डिज़ाइन इंजीनियर कौन होते हैं?

2 minute read
डिज़ाइन इंजीनियर

जब भी हम इंजीनियरिंग का नाम सुनते है तो हमारे दिमाग में फटैक से थ्री इडियट्स मूवी की झलक आजाती है। है के नहीं ? मोटे तौर पर बात करें तो आम जनता इंजीनियरिंग की जिन टर्म्स के बारे में जानती हैं उनमें से कुछ या तो मैकेनिकल इंजीनियरिंग,सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग जैसी टर्म्स होती है। लेकिन इस ब्लॉग में जिस टाइप ऑफ़ इंजीनियर की बात हम कर रहे है इसका ज़िक्र आपने कम सुना होगा।

डिज़ाइन इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग की फील्ड में एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। एक डिज़ाइन इंजीनियर के कार्यों में वैसे तो कई टास्क का समावेश है लेकिन उनमे से एक है कार्यों में आने वाली टेक्निकल प्रॉब्लम्स को एनालाइज़ करना और उन्हें सोल्व करना। इसी कारण डिज़ाइन इंजीनियरिंग में आने वाले कोर्सेज का मुख्य उद्देश्य प्रोसेस को प्रॉब्लम सॉल्विंग अप्रोच से डील करना सिखाना है। इसके अलावा आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर ऐड डिज़ाइन और मॉडलिंग डिज़ाइन के बारे में भी सीखते हैं। तो अगर आप design engineer kaise bane जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़िए।

डिज़ाइन इंजीनियर कौन होते हैं?

एक डिज़ाइन इंजीनियर, इंजीनियरिंग की हर फील्ड का हिस्सा माने जाते है। इसमें सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, केमिकल, टेक्सटाइल्स, एयरोस्पेस, न्यूक्लियर आदि स्ट्रीम शामिल हैं। तो मुख्य रूप से डिज़ाइन इंजीनियर उन प्रोडक्ट्स और सिस्टम्स पर काम करते हैं जिनमें मैथमेटिकल और साइंटिफिक टेक्नीक्स को अपनाने का प्रोसेस जुड़ा होता है। आसान भाषा में बात करें तो एक डिज़ाइन इंजीनियर कांसेप्ट और डिटेल डिज़ाइन डेवेलप करते हैं जो प्रोडक्ट के फंक्शन, परफॉर्मेंस और पर्पस के पुरे होने की गतिविधि को सुनिश्चित्त करते हैं। यह इंजीनियरस की टीम के साथ काम करते हैं जिनमें बाकी डिज़ाइनरस भी इन्वॉल्व होते हैं। कई बार इस टीम में मार्केटर आदि भी जुड़े होते हैं जिनसे वह कस्टमर की ज़रूरत को और डायरेक्ट समझ पाते हैं। डिज़ाइन इंजीनियर होने का सबसे प्राइम पर्पस है कि आप अपनी साइंटफिक नॉलेज को टेक्निकल प्रॉब्लम्स के सोल्यूशन निकालने के लिए इस्तमाल कर सकते हो। इस एक डिज़ाइन इंजीनियर होने का से महत्वपूर्ण फैक्टर है जो हर फील्ड के इंजीनियर के साथ आपको जोड़ता है। 

डिज़ाइन इंजीनियर बनने के लिए स्किल्स 

डिज़ाइन इंजीनियर बनने के लिए कुछ स्किल्स का होना आवश्यक होता है जोकि नीचे दी गई है-

डिज़ाइन इंजीनियर क्यों बनें?

