आपके सवाल: Meteorologist क्या है और हम इस कैरियर को कैसे परस्यू कर सकते हैं इसकी एवरेज सैलेरी कितनी होती है?

1 minute read

हैलो, अविनाश। 

मैं आपको बता दूँ कि मेटियोरोलॉजी का अर्थ है अंतरिक्ष-विज्ञान। भविष्य में मौसम कैसा रहेगा? इस बात को जानने के लिए मौसम का हाल पहले से जानना ही मौसम की भविष्यवाणी कहलाता है, जिसे मेट्रोलॉजी भी कहते हैं। मनुष्य ने अपने जीवन को आसान बनाने के लिए कई प्रकार की आपदाओं से बचने के लिए मौसम की भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी और इस भविष्यवाणीं को करने वाले को मेटियोरोलॉजीस्ट कहते हैं। 

मेटियोरोलॉजी वायुमंड विज्ञान का एक हिस्सा है, जो मुख्य रूप से मौसम प्रक्रियाओं और पूर्वानुमान पर केंद्रित है। इस क्षेत्र में मौसम और जलवायु दोनों शामिल हैं और इसका संबंध भौतिकता, गतिशीलता और पृथ्वी के वायुमंडल की रासायनिक अवस्था से है। वायुमंडल और पृथ्वी की सतह के बीच परस्पर जो क्रिया होती है उससे भी इसका संबंध है। 

इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आप नीचे दिए गए कोर्सेज में से किसी का भी चयन कर सकते हैं: 

  • Diploma in Meteorology
  • BSc in Meteorology
  • B Tech in Meteorology
  • MSc in Meteorology
  • M Tech in Meteorology
  • PhD in Meteorology

मेटियोरोलॉजिस्ट की नौकरी सरकारी क्षेत्र में ही उपलब्ध है। निजी क्षेत्र में मेटियोरोलॉजिस्ट के लिए नौकरी का अवसर बहुत ही कम है या कहें कि ना के बराबर है। आइए देखते हैं कि किन सरकारी क्षेत्रों में नौकरी के अवसर हैं-

  • मेटियोरोलॉजिकल रिसर्च सेंटर
  • मेटियोरोलॉजी डिपार्टमेंट इन स्टेट एंड सेंटर
  • एग्रीकल्चरल प्लानिंग डिवीजन
  • एयर क्राफ्ट एंड मिसिल मैन्युफैक्चरर्स
  • वेदर कंसलटिंग ऑर्गेनाइजेशन
  • नेवी
  • एयर फोर्स

Payscale.com के मुताबिक मेटियोरोलॉजिस्ट की एवरेज सैलरी इस प्रकार है:

ऑर्गेनाइजेशनजूनियर साइंटिस्ट की सैलरी (मासिक सैलरी)एग्जीक्यूटिव साइंटिस्ट की सैलरी(मासिक सैलरी)सीनियर साइंटिस्ट की सैलरी(मासिक सैलरी)
मेटियोरोलॉजिकल रिसर्च सेंटर40-48 हजार50-70 हजार80 हजार -1 लाख
एग्रीकल्चरल प्लानिंग डिवीजन25-35 हजार45-51 हजार65-69 हजार
वेदर कंसलटिंग ऑर्गेनाइजेशन35-55 हजार60-70 हजार80 हजार – 1.5 लाख
एयर फोर्स45-60 हजार65-69 हजार1-1.3 लाख

मेटियोरोलॉजी की पढ़ाई करने के लिए आप विदेश की यूनिवर्सिटीज़ का भी चयन कर सकते हैं। विदेश में पढ़ाई करने के लिए ACT, SAT, IELTS या TOEFL के साथ SOP, LOR और CV/Resume तथा पोर्टफोलियो की भी ज़रूरत होती है।

अब अगर बात करें कि इन कोर्स के लिए विदेश में एडमिशन कौनसी यूनिवर्सिटी में ले या कैसे लें? क्या विदेश में पढ़ाई स्कॉलरशिप या लोन उपलब्ध है? तो आपको बता दें कि आपके इस तरह के हर सवाल का जवाब Leverage Edu के पास मिलेगा। 

12 वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने के लिए आपको  IELTS या TOEFL स्कोर की आवश्यकता होती है। विदेश में एडमिशन लेने के लिए आप इस नंबर 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ बात सकते हैं। यह आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस के साथ स्कॉलरशिप, लोन और वीज़ा प्रोसेस में भी मदद करेंगे।

ऐसे ही अन्य सवालों के जवाब  हमें कमेंट सेक्शन में बताइए!

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*