माता पिता पर शायरी, जिन्हें आप अपने माता-पिता के साथ साझा कर पाएंगे

1 minute read
माता पिता पर शायरी

माता-पिता पर शायरी पढ़कर आप अपने माता-पिता के संघर्षों का सम्मान कर सकते हैं, शायरियों के माध्यम से आप अपने दिल की बात अपने माता-पिता के साथ साझा कर सकते हैं। माता पिता के संघर्षों के कारण ही हर मानव का विकास होता है अथवा मानव के यश का विस्तार होता है। माता पिता के तप-त्याग और बलिदानों को सम्मानित करने के लिए ही हर वर्ष 1 जून को दुनियाभर में ग्लोबल डे ऑफ पैरेंट्स यानी वैश्विक माता पिता दिवस मनाया जाता है। इस ब्लॉग में आप माता पिता पर शायरी, माता पिता पर दर्द भरी शायरी अथवा माता पिता के लिए शायरी पढ़ पाएंगे।

माता पिता पर शायरी

माता पिता पर शायरी के माध्यम से आप अपने माता पिता को स्पेशल फील करा सकते हैं। माता पिता पर शायरी डेडिकेट करने से आप उनके सम्मान में अपनी भावनाओं का भी प्रदर्शन कर पाएंगे। माता पिता पर शायरी कुछ इस प्रकार हैं-

“माता पिता के संघर्षों ने मुझे सफल बनाया है,
सुख-दुःख में भी उन्होंने मुझे हंसकर जीना सिखाया है…”
-मयंक विश्नोई


“समझदारी है हम सब में, खुशहाल अपना परिवार है
इसका आधार है आप माता पिता, हमें आप दोनों से प्यार है…”
-मयंक विश्नोई


“परिवार जो साथ न हो तो किसके यश का विस्तार हो
माता पिता का साया न हो तो कौन सा सपना साकार हो…”
-मयंक विश्नोई


“बुरी नज़रों से परिवार को बचाते हैं
आप दोनों माँ बाबा, हमें जीवन जीना सिखाते हैं…”
-मयंक विश्नोई


“माँ बाबा आप के संघर्षों को ठुकराया नहीं जा सकता है
आपसे बेहतर ये रिश्ता हमसे निभाया नहीं जा सकता है…”
-मयंक विश्नोई


“माँ आपकी ममता ने हमें करुणा का संचार किया है
बाबा आपकी डाट से ही हमारे यश का विस्तार हुआ है…”
-मयंक विश्नोई


“मेरी कामयाबी फक़्त मेरी नहीं है माँ बाबा
इस एक सुनहरे सवेरे को देखने से पहले
आपने कई तूफानी तमस की रातें को
अक्सर खुद में समेटकर रखा है…”
-मयंक विश्नोई


“खुशनसीब हूँ मैं कि मैं माँ की अच्छाई हूँ
इससे बेहतर कुछ क्या होगा कि मैं बाबा आपकी परछाई हूँ…”
-मयंक विश्नोई


“आपका जीवन मुझे हमेशा प्रेरणा देता है
आपका लाड मेरे सारे दुःख हर लेता है…”
-मयंक विश्नोई


“मैं आपकी ही कार्बन कॉपी हूँ माँ बाबा
मेरा मुझमें जो कुछ है उसकी बुनियाद आप ही हो…”
-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : वैश्विक माता पिता दिवस के अवसर पर माता-पिता के साथ साझा करें ये अनमोल विचार

माता पिता पर दर्द भरी शायरी

अपने माता पिता से बिछड़ने या उनसे दूर जाने के दर्द अथवा पीड़ा को निम्नलिखित शायरी के माध्यम से दर्शाया गया है। माता पिता पर दर्द भरी शायरी नीचे दी गई हैं –

“अपना घर भी अब घर नहीं लगता
माँ बाबा के न होने पर
मालूम हुआ कि
मैं कितना अकेला था…”
-मयंक विश्नोई


