SSC CGL 2024 की तैयारी के लिए संपूर्ण जानकारी

2 minute read
SSC CGL

भारत में सरकारी नौकरियां अपनी शानदार सैलरी, अलाउंस और सिक्योर करियर के चलते कई लोगों की पहली पसंद हैं। ग्रेजुएट हो चुके छात्रों के लिए सिविल सर्विस और बैंक की नौकरियों से लेकर आर्म्ड फोर्सेस और PSU तक, सभी ग्रेड में कई सरकारी नौकरियां मौजूद हैं। लेकिन इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए, छात्रों को स्टेट और नेशनल लेवल पर आयोजित किए जाने वाले कठिन कंपटीशन एग्जाम में पास होना जरूरी होता है। ऐसा ही एक कंपटीटिव एग्जाम है कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्ज़ाम (CGL)। इसे स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा संचालित किया जाता है। एसएससी-सीजीएल राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो भारत सरकार के विभिन्न विभाग, मंत्रालय और संगठनों के लिए ग्रुप A और ग्रुप B में योग्य कैंडिडेट्स के चयन के लिए आयोजित की जाती है। SSC CGL के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग पढ़ें।

SSC क्या है?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) एक प्रसिद्ध भारतीय संगठन है, जिसके द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में अलग-अलग रिक्तियों की पूर्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। SSC द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, जिनके जरिए ऑर्गेनाइज़ेशन ग्रुप B, C और D सेवाओं से लेकर 20 से अधिक तरह की जॉब प्रो फाइल के लिए उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाता है। यदि आप कक्षा 10वीं या 12वीं के बाद बेहतरीन करियर बनाना चाहते हैं, तो SSC परीक्षा आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकती है। SSC क्या है, के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें।

आगामी SSC CGL 2024 परीक्षा की तारीख

विभिन्न परीक्षाओं के लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा नोटिफिकेशन 2024 नीचे लिस्टेड है-

एग्ज़ामतारीख
SSC CGL 2024 [टियर 1 परीक्षा]सितंबर – अक्टूबर 2024

SSC CGL 2024 परीक्षा की तारीख

एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा की तारीख नीचे दी गई हैं-

ऑफिशियल नोटिफिकेशन11 जून 2024
टियर 1 एडमिट कार्ड रिलीज़ डेटअगस्त 2024 (संभावित)
टियर 1 ऑनलाइन परीक्षासितंबर – अक्टूबर 2024
टियर 1 रिजल्टदिसंबर 2024 (संभावित)
नोट : परीक्षा की तारीखों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को लगातार देखते रहने की सलाह दी जाती है।

यह देखें: SSC 2024-25 Calendar

SSC CGL सिलेबस

एसएससी सीजीएल ग्रैजुएट स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है, जिसका आयोजन देश भर में किया जाता है। इस परीक्षा के जरिए, आप ग्रुप B और C प्रो फाइल के तहत प्रतिष्ठित नौकरियाँ प्राप्त कर सकते हैं। यह एसएससी परीक्षा आगे टीयर I, टीयर II, टीयर III और टीयर IV में विभाजित है। पहले दो लेवल कंप्यूटर बेस्ड होंगे, जबकि टीयर- III पेपर बेस्ड परीक्षा होगी। जो लोग पहले तीन स्तरों को उत्तीर्ण करते हैं, उन्हें कंप्यूटर प्रफ़िशन्सी या डेटा एंट्री स्किल परीक्षणों में अपीयर होना जरूरी होगा। इस परीक्षा में आवेदन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होना सबसे आवश्यक है।

SSC CGL सिलेबस टियर -1

जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग विषय

  • अनलॉगिएस
  • सिमिलरटीज एंड डिफरेंसेस
  • स्पाटिअल विसुअलाइज़ेशन
  • स्पाटिअल ओरिएंटेशन
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग
  • एनालिसिस
  • जजमेंट
  • डिसीजन मेकिंग
  • विजुअल मेमोरी
  • डिस्क्रिमिनेशन
  • ऑब्जरवेशन
  • रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स
  • अरिथमेटिकल रीजनिंग एंड फीगुरल क्लासिफिकेशन
  • अरिथमेटिक नंबर सीरीज
  • नॉन-वर्बल सीरीज
  • कोडिंग एंड डिकोडिंग
  • स्टेटमेंट कन्क्लूजन
  • सिल्लोजिस्टिक रीजनिंग

