जानिए बीएससी के बाद एमबीए (BSc ke Baad MBA Kaise Kare) करने के बाद क्या है पूरा प्रोसेस?

2 minute read
बीएससी के बाद एमबीए

बारहवीं के बाद जब आप अपनी पसंद की फील्ड में यानी ग्रेजुएशन में एंटर करते हैं तो आपके माइंड में एक स्ट्रक्चर्ड प्लान होता है। इसमें आप अपनी डिग्री में आने वाले सब्जेक्ट्स को ध्यान लगाकर पढ़ते है और सीखते हैं। लेकिन जब बात आती है मास्टर्स डिग्री करने की तो हम में से कुछ या तो नौकरी का विकल्प चुनते हैं या मास्टर डिग्री का और उसमें भी फील्ड बदलने का ख्याल दिमाग़ में आता ही है। 

विद्यार्थियों में सबसे पॉप्युलर मास्टर डिग्री की अगर बात की जाए तो एमबीए को पहले पड़ाव पर रखा जाता है। इसे चुनने का मुख्य कारण कई बार यह भी है कि आप चाहे किसी भी फील्ड से हों आप एमबीए कर सकते हो। इसके अलावा एमबीए में स्पेशलाइज़ेशन की रेंज आपको एक्सप्लोर करने के नए मौके देती है। बीएससी ग्रेजुएट्स के लिए उपलब्ध विभिन्न विकल्पों में से कई ग्रेजुएट्स एमबीए का विकल्प चुनते हैं। तो अगर आप भी बिज़नेस की दुनिया में कदम रखने के इच्छुक हैं और मैनेजमेंट की फील्ड में अपना सिक्का आज़माना चाहते हैं तो बीएससी के बाद एमबीए (bca ke baad mba) पर ये ब्लॉग ज़रूर पढ़िए।

प्रसिद्ध स्पेशलाइज़ेशन -MBA in Hospitality Management
-MBA in Healthcare
-MBA in Healthcare Management
-MBA in Production Management
-MBA in Pharmaceutical Management
-MBA in Laboratory Management
-MBA in Biotechnology and Oil & Gas Management
-MBA in Travel and Tourism
एंट्रेंस एग्जाम -Common Admission Test (CAT)
-Xavier Aptitude Test (XAT)
-Common Entrance Test (CET)
-Common Management Admission Test (CMAT)
-Mumbai Business School Entrance Exam (MBS)
-Asia Pacific Institute of Management Exam (APIME)
-Open Management Admission Test (IGNOU OPENMAT)
-Indian Institute of Foreign Trade (IIFT)
-Graduate Management Admission Test (GMAT)
-Graduate Record Examinations (GRE)
टॉप जॉब प्रोफाइल्स -मैन्युफैक्चरिंग मैनेजर
-मार्किट रिसर्च एनालिस्ट
-फैसिलिटी मैनेजर
-आर एंड डी एग्ज़िक्युटिव
-QA मैनेजर
-हैल्थ केयर मैनेजर
This Blog Includes:
  1. बीएससी क्या है?
  2. एमबीए क्या है?
  3. बीएससी के बाद एमबीए क्यों करें?
  4. बीएससी के बाद एमबीए कोर्सेज के प्रकार कितने हैं?
  5. बीएससी के बाद एमबीए स्पेशलाइजेशन 
  6. एमबीए सिलेबस 
  7. बीएससी के बाद एमबीए करने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट 
  8. बीएससी के बाद एमबीए करने के लिए टॉप इंडियन यूनिवर्सिटीज के नाम
  9. बीएससी के बाद एमबीए करने के लिए योग्यता की आवश्यकता
  10. बीएससी के बाद एमबीए करने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?
  11. बीएससी के बाद एमबीए करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
  12. बीएससी के बाद एमबीए करने के लिए प्रवेश परीक्षाओं की लिस्ट
  13. बीएससी के बाद एमबीए करने के बाद करियर स्कोप 
  14. टॉप जॉब प्रोफाइल्स एंड सैलरी 
  15. FAQs 

बीएससी क्या है?

