UNCTAD की फुल फॉर्म ‘संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन’ (The United Nations Conference on Trade and Development) होती है। बता दें कि यूएनसीटीएडी वर्ष 1964 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा स्थापित एक स्थायी अंतर-सरकारी निकाय (Intergovernmental Body) है। वहीं इसका मुख्यालय ‘जिनेवा’, स्विट्जरलैंड में स्थित है। इसके अलावा न्यूयॉर्क और अदीस अबाबा में भी यूएनसीटीएडी का कार्यालय हैं। UNCTAD Full Form in Hindi के बारे में अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
UNCTAD Full Form in Hindi | ‘संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन’ (The United Nations Conference on Trade and Development) |
यूएनसीटीएडी के बारे में
संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन (UNCTAD) संयुक्त राष्ट्र सचिवालय का हिस्सा है। लेकिन यह संयुक्त राष्ट्र महासभा और आर्थिक एवं सामाजिक परिषद को रिपोर्ट करता है। ध्यान दें कि यूएनसीटीएडी की अपनी सदस्यता, नेतृत्व और बजट है। इसके अलावा यूएनसीटीएडी संयुक्त राष्ट्र विकास समूह का भी हिस्सा है। बता दें कि यूएनसीटीएडी चार अन्य प्रमुख संगठनों जिनमें ‘विश्व बैंक’, ‘अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष’, ‘विश्व व्यापार संगठन’ और ‘संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम’ के साथ मिलकर काम करता है और 195 देशों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है।
संबंधित लेख
आशा है कि आपको UNCTAD Full Form in Hindi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।