आपके सवाल: B. Com के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन विकल्प क्या उपलब्ध हैं?

1 minute read
आपके सवाल

हैलो, नरेश। 

अक्सर छात्र इस बात को लेकर परेशान होते हैं कि BCom के बाद क्या करें? BCom के बाद आपके लिए बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है जैसे- आप एमकॉम मास्टर डिग्री कर सकते हैं, एमबीए कर सकते हैं, CA और CS की पढ़ाई कर सकते हैं, इसके अलावा अकाउंटेंट, बिज़नेस अनालीसिस्ट, ऑडिटर, इकोनॉमिस्ट, फाइनेंस ऑफिसर, स्टॉक ब्रोकर, कंसलटेंट और बिजनेस प्लानर और बहुत सारे डिप्लोमा कोर्स हैं जिनमें भी छात्र एडमिशन ले सकते हैं।

  • मास्टर ऑफ़ कॉमर्स (MCom) 
  • एमबीए इन फाइनेंस 
  • चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) 
  • सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) 
  • फाइनेंसियल रिस्क मैनेजमेंट (FRM) 
  • सीएस (CS) 
  • सीएफए (CFA)

बीकॉम के बाद 6 महीने के कई सर्टिफिकेट बेस्ड शार्ट टर्म कोर्सेज भी होते हैं, जिन्हें आप बीकॉम के बाद चुन सकते हैं। 

  • Certificate in Banking
  • Certificate in Accounting
  • Certificate in E-commerce
  • Certificate in Digital Marketing
  • PG Certificate in Banking and Financial Services
  • Certificate in Stock Market
  • Certificate in Public Relations
  • Certificate in Disaster Management
  • Certificate in Library and Information Sciences
  • Certificate in Rural Development

आप इन कोर्सेज की पढ़ाई करने के लिए विदेश की यूनिवर्सिटी का भी चयन कर सकते हैं। अब अगर बात करें कि इन कोर्स के लिए विदेश में एडमिशन कौनसी यूनिवर्सिटी में ले या कैसे लें? क्या विदेश में पढ़ाई  स्कॉलरशिप या लोन उपलब्ध है? तो आपको बता दें कि आपके इस तरह के हर सवाल का जवाब Leverage Edu के पास मिलेगा। 

विदेश में पढ़ाई करने के लिए आपको  IELTS या TOEFL स्कोर की आवश्यकता होती है। विदेश में एडमिशन लेने के लिए आप इस नंबर 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ बात सकते हैं। यह आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस के साथ स्कॉलरशिप, लोन और वीज़ा प्रोसेस में भी मदद करेंगे।

इसके अलावा आप सरकारी नौकरी जैसे IAS, IPS, बैंक PO, SSC, पुलिस, आर्मी आदि की भी तैयारी कर सकते हैं।  

ऐसे ही अन्य सवालों के जवाब  हमें कमेंट सेक्शन में बताइए!

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*