बीएससी जिसकी फुलफॉर्म बैचलर ऑफ़ साइंस है तीन साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। बीएससी की डिग्री टॉपिक्स की वाइड रेंज जिसमें मैथमेटिक्स, फिजिक्स, जूलॉजी, बायोलॉजी, केमिस्ट्री और रिसर्च शामिल है पर फोकस्ड प्रोग्राम है। इस प्रोग्राम में न सिर्फ छात्रों को थेओरिटिकल बल्कि एक्सपेरिमेंटल नॉलेज भी दी जाती है जिससे आपको बाहरी दुनिया में अपनी डिग्री के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज को साबित करने का भी मौका मिलता है। यह डिग्री मुख्यतः उन छात्रों के लिए है जिनका इंटरेस्ट साइंस और रिसर्च वर्क में ज़्यादा है। आज के समय में साइंस और टेक्नोलॉजी के मिश्रण के साथ यह डिग्री छात्रों में काफी प्रचलित है। 

एमबीए क्या है?

ग्रेजुएशन के बाद सबसे ज़्यादा लाइम लाइट में आने वाला यह प्रोग्राम शुरू से छात्रों के बीच अपनी एक अलग जगह रखता है। दो साल की अवधि के साथ यह छात्रों में मैनेजमेंट स्किल्स को इम्प्रूव करने और देश विदेश में अपनी काबिलियत को साबित करने का ज़रिया बन चुका है। एमबीए की सबसे पहली बात जो इसी ख़ास बनाती है वो इसका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया। आप चाहे किसी भी स्ट्रीम से हों या किसी भी फील्ड में ग्रेजुएट हों आप एमबीए में एडमिशन लेने के लिए काबिल हैं। हालांकि कुछ यूनिवर्सिटीज आपके वर्क एक्सपेरिंस और मार्क्स को प्रायोरिटी देती है लेकिन फिर भी अगर आप मन में मैनेजमेंट को चुनने और उसमें अच्छा करने की चाह रखते हैं तो आप एमबीए के लिए बेझिझक अप्लाई कर सकते हैं। सब्जेक्ट्स और पढ़ाने का तरीका वैसे तो यूनिवर्सिटी से हिसाब से अलग हो सकता है लेकिन मोटे तौर पर एमबीए में पहले वर्ष में आपको मैनेजमेंट के विषय पढ़ाये जाते है। लेकिन दूसरे वर्ष में आपको अपने पसंद अनुसार विषय चुनने का विकल्प दिया जाता है जिससे आप एक पर्टिकुलर फील्ड में एक्सपर्ट हो सकते हैं। 

बीएससी के बाद एमबीए क्यों करें?

देखिए, दोनों की विकल्पों में आपको ढेर सारे ऑप्शंस देखने को मिलेंगे। जैसा कि अगर हम बात करें बीएससी के बाद मिलने वाले विकल्पों की तो आपके पास कई सारे ऑप्शन होंगे। लेकिन अगर आप मैनेजमेंट की फील्ड में करियर चुनते हैं तो बीएससी करने के बाद एमबीए करना एक अच्छा डिसीज़न हो कसता है। आइए एमबीए करने क्यों करें के विषय को कुछ पॉइंटर्स के साथ समझते हैं-

  • मैनेजमेंट स्किल्स इम्प्रूव होती हैं :- अगर आप मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनान चाहते हैं तो मास्टर्स की डिग्री करना और एमबीए चुनना एक बेहतर विकल्प है। इसमें आपको बिज़नेस और मैनेजमेंट की थेओरिटिकल नॉलेज के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है जिससे आपका प्रैक्टिकल दुनिया में सर्वाइव कर  पाना आसान होता है। जैसा की मैनेजमेंट एक फैला हुआ क्षेत्र में इस डिग्री में आपको एंटरप्रेन्योरशिप, बिज़नेस कम्युनिकेशन्स, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट जैसी टर्म्स की भी नॉलेज दी जाती है। 
  • करियर को फ़ास्ट ट्रैक करती है :- अगर आप बीएससी के बाद एमबीए का विकल्प चुनते हैं तो यह फैसला आपके लिए मार्किट में उपलब्ध कई सारे विकल्पों के लिए रास्ता खोल देता है। एमबीए में स्पेशलाइज़ेशन होने के कारण आप अपने करियर को एक्सपैंड कर पाते हो और बेहतर करियर ऑप्शंस को एक्सप्लोर कर पाते हो। इसके साथ यह आपको हाय सैलरी पैकेज मिलने की पॉसिबिलिटी को बढ़ा देता है। 
  • पर्सनालिटी को इम्प्रूव करता है :- बीएससी के बाद एमबीए चुनना आपकी पूरी पर्सनालिटी को बदल सकता है। यह बदलाव आपको न सिर्फ प्रक्टिकली लेकिन पर्सनली भी देखने को मिलेगा। जहाँ आप बीएससी में थेओरिटिकल नॉलेज ले रहे थे एमबीए आपको आपके पिंजरे से बहार निकल प्रैक्टिकल दुनिया में जाने और उसे समझने का मौका देता है। इससे आप अपनी सीखी हुई चीज़ों को अपने प्रोफेशन में डालने की प्रैक्टिस भी सीखते हैं। एक एमबीए डिग्री में आप प्रोजेक्ट्स बनाना, प्रेसेंटेशन्स, इंटेर्नशिप्स, ग्रुप डिसकशंस, इंडस्ट्री विज़िट आदि जैसी एक्टिविटीज़ करते हैं जो आपके ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए काफी अच्छा प्रयास है। 

