टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज: जानिए इन कॉलेजों के बारे में और वहां उपलब्ध कोर्सेज कौन-कौन से हैं?

1 minute read
टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

देश में लगभग हर नॉन-PCM छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई करनी चाहते हैं। भारत में इंजीनियरिंग के लिए सरकारी और प्राइवेट कॉलेज दोनों हर साल बड़ी मात्रा में सीट्स निकालते हैं। क्या आप जानते हैं कि भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज कौनसे हैं। यह कॉलेज इंजीनियरिंग सेक्शन की NIRF 2023 की रैंकिंग के अनुसार दिए गए हैं। इस ब्लॉग में जानते हैं भारत के प्राइवेट और सरकारी टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज कौनसे हैं।

जाधवपुर यूनिवर्सिटी

टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

1910 में, बंगाल में टेक्निकल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए सोसायटी, जो बंगाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (जिसे बाद में इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कॉलेज, बंगाल कहा जाने लगा) की देखभाल करती थी, को NCE में मिला दिया गया था। 1905 में स्थापित इस यूनिवर्सिटी को शुरुआत में बंगाल टेक्निकल इंस्टीट्यूट कहा जाता था। वहीं भारत की स्वंतंत्रता के बाद 1955 में इसे जाधवपुर यूनिवर्सिटी कहा जाने लगा।

कोर्सेज उपलब्ध

कोर्सेजऔसत सालाना फीस (INR)
BE/BTech50,000-1.5 लाख
ME/MTech60,000-2 लाख

VIT वेल्लोर

टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) एक प्राइवेट रिसर्च डीम्ड विश्वविद्यालय है जिसकी स्थापना 1984 में की गई थी, जो तमिलनाडु में स्थित है। यहां छात्रों को 66 UG, 58 PG, 15 इंटीग्रेटेड, 2 रिसर्च और 2 MTech इंडस्ट्रियल प्रोग्राम प्रदान किए जाते हैं। इसके वेल्लोर और चेन्नई में कैंपस हैं, वहीं अमरावती, भोपाल और बेंगलुरु में सहयोगी यूनिवर्सिटीज हैं।

कोर्सेज उपलब्ध

कोर्सेजऔसत सालाना फीस (INR)
BE/BTech8-9 लाख
ME/MTech7-8 लाख

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक, सुरथकल

टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक (NITK), को NITK सुरथकल के नाम से भी जाना जाता है। इसे पहले कर्नाटक रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज (KREC) के नाम से जाना जाता था। यह कर्नाटक में स्थित एक पब्लिक टेक्निकल यूनिवर्सिटी है। इसकी स्थापना 1960 में KREC के रूप में की गई थी, जबकि आज यह भारत के 31 नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नोलॉजी में से एक है और भारत सरकार द्वारा इसे नेशनल इम्पोर्टेंस के इंस्टीट्यूट के रूप में मान्यता प्राप्त है।

कोर्सेज उपलब्ध

कोर्सेजऔसत सालाना फीस (INR)
BE/BTech4-5 लाख
ME/MTech1-2 लाख

अन्ना विश्वविद्यालय

टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

अन्ना विश्वविद्यालय भारत के तमिलनाडु में स्थित एक पब्लिक स्टेट यूनिवर्सिटी है। इसका मेन कैंपस चेन्नई में है। इसकी स्थापना मूल रूप से 4 सितंबर 1978 को हुई थी और इसका नाम तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री सी. एन. अन्नादुराई के नाम पर रखा गया है। यहां पीजी कोर्सेज में एडमिशन TANCET और GATE के मार्क्स के आधार पर होते हैं।

कोर्सेज उपलब्ध

कोर्सेजऔसत सालाना फीस (INR)
BE/BTech3-4 लाख
ME/MTech10-11 लाख

अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर

टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

अमृता विश्व विद्यापीठम एक इंटरडिसिप्लिनरी, रिसर्च-ओरिएंटेड, प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। इस संस्थान की स्थापना वर्ष 1994 में की गई थी। यहां 1700+ से ऊपर फैकल्टी द्वारा 24,000 से अधिक की छात्र शिक्षित हो चुके हैं। NAAC द्वारा ‘A++’ ग्रेड से मान्यता प्राप्त, अमृता 250 से अधिक UG, PG और Ph.D प्रदान करती है।

