बीएससी एनेस्थीसिया क्या है?

1 minute read

मेडिकल क्षेत्र में हर किसी का अपना अलग-अलग काम होता है जैसे वक सर्जिकल डॉक्टर सर्जरी कर कर सकता है। रेडियोलॉजिस्ट अपने क्षेत्र से जुड़े हुए कर सकता है। ऐसे ही एनेस्थेसियोलॉजिस्ट मेडकल क्षेत्र का मत्वपूर्ण अंग है। यह सर्जरी और ऑपरेशन से अलग चिकित्सा पेशेवरों की एक टीम है। बीएससी एनेस्थीसिया एनेस्थिसियोलॉजी में एक बैचलर डिग्री कोर्स है। जो आपको एनेस्थीसिया जैसे चिकित्सा क्षेत्र की प्रमुख अनिवार्यताओं के साथ-साथ इस डोमेन में बैचलर्स डिग्री प्रदान करता है। बीएससी एनेस्थीसिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें। 

कोर्स B Sc Anesthesia Technology
कोर्स स्तर अंडरग्रेजुएट 
अवधि 3 साल 
एडमिशन प्रोसेस मेरिट/एंट्रेंस एग्ज़ाम आधारित 
योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस बायोलॉजी स्ट्रीम से 10+2 पास की हो। 
फीस INR 25,000 – 1.50 लाख 
जॉब प्रोफाइल एनेस्थीसिया टेक्निशियन, मेडिकल कंसलटेंट, एनेस्थेटिस्ट, एसोसिएट कंसलटेंट 
औसत सालाना सैलरी INR 3-6 लाख 

बीएससी एनेस्थीसिया क्या होती है?

बीएससी एनेस्थीसिया, एनेस्थिसियोलॉजी में 3 से 4 साल का बैचलर डिग्री कोर्स है। डिग्री के शुरुआती वर्षों के दौरान, आपको चिकित्सा और बायोलॉजी साइंस के मूलभूत पहलुओं के बारे में पढ़ाया जाता है। उदाहरण के लिए, शरीर रचना विज्ञान और विकृति विज्ञान, एनेस्थिसियोलॉजी की उन्नत अवधारणाओं के लिए एक ठोस आधारभूत ज्ञान बनाने के उद्देश्य से। बाद के वर्षों के दौरान, व्यक्ति अस्पतालों और देखभाल केंद्रों में नैदानिक ​​शिक्षुता के साथ-साथ संज्ञाहरण प्रौद्योगिकी, ऑपरेशन थिएटर तकनीक और चिकित्सा प्रौद्योगिकी के बारे में व्यापक रूप से सीखता है। 

बीएससी एनेस्थीसिया में दी जाने वाली विशेषज्ञता

बीएससी एनेस्थीसिया कोर्स में आप कई विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं। बीएससी एनेस्थीसिया में दी जाने वाली कुछ विशेषज्ञताओं का उल्लेख नीचे किया गया है-

  • क्रिटिकल केयर एनेस्थीसिया 
  • कार्डियोथोरेसिक एनेस्थीसिया
  • न्यूरोसर्जिकल एनेस्थीसिया
  • पीडियाट्रिक एनेस्थीसिया 
  • हॉस्पिस एंड पेलिएटिव एनेस्थीसिया
  • ऑर्थोपेडिक एनेस्थीसिया
  • ओब्स्टेट्रिक एनेस्थीसिया

एनेस्थीसिया के प्रकार

एनेस्थीसिया 4 प्रकार के होते हैं, जैसे-

  • लोकल एनेस्थीसिया (शरीर के एक छोटे लेकिन विशिष्ट हिस्से में दर्द को रोकने के लिए)
  • रीजनल एनेस्थीसिया (शरीर के अपेक्षाकृत बड़े हिस्से को सुन्न करना और सामान्य रूप से रीढ़ के माध्यम से इंजेक्शन लगाना)
  • जनरल एनेस्थीसिया (कॉन्ससियस फीलिंग्स को रोकने के लिए)
  • मॉनीटरेड एनेस्थीसिया केयर (रात को नींद के लिए)