बीएससी के बाद एमबीए कोर्सेज के प्रकार कितने हैं?

बीएससी के बाद करने वाले कोर्सेज की लिस्ट में कुछ प्रकार शामिल है। यह डिफरेंस पार्ट टाइम, फुल टाइम और ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम के माईनो में भी हो सकता है। यह प्रकार मुख्य रूप से छात्र को फ्लेक्सिबिलिटी देने के लिए बांटे गए हैं जिसमें विश्व स्तर पर माईने रखने वाली इस डिग्री को करने में कोई कठिनाई या रूकावट न हो। बीएससी के बाद किए जाने वाले एमबीए कोर्सेज के प्रकार की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • 2 साल का फुल MBA प्रोग्राम
  • पार्ट टाइम MBA
  • इवनिंग (सेकंड शिफ्ट) MBA प्रोग्राम
  • मॉडुलर MBA प्रोग्राम
  • एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम/ EMBA प्रोग्राम
  • फुल टाइम एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम
  • डिस्टेंस लर्निंग MBA प्रोग्राम
  • ब्लेंडिड लर्निंग प्रोग्राम
  • MBA डुअल डिग्री प्रोग्राम
  • मिनी MBA प्रोग्राम

बीएससी के बाद एमबीए स्पेशलाइजेशन 

एमबीए की यह स्पेशलाइज़ेशनस लगभग सभी क्षेत्रों को कवर करती है फिर चाहे वो जनरल मैनेजमेंट हो टेक्नोलॉजी हो आर्ट्स हो या मीडिया कम्युनिकेशन हो। एमबीए किसी भी क्षेत्र और टर्म में बंधा नहीं है इसी लिए आप अपनी ग्रेजुएशन किसी और फील्ड में करने के बाद भी अपनी पसंद की स्पेशलाइज़ेशन चुनकर उसमें करियर बना सकते हैं। बीएससी के बाद एमबीए की कुछ प्रोमिनेन्ट स्पेशलाइज़ेशन निम्नलिखित हैं-

  • MBA in Hospitality Management
  • MBA in Healthcare
  • MBA in Healthcare Management
  • MBA in Production Management
  • MBA in Pharmaceutical Management
  • MBA in Laboratory Management
  • MBA in Biotechnology and Oil & Gas Management
  • MBA in Travel and Tourism
  • MBA in Event Management
  • MBA in Digital Marketing
  • MBA in Quality Management
  • MBA in International Business
  • MBA in General Management
  • MBA in Sports Management
  • MBA in Logistics and Supply Chain Management
  • MBA in Entrepreneurship
  • MBA in Petroleum and Oil Gas Management
  • MBA in Personnel Management
  • MBA in Fashion Designing
  • MBA in Media Management
  • MBA in Environmental Management
  • MBA in Finance
  • MBA in Pharmacy
  • MBA in Disaster Management
  • MBA in Rural Management
  • MBA in Product Management
  • MBA in Project Management
  • MBA in Aviation Management

एमबीए सिलेबस 

एमबीए की कुछ स्पेशलाइज़ेशन का सिलेबस नीचे दिया गया है। इस सिलेबस में और विषयों के नामों में यूनिवर्सिटी के अनुसार बदलाव देखने को मिल सकता है- 

MBA HR

  • फंडामेंटल्स ऑफ HR मैनेजमेंट
  • सर्विस सेक्टर में HRM
  • मैनेजिंग रिडंडेंसी
  • परफॉरमेंस मैनेजमेंट 

MBA IT

  • मैनेजमेंट में कंप्यूटर एप्लिकेशंस
  • बिग डेटा
  • डेटा माइनिंग

MBA मार्केटिंग

  • ह्यूमन रिसोर्स
  • बिज़नेस मैनेजमेंट
  • मार्केटिंग मैनेजमेंट
  • कंज्यूमर बिहेवियर