कोर्सेज उपलब्ध

कोर्सेजऔसत सालाना फीस (INR)
BE/BTech8-9 लाख
ME/MTech7-8 लाख

थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी

टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना वर्ष पंजाब के पटिआला में 1956 में की गई थी। थापर विश्वविद्यालय NAAC द्वारा ‘A+’ ग्रेड से मान्यता प्राप्त एक टॉप लेवल की इनोवेशन-ओरिएंटेड प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। NIRF रैंकिंग 2023 में थापर यूनिवर्सिटी को भारत की सभी प्राइवेट और सरकारी यूनिवर्सिटीज में 22वां स्थान दिया गया है।

कोर्सेज उपलब्ध

कोर्सेजऔसत सालाना फीस (INR)
BE/BTech8-9 लाख
ME/MTech7-8 लाख

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कालीकट

टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कालीकट (NIT कालीकट या NITC) एक पब्लिक टेक्निकल यूनिवर्सिटी है। इसे रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज कहा जाता था। यह भारत की संसद द्वारा पारित NIT एक्ट द्वारा शासित नेशनल इम्पोर्टेंस का इंस्टीट्यूट है। इसका कैंपस कोझिकोड-मुक्कम रोड पर कोझिकोड से 22 किलोमीटर (14 मील) उत्तर पूर्व में स्थित है। इसकी स्थापना 1961 में हुई थी और 2002 तक इसे कालीकट क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज (CIC) के नाम से जाना जाता था।

कोर्सेज उपलब्ध

कोर्सेजऔसत सालाना फीस (INR)
BE/BTech3-5 लाख
ME/MTech2-3 लाख

BITS पिलानी – बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस

टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (BITS पिलानी) राजस्थान में स्थित एक डीम्ड यूनिवर्सिटी है। इस संस्थान की स्थापना वर्ष 1964 में की गई थी यह मुख्य रूप से इंजीनियरिंग और विज्ञान में उच्च शिक्षा और रिसर्च पर केंद्रित है। BITS पिलानी भारत के पहले छह संस्थानों में से एक है जिसे इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस का दर्जा दिया गया है।

कोर्सेज उपलब्ध

कोर्सेजऔसत सालाना फीस (INR)
BE/BTech8-9 लाख
ME/MTech7-8 लाख

जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) नई दिल्ली में स्थित एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। मूल रूप से इसकी स्थापना 1920 में ब्रिटिश एम्पायर के दौरान यूनाइटेड प्रोविंस (वर्तमान उत्तर प्रदेश) के अलीगढ़ में हुई थी। JMI को 1935 में ओखला में अपने वर्तमान स्थान पर शिफ्ट दिया था। इसे 1962 में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा डीम्ड यूनिवर्सिटी दर्जा दिया गया था। 26 दिसंबर 1988 इसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया था।

कोर्सेज उपलब्ध

कोर्सेजऔसत सालाना फीस (INR)
BE/BTech50,000-60,000
ME/MTech60,000-1 लाख

SOA विश्वविद्यालय – शिक्षा ‘ओ’ अनुसंधान

टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

शिक्षा ओ अनुसंधान एक डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी है जिसकी स्थापना वर्ष 2007 में की गई थी और यह ओडिशा में स्थित है। SOA यूनिवर्सिटी ABET, NBA, NABH, NABL द्वारा मान्यता प्राप्त है और NAAC द्वारा ‘A++’ ग्रेड के साथ, और UGC, AICTE और SIRO द्वारा स्वीकृत है।

कोर्सेज उपलब्ध

कोर्सेजऔसत सालाना फीस (INR)
BE/BTech8-9 लाख
ME/MTech7-8 लाख

आशा है कि इस ब्लॉग से आपको टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही इंडियन यूनिवर्सिटीज के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*