एनेस्थीसिया के गुण

एनेस्थीसिया में निम्नलिखित गुण या विशेषताएं हैं-

  • Analgesia – दर्द से राहत और बचाव
  • Paralysis – अत्यधिक मांसपेशियों में आराम 
  • Amnesia – याददाश्त में कमी
  • बेहोशी की हालत

बीएससी एनेस्थीसिया सिलेबस  

हालांकि बीएससी एनेस्थीसिया सिलेबस कॉलेज से कॉलेज में भिन्न होता है, यहां कुछ मुख्य विषय दिए गए हैं जिन्हें आपको पढ़ाया जाएगा यदि आप इस इस कोर्स को चुनते हैं तो-

  • ह्यूमन एनाटोमी 
  • मेडिसिन रिलेवेंट टू एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी 
  • एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी-क्लीनिकल 
  • फिजियोलॉजी 
  • एप्लाइड पैथोलॉजी 
  • एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी- एप्लाइड 
  • बायोकेमिस्ट्री 
  • एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी 
  • एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी- एडवांस्ड 
  • पैथोलॉजी- क्लिनिकल पैथोलॉजी, हेमाटोलॉजी एंड ब्लड बैंकिंग 
  • एप्लाइड फार्माकोलॉजी 
  • माइक्रोबायोलॉजी 
  • इंट्रोडक्शन टू एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी 
  • सोशियोलॉजी 
  • एथिक्स, डेटाबेस मैनेजमेंट 
  • हेल्थ केयर 
  • एनवायर्नमेंटल साइंस एंड हेल्थ 
  • रिसर्च एंड बायोस्टेटिस्टिक्स 
  • हॉस्पिटल पोस्टिंग

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

बीएससी एनेस्थीसिया के लिए विदेश में शीर्ष विश्वविद्यालय 

बीएससी एनेस्थीसिया करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए दुनिया भर के कुछ सर्वश्रेष्ठ और विश्व स्तरीय विश्वविद्यालयों की सूची यहां दी गई है-

यूनिवर्सिटीजस्थान क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 
नॉटिंघम विश्वविद्यालययूके103
एडिलेड विश्वविद्यालयऑस्ट्रेलिया 
न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटीऑस्ट्रेलिया 43
नोट्रे डेम विश्वविद्यालयहम1201+
आयरलैंड के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय गॉलवेआयरलैंड 258
बकिंघम विश्वविद्यालययूके
सेंट एंड्रयूज विश्वविद्यालयस्कॉटलैंड 
बांगोर विश्वविद्यालययूके
टैफे क्वींसलैंडऑस्ट्रेलिया 
कार्डिफ विश्वविद्यालययूके

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

बीएससी एनेस्थीसिया के लिए भारत में शीर्ष विश्वविद्यालय 

यदि आप भारत में इस कोर्स को करने पर विचार कर रहे हैं, तो यहां भारत के कुछ बेहतरीन कॉलेजों की सूची दी गई है, जिनमें से आप चुन सकते हैं-

कॉलेज स्थान
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश 
महात्मा गांधी मिशन स्वास्थ्य विज्ञान संस्थानमुंबई
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला
सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज पुणे
सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालचंडीगढ़
केएस हेगड़े मेडिकल अकादमी मंगलौर
श्री वेंकटेश्वर आयुर्विज्ञान संस्थानतिरुपति

योग्यता 

बीएससी एनेस्थीसिया कार्यक्रम के लिए आवेदन करने के योग्य होने के लिए छात्रों के लिए निम्नलिखित आवश्यकताएं हैं-