MBA फाइनेंस

  • फाइनेंशियल रिपोर्टिंग
  • मैनेजरियल एकाउंटिंग
  • पोर्टफोलियो मैनेजमेंट
  • फाइनेंशियल रिस्क मैनेजमेंट

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटी का चुनाव सकते हैं।

बीएससी के बाद एमबीए करने के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट 

आज के समय में बहुत से छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उन छात्रों के लिए विदेश में टॉप एमबीए कॉलेज की लिस्ट इस प्रकार हैं:

दुनिया के बेस्ट MBA कॉलेजजगहसालाना ट्यूशन फीस
व्हार्टन स्कूलअमेरिकाUSD 1.15 लाख (INR 86.07 लाख)
स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेसअमेरिकाUSD 74,706 (INR 55.69 लाख)
प्रबंधन के MIT स्लोन स्कूलअमेरिकाUSD 1.38 लाख (INR 1.03 करोड़)
हार्वर्ड बिज़नेस स्कूलअमेरिकाUSD 1.11 लाख (INR 83.15 लाख)
लंदन बिजनेस स्कूलयूकेGBP 92,735 (INR 94.18 लाख)
HEC पेरिसफ्रांसEuro 78,000 (INR 67.36 लाख)
शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेसअमेरिकाUSD 73,440 (INR 54.75 लाख)
IESE बिजनेस स्कूलस्पेनEuro 93,500 (INR 80.75 लाख)
जज बिजनेस स्कूलयूकेGBP 61,000 (INR 61.95 लाख)
SAID बिजनेस स्कूलयूकेGBP 94,800 (INR 96.28 लाख)
ESADE बिजनेस स्कूलस्पेनEuro 40,001 (INR 34.50 लाख)
येल मैनेजमेंट स्कूलअमेरिकाUSD 1.,02 (INR 76.22 लाख)
इंपीरियल कॉलेज बिजनेस स्कूलयूकेGBP 57,200 (INR 58.09 लाख)
SDA बोकोनी स्कूल ऑफ मैनेजमेंटइटलीEuro 57,045 (INR 49.20 लाख )

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

बीएससी के बाद एमबीए करने के लिए टॉप इंडियन यूनिवर्सिटीज के नाम

भारत में बहुत सारे कॉलेज एमबीए कोर्स ऑफर करते हैं। कुछ टॉप कॉलेज की लिस्ट इस प्रकार है: 

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद।
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोझिकोड
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ
  • नार्मल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद
  • SIBM सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट
  • XIMB जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, भुवनेश्वर
  • XLRI जमशेदपुर ज़ेवियर रिलेशन्स इंस्टिट्यूट

बीएससी के बाद एमबीए करने के लिए योग्यता की आवश्यकता

एमबीए करने के लिए आपके पास नीचे दी गई योग्यता होनी आवश्यक है-

  • कम से कम 12 साल की स्कूली शिक्षा होनी चाहिए।  
  • छात्र किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होनी चाहिए। 
  • ग्रेजुएशन में कम से कम 50%अंक होने आवश्यक है।  
  • ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में पढ़ाई करने वाले छात्र भी MBA के लिए आवेदन कर सकते है, लेकिन निर्धारित समय के अन्दर ग्रेजुएशन डिग्री का सर्टिफिकेट कॉलेज में जमा करना होगा।
  • CAT/GMAT/ UPES MET/MAT/NMAT जैसी प्रवेश परीक्षाओं में कम से कम 650 – 690 तक के अंक अच्छे माने जाते हैं, जो होने आवश्यक हैं। विदेश में MBA करने के लिए आपको GMAT/GRE परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने होंगे। 

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट्स की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर कर अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

बीएससी के बाद एमबीए करने के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

बीएससी के बाद एमबीए करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं:

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

बीएससी के बाद एमबीए करने के लिए प्रवेश परीक्षाओं की लिस्ट

बीएससी के बाद एमबीए (bca ke baad mba) कैसे करें जानने के साथ-साथ आपको इसकी प्रवेश परीक्षाओं को उत्तीर्ण करना होगा। जब बात आती है प्रवेश परीक्षाओं की तो सबसे पहला सवाल होता है MBA में कौनसी प्रवेश परीक्षाएं होती हैं। इनके नाम नीचे दिए गए हैं-

