मैनेजमेंट कोर्स करके बनाएं सुनहरा करियर

1 minute read
मैनेजमेंट कोर्स

कॉर्पोरेट जगत के मैनेजमेंट क्षेत्र में बढ़ती नौकरियों के चलते मैनेजमेंट कोर्स में युवा बढ़-चढ़कर पढ़ाई करने के लिए इंटरेस्ट दिखा रहे हैं। मैनेजमेंट कोर्स आज के समय का सबसे लोकप्रिय कोर्स भी हैं। यह कोर्स आपको बाकि अन्य प्रोफेशनल मास्टर्स कोर्सेज से अलग स्टैंडआउट करा सकते हैं। आइए इस ब्लॉग में मैनेजमेंट कोर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

मैनेजमेंट कोर्स क्या होते हैं?

Management course in Hindi आपको फाइनेंस, इकोनॉमिक्स और मार्केटिंग जैसे बिज़नेस विषयों की बड़ी फाउंडेशन प्रदान करते हैं। अधिकांश मैनेजमेंट कोर्स पर बहुत ही प्रैक्टिकल फोकस होता है, जिसमें प्रोग्राम के रूप के रूप में कार्य प्लेसमेंट और प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के अवसर शामिल होते हैं। उन थ्योरी में अधिक रुचि रखने वालों के लिए जो मैनेजमेंट में नीतियों और बेस्ट प्रैक्टिसेज को फॉलो करते हैं, और इसमें चुनने के लिए अधिक रिसर्च ओरिएंटेड मैनेजमेंट डिग्री भी हैं।

स्किल्स

मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए नीचे दिए स्किल्स होने आवश्यक हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • इंटरपर्सनल स्किल्स
  • कम्युनिकेशन और मोटिवेशन
  • आर्गेनाइजेशन और डेलीगेशन
  • आगे की योजना और रणनीतिक सोच
  • समस्या को हल करना और निर्णय लेना
  • व्यापारिक जागरुकता
  • मेंटरिंग

मैनेजमेंट कोर्स कितने प्रकार के होते हैं?

Management course in Hindi के प्रकार नीचे दिए गए हैं-

बैचलर्स मैनेजमेंट कोर्सेज

बैचलर्स मैनेजमेंट प्रोग्राम 3-4 साल की अवधि के होते हैं और छात्रों द्वारा 12 वीं कक्षा के कॉमर्स को पूरा करने के बाद चुना जाता है। ज्यादातर भारतीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के आधार पर इन कोर्सेज में प्रवेश प्रदान करते हैं, जबकि विदेशों में विश्वविद्यालय आपके आवेदन के आधार पर चयन करते हैं। यहां सबसे लोकप्रिय कोर्सेज की लिस्ट दी गई है:

  • BBA – Bachelor of Business Administration
  • Bachelor of Hotel Management
  • Bachelor of Management Studies or BMS Course
  • BBA Entrepreneurship
  • BMM Course
  • BBA Marketing
  • BBA International Business
  • BBA Logistics
  • BBA in Aviation
  • Bachelor of Banking and Insurance – BBI

मास्टर्स मैनेजमेंट कोर्सेज

मास्टर स्तर पर मैनेजमेंट कोर्स 1-2 साल की अवधि के होते हैं और इसमें इंटर्नशिप, वर्कशॉप, सेमिनार और प्रोजेक्ट वर्क शामिल होते हैं। दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ B स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए आपको एमबीए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। कुछ लोकप्रिय प्रोग्राम्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • MIM
  • MSBA
  • MBA in Logistics and Supply Chain Management
  • Masters in Human Resource Management
  • MBA
  • Master of Engineering Management

सर्टिफिकेट मैनेजमेंट कोर्सेज

सर्टिफिकेट मैनेजमेंट प्रोग्राम्स विभिन्न विश्वविद्यालयों, स्वायत्त (ऑटोनोमस) संस्थानों और स्टैंडअलोन ट्रेनिंग सेंटर्स द्वारा पेश किए जाते हैं। प्रमुख मैनेजमेंट स्ट्रीम्स फाइनेंस, मानव संसाधन (HR), मार्केटिंग, IT, अंतरराष्ट्रीय व्यापार, ऑपरेशन्स, सप्लाई चैन मैनेजमेंट हैं। ये कोर्सेज 3-4 सप्ताह की अवधि के होते हैं।

डिप्लोमा और PG डिप्लोमा मैनेजमेंट कोर्सेज

टॉप डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्स बैंकिंग और फाइनेंस, सप्लाई चैन मैनेजमेंट, ऑपरेशन्स मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, रिटेल प्रबंधन, इवेंट मैनेजमेंट जैसे प्रकारों में पेश किए जाते हैं। ये शॉर्ट टर्म करियर ओरिएंटेड कोर्स हैं जो समय और पैसा दोनों बचाते हैं।

डॉक्टरेट मैनेजमेंट कोर्सेज

कई विश्वविद्यालय PhD या रिसर्च और टीचिंग के अवसरों की तलाश कर रहे छात्रों को डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान करते हैं। सामान्य स्पेशलाइजेशन में एकाउंटिंग, मार्केटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट शामिल हैं।

लोकप्रिय मैनेजमेंट कोर्सेज

छात्र management course in Hindi को आर्ट्स या साइंस स्ट्रीम लेकर भी कर सकते हैं। नीचे कुछ लोकप्रिय मैनेजमेंट कोर्सेज की टेबल दी गई है-

