सुरक्षा अधिकारी, एक जिम्मेदारी वाली नौकरी

1 minute read

क्या आप ऐसे करियर की तलाश में हैं जो आपको उस कंपनी के लिए सिक्योरिटी सुनिश्चित करने में सक्षम बनाता है जिसमें आप काम करते हैं? सुरक्षा अधिकारी (Safety Officer) बनना एक बहुत ही मनोबल बढ़ाने और ज़िम्मेदारियों का पालन करने के हिसाब से सबसे बढ़िया जॉब है। इस ब्लॉग में आप जानेंगे कि एक सुरक्षा अधिकारी कैसे बना जाए। चलिए विस्तार से देते हैं आपको जानकारी।

सुरक्षा अधिकारी कौन होता है?

सुरक्षा अधिकारी
Source – LinkedIn

सुरक्षा अधिकारी को ऑक्यूपेशनल स्वास्थ्य और सेफ्टी स्पेशलिस्ट के रूप में भी जाना जाता है, एक सुरक्षा अधिकारी वह होता है जो कर्मचारियों के लिए काम के माहौल को सुरक्षित बनाने के लिए सिफारिशें करता है और काम करता है और परिसर के भीतर किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय करता है। 

इन कर्मियों का मुख्य कर्तव्य कर्मचारियों को सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन करने, कार्य क्षेत्रों की निगरानी करने, दुर्घटना के स्रोत और कारण की जांच करने और मैनेजमेंट के समक्ष कार्यस्थल के लिए नीतिगत सिफारिशें करने के लिए संबोधित करना है। संक्षेप में, एक सुरक्षा अधिकारी सभी कामों को मैनेज करता है और संगठन को जोखिमों से बचाने में मदद करता है।

टिप्स

नीचे आपको सुरक्षा अधिकारी से जुड़े टिप्स के बारे में बताया गया है, जो कि एक सुरक्षा अधिकारी को फॉलो करने चाहिए-

  • कम्युनिकेशनमें कुशल होना।
  • ऑब्जरवेशन इस फील्ड में बहुत ज़रूरी है।
  • रिसोर्सेज का इस्तेमाल करना।
  • इनफार्मेशन को अच्छे से समझना और उसका फैक्ट चेक करना।

सुरक्षा अधिकारी बनने के लिए स्किल्स

निम्नलिखित आपको सुरक्षा अधिकारी से जुड़ी स्किल्स के बारे में बताया जा रहा है, जो कि एक सुरक्षा अधिकारी के पास होनी ही चाहिए। स्किल्स नीचे दी गई हैं-

  • छिपे हुए खतरों की पहचान करना
  • वर्बल हैजर्ड कम्युनिकेशन में निपुण होना
  • प्रेसेंटेशन्स में देने में माहिर होना
  • अन्यों को ट्रेनिंग देना
  • रेगुलेटरी संगठन क्या होते हैं उनकी जानकारी रखना
  • डेटा इकठ्ठा करके उसकी व्याख्या करना
  • जॉब के प्रति जिम्मेदारी व जवाबदेही

सुरक्षा अधिकारी कैसे बनें?

सुरक्षा अधिकारी
Source – Kindpng

यहाँ आपको स्टेप वाइज़ बताया जाएगा की आप एक काबिल सुरक्षा अधिकारी कैसे बने सकते हैं। तो आइए, नीचे आपको इन स्टेप्स की जानकारी दी गई है-