इंजीनियरिंग की फील्ड में यह स्पेशलाइज़ेशन थोड़ी हटके पाई जाती है जिसमें ज़रूरत अनुसार चीज़ो को डिज़ाइन और मैनेज किया जाता है। इसमें न सिर्फ डिज़ाइन इंजीनियर बल्कि बाकी सहयोगी इंजीनियरस और मार्केटर्स का सहयोग भी शामिल होता है। इंजीनियर की फील्ड में यह स्ट्रीम क्यों चुनी जाए इसके लिए हमने कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स नीचे दिए हैं। नीचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ें :-

  • क्योंकि आप हर तरह के इंजीनियर के साथ काम करते हैं और टेक्निकल प्रॉब्लम्स के सोल्यूशन निकालने में मददगार साबित होते हैं। यह सर्विस आपका नेटवर्क बढ़ाती है जिसमें न सिर्फ इंजीनियरस बल्कि अलग अलग मार्केटर भी शामिल होते हैं। 
  • हर कदम पर नई दिक्कतें और सोल्यूशन निकालने की कला आपको कम समय में ज़्यादा एक्सपीरियंस देती है। 
  • क्लाइंट के मुताबिक़ प्रोडक्ट और सिस्टम डिजाइनिंग आपको हर दिन एक नए चैनल से रूबरू कराती है। 
  • कई बार डिजाइनिंग इस पर निर्भर नहीं करती कि प्रोडक्ट कैसा देखता है। बल्कि इस बात पर निर्भर करती है की आपका कस्टमर उसे सही ढंग से इस्तमाल कर पा रहा है और जिस पर्पस के लिए उसे डिज़ाइन किया जा रहा है वह पूरा हो रहा है। 
  • इंजीनियरिंग की यह फील्ड आपको क्रिएटिव और टेक्निकल दोनों की स्ट्रीम से जोड़ती है जहाँ आप प्रोडक्ट के डिज़ाइन के साथ साथ सोल्यूशंस में भी अपनी टेक्नीक और कला दोनों का इस्तमाल कर सकते हैं। 

डिज़ाइन इंजीनियर बनने के लिए कोर्सेज 

अगर आप डिज़ाइन इंजीनियर बनना चाहते है तो आपको आपकी पसंद के साथ साथ डिज़ाइन इंजीनियरिंग के टॉप कोर्सेज में से एक को चुनना होगा। नीचे हमने टॉप डिज़ाइन इंजीनियरिंग कोर्सेज की लिस्ट दी है-

  • Automotive body design 
  • Computer-aided design course
  • Engineering materials course
  • Structural design in wood course
  • Tool designing 
  • Mechanical design engineering course 
  • Aircraft body designing course
  • Infrastructural designing 
  • Plumbing designing 
  • Fire fighting designing 

डिज़ाइन इंजीनियरिंग कोर्स के विषय 

हर कोर्स में उस कोर्स से जुड़े सब्जेक्ट्स का सेट होता है जिससे कैंडिडेट्स अपनी फील्ड को समय अनुसार सीख पाते हैं। यह सब्जेक्ट्स कैंडिडेट्स को हर प्रोफाइल की नॉलेज भी देता है जिससे कैंडिडेट अपनी पसंद की प्रोफाइल को भविष्य में चुन सकता है। आइए डालते हैं उनपे एक नज़र-

  • मैथमेटिक्स 
  • फिजिक्स 
  • डिज़ाइन थिंकिंग 
  • इंग्लिश कम्युनिकेशन 
  • इंजीनियरिंग ग्राफ़िक्स 
  • बेसिक इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स 
  • कंप्यूटर प्रोग्रामिंग 
  • इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स लैब 
  • कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैब 
  • मैथमेटिक्स II 
  • फिजिक्स 
  • एनवायर्नमेंटल स्टडीज़ 
  • इंजीनियरिंग मैकेनिक्स 
  • वर्कशॉप टेक्नोलॉजी 
  • केमिस्ट्री 
  • मैथमेटिक्स III 
  • इंजीनियरिंग थर्मोडाइनामिक्स 
  • द इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम इन ऑटोमोटिव 
  • अप्लाइड फ्लूइड मैकेनिक्स 
  • कंपोनेंट्स ऑफ़ ऑटोमोटिव केसिस 
  • ओपन इलेक्टिव 
  • मैकेनिक्स ऑफ़ मैटेरियल्स 
  • I.C इंजिन्स 
  • मटेरियल साइंस 
  • कीनेमेटीक्स एंड डायनामिक्स ऑफ़ मशींस 
  • ओपन इलेक्टिव II 
  • मैट्रोलोजी एंड मैन्युफेक्चरिंग टेक्नोलॉजी 
  • मटेरियल साइंस एंड मटेरियल टेस्टिंग लैब 
  • मैन्युफैक्चरिंग एंड मेटियोरोलॉजी लैब 
  • इंजन टेस्टिंग एंड एमिशन मेजरमेंट 
  • थ्योरी ऑफ़ मशीन लैब 
  • वेहिकल डायनामिक्स 
  • डिज़ाइन ऑफ़ मशीन एलिमेंट्स 
  • ए माइक्रोप्रोसेसर बेस्ड कण्ट्रोल सिस्टम आदि। 