सामान्य जागरूकता

एसएससी सीजीएल पाठ्यक्रम के इस खंड में बुनियादी सामान्य ज्ञान से संबंधित कई विषय शामिल हैं। इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति, BiPC विषय आदि कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ से प्रश्न पूछे जाते हैं। सूचीबद्ध कुछ ऐसे विषय हैं जिनका आपको अध्ययन करने की आवश्यकता है:

  • हड़प्पा सभ्यता के बारे में तथ्य
  • मध्यकालीन भारत का कालक्रम और उनकी महत्वपूर्ण प्रणालियाँ
  • भारत का स्वतंत्रता आंदोलन और उनके नेता
  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • आरबीआई, विश्व बैंक, आईएमएफ, आदि जैसे संस्थान
  • जीडीपी, राजकोषीय घाटा, बजट, मुद्रास्फीति, आदि,
  • मनुष्यों में रोग
  • प्रसिद्ध आविष्कार और उनके आविष्कारक
  • मौलिक अधिकार और कर्तव्य
  • संसद पर तथ्य
  • उच्चतम न्यायालय
  • राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, उपराष्ट्रपति, आदि
  • इनपुट-आउटपुट डिवाइस
  • जनगणना
  • उनके लेखकों के साथ महत्वपूर्ण पुस्तकें, आदि

क्वांटिटेटिव एप्टीटूड विषय

संख्या प्रणालीभिन्न और दशमलवप्रतिशत
अनुपात और अनुपातवर्गमूलऔसत
ब्याजलाभ और हानिछूट
साझेदारी व्यवसायमिश्रण और गठबंधनसमय और दूरी
कार्य समयस्कूल बीजगणित और प्रारंभिक
इंडेक्स की मूल बीजगणितीय पहचान
रैखिक समीकरणों के रेखांकन
त्रिकोणमितिपाई चार्टज्यामिति और क्षेत्रमिति
त्रिभुज और उसके विभिन्न
प्रकार के केंद्र
त्रिभुजों की सर्वांगसमता और
समानता
वृत्त और उसकी जीवाएँ, स्पर्श रेखाएँ
वृत्त की जीवाओं द्वारा अंतरित कोणदो या अधिक मंडलियों के लिए
सामान्य स्पर्शरेखा
त्रिकोण
चतुर्भुजनियमित बहुभुजदायां प्रिज्म
दायां गोलाकार शंकुराइट सर्कुलर सिलेंडरगोला और गोलार्द्ध
आयताकार समांतर चतुर्भुजत्रिकोणीय या वर्गाकार आधार वाला नियमित दायां पिरामिड
डिग्री और रेडियन उपाय
मानक पहचानसंपूरक कोणऊंचाई और दूरियां
हिस्टोग्रामआवृत्ति बहुभुज

अंग्रेजी भाषा और समझ

सिनोनिम्सस्पॉटिंग एरररीडिंग कॉम्प्रिहेंशन
सेंटेंस कम्पलीशनएंटोनिम्ससेंटेंस इम्प्रूवमेंट
इडियम्स & फ्रेज़िज़स्पेलिंग टेस्टवन वर्ड सब्स्टिट्यूशन

SSC CGL सिलेबस टियर-2

SSC CGL परीक्षा के टियर- II में 4 पेपर होते हैं। अंग्रेजी भाषा, योग्यता, सांख्यिकी और वित्त, और अर्थशास्त्र जैसे विषयों से प्रश्न तैयार किए जाते हैं।

पेपर I: क्वांटिटेटिव एबिलिटी

संख्या प्रणालीभिन्न और दशमलवप्रतिशत
अनुपात और अनुपातवर्गमूलऔसत
ब्याजलाभ और हानिछूट
साझेदारी व्यवसायमिश्रण और गठबंधन
समय और दूरी
कार्य समयस्कूल बीजगणित और प्रारंभिक
इंडेक्स की मूल बीजगणितीय पहचान
रैखिक समीकरणों के रेखांकन
त्रिकोणमितिपाई चार्टज्यामिति और क्षेत्रमिति
त्रिभुज और उसके विभिन्न प्रकार के केंद्रत्रिभुजों की सर्वांगसमता और समानतावृत्त और उसकी जीवाएँ, स्पर्श रेखाएँ
वृत्त की जीवाओं द्वारा अंतरित कोणदो या अधिक मंडलियों के लिए
सामान्य स्पर्शरेखा
त्रिकोण
चतुर्भुजनियमित बहुभुजदायां प्रिज्म
दायां गोलाकार शंकुराइट सर्कुलर सिलेंडरगोला और गोलार्द्ध
आयताकार समांतर चतुर्भुजत्रिकोणीय या वर्गाकार आधार वाला नियमित दायां पिरामिड
डिग्री और रेडियन उपाय
मानक पहचानसंपूरक कोणऊंचाई और दूरियां, हिस्टोग्राम और आवृत्ति बहुभुज

