Today School Assembly News Headlines in Hindi (23 March) : स्कूल असेंबली के लिए 23 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां

2 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (23 March)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (23 March) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (23 March)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (23 March) इस प्रकार हैंः

  • इंडियन स्पेश एजेंसी इसरो ने पुष्पक विमान (आरएलवी-टीडी) की सफल लॉन्चिंग की है।
  • राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी को गिरफ्तारी को लेकर उच्चतम न्यायालय में डाली गई याचिका (रिट) को वापस ले लिया है। 
  • नई दिल्ली में चौथे शंघाई सहयोग संगठन स्टार्टअप फोरम का आयोजन किया गया है।
  • प्रसिद्ध भारतीय नृत्यांगना ‘डॉ. उमा रेले’ को ‘महाराष्ट्र गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया है।
  • अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ ने भारत को अपने डिजिटल इनोवेशन बोर्ड का सह-अध्यक्ष चुना है।
  • INS तिर और INS सुजाता भारत, मोजाम्बिक, तंजानिया (IMT) ट्राई लेटरल (ट्रिलैट) अभ्यास के आगामी दूसरे संस्करण में भाग लेंगे।
  • वॉन गेथिंग यूरोपीय देश के पहले अश्वेत नेता बने हैं।
  • पूनावाला फिनकॉर्प के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में अरविंद कपिल को नियुक्त किया गया है।
  • राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) और ‘न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड’ (NPCIL) ने संपूर्ण भारत में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग पर जागरूकता बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर साइन किए है।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां क्या हैं?

करियर, नौकरियों और शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • 1931 में 23 मार्च के दिन से ही शहीद दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी। भारत की आज़ादी की लड़ाई में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को 23 मार्च 1931 को फांसी की सज़ा दी गई थी। उस समय का युवा वर्ग भगत सिंह को बहुत मानता था और उनसे प्रेरणा लेता था। 
  • मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से एमपीएसीएस 2024 और राज्य वन विभाग सेवा की परीक्षाओं की तारीखें आगे बढ़ा दी गईं हैं। इसके पीछे का कारण लोकसभा चुनावों को बताया जा रहा है।
  • BPSC Recruitment 2024 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कृषि विभाग, सरकार के तहत बागवानी निदेशालय में ब्लॉक बागवानी अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।
  • Police Recruitment 2024 : हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने कांस्टेबल के कई पदों को भरने के लिए एक अधिसूचना जारी की है। जो उम्मीदवार कांस्टेबल के 6000 पदों की भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • Indian Army Agniveer Recruitment 2024 : भारतीय सेना अग्निवीर परीक्षा की तैयारी में जुटे लोगों के लिए भारतीय सेना अग्निवीरों की अगली भर्ती रैली के लिए आवदेन की अंतिम तिथि 22 मार्च है।
  • NEET 2024 : लोकसभा चुनावों को देखते हुए नीट पीजी की परीक्षा में परिवर्तन हुआ है और अब यह परीक्षा जून 2024 में आयोजित की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- Today’s News Headlines in English for School Assembly: Check the Latest News of 23 March 2024

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • पृथ्वी विज्ञान मंत्री ‘किरेन रिजिजू’ को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  • रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने एडवांस इंटरेस्ट रेट कर कुछ नियमों का पालन न करने पर ‘डीसीबी बैंक’ और ‘तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक’ पर जुर्माना लगाया है।

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • फरवरी 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से रूस ने 22 मार्च को यूक्रेनी ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर सबसे बड़ा मिसाइल और ड्रोन हमला किया है। 
  • इंडोनेशिया के जावा द्वीप के तट पर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • आईपीएल 2024 से पहले ही महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी है और उनकी जगह रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया है। 
  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का पहला मैच राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा।
  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला जाएगा।
  • फीफा वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय फुटबॉल टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ मुकाबला खेला।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

ऐसा कोई भी इंसान मौजूद नहीं है जो उससे ज्यादा ना कर सके जितना कि वो सोचता है कि वो कर सकता है- हैनरी फोर्ड।

संबंधित ब्लाॅग्स

Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (9 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (11 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 March
Today School Assembly News Headlines in Hindi (15 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (16 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (17 March) Today School Assembly News Headlines in Hindi (18 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (19 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (20 March)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (21 March)Today School Assembly News Headlines in Hindi (22 March)

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (23 March) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*