  • Common Admission Test (CAT)
  • Xavier Aptitude Test (XAT)
  • Common Entrance Test (CET)
  • Common Management Admission Test (CMAT)
  • Mumbai Business School Entrance Exam (MBS)
  • Asia Pacific Institute of Management Exam (APIME)
  • Open Management Admission Test (IGNOU OPENMAT)
  • Indian Institute of Foreign Trade (IIFT)
  • Graduate Management Admission Test (GMAT)
  • Graduate Record Examinations (GRE)

बीएससी के बाद एमबीए करने के बाद करियर स्कोप 

बीएससी में बैचलर डिग्री होने के बाद आपको यह समझ में आ जाता है कि आपकी स्ट्रेंथ क्या है और कमज़ोरी किस क्षेत्र में है जिसके कारण आप उनपर ज़्यादा ध्यान देकर बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं। जब बात आती है बीएससी के बाद एमबीए की तो यह निर्णय आपके लिए लाजवाब जॉबस के साथ देश विदेश में बेस्ट प्रोफाइल्स को पाने के द्वार खोल देता है। यहाँ आप थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज के साथ भविष्य में अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं जिसमें टेक्निकल और मैनेजमेंट एक्सपर्टीज शामिल हैं। इसके अलावा टॉप रिक्रूटर्स जो आपको नौकरी देने में सक्षम होंगे उनकी लिस्ट नीचे दी गई है :-

  • Cipla
  • Bharat Biotech
  • Biocon 
  • Ranbaxy
  • Dr Reddy’s

इसके साथ बीएससी के बाद एमबीए करने वाले व्यक्ति के लिए बेस्ट जॉब प्रोफाइल्स प्रोफाइल्स निम्नलिखित है :-

  • मैन्युफैक्चरिंग मैनेजर 
  • मार्किट रिसर्च एनालिस्ट 
  • फैसिलिटी मैनेजर 
  • आर एंड डी एग्ज़िक्युटिव 
  • क्वालिटी एश्योरेंस मैनेजर 
  • हैल्थ केयर मैनेजर 

टॉप जॉब प्रोफाइल्स एंड सैलरी 

एक एमबीए पास किए छात्र को देश विदेश की हाइएस्ट सैलरी मिलने वाले व्यक्तियों में से एक माना जाता है। हॉस्पिटल से लेकर होटल्स में मौजूद एमबीए के विद्यार्थी को मिलने वाली सबसे पॉपुलर जॉब प्रोफाइल्स के नाम और उन्हें मिलने वाली एवरेज सैलरी निम्नलिखित है-

जॉब प्रोफाइल्स औसत सालाना सैलरी (INR) 
फिनेंशियल एडवाईज़र 4-5 लाख
मैनेजमेंट कंसल्टेंट 11-12 लाख
एच आर मैनेजर 7-8 लाख
मार्केटिंग मैनेजर 7-8 लाख
प्रोडक्ट मैनेजर 12-13 लाख

FAQs 

क्या बीएससी बायो स्टूडेंट एमबीए कर सकता है?

हां, आप बीएससी के बाद किसी भी विशेषज्ञता के साथ एमबीए कर सकते हैं । एमबीए के लिए मूल पात्रता मानदंड मुख्य रूप से विश्वविद्यालय द्वारा निर्दिष्ट न्यूनतम अंकों के साथ बैचलर्स की डिग्री है और आपको GMAT स्कोर प्रदान करने की आवश्यकता हो सकती है और कार्य अनुभव को भी प्राथमिकता दी जाती है।

एमबीए करने के लिए क्या करना पड़ता है?

1. एमबीए करने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन पास करना होगा। 
2. ग्रेजुएशन डिग्री कम से कम 50% अंकों में पास करना होगा। 
3. उसके बाद MBA कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा। 
4. एमबीए में एडमिशन के लिए CAT एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा।

एमबीए कितने प्रकार के होते हैं?

एमबीए के विभिन्न प्रकार हैं: ऑनलाइन MBA, एग्जीक्यूटिव MBA, डिस्टेंस MBA, पार्ट टाइम MBA, फुल टाइम MBA, ड्यूल डिग्री MBA आदि।

उम्मीद है कि इस ब्लॉग से आपको पता चला होगा कि बीएससी के बाद एमबीए (BSc ke Baad MBA Kaise Kare) कैसे करें। यदि आप विदेश में MBA करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*