वीडियो एडिटर कैसे बनें?

2 minute read

इस ऑनलाइन और इंटरनेट के दौर में लोग 24×7 घंटे अपने मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप या TV पर वीडियो देख सकते हैं। यहाँ हम सिर्फ वीडियो नहीं बल्कि जरुरी जानकारी भी ले सकते हैं। पूरी दुनिया में अनेक भाषाओं और विषयों पर अनलिमिटेड वीडियो रोज़ाना सोशल मीडिया पर डाले जाते हैं। क्या आपने सोचा है कि वह वीडियो इतने बढ़िया क्यों होते हैं? अगर नहीं, तो उसका जवाब है कि उन्हें बहुत ही अच्छे ढंग से एडिट किया गया होता है और इनको वीडियो एडिटर ही एडिट करते हैं। आज के हमारे इस ब्लॉग में हम Video Editor Kaise Bane इसके बारे में विस्तार से बात करेंगे।

कौन होते हैं वीडियो एडिटर?

वीडियो एडिटर फिल्म्स और अन्य विज़ुअल मीडिया में काम करने वाले प्रोफेशनल होते हैं। वीडियो एडिटर विज़ुअल मीडिया में पोस्ट प्रोडक्शन कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा वीडियो एडिटर पर मोशन पिक्चर के लिए साउंडट्रैक और वीडियो एडिटिंग करने की जिम्मेदारी होती है। 

वहीँ अगर वीडियो फुटेज में किसी प्रकार का चेंज करना होता है तो उसको भी वीडियो एडिटर के द्वारा ही किया जाता है। लेमन्स टर्म में वीडियो एडिटर किसी भी वीडियो को इस तरह से एडिट करता है जिससे वो बेस्ट हो जाएं।

वीडियो एडिटिंग क्या होती है?

जब हम वीडियो देखते हैं तो हम एक बात महसूस करते हैं कि एक ही वीडियो में कई सारे सीन्स बिना किसी रुकावट के कैसे एक-साथ लगातार आते रहते हैं? वीडियो के सीन्स के साथ साउंड भी एक दम मेल खाता है। यह वीडियो चाहे 5 मिनट का हो या 15 – 20 मिनट का या फिर इससे ज्यादा समय का वीडियो ही क्यों न हो। सबसे खास बात होती है इस वीडियो का असरदार प्रेजेंटेशन, इसका काफी श्रेय वीडियो एडिटिंग के काम को ही जाता है। 

अब आप सोचेंगे कि वीडियो एडिटिंग क्या है? दरअसल, वीडियो एडिटिंग के काम में किसी वीडियो के सारे विज़ुअल्स और साउंड को एडिट करके इफेक्टिव और प्रेसेंटेबल बना दिया जाता है। किसी वीडियो को शूट और रिकॉर्ड करने में शायद कुछ घंटे लगे हों। लेकिन वीडियो एडिटिंग के माध्यम से उस वीडियो में सबसे जरुरी और अर्थपूर्ण वीडियो सीन्स और साउंड को ही शामिल किया जाता है। 

वास्तव में वीडियो एडिटिंग ही रिकार्डेड वीडियो में साउंड ट्रैक को अच्छी तरह से फिट करने का भी काम करते हैं और फिर आपका प्रभावी ऑडियो विज़ुअल वीडियो तैयार हो जाता है। आजकल यूट्यूबर्स कई बार अकेले ही अपनी पसंद का कोई टॉपिक चुनकर वीडियो बनाते हैं और फिर खुद ही अपने बनाये वीडियो की एडिटिंग भी करते हैं। अगर वीडियो एडिटिंग इफेक्टिव न हो तो वीडियो को व्यूवर्स पसंद नहीं करेंगे और फिर विभिन्न सोशल मीडिया पर आपको लाइक्स, शेयर्स नहीं मिल सकेंगे। इसलिए, परफेक्ट वीडियो एडिटिंग आज के समय की मांग है जिसे वीडियो क्रिएशन से जुड़े पेशेवर नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं ।

यह भी पढ़ें : फिल्ममेकर कैसे बने ?

वीडियो एडिटर कैसे बनें?

Video Editor Kaise Bane इसके लिए प्रक्रिया नीचे बताई गई है:

  • इसके लिए आपको डिग्री, डिप्लोमा कोर्स वीडियो एडिटिंग के फील्ड में करना होगा और इस फील्ड में कोर्स करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
  • इस सर्टिफिकेट के बाद आप कहीं भी जॉब अप्लाई कर सकते हैं और एक परफेक्ट वीडियो एडिटर बन सकते हैं।
  • वीडियो एडिटर बनने के लिए हमें उन सभी कोर्स को जानना होगा जिसके माध्यम से हम वीडियो एडिटर बन सकते हैं।
  • ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें। इसके लिए आप इंटर्नशिप भी जॉइन कर सकते हैं।