डिज़ाइन इंजीनियर बनने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज

अगर आप डिज़ाइन इंजीनियर बनना चाहते हैं और अब्रॉड से डिग्री पाने की छह रखते हैं तो हमने आपका काम आसान करने का प्रयास किया है। नीचे दी गयी यूनिवर्सिटीज डिज़ाइन इंजीनियरिंग के कोर्सेज प्रदान करने वाली बेस्ट यूनिवर्सिटीज में से हैं। आइए डालते हैं उनपर एक नज़र :-

कॉलेज/यूनिवर्सिटी का नाम QS वर्ल्ड रैंकिंग 2022 
नार्वेजियन यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी 369
शंघाई जियाओ टोंग यूनिवर्सिटी 50
यूनिवर्सिटी ऑफ़ स्ट्रैथक्लाइड 302
मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT)1
न्यूकासल यूनिवर्सिटी 134
यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथम्पटन 77
यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन 23
यूनिवर्सिटी ऑफ़ प्लायमाउथ 601-650
ग्रीफित यूनिवर्सिटी 290

 डिज़ाइन इंजीनियर बनने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

डिज़ाइन इंजीनियरिंग के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज नीचे दी गई है-

  • IIT मद्रास 
  • IIT दिल्ली 
  • IIT बॉम्बे 
  • IIT खड़गपुर 
  • पारुल यूनिवर्सिटी 
  • BITS पिलानी 
  • पिल्लई कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग 
  • कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, एना यूनिवर्सिटी 
  • IIT BHU 
  • IIT इंदौर 

डिज़ाइन इंजीनियर बनने के लिए आवश्यक योग्यताएं 

यदि आप डिज़ाइन इंजीनियरिंग के क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करने के इच्छुक हैं, तो आपको अपने चुने हुए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा। ये आवश्यकताएं कोर्सेज के स्तर के अनुसार भिन्न होती हैं, जैसे बैचलर, मास्टर या डिप्लोमा। डिज़ाइन इंजीनियरिंग में कोर्स के लिए कुछ सामान्य योग्यताएं इस प्रकार हैं:

  • बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम के लिए ज़रुरी है कि उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2(PCM) में कम से कम 50 % मार्क्स अर्जित किए हों।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।
  • भारत में डिज़ाइन इंजीनियरिंग के लिए आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम भी पास करने होंगे जैसे JEE 
  • डिज़ाइन इंजीनियरिंग में पोस्टग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.Tech करना आवश्यक है। जिसमें आपके कम से कम 60 % मार्क्स होना ज़रूरी होगा। इसके साथ आपको GATE एंट्रेंस एग्जाम को पास करना भी ज़रूरी होगा। 
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की ज़रूरत होती है।

आवेदन प्रकिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है–

डिज़ाइन इंजीनियर बनने के लिए प्रवेश परीक्षाएं 

डिज़ाइन इंजीनियर बनने के लिए दिए जाने वाले कोर्सेज के प्राइमरी एंट्रेंस एग्जाम निम्नलिखित हैं-

डिज़ाइन इंजीनियर बनने में स्कोप 

डिज़ाइन इंजीनियर में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री के बाद आप चाहें तो डिज़ाइन इंजीनियरिंग में ही पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं। लेकिन अगर आप नौकरी करने का विकल्प चुनते हैं तो डिज़ाइन इंजीनियरिंग में ही मल्टीपल जॉब्स में अपना लक आज़मान सकते हैं। कुछ जॉब प्रोफाइल्स जिनमें आप अप्लाई कर सकते हैं वह निम्नलिखित हैं-