  • स्टेप 1: इंडिस्ट्री के प्रकार को तय करें: अब जब आपने एक सुरक्षा अधिकारी बनने का ठान लिया है, तो आपको सबसे पहले जो कदम उठाने की जरूरत है, वह यह है कि आप किस प्रकार की इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं। यह या तो कंस्ट्रक्शन साइटों, फैक्ट्रियों, स्वास्थ्य सेवा संगठन, लैब्स, केमिकल प्रोसेसिंग यूनिट्स, आयल और गैस इंडस्ट्रीज, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स आदि में हो सकता है, क्योंकि विभिन्न कार्यस्थलों के अपने खतरे और जोखिम हो सकते हैं।
  • स्टेप 2: स्कूल लेवल से ही शुरुआत करें: एक स्वास्थ्य और सुरक्षा अधिकारी बनने के लिए, आपके पास सही विषय होने चाहिए। आमतौर पर, एक उम्मीदवार जिसने मैथ्स के साथ BiPC विषयों के साथ अपने 10+2 स्तर की पढ़ाई पास की है, वह ऑक्यूपेशनल सेफ्टी और हेल्थ के क्षेत्र में प्रवेश करने के योग्य है।
  • स्टेप 3: बैचलर्स डिग्री करें: ऑक्यूपेशनल हेल्थ और सिक्योरिटी, डिजास्टर मैनेजमेंट या ऐसे किसी भी संबंधित कोर्स में बैचलर्स डिग्री हासिल करना आकांक्षी के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। सुरक्षा अधिकारी को काम पर रखने के लिए विभिन्न संगठनों और इंडस्ट्रीज की अपनी योग्यताएं होती हैं, इसलिए यह अनुशंसा की जाती है कि आप अपने कार्यक्षेत्र का चयन पहले से ही कर लें। इस कोर्स के अलावा, उम्मीदवार मैकेनिकल या सिविल इंजीनियरिंग जैसे इंजीनियरिंग कोर्स भी कर सकते हैं, या ऐसे अन्य कोर्सेज का पीछा कर सकते हैं, जिसमें वे एर्गोनोमिक्स, औद्योगिक स्वच्छता सिद्धांत, खतरनाक सामग्री का प्रबंधन, आग की रोकथाम, जोखिम शमन, स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए कानून आदि के फंडामेंटल्स के बारे में पढ़ेंगे।
  • स्टेप 4: मास्टर्स डिग्री भी करें: सर्वोत्तम संगठनों में कुछ उच्च भुगतान वाले सुरक्षा अधिकारी की नौकरी हासिल करने के लिए, आपको इस क्षेत्र के तहत अपनी खुद की चुनी हुई स्पेशलाइजेशन में मास्टर्स डिग्री हासिल करने की आवश्यकता है। आप पर्यावरणीय स्वास्थ्य, सुरक्षा प्रबंधन, सुरक्षा और व्यावसायिक स्वास्थ्य, आपदा तैयारी, इंजीनियरिंग, औद्योगिक स्वच्छता, स्वास्थ्य भौतिकी और कई अन्य में मास्टर्स डिग्री पर विचार कर सकते हैं। हालांकि, उपरोक्त किसी भी विशेषज्ञता में मास्टर्स डिग्री हासिल करने के लिए, कुछ विश्वविद्यालय इन क्षेत्रों में कार्य अनुभव की मांग कर सकते हैं।
  • स्टेप 5: Trainee के तौर पर वर्क एक्सपीरियंस लें: आपके शैक्षिक पथ के दौरान, आपको व्यावसायिक सुरक्षा में नौकरी पर प्रशिक्षण की पेशकश की जा सकती है। हालांकि, यदि नहीं, तो जमीनी स्तर पर सभी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के बारे में जानने के लिए एक पेशेवर सुरक्षा अधिकारी के अधीन एक ट्रेनी या ट्रेनी के रूप में काम करना आपके लिए महत्वपूर्ण है। आप हैज़र्ड्स सामग्री, जोखिम संचार और अन्य सुरक्षा और शमन ज्ञान (मिटिगेशन) को संभालने के बारे में व्यावहारिक अंतर्दृष्टि प्राप्त कर सकते हैं।

कोर्सेज

निम्नलिखित आपको सुरक्षा अधिकारी से जुड़े कोर्सेज के बारे में बताया गया है, जो इस प्रकार हैं:

पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा

  • Post Graduate Diploma in Fire and Industrial Safety Management
  • Post Graduate Diploma in Health Safety & Environment
  • Post Graduate Diploma in Food Safety and Quality Management

एडवांस्ड डिप्लोमा

  • Advanced Diploma in Offshore, Rig, Oil and Gas Safety Engineering
  • Advanced Diploma in Fire & Industrial Safety Management
  • Advanced Diploma in Industrial Safety
  • Advanced Diploma in Occupational Health, Safety, Environment & Risk Management
  • Advanced Diploma in Certified Health Safety & Environment Engineer
  • Advanced Diploma in Chemical Plant Processing Safety & Management
  • Advanced Diploma in Occupational Safety, Health, and Environmental Management

मास्टर्स डिप्लोमा

  • Masters Diploma in Occupational Health, Safety, Environment & Risk Management
  • Masters Diploma in Offshore, Rig, Oil and Gas Safety Engineering

पोस्ट डिप्लोमा

  • Post Diploma in Power Plant Engineering, Safety & Technology [ IAEA Standard ]
  • Post Diploma in Hazard Analysis Critical Control Point [HACCP – ISO 22000 Standards]
  • Post Diploma in Petro-chemical process safety & engineering
  • Post Diploma in Fire and Industrial Safety Management