“सच यही शहर बदलने का
कि बाबा का डाटना याद आता है मुझे
घर में घुसने से पहले अक्सर,
माँ का नज़र उतारना याद आता है मुझे…”
-मयंक विश्नोई


“माँ बाबा आपकी छाया में अब आराम करना चाहता हूँ
आपके बिना ये वक़्त की मार, मेरी खाल उतार रही है …”
-मयंक विश्नोई


“ज़िंदगी में दुखों की दुहाई करता भी किस से
काश कोई आप जैसा मुझे समझने वाला तो होता…”
-मयंक विश्नोई


“आपके कंधों पर चढ़कर बाबा
मैंने ज़माने को देखना सीखा था
माँ की ममतामई गोद में मैंने
मेरे मन की पीड़ा को खुलकर जीता था…”
-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : हर साल 1 जून को क्यों मनाया जाता है यह दिन? जानिए कैसे हुई इसकी शुरुआत

माता पिता के लिए शायरी

माता पिता के लिए शायरी लिखकर या उनके सामने कुछ बेहतरीन शायरी पढ़कर आप उन्हें अनोखे अंदाज़ में अपनी भावनाओं से अवगत करा सकते हैं। माता पिता के लिए शायरी निम्नलिखित हैं –

“आप दोनों के बिना मेरा जीवन रंगहीन सर्ग है
आप दोनों के चरणों में ही मुझे लगता है कि स्वर्ग है…”
-मयंक विश्नोई


“हमेशा आपके क़दमों के निशाँ पर चलकर
मैंने पाया है सब कुछ, आपके दुआओं में पलकर…”
-मयंक विश्नोई


“आपके ही नाम से मुझे जानता है संसार
आपके ही होने से होता, मेरी खुशियों का विस्तार…”
-मयंक विश्नोई


“आपके वजूद ने ही मुझे हमेशा खुद से मिलवाया है
माँ बाबा आपने मेरी पीड़ाओं को जड़ से मिटाया है…”
-मयंक विश्नोई


“निराशाओं के तमस को चीरंगे
माँ बाबा आपके आशीर्वाद से हम दुनिया को जीतेंगे…”
-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : Motivational Quotes in Hindi for Success

माँ बाप पर अनमोल वचन

माँ बाप पर अनमोल वचन पढ़कर आपको अपने जीवन में माता पिता का क्या प्रभाव होता है, जानने को मिलेगा। माँ बाप पर अनमोल वचन कुछ इस प्रकार हैं –

  • माँ बाप उस वट वृक्ष के समान होते हैं, जो अपनी शाखाओं यानि कि संतानों को समाजहित के लिए तैयार करते हैं।
  • माँ बाप का प्रेम इतना अनमोल होता है कि इसके आगे दुनिया का सारे सुख शून्य हो जाते हैं।
  • माँ बाप को दुःख देने वाले मानव का जग में कहीं सत्कार नहीं होता।
  • माँ बाप के सपनों को साकार करने से ही मानव को ख्याति प्राप्त होती है।
  • माँ बाप की सेवा से ही मानव को सबसे बड़ा पुण्य मिलता है।

यह भी पढ़ें : चन्द्रशेखर आजाद शायरी

शायरी से संबंधित अन्य आर्टिकल

Fathers Day Shayari in HindiDiwali Shayari in Hindi
Ambedkar Shayari in HindiNew Year Motivational Shayari in Hindi
Happy New Year Shayari in HindiLohri Shayari in Hindi
Indian Army Day Shayari in HindiRepublic Day 2024 Shayari in Hindi
20+ बेस्ट सच्ची दोस्ती शायरी जो दिल को छू जाएँDada Dadi Shayari
Firaq Gorakhpuri Shayari in HindiEid Mubarak Shayari
Valentine Day Shayari in HindiRepublic Day 2024 Shayari in Hindi

आशा है कि इस ब्लॉग के माध्यम से आपको माता पिता पर शायरी पढ़ने का अवसर मिला होगा। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*