप्लोमा/बैचलर कोर्स के लिए- कैंडिडेट्स को मेडिकल सोशल वर्कर बनने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है।
  • मास्टर्स के लिए- सोशल वर्क में ग्रेजुएशन की तरह यूजी डिग्री या न्यूनतम आवश्यक जीपीए के साथ कोई अन्य डिग्री।
  • विदेश में कुछ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए SAT or ACT एग्जाम भी पास करना होगा।
  • इंग्लिश लैंग्वेज की दक्षता के लिए TOEFL/IELTS/PTE/Duolingo English test स्कोर।
  • कोर्स के अनुसार एंट्रेंस एग्जाम के अंक।
  • LOR
  • SOP

मेडिकल सोशल वर्कर के कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया

मेडिकल सोशल वर्कर बनने या इससे जुडे़ कोर्सेज में एडमिशन के लिए आपको आवेदन प्रक्रिया को सही से समझना होगा, भारत और अन्य देशों के काॅलेज और यूनिवर्सिटीज में आवदेन प्रक्रिया अलग-अलग है।

 विदेशी यूनिवर्सिटीज में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के बाद वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई यूनिवर्सिटीज की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे- IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

भारतीय यूनिवर्सिटीज या काॅलेजों में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

मेडिकल सोशल वर्कर बनने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

एडमिशन लेने या आवेदन करने से पहले आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों के बारे में नीचे बताया गया है-

सोशल मेडिकल वर्कर बनने के लिए प्रवेश परीक्षाएं कौनसी देनी होती हैं?

सोशल मेडिकल वर्कर से जुड़े कोर्सेज में कुछ काॅलेज या यूनिवर्सिटीज मेरिट के आधार पर और कुछ एंट्रेस एग्जाम के आधार पर एडमिशन देते हैं। सोशल मेडिकल वर्कर के लिए प्रवेश परीक्षाएं नीचे प्वाइंट्स में बताई गई हैं-

  • AIIMS EE
  • AISECT Joint Entrance Exam (AJEE)
  • Kurukshetra University Entrance Exam
  • Central Universities Common Entrance Test (CUCET)
  • NIMS Entrance Exam (NIMSEE)
  • Integral University Entrance Test (IUET)
  • BHU EE
  • Manav Rachna National Aptitude Test (MRNAT)
  • Common Post Graduate Entrance Test (CPGET)

मेडिकल सोशल वर्कर बनने के लिए स्टडी मटीरियल

सोशल मेडिकल वर्कर के काम या कोर्सेज से जुड़े टाॅपिक्स के लिए काफी स्टडी करनी पड़ती है। लोगों के बारे में समझना, मेडिकल से जुड़े टाॅपिक्स और सोशल वर्क क्या है, समझने के लिए इन बुक्स को पढ़ना चाहिए-

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
Medical Social Work: the Reference BookJohn Webbयहां से खरीदें
Hospital Social Work: The Interface of Medicine and Caring Joan Beder यहां से खरीदें
Social Work Practice in Healthcare: Advanced Approaches and Emerging Trends Karen Marie-Neuman Allen, William J. Spitzerयहां से खरीदें
Real World Clinical Social Work: Find Your Voice and Find Your Way Danna R Bodenheimer यहां से खरीदें
Handbook of Health Social Work 3rd EditionSarah Gehlert, Teri Browne यहां से खरीदें
Mental Health in Social Work: A Casebook on Diagnosis and Strengths Based AssessmentJacqueline Corcoran, Joseph Walshयहां से खरीदें
Social Work in Health Settings: Practice in ContextJudith L.M. McCoyd, Toba Schwaberयहां से खरीदें
स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज कार्य अभ्यासप्रो.वन्दना सिन्हायहां से खरीदें
Chikitsikiya Samaj Karya- Medical Social Work Ramesh Chandra Tiwariयहां से खरीदें
Social Work Practice in Health: An Introduction to Contexts, Theories and Skills Melissa Petrakisयहां से खरीदें
Source – VINOD SINGH THAKUR

मेडिकल सोशल वर्कर के लिए करियर स्कोप 

पढ़ाई पूरी करने के बाद जैसे ही आप लाइसेंस मांगते हैं तो एक मेडिकल सोशल वर्कर के तौर पर काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं। मेडिकल सोशल वर्कर सरकारी और प्राइवेट  दोनों फील्ड में जाॅब्स के अवसर तलाश सकते हैं, जो कि इस प्रकार हैं:

  • हॉस्पिटल और क्लीनिक की सुविधाओ में 
  • साइकोलॉजिकल क्षेत्र में 
  • ईएसआईसी ऑफिस में
  • ह्यूमन राइट्स एजेंसी
  • नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट कंपनियों में
  • चाईल्ड डेवलपमेंट
  • एनजीओ के क्षेत्रों में जॉब
  • दवाई की फील्ड में
  • हेल्थ एंड क्लीनिक में
  • हेल्थ मीनिस्ट्री में
  • इंडियन आर्मी में

मेडिकल सोशल वर्कर की सैलरी

भारत में मेडकिल सोशल वर्कर को शुरुआत में सालाना INR 2-4.50 लाख तक आसानी से मिल जाते हैं। मेडिकल सोशल वर्क की फील्ड में अलग-अलग पोस्ट के हिसाब से भी सैलरी तय की जाती है। अनुभव बढ़ने के साथ-साथ सैलरी बढ़ती रहती है।

FAQs

मेडिकल सोशल वर्कर का क्या काम होता है?

मेडिकल सोशल वर्कर पेशेंट को सहायता प्रदान करने और उनके साथ मानवीय व्यवहार संबंधी अपने ज्ञान और उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करना बताता है।

मेडिकल सोशल वर्कर को हिंदी में क्या कहते हैं?

चिकित्सकीय समाज-कार्य करने वाला।

मेडिकल सोशल वर्कर की सैलरी कितनी होती है?

मेडिकल सोशल वर्कर को शुरुआत में सालाना 2 लाख से 4.50 लाख रुपये तक आसानी से मिल जाते हैं। बाद में अनुभव बढ़ने के साथ-साथ सैलरी बढ़ती रहती है।

मेडिकल सोशल वर्कर के लिए बेस्ट बुक्स कौन सी हैं?

मेडिकल सोशल वर्कर के लिए Handbook of Health Social Work, Social Work in Health Settings: Practice in Context, Real World Clinical Social Work: Find Your Voice and Find Your Way, Mental Health in Social Work: A Casebook on Diagnosis and Strengths Based Assessment, Hospital Social Work: The Interface of Medicine and Caring, Social Work in Oncology: Supporting Survivors, Families, and Caregivers आदि बेस्ट बुक्स हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको मेडिकल सोशल वर्कर के कार्य क्या हैं और मेडिकल सोशल वर्क क्या है के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप मेडिकल सोशल वर्कर से जुड़े कोर्सेज की पढ़ाई विदेश से करने के लिए इच्छुक हैं तो बेहतरीन मार्गदर्शन के लिए आज ही 1800 572 000 पर कॉल करें और Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*