यूपीएससी की तरफ से सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स एग्जाम 2024 की परीक्षा का आयोजन कल यानी दिनांक 16 जून 2024 को पूरे देश में किया गयाI यह एग्जाम दो परियों में आयोजित किया गया थाI पहली पारी का पेपर सुबह 9.30 बजे से 11.30 तक हुआ जबकि दूसरी पारी का पेपर दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक हुआI
भूगोल, राजनीति शास्त्र और करंट अफेयर्स सेगमेंट से पूछे गए अधिक प्रश्न
यूपीएससी प्रीलिम्स के पेपर में कुल 100 प्रश्न आए थेI इसमें से करेंट अफेयर्स पर 15 प्रश्न, राजनीति शास्त्र से 15 प्रश्न और इंडियन इकोनॉमी सेगमेंट से लगभग 28 प्रश्न पूछे गए थेI सबसे अधिक प्रश्न इन्हीं तीन सेग्मेंट्स से पूछे गए थेI इसके अलावा भूगोल सेगमेंट से 15 प्रश्न, और पर्यावरण सेगमेंट से 8 प्रश्न पूछे गए थेI
यह भी पढ़ें: लंबे इंतज़ार के बाद आंध्र प्रदेश को मिली नई राजधानी, जानें ख़ास बातें
छात्रों ने पेपर को बताया औसत
अधिकतर छात्रों ने पेपर को औसत दर्जे का ही बताया हैI इसका अर्थ है पेपर न ज्यादा मुश्किल था और न ही आसानI इससे इस बार यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम प्रीलिम्स की कटऑफ ज्यादा जाने का अनुमान लगाया जा रहा हैI
करेंट अफेयर्स और NCERT पढ़ने वाले कैंडिडेट्स को फायदा
एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिन छात्रों ने NCERT की पुस्तक और करेंट अफेयर्स का अध्ययन अच्छे से किया होगा वे इस बार प्रीलिम्स के पेपर में अच्छा स्कोर कर सकते हैं क्योंकि पेपर में अधिकांश प्रश्न NCERT की पुस्तकों करेंट अफेयर्स पर ही आधारित थेI
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।