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

टॉप यूनिवर्सिटीज

इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कोई भी व्यक्ति व्यावसायिक स्वास्थ्य या सुरक्षा विज्ञान में कोर्स कर सकता है। विदेशों में विश्वविद्यालय शॉर्ट टर्म से लेकर बैचलर्स और मास्टर्स लेवल तक के कार्यक्रम पेश करते हैं। सुरक्षा अधिकारी बनने के लिए डिग्री प्रदान करने वाले प्रमुख संस्थानों की सूची नीचे दी गई है-

यूनिवर्सिटीजदेश
ह्यूस्टन विश्वविद्यालयअमेरिका
यूटा स्टेट यूनिवर्सिटीअमेरिका
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालयअमेरिका
टेक्सास विश्वविद्यालयअमेरिका
ओहियो विश्वविद्यालयअमेरिका
विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालयअमेरिका
ओकलैंड विश्वविद्यालयअमेरिका
पर्ड्यू विश्वविद्यालयअमेरिका
मार्शल विश्वविद्यालयअमेरिका

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

सुरक्षा अधिकारी बनने के लिए योग्यता

निम्नलिखित आपको सुरक्षा अधिकारी बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहियें, यह बताया गया है-

  • आपके 10वीं में कम से कम 60% अंक होने चाहिए।
  • 12वीं भी 60% अंक से पास होनी ज़रूरी है, चाहे वो भी किसी भी स्ट्रीम (आर्ट, साइंस, कॉमर्स) और किसी भी बोर्ड से हो।
  • आपके पास किसी भी तरह का टेक्निकल डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी प्रकार का डिप्लोमा इंजीनियरिंग या डिग्री का होना ज़रूरी होता है।
  • ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होना ज़रूरी होता है।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL आदि के अंक अनिवार्य हैं।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं  की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

विदेश में आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के चुनाव के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की पात्रता मानदंड के बारे में रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और दस्तावेज एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की साइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें या फिर आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की भी सहायता ले सकते हैं।
  • ऑफर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन शुल्क का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए आवेदन करें।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

  • आधिकारिक शैक्षणिक टेप 
  • स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
  • IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर 
  • प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
  • SOP 
  • निबंध (यदि आवश्यक हो)
  • पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
  • अपडेट किया गया सीवी / रिज्यूमे
  • एक पासपोर्ट और छात्र वीजा 
  • बैंक विवरण 

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

सुरक्षा अधिकारी बनने के लिए जॉब संभावनाएं

सुरक्षा अधिकारी की नौकरी की ज़रूरत सभी कंपनियां में होती हैं क्योंकि सुरक्षा आज की तारीख में सबके लिए ज़रूरी है। यह ज़रूरत के हिसाब से बहुत मांग वाली नौकरी भी है। इसके लिए देश और विदेश में करियर के शानदार अवसर और संभावनाएं हैं।

सैलरी

भारत में सुरक्षा अधिकारी का औसत वेतन INR 21-32,000 महीने तक होता है। यह आपके एक्सपीरियंस के साथ भी बढ़ता है। वहीं अलग-अलग कंपनियों में इनका वेतन अलग हो सकता है। कुछ बड़ी कंपनियों में यह INR 50-53,000 महीने तक भी होता है।

FAQ

प्रश्न 1: सेफ्टी ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर: सेफ्टी ऑफिसर की सैलरी की बात करें तो भारत में लगभग सेफ्टी ऑफिसर को न्यूनतम 35-45,000 के बीच मिलती है। बहुत से कंपनी के अंदर इससे हाई सैलरी भी पे करते हैं और सुविधाएं भी अधिक दी जाती हैं।

प्रश्न 2: सेफ्टी कोर्स क्या है?

उत्तर: इन सभी पदों पर कार्य करने के लिए एक विशेष कोर्स की दरकार होती है, जिसे इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट कहा जाता है।

प्रश्न 3: सेफ्टी इंजीनियर कैसे बने?

उत्तर: फायर इंजीनियरिंग में कैरियर बनाने के लिए या फिर फायर सेफ्टी इंजीनियर बनने के लिए कैंडिडेट्स को 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषय से पास होना जरूरी है।

सुरक्षा अधिकारी की नौकरी बहुत ज़िम्मेदारी की होती है यह आपको इस ब्लॉग से पता चल गया होगा। यदि आप विदेश में सुरक्षा अधिकारी बनने के लिए कोर्स चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट से 1800 572 000 पर कॉन्टेक्ट कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*