  • चाहे आप भारत या विदेश में अध्ययन करना चाहते हों, बीएससी एनेस्थीसिया कोर्स करने वाले विश्वविद्यालय और कॉलेज 10 + 2 शिक्षा स्तर में साइंस बायो वाले छात्रों को स्वीकार करते हैं। 
  • कुछ विश्वविद्यालय और कॉलेज बीएससी एनेस्थीसिया कोर्स में एडमिशन लेने के लिए NEET के स्कोर की भी मांग करते हैं। 
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज बैचलर्स के लिए SAT और मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की ज़रूरत होती है।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एक्साम्स की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है–

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

भारतीय विश्वविद्यालयों के लिए शीर्ष प्रवेश परीक्षा

निम्नलिखित कुछ प्रवेश परीक्षाएं हैं जो आवेदकों को बी.एससी. संज्ञाहरण प्रौद्योगिकी कार्यक्रम में प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए चयन कर सकते हैं-

  • NEET (National Eligibility cum Entrance Test)
  • AIIMS (All India Institutes of Medical Sciences)
  • AICET (All India Common Entrance Test)
  • Bangalore University Entrance Exam
  • BVP CET (Bharati Vidyapeeth Common Entrance Test)
  • University of Technology Entrance Exams
  • NIMS School of Paramedical Sciences and Technology Entrance Exams

बीएससी एनेस्थीसिया कोर्स के बाद करियर 

बीएससी एनेस्थीसिया आपको आपातकालीन देखभाल केंद्रों, आघात केंद्रों और अस्पतालों में विशेष भूमिकाओं के लिए तैयार करता है। इनमें से कुछ करियर विकल्प नीचे नीचे दिए गए हैं-

  • एनेस्थेटिस्ट 
  • एनेस्थेसिओलॉजिस्ट 
  • फिजिशियन एनेस्थेसिओलॉजिस्ट 
  • एनेस्थीसिया टेक्निशियन 
  • एनेस्थेसिओलॉजी फिजिशियन 
  • जनरल एनेस्थेटिस्ट्स 
  • नर्स एनेस्थेटिस्ट 
  •  एनेस्थेसिओलॉजिस्ट असिस्टेंट 
  • एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजिस्ट 
  • रिसर्चर 
  • प्रोफेसर/लेक्चरर 
  • मेडिकल कंसलटेंट 

FAQs 

बीएससी एनेस्थीसिया क्या है?

बीएससी एनेस्थीसिया, एनेस्थिसियोलॉजी में 3 से 4 साल का बैचलर डिग्री कोर्स है। डिग्री के शुरुआती वर्षों के दौरान, आपको चिकित्सा और बायोलॉजी साइंस के मूलभूत पहलुओं के बारे में पढ़ाया जाता है।

क्या बीएससी एनेस्थीसिया एक अच्छा करियर है?

बी.एससी. एनेस्थीसिया में टेक्नोलॉजी ग्रेजुएट्स के पास रोजगार की व्यापक संभावनाएं हैं। उन्हें अधिकांश प्रतिष्ठित अस्पतालों और संस्थानों द्वारा अच्छे पदों के लिए काम पर रखा जाता है।

क्या बीएससी एनेस्थीसिया के लिए NEET ज़रूरी है?

यह संस्थान या कॉलेज निर्धारित करता है कि बीएससी एनेस्थीसिया कार्यक्रम में कौन एडमिशन ले सकता है। अधिकांश संस्थान बोर्ड परीक्षाओं या NEET जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में छात्र के प्रदर्शन पर प्रवेश के फैसले पर भरोसा करते हैं। कुछ विश्वविद्यालय सीधे प्रवेश भी स्वीकार करते हैं। ग्रांट मेडिकल कॉलेज केवल एमएससी एनेस्थीसिया प्रदान करते हैं। बीएससी एनेस्थीसिया की पेशकश नहीं की जाती है।

उम्मीद है कि हमारे आज के ब्लॉग से आपको बीएससी एनेस्थीसिया कोर्स के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। यदि आप भी विदेश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*