आपके सवाल: अगर आप इतिहास विषय से अपना B.A कंप्लीट कर लिया है तो आपको आगे क्या करना चाहिए?

1 minute read

हैलो, प्रियंका। 

बीए हिस्ट्री के बाद कोर्सेज से छात्रों को मानव जाति के इतिहास का गहन ज्ञान प्राप्त होता है। बीए हिस्ट्री के बाद कोर्सेज दुनिया की संस्कृतियों, भाषाओं और साहित्य, राजनीतिक इतिहास, आधुनिक इतिहास, मध्ययुगीन इतिहास जैसे विषयों पर केंद्रित है। BA हिस्ट्री के बाद आप मास्टर्स, PhD जैसे कोर्सेज कर सकते हैं उनमें से कुछ टॉप कोर्सेज की लिस्ट मैं आपको यहाँ दे रही हूँ:

  • Master of Arts in Ancient Indian History and Archaeology
  • Master of Arts in History of Indian Art and Culture
  • Master of Arts in History and Culture
  • Master of Arts in History and Archaeology
  • Master of Arts in Islamic History and Culture
  • Master of Arts in History
  • Master of Arts in History of Art
  • Master of Philosophy in History
  • Master of Arts in Ancient History
  • Master of Arts in History of Fine Arts
  • Master of Visual History of Art
  • Master of Philosophy in Ancient Indian History Culture and Archaeology
  • Master of Philosophy in History
  • Master of Philosophy in History and Archaeology
  • Doctor of Philosophy in History (Medieval and Modern)
  • Doctor of Philosophy in History and Archaeology
  • Doctor of Philosophy in History
  • Doctor of Philosophy in History of Arts
  • Doctor of Philosophy in Ancient Indian History, Culture and Architecture
  • Doctor of Philosophy in Ancient History
  • Post Graduate Diploma in Museology and History of Indian Arts

इसके आलावा आप कुछ डिप्लोमा कोर्स का भी चयन कर सकते हैं:

  • Diploma in History
  • Diploma in Archaeology
  • Diploma in Epigraphy
  • Diploma in Museology
  • Diploma in Museum Administration, Museum Modeling
  • Postgraduate Diploma in Archaeology, Ancient Culture, and History
  • Postgraduate Diploma in Archaeology, Museology
  • Postgraduate Diploma in Archives Keeping

इन कोर्सेज की पढ़ाई आप विदेश से भी कर सकते हैं। विदेश में पढ़ाई करने के लिए ACT, SAT, IELTS या TOEFL के साथ SOP, LOR और CV/Resume तथा पोर्टफोलियो की भी ज़रूरत होती है।

अब अगर बात करें कि इन कोर्स के लिए विदेश में एडमिशन कौनसी यूनिवर्सिटी में ले या कैसे लें? क्या विदेश में पढ़ाई स्कॉलरशिप या लोन उपलब्ध है? तो आपको बता दें कि आपके इस तरह के हर सवाल का जवाब Leverage Edu के पास मिलेगा। 

12 वीं के बाद विदेश में पढ़ाई करने के लिए आपको  IELTS या TOEFL स्कोर की आवश्यकता होती है। विदेश में एडमिशन लेने के लिए आप इस नंबर 1800572000 पर कॉल करें और हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ बात सकते हैं। यह आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस के साथ स्कॉलरशिप, लोन और वीज़ा प्रोसेस में भी मदद करेंगे।

ऐसे ही अन्य सवालों के जवाब  हमें कमेंट सेक्शन में बताइए!

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*