पेपर- II: अंग्रेजी भाषा और समझ

स्पॉटिंग द एररफिल इन द ब्लैंक्ससिनोनिम्स
एंटोनिम्सस्पेलिंग/डिटेक्टिंग मिस-स्पैल्ड वर्ड्सइडियम्स & फ्रेज़िज़
वन वर्ड सब्स्टिट्यूशनसेंटेंस इम्प्रूवमेंटएक्टिव/पैसिव वॉइस ऑफ वर्ब्स
कन्वर्शन इंटू डायरेक्ट/इनडायरेक्ट
नैरेशन
शफलिंग ऑफ सेंटेंस पार्ट्सशफलिंग ऑफ सेंटेंस पैसेज
क्लोज पैसेजकॉम्प्रिहेंशन पैसेज

पेपर III: स्टेटिस्टिक्स

  • प्रोबेबिलिटी
  • प्रोबेबिलिटी डिस्ट्रीब्यूशन
  • बिनोमिअल
  • पोइसन
  • कंपाइलेशन, क्लासिफिकेशन ऑफ़ स्टैटिस्टिकल डाटा
  • ग्राफ़िक प्रेजेंटेशन ऑफ़ डाटा
  • सेंट्रल टेन्डेन्सी
  • डिस्पेरशन
  • डायग्राम
  • कोरिलेशन केफीसिएंट
  • रैंक कोरिलेशन केफीसिएंट एंड लीनियर रिग्रेशन एनालिसिस
  • कांसेप्ट ऑफ़ पापुलेशन
  • रैंडम सैंपल
  • कांसेप्ट ऑफ़ हाइपोथिसिस

पेपर- IV: फाइनेंस और अर्थशास्त्र

फाइनेंसियल एकाउंटिंग एकाउंटिंग की मूल अवधारणाएंअर्थशास्त्र और शासन
कम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ़ इंडिया फाइनेंस कमीशन अर्थशास्त्र की मूल अवधारणा और माइक्रो इकोनॉमिक्स का परिचय
मांग और पूर्ति का सिद्धांतउत्पादन और लागत का सिद्धांतविभिन्न बाजारों में मूल्य निर्धारण
भारतीय अर्थव्यवस्थाभारत में आर्थिक सुधाररोल ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इन मनी, बैंकिंग एंड गवर्नेंस

SSC CGL सिलेबस टियर-3

यह परीक्षा पूरी तरह से एक वर्णनात्मक आधार है जो अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भाषा प्रवीणता, व्याकरण ज्ञान, शब्दावली उपयोग और एक उम्मीदवार के लेखन कौशल का आंकलन करता है। इस खंड के माध्यम से आपके निबंध लेखन कौशल, आवेदन लेखन की जांच की जाएगी जिसे 1 घंटे की अवधि में पूरा करना होगा।

SSC CGL सिलेबस टियर-4

इस परीक्षा में डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट और कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा शामिल है। यह उन उम्मीदवारों के लिए है, जिन्होंने सहायक सेक्शन अधिकारी पदों के लिए आवेदन किया है। कंप्यूटर कुशल परीक्षण में 3 मॉड्यूल होंगे जो वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और जनरेशन ऑफ स्लाइड्स हैं।

SSC CGL एग्ज़ाम के लिए योग्यता

एसएससी सीजीएल 2022 क्लियर करने के बाद कैंडिडेट के लिए कई सारी पोस्ट्स और जॉब प्रोफाइल्स के लिए वेकेंसी है। लेकिन सभी वेकेंसीज के लिए कुछ कॉमन शर्तें हैं जो नीचे दी गई हैं-

  • परीक्षा देने की न्यूनतम से अधिकतम आयु 18 से 32 वर्ष होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त हो।
  • सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन या नेशनल इन्वेस्टिंग एजेंसी में सब-इंस्पेक्टर या इंस्पेक्टर (एग्जामिनर/प्रिवेंटेटिव ऑफिसर/सेंट्रल एक्साइज) जैसे पदों पर चयन के लिए कैंडिडेट को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट को पास करना भी जरूरी है।