Bachelor of Management Studies (BMS)Master of Business Studies- MBSMaster of Engineering Management
Master of Commerce – M.comMaster of Philosophy in Management- Phil (Management)Post Graduate Program in Management- PGP (Management)
Master in Computer Management- MCMMaster of Event Management- EVMExecutive Post Graduate Program– EPGP
Master of Business Administration (MBA)Master in Hospital Management- MHMPost Graduate Diploma in Business Management – PGDBM
Diploma in Business ManagementMaster of Management Studies- MMSPost Graduate Diploma in Business Analytics– PGDBA
Master in Management (MIM)Masters in Marketing ManagementPGDM (Post Graduate Diploma in Management)

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटी का चुनाव सकते हैं।

मुख्य स्पेशलाइजेशन

मैनेजमेंट कोर्स में स्पेशलाइजेशन भी प्रदान की जाती हैं, जो नीचे दी गई हैं-

  • फाइनेंस
  • मार्केटिंग
  • ऑपरेशन मैनेजमेंट
  • इंटरनेशनल बिज़नेस
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  • बिज़नेस एनालिटिक्स
  • सप्लाई चैन मैनेजमेंट
  • स्पोर्ट्स मैनेजमेंट
  • रिटेल मैनेजमेंट
  • कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट
  • इवेंट मैनेजमेंट
  • हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट

दुनिया के बेस्ट MBA कॉलेज

Management course in Hindi दुनिया की इन बेस्ट यूनिवर्सिटीज में प्रदान किए जाते हैं, जो इस प्रकार हैं:

MBA कॉलेजQS यूनिवर्सिटी वर्ल्ड रैंकिंग्स 2022
स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस1
हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल=2
पेन (व्हार्टन)=2
HEC पेरिस4
MIT (स्लोअन)5
लंदन बिजनेस स्कूल6
IE बिजनेस स्कूल=7
INSAID=7
कोलंबिया बिजनेस स्कूल9
IESE बिजनेस स्कूल10
UC बर्कले (हास)11
शिकागो (बूथ)12
एसेड बिजनेस स्कूल=13
ऑक्सफोर्ड (सैड)=13
UCLA (एंडरसन)15

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

योग्यता

Management course in Hindi में एडमिशन पाने के लिए आपको आवश्यक योग्यता की ज़रूरत होती है, जो नीचे दी गई है-

  • बैचलर्स कोर्स में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से (कोई भी स्ट्रीम) से 12वीं उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
  • मास्टर्स कोर्स में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स उत्तीर्ण किया होना ज़रूरी है।
  • डॉक्टरेट कोर्स में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स उत्तीर्ण किया होना बेहद आवश्यक है।
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, PTE के अंक ज़रूरी हैं।
  • GRE/GMAT के अंक भी आवश्यक हैं।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट्स की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर कर अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

मैनेजमेंट कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है-

  • कैंडिडेट को 12 साल की बेसिक एजुकेशन पूरी करनी होगी। 12वीं (किसी भी स्ट्रीम) उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
  • इस कोर्स करने के लिए सबसे पहले प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। छात्र, राष्ट्रीय लेवल की परीक्षा जैसे IPU CET, DUET, SET,MET आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • छात्रों को परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के माध्यम से देनी होगी।
  • प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों का विश्लेषण किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों की एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
  • कुछ कॉलेज ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू के जरिए भी एडमिशन प्रदान करते हैं।

यूके के लिए आवेदन प्रक्रिया

बैचलर्स डिग्री में एडमिशन लेने के लिए आपको UCAS पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे। वहीं मास्टर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर वहीं से ही छात्रों को यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेंगे-

  • यूजर आईडी से अकाउंट साइन इन करें और डिटेल्स भरें।
  • कोर्स करिकुलम और जरूरी योग्यता को चेक कर लें।
  • अपनी यूनिवर्सिटी के एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले आपको ईमेल या फ़ोन नंबर के द्वारा न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अकाउंट वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट लोग-इन करके पर्सनल डिटेल्स (नाम, जेंडर, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म की तिथि) भरें।
  • अकादमिक डिटेल्स भरें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करें।
  • फिर अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज, सिलेक्शन के बाद वर्चुअल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित करतीं हैं।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज

नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं:

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश परीक्षाएं

मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए नीचे दी गई प्रवेश परीक्षाओं के नाम जानने की आवश्यकता है, जो इस प्रकार हैं:

  • UPSEE
  • DU JAT
  • IPU CET
  • SET
  • NPAT
  • IPMAT
  • CAT
  • MAT
  • XAT
  • CMAT
  • GMAT
  • SNAP

टॉप रिक्रूटर्स

मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद छात्रों को नीचे दी गई कंपनियां रिक्रूट करती हैं-

  • Amazon
  • BCG
  • McKinsey & Company
  • Deloitte
  • American Express
  • Microsoft
  • Morgan Stanley
  • RBS
  • KPMG
  • Bajaj Auto

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद छात्र नीचे दी गई जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी प्राप्त कर सकते हैं-

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सालाना सैलरी (INR)
बिज़नेस एनालिस्ट7-8 लाख
बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजर6-7 लाख
ब्रांड मैनेजर5-8 लाख
मार्केटिंग मैनेजर5-8 लाख
HR मैनेजर5-7 लाख
फाइनेंस मैनेजर7-8 लाख

आशा करते हैं कि इस ब्लॉग से आपको मैनेजमेंट कोर्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। यदि आप विदेश में मैनेजमेंट कोर्स करने चाहते हैं तो आज ही Leverage Edu एक्सपर्ट्स को 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*