वीडियो एडिटर के कार्य

वीडियो एडिटर के तौर पर काम करने वाले व्यक्ति को जो कार्य करने होते हैं उनकी जानकारी निम्नलिखित इस प्रकार से है।

  • साउंड ट्रैक, फिल्म और वीडियो की मोशन पिक्चर के लिए एडिटिंग करना ।
  • किसी भी मूवी के सीन को रीअरेंज करके उसमें म्यूज़िक, साउंड और स्पेशल इफ़ेक्ट डालना।
  • विज़ुअल मीडिया को डिफाइन करने के साथ साथ उसको मीनिंगफुल बनाना ।
  • वीडियो को आवश्यकता के अनुसार एडिट करना ।
  • वीडियो फुटेज में सुधार करना।

यह भी पढ़ें: भारत के बेस्ट एक्टिंग कॉलेज

वीडियो एडिटिंग ऑनलाइन कोर्सेज

ऐसे कई मंच हैं जहां छात्र आर्ट सीखने के लिए वीडियो एडिटिंग और फिल्म एडिटिंग के लिए ऑनलाइन कोर्स ले सकते हैं। विभिन्न इंस्टिट्यूट हैं, जो वीडियो एडिटिंग का ऑनलाइन कोर्स प्रदान करती हैं जैसे कि न्यू यॉर्क फिल्म अकादमी और शॉ अकादमी।

  • VIDEO EDITING. Techniques loved by pro broadcast filmmakers
  • Adobe Premiere Pro CC: Learn Video Editing In Premiere Pro
  • Adobe Premiere Pro CC Masterclass: Video Editing in Premiere
  • Adobe Premiere Pro CC: Video Editing in Adobe Premiere Pro
  • Video Editing: Premiere Pro & After Effects Dynamic Linking
  • Adobe After Effects Crash Course for Creatives
  • Video Editing complete course | Adobe Premiere Pro CC
  • Document Your Life: 4 Methods to Live More Intentionally

वीडियो एडिटिंग कोर्सेज

निम्नलिखित आपको वीडियो एडिटिंग कोर्सेज के बारे में बताया जा रहा है, जो कि इस प्रकार है। Video editor kaise bane में जानिए इन कोर्सेज के बारे में।

  • Certificate Course in Video Editing 
  • Diploma in Film Editing 
  • Diploma in Video Editing and Sound Recording 
  • Diploma in Post Production Video Editing आदि

इस फील्ड से संबंधित प्रमुख कोर्स हैं। ये कोर्स देश के विभिन्न प्राइवेट और गवर्नमेंट इंस्टिट्यूशन में उपलब्ध हैं। अलग-अलग कोर्सेज की अवधि अलग-अलग हो सकती है। रेगुलर कोर्स के अलावा इस क्षेत्र में विभिन्न शॉर्ट टर्म कोर्सेज भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा कई संस्थानों में हाई लेवल स्पेशलाइजेशन कोर्सेज भी हैं। 

वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए फीस

वीडियो एडिटिंग कोर्स की फीस लगभग संस्थानों के ऊपर निर्भर करती है लेकिन एक छोटे कोर्स की फीस लगभग 35,000 से 40,000 रूपये तक हो सकती है और यह भी कोर्स के ऊपर डिपेंड करता है कि आप कितने वर्ष वाला और कौन सा कोर्स करते हैं इस हिसाब से यह फीस उस कोर्स पर निर्भर करता है । 

लोकप्रिय विदेशी कॉलेजेस

अब जब आप प्रमुख योग्यता से परिचित हैं, तो वीडियो एडिटिंग में उपरोक्त कोर्सेज के लिए दुनिया के लोकप्रिय विश्वविद्यालयों पर एक नज़र डालें। Video editor kaise bane में जानते हैं इनके नाम।

वीडियो एडिटिंग के लिए भारत के कुछ मुख्य इंस्टिट्यूट

वैसे तो यदि आपके पास कंप्यूटर की नॉलेज है तो आप बड़ी आसानी से इस फिल्ड में करियर बना सकते हैं। पर कुछ ऐसे भी organization हैं जो बिना डिग्री के आपको एडमिशन नहीं देते हैं। इसलिए नीचे कुछ संस्थानों के नाम हैं जहां आप बड़ी आसानी से admission भी ले सकते हैं और एक बेहतर करियर बना सकते हैं-

InstituteOfficial Website
Film and Television Institute of India, Punewww.ftiindia.com
IIMC, New Delhiwww.iimc.nic.in
Asian Academy of Film and Television, Noidawww.aaft.com/
Edit works School of Mass Communication, Noidawww.editworksindia.com
NRAI School of Mass Communication, New Delhiwww.nraismc.com

वीडियो एडिटिंग के लिए भारत के कुछ मुख्य इंस्टिट्यूट

वैसे तो यदि आपके पास कंप्यूटर की नॉलेज है तो आप बड़ी आसानी से इस फिल्ड में करियर बना सकते हैं। पर कुछ ऐसे भी आर्गेनाइजेशन हैं जो बिना डिग्री के आपको एडमिशन नहीं देते हैं। इसलिए नीचे कुछ संस्थानों के नाम हैं जहां आप बड़ी आसानी से एडमिशन भी ले सकते हैं और एक बेहतर करियर बना सकते हैं-

  • फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया, पुणे
  • IIMC, नई दिल्ली
  • एशियन अकादमी ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविज़न, नोएडा
  • एडिट वर्क्स स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, नोएडा
  • NRAI स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली

शैक्षणिक योग्यता

निम्नलिखित आपको video editor kaise bane इसके लिए शैक्षणिक योग्यता नीचे दी गई है।

  • वीडियो एडिटिंग और वीडियोग्राफी में BA की डिग्री।
  • ग्रेजुएशन के बाद वीडियो एडिटिंग से संबंधित कोई डिप्लोमा कोर्स।
  • वीडियो एडिटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स।
  • इमेजिनेशन स्किल्स होने के साथ-साथ क्रिएटिविटी भी जरूरी है।
  • कंप्यूटर के अलावा इंग्लिश लैंग्वेज की जानकारी भी होनी जरूरी है।
  • टाइम मैनेज करने की क्षमता भी होनी चाहिए।
  • आपको अपने चुने हुए विश्वविद्यालय द्वारा निर्दिष्ट न्यूनतम अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम या अध्ययन के क्षेत्र में 10 + 2 या एक्विवैलेन्ट हायर सेकेंडरी एजुकेशन की आवश्यकता है।
  • यदि आप विदेश में वीडियोग्राफी, वीडियो एडिटिंग या फिल्म प्रोक्शन का अध्ययन करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको IELTS, TOEFL, PTE आदि जैसे इंग्लिश प्रोफिसिएंसी स्कोर जमा करने होंगे। आपको एक SOP और LOR प्रदान करना होगा।

यह भी पढ़ें : बेस्ट ड्रामा स्कूल इन द वर्ल्ड

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स औरLORऔर आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTSTOEFLSATACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTSTOEFLPTEGMATGRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

वीडियो एडिटिंग के टॉप 10 बेस्ट सॉफ्टवेयर

Video editor kaise bane में आपको 10 बेस्ट वीडियो एडिटिंग के लिए सॉफ्टवेयर के नाम दिए जा रहे हैं जिनसे आप इसमें माहिर बन सकते हैं।

  • Premiere Pro
  • CyberLink PowerDirector 365
  • Adobe Premiere Elements
  • Pinnacle Studio
  • Final Cut Pro X
  • Adobe Premiere Rush
  • Corel VideoStudio Ultimate
  • Filmora
  • Vimeo Create
  • Lumen5

वीडियो एडिटर बनने के लिए करियर प्रॉस्पेक्ट्स

जब कोई कैंडिडेट वीडियो एडिटर बन जाता है तो वह टेलीविज़न, न्यूज़ चैनल और म्यूज़िक इंडस्ट्री के अलावा मल्टीमीडिया और वेब डिज़ाइन कम्पनीज में भी काम कर सकता है। यहां बता दें कि यह फील्ड ऐसी है जिसमें कैंडिडेट अपनी योग्यता के आधार पर काफी अच्छा करियर बना सकता है।

वीडियो एडिटर की सैलरी

वीडियो एडिटर बन जाने के बाद उम्मीदवार को शुरू में जो पे स्केल मिलता है वह काफी अट्रैक्टिव होता है। बता दें कि उसे हर महीने 20,000-25,000 रुपए तक का वेतन मिल जाता है। इस तरह से जब उसे इस इंडस्ट्री में काम करते हुए कुछ वर्षों का एक्सपीरियंस प्राप्त हो जाता है तो तब वह 50,000 रुपए से ज्यादा भी हर महीने कमा सकता है।

FAQs

वीडियो एडिटिंग के कितने प्रकार होते हैं?

वीडियो एडिटिंग दो प्रकार की होती हैं:
लीनियर वीडियो एडिटिंग
नॉन लीनियर वीडियो एडिटिंग

एडिटिंग का अर्थ क्या होता है?

किसी काम को ठीक तरह से पूरा करना, अंजाम देना, प्रस्तुत करना। किसी कृति या लेख को प्रकाशित करने योग्य बनाना, क्रम आदि ठीक करना। ऐसे ही किसी वीडियो को ठीक करना वीडियो एडिटिंग कहलाती है।

दुनिया में कितने वीडियो एडिटर हैं?

यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स ने कहा कि 2015 में 27,660 फिल्म और वीडियो संपादक थे, और दुनिया भर में कम से कम 14,400 डॉक्यूमेंट्री फील पेशेवर हैं।

उम्मीद हैं कि Video editor kaise bane के इस ब्लॉग से आपकी वीडियो एडिटिंग सीखने को लेकर दुविधा दूर हुई होगी। अगर आप भी विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट से दिए गए नंबर 1800 572 000 पर कांटेक्ट कर फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*