SSC CGL पेपर पैटर्न

जैसा कि ऊपर बताया गया है, SSC CGL परीक्षा चार चरणों में पूरी होगी और हर चरण का अलग स्वरूप होगा। यहां हर चरण के हिसाब से परीक्षा के फॉर्मेट की जानकारी विस्तार से दी गई है : 

टियर 1 फॉर्मेट

ये वैकल्पिक प्रश्न पेपर है, जो ऑनलाइन होता है। SSC CGL परीक्षा में 100 सवाल होते हैं जो 4 खंडों में बंटे होते हैं। हर सही जवाब के लिए 2 अंक दिए जाते हैं और गलत जवाब देने पर 1/4 अंक काट लिया जाता हैं। अंको का विभाजन नीजे दी गई लिस्ट में बताया गया है:

विषयसर्वाधिक अंकप्रश्नों की संख्याअवधि
सामान्य ज्ञान5025सेरेब्रल पाल्सी और VH पीड़ित कैंडिडेट के लिए 80 मिनट
अंग्रेजी गद्यांश5025सेरेब्रल पाल्सी और VH पीड़ित कैंडिडेट के लिए 80 मिनट
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड5025सेरेब्रल पाल्सी और VH पीड़ित कैंडिडेट के लिए 80 मिनट
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग502560 मिनट

टियर 2 फॉर्मेट

एसएससी सीजीएल 2022 में इस चरण की परीक्षा भी ऑनलाइन होगी जिसमें वैकल्पिक प्रश्न होंगे। हर गलत सवाल पर 1/4 अंक कटेंगे। इस चरण के विभाग निम्नलिखित हैं :

विषयअधिक्तम अंकप्रश्नों की संख्याअवधि
अंग्रेजी व्याकरण और
गद्यांश वैकल्पिक
2002002 घंटे
जनरल स्टडीज (अर्थशास्त्र और वित्त) 2001002 घंटे
स्टैटिस्टिक्स 2001002 घंटे
क्वांटिटेटिव एबिलिटीज 2001002 घंटे

टियर 3 फॉर्मेट

SSC CGL के इस चरण में, कैंडिडेट का अंग्रेजी और हिंदी भाषा में लेखन शैली का परीक्षण होता है। कैंडिडेट को निबंध, एप्लीकेशन और ईमेल्स एक घंटे के भीतर लिखने होते हैं। इस चरण के 100 अंक होते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें?

एसएससी सीजीएल आवेदन पत्रों को दो भागों में भरा जाता है। कैंडिडेट कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन भर सकते हैं। आवेदन भरते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा :

  • SSC CGL के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं (ssc.nic.in)
  • ‘New User’ बटन पर जाएं और ‘Register Now’ पर क्लिक करें
  • SSC CGL आवेदन पत्र को पूरा भरें
  • आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरकर रजिस्टर्ड अकाउंट पर लॉगिन करें (जो आपने रजिस्ट्रेशन के दौरान बनाया था)।
  • आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारियां भरें।
  • आपके पास अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर तथा अन्य जरूरी दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी होनी चाहिए।
  • ‘Submit’ बटन पर क्लिक करने से पहले आवेदन पत्र को एक बार ध्यान से पढ़ लें जिससे गलतियां ना हों साथ ही कोई जरूरी इंफॉरमेशन छूट न जाए।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करें। शुल्क की राशि INR 100 रुपए है।

SSC CGL के लिए बेस्ट बुक्स

1. क्वांटिटेटिव एप्टीटूड

  • (संख्यात्मक अभियोग्यता) Quantitative Aptitude for Competitive Examinations by R.S. Aggarwal
  • Ramniwas Mathuriya Math
  • फास्ट-ट्रैक वस्तुनिष्ठ अंकगणित(Arihant’s Fast Track Objective Arithmetic )
  •  Quantitative Aptitude for CAT by Arun Sharma
  • Mathematics Class 11th and 12th R.D. Sharma
  • Arihant Publications – Fast Track Objective Arithmetic

2. अंग्रजी भाषा

  •  Objective General English by SPBakshi (Arihant)
  • Perfect Competitive English V.K. Sinha
  •  Quick Learning Objective General English by RS Aggarwal & Vikas Aggarwal
  •  Wren & Martin – High School English Grammar and Composition