  • ऑटोमोटिव डिज़ाइन इंजीनियर 
  • इंस्ट्रक्शनल डिज़ाइनर 
  • सर्विस इंजीनियर 
  • वेंडर डेवलपमेंट इंजीनियर 
  • मैकेनिकल इंजीनियर 
  • ऑटोमोटिव एंसिलरी डेवलपमेंट इंजीनियर 
  • मेंटेंनेस इंजीनियरिंग एट ऑटोमोबाइल्स डीलरशिप्स 
  • प्रोडक्शन इंजीनियरिंग एट ऑटोमोबाइल्स प्लांट्स 

डिज़ाइन इंजीनियरिंग में टॉप रिक्रूटर्स 

डिज़ाइन इंजीनियरस के लिए नौकरी उपलब्ध कराने वाली टॉप कंपनीज़ निम्नलिखित हैं-

  • L and T constructions
  • WABCO
  • Hyundai
  • Wizcraft
  • Manufacturing companies 
  • Nissan Ashok Leyland 
  • Cognizant 
  • Design firms
  • Mahindra Engineering 

डिज़ाइन इंजीनियर की सैलरी 

डिज़ाइन इंजीनियर की सैलरी की बात की जाए तो यह आपके एक्सपीरियंस, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, और बाकी सभी फैक्टर्स पर भी डिपेंड करता है। अपनी डिज़ाइन इंजीनियर की ग्रेजुएशन के बाद आपकी एवरेज सैलरी INR 1.20-6 लाख सालाना हो सकती है। 

डिज़ाइन इंजीनियरिंग से मिलते जुलते कोर्सेज 

मार्किट में कुछ कोर्सेज डिज़ाइन इंजीनियरिंग कोर्सेज से काफी मेल खाते हैं जिनकी सूचि होने नीचे दी है-

  • Mechanical engineering
  • Software engineering
  • BDes in animation
  • BDes in textile design 
  • BDes in fashion designing 

FAQs 

डिज़ाइन इंजीनियर बनने के लिए किन स्किल्स की आवश्यकता होती है?

डिज़ाइन इंजीनियर बनने के लिए कुछ स्किल्स का होना आवश्यक होता है जोकि नीचे दी गई है-
1. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट 
2. FEA सॉफ्टवेयर स्किल्स 
3. PLM स्किल्स 
4. CAD सॉफ्टवेयर स्किल्स 
5. कम्युनिकेशन स्किल्स

डिज़ाइन इंजीनियर बनने के लिए टॉप कोर्सेज कौन से हैं?

अगर आप डिज़ाइन इंजीनियर बनना चाहते है तो आपको आपकी पसंद के साथ साथ डिज़ाइन इंजीनियरिंग के टॉप कोर्सेज में से एक को चुनना होगा। नीचे हमने टॉप डिज़ाइन इंजीनियरिंग कोर्सेज की लिस्ट दी है-
1. Automotive body design 
2. Computer-aided design course
3. Engineering materials course
4. Structural design in wood course
5. Tool designing 
6. Mechanical design engineering course 
7. Aircraft body designing course
8. Infrastructural designing 
9. Plumbing designing 
10. Fire fighting designing

डिज़ाइन इंजीनियर के लिए टॉप रिक्रूटर्स कौन से हैं?

डिज़ाइन इंजीनियरस के लिए नौकरी उपलब्ध कराने वाली टॉप कंपनीज़ निम्नलिखित हैं-
1. L and T constructions
2. WABCO
3. Hyundai
4. Wizcraft
5. Manufacturing companies 
6. Nissan Ashok Leyland 
7. Cognizant 
8. Design firms
9. Mahindra Engineering

हम आशा करते हैं कि अब आप जान गए होंगे कि डिज़ाइन इंजीनियर कैसे बनें? अगर आप डिज़ाइन इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते हैं और साथ ही एक उचित मार्गदर्शन चाहते हैं तो आज ही 1800572000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*