3. सामान्य बुद्धि एवं तर्क शक्ति (रीजनिंग)

  • Modern Approach to Verbal & Non-Verbal Reasoning by R.S Aggarwal
  •  Ramniwas Mahturiya Reasoning
  • Analytical Reasoning by M K Pandey
  • Logical Reasoning and Data Interpretation for CAT by Nishit K. Sinha
  •  New Approach to Reasoning Verbal, Non-Verbal & Analytical by BS Sijwali, Indu Sijwal

4. सामान्य ज्ञान

  • General Knowledge Dr. Binary Karn(Lucent Publications)
  • Competition Success Review
  • Economics, History and Geography NCERT textbooks for 9th and 10th grade
  • General Knowledge by Arihant Publications

FAQs

SSC CGL के लिए कौन से विषय हैं?

SSC CGL में 3 प्रमुख खंड हैं सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य जागरूकता और मात्रात्मक योग्यता। 
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग में आपके पास वर्बल रीजनिंग, नॉन-वर्बल रीजनिंग, क्रिटिकल थिंकिंग और इमोशनल एंड सोशल इंटेलिजेंस जैसे विषय होंगे। 
सामान्य जागरूकता में भूगोल, अर्थव्यवस्था, राजनीति के साथ-साथ जनसंख्या जनगणना भी शामिल है। 
मात्रात्मक योग्यता में समय और कार्य, बीजगणित, त्रिकोणमिति और ज्यामिति शामिल हैं।

क्या एसएससी सीजीएल कठिन है?

यह सबसे प्रसिद्ध परीक्षाओं में से एक है जो हमारे पास भारत में है इसलिए प्रतिस्पर्धा अधिक है। 
आपको स्ट्रीम बैकग्राउंड के मामले में किसी भी प्रकार की सीमा का सामना नहीं करना पड़ेगा और परीक्षा सामान्य योग्यता और सामान्य ज्ञान के आधार पर उम्मीदवारों का मूल्यांकन करती है। 
चूंकि किसी भी स्ट्रीम के छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, इसलिए प्रतियोगिता भी अत्याधुनिक हो जाती है।

क्या एसएससी CGL में टियर 3 अनिवार्य है?

हां, नौकरी पाने के लिए सभी उम्मीदवारों के लिए एसएससी CGL टियर 3 अनिवार्य है। 
टियर 3 मूल रूप से आपके भाषा कौशल का मूल्यांकन करता है और इसकी अवधि 1 घंटे लंबी होती है।

क्या एसएससी सीजीएल एक सम्मानजनक नौकरी है?

SSC CGL की नौकरी प्राप्त करना निश्चित रूप से एक आकर्षक नौकरी है। 
इस नौकरी को हासिल करने से आप सीधे देश के विकास पर काम करने के लिए जिम्मेदार हो जाएंगे। 
आप अपार सम्मान, एक सुंदर पैकेज और विकास अर्जित करेंगे। 

क्या एसएससी या बैंक बेहतर है?

अगर हम 7वें वेतन आयोग की बात करें तो एसएससी अधिकारी के वेतन में बैंक पीओ की तुलना में थोड़ा सा वेतन वृद्धि होती है। आप किसी भी बैंकिंग नौकरी की तुलना में समान रूप से बहुत कम काम के दबाव में आएंगे।

क्या एसएससी CGL यूपीएससी से कठिन है?

निश्चित रूप से, आईएएस या यूपीएससी की किसी भी परीक्षा को भारत में सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है । कठिनाई के मामले में एसएससी CGL बहुत आसान है। हालांकि, एसएससी CGL में उच्च प्रतिस्पर्धा वास्तव में उच्च है।

क्या एसएससी CGL के लिए गणित अनिवार्य है?

हाँ, एसएससी CGL के लिए गणित अनिवार्य है।

क्या SSC का सिलेबस UPSC जैसा ही है?

हम कह सकते हैं कि यूपीएससी और एसएससी के लिए जीके कुछ हद तक समान हैं। 
इसके अलावा, यूपीएससी की अधिकांश परीक्षाओं में मैथ्स और लॉजिकल रीजनिंग जैसे सेक्शन नहीं होते हैं।

उम्मीद है, इस ब्लॉग में आपको SSC CGL 2024 परीक्षाओं की सभी जरूरी जानकारियां प्राप्त हो गई होंगी। इसी परीक्षा से संबंधित अथवा अन्य प्रकार के हिंदी ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

2 comments